हैलो फ्रेंड्स, आज के समय में हर व्यक्ति अपने काम के अलावा extra इनकम के सोर्स खोजता है। ताकि वह पार्ट टाइम काम करके अपने खर्च के पैसे कमा सके। प्रतिदिन लाखो लोग गूगल पर पैसे कमाने के तरीके सर्च करते है। तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के एक बेहतरीन एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दूंगा।
अगर आप भी स्टूडेंट है या फिर कोई जॉब करते है और पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत सही साबित होने वाला है।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लिकेशन Facebook se paise kaise kamaye की जानकारी डीटेल से देने वाला हूँ।
अब आप सोच रहें होंगे की हम तो सालो से फेसबुक चला रहें है, हमें तो कभी पैसा नहीं मिला? तो मैं आपको बता दूँ की हम सभी केवल अपने मनोरंजन के लिए Facebook का यूज करते है।
लेकिन वहीं बहुत से लोग ऐसे भी है जो घर बैठे फेसबुक से लाखो कमा रहें है। जिन लोगो की विडियो या रील हम फेसबुक पर मनोरंजन के लिए देखते है उनको पैसे मिलते है। वे अपनी विडियो से अलग अलग तरीको से पैसे कमाते है। इन तरीको के बारे में लेख में विस्तार से जानकारी दी गई है।
इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े। इसमे आपको Facebook se paise kamane ke best tarike जानने को मिलेंगे। तो चलिये जानते है।
Facebook क्या है?
फेसबुक एक (Social Media) सामाजिक नेटवर्किंग वैबसाइट है जो हमें अपने आस पास और देश विदेश के लोगो से जोड़ती है। इसकी स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में की थी। यह एप्लिकेशन यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने और फ़ाइलस शेयर करने की भी अनुमति देती है।
इसमें आप टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, लिंक और अन्य सामग्री साझा कर सकते हैं और अपने संपर्कों को मैसेज भेज सकते हैं। Facebook में आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से जुड़ सकते है और उससे टेक्स्ट या कॉल के माध्यम से बातचीत कर सकते है। फेसबुक दुनिया भर में बहुत लोगों द्वारा उपयोग की जाती है और यह इंटरनेट की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है।
Facebook पर अकाउंट कैसे बनाए?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आवश्यक है की आपका फेसबुक पर अकाउंट होना चाहिए। अगर आपका फेसबुक पर अकाउंट नहीं है तो नीचे बताए स्टेप फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना नया अकाउंट बना सकते है।
- सबसे पहले आपको फेसबुक वेबसाइट पर जाना है, यदि आपके मोबाइल में फेसबुक एप है तो उसे ओपन कर लें।
- अब आपको अपनी पहचान के अनुसार अपना नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने जन्म दिनांक, लिंग और अपनी वर्तमान स्थान के बारे में भी बताना होगा।
- अब फेसबुक आपके द्वारा दिये मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर एक OTP भेजेगा, इसे दिये स्थान में दर्ज करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें और अपने दोस्तों तक पहुंचने के लिए अपने संपर्कों को फेसबुक से जोड़ें।
इस तरह आप ऊपर बताए आसान से स्टेप फॉलो करके फेसबुक पर अपना अकाउंट बना सकते है। ध्यान रखें कि फेसबुक पर खाता बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर या ईमेल अकाउंट होना चाहिए।
इसके अलावा दर्ज किया पासवर्ड याद रखें, ताकि दोबारा फेसबुक लॉगिन करने में कोई परेशानी न हो।
Facebook से पैसा कमाने के लिए ध्यान रखने योग्य बाते
दोस्तो फेसबुक से पैसे कमाना मुश्किल भी है और नहीं भी है। अब आप सोच रहें होंगे की ये क्या बात हुई? तो मैं आपको बता दूँ की केवल फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाने से पैसे नहीं मिलने वाले। इसके लिए आपको शुरू में बिना पैसे के रेगुलर काम करना होगा।
किसी भी सोशल मीडिया एप्लिकेशन से पैसे कमाने के लिए आपके पास Audience होना जरूरी है। बिना ऑडियंस के आप अर्निंग नहीं कर सकते। इसलिए Facebook se paise kamane के लिए भी आपके पास कम से कम 10k Active Followers होने चाहिए, तभी आप फेसबुक से अच्छी अर्निंग कर सकते है।
इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखके काम करना होगा। जिनके बारे में मैंने नीचे Step by step बताया है।
1. Niche चुने
फेसबुक ग्रुप या पेज बनाने से पहले आपको एक Niche(विषय) या कैटेगरी को सेलेक्ट करना है। आप अपनी रुचि और योग्यता के एकोर्डिंग विषय का चयन करें। ताकि आप अच्छे से उस विषय पर काम कर सकें। आप किसी भी कैटेगरी जैसे Technology, Cooking, Sports, Vlog, Traveling आदि से जुड़ा विषय सेलेक्ट कर सकते है।
कैटेगरी का चयन करने के बाद उससे जुड़ा नाम देकर Facebook अकाउंट बना लें।
2. Consistent रहें
अपनी सेलेक्टड कैटेगरी से जुड़ा अकाउंट बनाने के बाद आपको रेगुलर कंटैंट अपलोड करते रहना है। अपनी कैटेगरी से जुड़ा हर छोटा बड़ा अपडेट देते रहें। इससे आपके followers बढ़ेंगे। कम से कम 6 महीने रेगुलर काम करने के बाद आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे।
Facebook से पैसे कैसे कमाए (Facebook se Paise Kaise Kamaye)
फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। मैं नीचे आपको कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में डीटेल से समझाने वाला हूँ। इसलिए आप नीचे बताए तरीको को अच्छे से पढ़े।
1. Facebook पर Affiliate Marketing करके
दोस्तो अगर आपके facebook पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप Affiliate Marketing के जरिये फेसबुक से बहुत अच्छी इनकम कर सकते है। आज के समय में अगर आप ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो Affiliate Marketing आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है|
आप किसी बेस्ट Affiliate Program को जॉइन करके उसके प्रॉडक्ट को प्रोमोट कर सकते है। अपना Affiliate Link अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में शेयर कर सकते है। जब आपके फॉलोअर्स उस लिंक से किसी प्रॉडक्ट को buy करेंगे तो कंपनी कमिशन देगी। अगर 10k followers भी है तो आप अच्छे से काम करके महीने के 30,000 तक आराम से कमा सकते है।
इसके लिए जरूरी है की आप अच्छे एफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन करें और प्रतिदिन 2-3 घंटे का टाइम दें।
नीचे मैं आपको कुछ बेस्ट Affiliate Program चलाने वाली वैबसाइट के नाम बताने वाला हूँ, आप इनमे जॉइन हो सकते है।
एफिलिएट प्रोग्राम | ऑफिसियल वेबसाइट |
---|---|
Amazon | Click Here |
Flipkart | Click Here |
ClickBank | Click Here |
Commission Junction | Click Here |
Earn Karo | Click Here |
Shopify | Click Here |
Hostinger | Click Here |
2. Facebook पर अपने प्रॉडक्ट बेचकर
दोस्तो अगर आपका स्वयं का कोई प्रॉडक्ट सेलिंग बिज़नेस है तो आप फेसबुक के माध्यम से अपने प्रॉडक्ट सेल करके भी अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर सकते है। आप अपनी विडियो में अपने प्रॉडक्ट का रिव्यु करें और Description में लिंक दें ताकि प्रॉडक्ट खरीदने वाला व्यक्ति आपसे कांटैक्ट करके प्रॉडक्ट खरीद सके।
अगर आप बड़े स्तर पर अपने बिज़नेस को चलाना चाहते है तो अपने नजदीकी एरिया में फ्री डिलिवरी की सुविधा भी दे सकते है।
जैसे मान लें की आप Handmade यूनिक चीजें बनाते है और उन्हे बाजार में बेचते है, तो आप अपने फॉलोअर्स को विडियो में उन प्रॉडक्ट को दिखा सकते है। जिसे भी प्रॉडक्ट पसंद आएगा वह आपसे कांटैक्ट करेगा और प्रॉडक्ट को खरीद लेगा। इससे आपकी प्रॉडक्ट बिक्री में बहुत अच्छा सुधार होगा।
चाहे आप किसी भी तरह का अपना प्रोडक्ट जैसे प्लांट, art Craft, फ़ैशन से जुड़ी चीजें सेल करते है तो उन्हे अपने फेसबुक फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते है।
3. Brand Promotion करके
किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से Earning करने के लिए ब्रांड प्रमोशन भी अच्छा विकलप है। जब आप अपने फेसबुक अकाउंट को किसी विशेष कैटेगरी में ग्रो कर लेते है तो बहुत से बड़े बड़े Brand अपने प्रॉडक्ट प्रमोशन के लिए आपसे संपर्क करेंगे। खास कर आपकी कैटेगरी से रिलेटड ब्रांड अपने प्रमोशन के लिए आएंगे। आप अपने फॉलोअर्स के अनुसार पैसे मांग सकते है।
जैसे मान लें की आप Technology से जुड़ी जानकारी Share करते है तो अलग अलग डिजिटल टेक्नोलोजी से जुड़े ब्रांड अपने प्रॉडक्ट प्रमोशन के लिए आपसे कांटैक्ट करेंगे। आप उनके प्रॉडक्ट का Review करके बदले में अच्छे पैसे ले सकते है।
4. Facebook ग्रुप से
अच्छे फॉलोअर्स वाले फेसबुक ग्रुप से भी अच्छी कमाई की जा सकती है। वैसे हम सब अपने मनोरंजन, memes पढ़ने या फिर विडियो देखने के लिए facebook group जॉइन करते है। लेकिन उस ग्रुप का मालिक उस ग्रुप के जरिये अच्छे पैसे कमा रहा होता है।
अगर आपके पास भी ऐसा कोई फेसबुक ग्रुप है जिस पर 10k या इससे ज्यादा मेम्बर एड है तो आप भी पैसे कमा सकते है। इससे पैसे कमाने के कई तरीके है, जैसे-
- ग्रुप में Paid पोस्ट अपलोड करके।
- अपने youtube channel या Blog पर ट्रेफिक भेजकर
- किसी दूसरे के यूट्यूब चैनल को प्रोमोट करके।
- ग्रुप को रेंट पर देकर
- अपनी ऑनलाइन या ऑफलाइन सेवा देकर
5. Facebook Group/Page बेचकर
दोस्तो आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप को ग्रो करके बेच भी सकते है, जिसके बदले में आपको अच्छे पैसे मिलते है। जब आप 6-7 महीने रेगुलर काम करके एक अकाउंट को ग्रो कर लेते है तो दूसरे ग्रुप और पेज को भी जल्दी ग्रो करवा सकते है। क्योंकि आपकी ऑडियंस के साथ आप इन्हे शेयर कर सकते है।
इस तरह आप एक अकाउंट से अलग अलग ग्रुप बनाकर बेच सकते है। ये भी फेसबुक से पैसे कमाने का अच्छा जरिया है।
6. फेसबुक पर freelancing करके
अपनी स्किल के माध्यम से भी फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते है। इसके लिए आपको अलग अलग freelancing group में जुड़ना है। यहाँ आप अपनी स्किल जैसे Video Editing, Photo Editing, Web Designing, Content Writing जैसी किसी भी स्किल को बेच सकते है।
जैसे आप Video Editing करने में माहिर है तो आप फ्रीलांसिंग ग्रुप में बता सकते है। जिस व्यक्ति को विडियो एडिटर की आवश्यकता होगी वह आपसे कांटैक्ट कर लेगा।
इस तरह आप अपनी Skill के माध्यम से भी facebook से पैसे कमा सकते है।
7. Facebook पर Sponsored post से पैसे कमाए
जब आपका फेसबुक अकाउंट ग्रो हो जाता है तो आपके पास Sponsored Post आने लगती है। अब यदि आप स्पोंसर पोस्ट का अर्थ नहीं समझते तो मैं आपको बता दूँ की Sponser post के अंतर्गत कोई कंपनी या ब्रांड अपने प्रॉडक्ट के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर से कांटैक्ट करती है। इसमे वे अपने प्रॉडक्ट के बारे में एक पोस्ट लिखते है और उस पोस्ट को इन्फ़्लुएंसर के facebook group या पेज पर पोस्ट करना होगा। जिसके बदले में कंपनी पैसे देती है।
8.Facebook Marketplace से सामान बेचकर
फेसबुक का अपना Marketplace है जहां आप किसी भी प्रॉडक्ट को e-commerce वैबसाइट की तरह online sell कर सकते है। इससे आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है।
अब अगर आपके पास sell करने के लिए अपना कोई प्रॉडक्ट नहीं है तो Reselling भी कर सकते है। reselling से मतलब है की आप किसी दूसरे का प्रॉडक्ट सेल करें। इसमे आपको इनवेस्टमेंट करने की भी आवश्यकता नहीं है। Meesho, Shopsy जैसी ई कॉमर्स वैबसाइट से प्रॉडक्ट रिसेल करके अच्छा कमिशन कमा सकते है।
इसके अलावा यदि आप Property Dealer है या फिर शहर में अपना घर किराए पर देना है तो Facebook Marketplace पर दिखा सकते है। इच्छुक लोग आपसे कांटैक्ट कर लेंगे।इस तरह ऊपर बताए अलग अलग तरीको की मदद से फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते है। उम्मीद है की आप Facebook se paise kaise kamaye के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
फेसबुक से महीने के कितने पैसे कमा सकते है?
दोस्तो मैं आपको बता दूँ की आप अपनी स्किल, काम और योग्यता के अनुरूप पैसे कमा सकते है। इसकी कोई फिक्स सेलरी नहीं है। यह आपके काम, फॉलोअर्स और दिमाग पर डिपेंड करता है। क्योंकि एक बार फेसबुक पेज या ग्रुप ग्रो कर लेने पर इसमे पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। जैसा की मैंने ऊपर बताए है। आप इन अलग अलग तरीको से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
मान लें आप टेक्नोलोजी से जुड़ा फेसबुक पेज चलाते है और उस पर 10-15 हजार एक्टिव फॉलोअर्स है तो आप मंथली 25-30 हजार आराम से कमा सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
10000 व्यूज के लिए फेसबुक कितना भुगतान करता है?
अगर आपकी अच्छी क्वालिटी की विडियो है और वह फ़ेसबुक की तरफ से मोनेटाईज़ है। तो आप उस विडियो पर 10 हजार व्यू से लगभग 5 से 15 डॉलर की कमाई इंडिया में कर सकते है। बाहर की कंट्री में इतने व्यू पर 50 से 90 डॉलर की कमाई भी होती है।
-
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
फ़ेसबुक पर आप पैसे कमाने के लिए पेज मोनेटाईज़ करना चाहते है तो आपके लास्ट 60 दिन में 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स और 30 हजार से ज्यादा व्यू होने जरूरी है।
-
क्या फेसबुक से पैसे कमाना आसान है?
अगर आप फ़ेसबुक पर नयें है तो आपके लिए पैसा कमाना इतना आसान नहीं है। परंतु आपका कंटैंट एक बार चल जाता है तो उसके बाद फेसबुक से पैसा कमाना आपके लिए इतना कठिन नहीं रह जाता है।
यह भी देखें :-
- Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye
- Blog क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए
- KuKu FM se Paise Kaise Kamaye
- Angel One App क्या है Demat Account कैसे खोलें और पैसे कैसे कमायें
- Graphic Designing से पैसे कैसे कमाए
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- आईपीएल से पैसे कैसे कमाएं
- 2 नम्बर से पैसे कैसे कमाए
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- Ysense पर Account बनाकर कमाए 20 हजार रुपए महीना, देखें पूरी जानकारी
- Instagram Reels Bonus क्या है
- स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये
- instagram से पैसे कैसे कमाये
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये
- बैंक अकाउंट खोलकर पैसे कैसे कमाये
- पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाये
निष्कर्ष
दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Facebook se paise kaise kamaye और facebook से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा के बारे में सरल व स्पष्ट शब्दो में समझाने का प्रयास किया है।
आशा है कि लेख पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की फेसबुक केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि अपनी स्किल और मेहनत से पैसे कमाने का सोर्स भी है। फेसबुक के माध्यम से अपने कारोबार को भी बढ़ाया जा सकता है।
उम्मीद है की इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। ताकि वे अपनी स्किल के माध्यम से अलग पहचान बनाने के साथ साथ पैसे भी कमा सके।