Threads App क्या है और Threads App से पैसे कैसे कमाएं (सम्पूर्ण जानकारी)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Twitter को टक्कर देने के लिए Meta ने Threads App को लॉन्च किया है, Threads App के बारे में बताएं तो इस ऐप पर हमें Twitter के जैसा ही सभी फीचर्स देखने को मिलता है, यदि आप Threads App क्या है और Threads App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से जानना चाहते है, तब इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Threads App एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है, जहां यूजर्स टेक्स्ट, फोटोज और विडियोज को सभी के साथ शेयर कर सकते है, ये ऐप Instagram का ही एक हिस्सा है। Threads App पर हमें Twitter के जैसे ही कई सारे मिलते जुलते फीचर्स देखने को मिलता है और यह ऐप Twitter का ही एक विकल्प है, जिसे आसानी से गूगल के प्ले स्टोर और साथी एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Threads App एक नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल करके हम लोगों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट हो सकते है साथी इसका इस्तेमाल करके हम पैसे भी कमा सकते है। चलिए Threads App Kya Hai और Threads App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से जानते है –

Threads App क्या है (What is Threads App)

Threads App एक नया Social Media प्लेटफार्म है, जो की Twitter का ही एक विकल्प ऐप है। Threads App को Meta ने लॉन्च किया है, Threads App का इस्तेमाल करके यूजर्स Text, Links, Photo, Video आदि को लोगों के साथ ऑनलाइन शेयर कर सकते है, साथ ही यूजर्स इस प्लेटफार्म पर 500 कैरेक्टर्स तक Text पोस्ट कर सकते है। 

threads app se paise kaise kamaye

Twitter के जैसे ही सभी फीचर्स हमें  Threads App पर देखने को मिलता है, Threads App के अकाउंट को आप Instagram के साथ कनेक्ट कर सकते है, इसी लिए इस App को Instagram Threads ऐप भी कहां जाता है। भारत समेत 100 से भी ज्यादा देशों में ऐप को लॉन्च किया गया है। 

Threads App के लॉन्च होते ही 1 दिन के अंदर एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और लोग इस ऐप को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। यह ऐप Elon Musk के Twitter को काफी अच्छा टक्कर दे रहा है क्यूंकि यह फ्री है और साथी इसमें Twitter से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलता है। 

App Name Threads App (Instagram) 
Developed ByMeta
Available Play Store / App Store
Download Size72MB
Download LinkDownload 
Downloads10M+

Threads App पर Account कैसे बनाएं 

Threads App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले आपको  Threads App पर अकाउंट बनाना होगा, यदि आप Threads App Par Account Kaise Banaye के बारे में नहीं जानते, तब नीचे बताएं गए तरीके को फॉलो करके Threads ऐप पर अकाउंट बना सकते है – 

  1. Threads App पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Threads App को Google Play Store या फिर Apple के App Store से डाउनलोड करना होगा। 
See also  Mobile Se Paise Kaise Kamaye (मोबाइल से पैसे कमाने के 10 तरीके)
threads app se paise kaise kamaye
  1. Threads App Download करने के बाद, आपको Threads App को Open करना होगा।  
  1. Threads App को Open करने के बाद आपको नीचे Log In With Instagram का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
threads app se paise kaise kamaye
  1. Log In With Instagram के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Username और Password का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करके आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के Username और Password को दर्ज कर देना होगा। 
threads app se paise kaise kamaye
  1. आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज कर देने के बाद, आपको नीचे Log In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
threads app se paise kaise kamaye

Log In के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, Threads App पर आपका अकाउंट बन जायेगा, और आपके Instagram Account पर Threads App का अकाउंट Add हो जायेगा, तो इस तरीके से आप आसानी से इस App पर अकाउंट बना सकते है।

Threads App Se Paise Kaise Kamaye 

क्या आप Threads App का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते है, यदि हां तो आपको बता दे की ऐसे कई तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram आदि की तरह इस Threads App से भी बहुत ही आसानी से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है। 

Threads App पर पैसे कमाना काफी आसान है, Threads App से पैसे कमाने के लिए आपको इस प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर करना होगा, और जब आपके Threads Profile पर अच्छा Followers Base हो जायेगा तब आप इस App से पैसे कमा पाएंगे। यदि Threads App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं तो वह है – 

  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Post 
  • Refer & Earn App 
  • Promote Creators 
  • Sell Products 
  • Sell Courses 
  • Ebook Selling 
  • Link Sharing

1) Affiliate Marketing के जरिए Threads App Se Paise Kaise Kamaye

Threads App से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा तरीका है, यदि आप Threads App से पैसे कमाना चाहते है, तो आप Affiliate Marketing का इस्तेमाल कर सकते है, परंतु इसके लिए आपके Threads Profile पर अच्छा Followers का होना जरूरी है। 

आप Threads App पर Links को भी शेयर कर सकते है, तो यदि आपके Threads Profile पर अच्छा खासा Followers Base है, तो आप आपके Threads Profile पर किसी अच्छे Products का Affiliate Link शेयर करके पैसे कमा सकते है। 

मतलब जब भी कोई आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके किसी प्रोडक्ट्स को खरीदेंगे तब आपको उसके बदले कुछ कमीशन प्राप्त होगा। आप सिर्फ किसी Product का एफिलिएट लिंक ही नहीं बल्कि आप किसी ऑनलाइन कोर्स या फिर सॉफ्टवेयर का एफिलिएट लिंक शेयर करके भी एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए Threads App से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।

See also  गूगल बार्ड क्या है | Google Bard se Paise Kaise Kamaye

2) Sponsored Post के जरिए Threads App Se Paise Kaise Kamaye

Sponsored Post भी Threads App से पैसे कैसे कमाएं का एक अच्छा तरीका है, आप इस तरीके के जरिए भी आसानी से Threads App से पैसे कमा सकते है। Sponsored Post के बारे में बताएं तो बड़े बड़े Brands आपने Products का मार्केटिंग करने के लिए किसी बड़े Creators को पैसे के बदले उनके Products के बारे में कोई विडियोज या फिर टेक्स्ट पोस्ट करने के लिए कहते है। 

यदि आप आपके Threads Profile में काफी ज्यादा एक्टिव है, और आपके पोस्ट को लोग काफी पसंद करते है साथी आपके Threads Profile पर यदि काफी अच्छा Followers Base है, तो आप बड़े बड़े Brands को स्पॉन्सरशिप के लिए Email कर सकते है, और फिर आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट को प्रोफाइल पर पोस्ट करके इस ऐप से पैसे कमा सकते है।

3) Refer & Earn App के जरिए Threads App Se Paise Kaise Kamaye

आज ऐसे कई Refer & Earn App है, जिसका इस्तेमाल करके हम लोगों को Refer करके उससे प्रति Refer के ₹100 से लेकर के ₹900 तक कमा सकते है। यदि आप Threads App से पैसे कमाने के किसी आसान तरीके को ढूंढ रहे है, तो आप Refer & Earn Apps का इस्तेमाल कर सकते है। 

Refer & Earn App के जरिए Threads App से पैसे कमाने के लिय आपके Threads Profile पर अच्छा Followers का होना जरूरी है क्योंकि आपके Threads App के  Profile पर जितना ज्यादा फॉलोवर्स होगा आप उतना ही ज्यादा पैसे इस ऐप से कमा सकते है।

इस तरीके के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे Refer & Earn App को सेलेक्ट करना होगा जो प्रति Refer के अच्छे पैसे देता हो आप इसके लिए चाहे तो Upstox, Groww, PhonePe, Gpay जैसे Apps का इस्तेमाल कर सकते है। 

Refer & Earn App को सेलेक्ट करने के बाद, आपको रेफरल लिंक को आपके Threads App के Profile पर शेयर करके Promote करना होगा। उसके बाद जो कोई भी आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके App को Download करके इस्तेमाल करेंगे आपको उसके बदले Referral Bonus मिलेगा।

4) Creators को Promote करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye

Threads App नया नया लॉन्च हुआ है, यदि आप अभी Threads App पर अच्छे से काम करना शुरू करते हैं और जल्दी आपके Threads Profile पर Followers बढ़ना शुरू हो जाता है, तो आप Threads App पर दूसरे क्रिएटर का अकाउंट प्रमोट करके उससे भी काफी अच्छा पैसे कमा सकते है। 

आज के समय में देखा जाए तो सभी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ज्यादा फॉलोवर्स का होना काफी जरूरी है, इसीलिए कई क्रिएटर पैसे देकर अपने अकाउंट को किसी बड़े क्रिएटर से Promote करवाते है, तो यदि आपके Threads Profile पर अच्छा Active Followers है, तो आप दूसरे क्रिएटर्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

See also  आर्टिकल लिखकर महीने के कमायें 30,000 रूपये | Article Writing Se Paise Kaise Kamaye

5) Products Sell करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप आपके Threads Profile पर Fashion, Books या फिर किसी अन्य Products से जुड़े पोस्ट करते है, और लोग आपके पोस्ट को काफी पसंद करते है तो आप Products को Threads App के जरिए Sell करके भी उससे पैसे कमा सकते है। 

प्रोडक्ट को बेचकर Threads App से पैसे कमाने के लिए आपको आपके Threads Profile पर उस Products से जुड़े पोस्ट करना है और साथी Product का Buy Link देना है, इससे लोग आपके Products को खरीदेंगे और आप इस तरीके से प्रोडक्ट बेचकर Threads App से पैसे कमा पाएंगे।

तो ये थे कुछ Threads App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जिसके जरिए आप Threads App का इस्तेमाल करके काफी अच्छा पैसे कमा सकते है। सिर्फ यह तरीके ही नहीं बल्कि इसी के साथ आप चाहे तो और भी कई तरीके से Threads App से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। 

Threads App से जुड़े F.A.Q 

  1. Threads App क्या है?

    Threads App एक ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहां हम Text Based Content के सात Image, Video, Links आदि भी लोगों के साथ शेयर कर सकते है।

  2. Threads App कहां से डाउनलोड करें?

    Threads App को आप Google के Play Store के साथ Apple के App Store से भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है|

  3. क्या हम Threads App से पैसे कमा सकते है?

    अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह आप Threads App का इस्तेमाल करके भी काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।

  4. Threads App से पैसे कैसे कमाएं?

    Threads App से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है, यदि Threads App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएं तो आप Affiliate Marketing, Sponsored Post, Refer & Earn Apps, Product Selling जैसे कई तरीके के जरिए Threads App से आसानी से पैसे कमा सकते है।

  5. Threads App से महीने में कितने की कमाई कर सकते है?

    Threads App से आप महीने में कितने की कमाई कर सकते है, यह सम्पूर्ण आपके काम करने के ऊपर निर्भर करता है आप जैसा काम करेंगे आप उतना ही पैसे कमा पायेंगे।

  6. क्या Threads App पर Account बनाने के लिए Instagram Account की आवश्यकता है?

    हां बिल्कुल यदि आप Threads App पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपके पास Instagram Account का होना जरूरी है क्योंकि तभी जाकर ही आप Threads App पर अकाउंट बना पायेंगे।



निष्कर्ष

यदि आप Threads App के बारे में नहीं जानते थे, तो उम्मीद करता हूं कि आप इस पोस्ट के जरिए Threads App Kya Hai और साथ ही Threads App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जान गए होंगे, परंतु आपके मन में यदि अभी भी कोई प्रश्न है, तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है।

1 thought on “Threads App क्या है और Threads App से पैसे कैसे कमाएं (सम्पूर्ण जानकारी)”

  1. इस ट्रेंडिंग विषय के ऊपर तो अपने काफी अच्छा लेख लिखा है, हमें इस लेख को पढ़कर काफी अच्छा लगा।

    Reply

Leave a Comment