आज के समय में अधिकतर इंसान किसी ना किसी बिमारी से पीड़ित है ऐसे में आपने अधिकतर डॉक्टर और इंसानो से सुना होगा की मिनरल वाटर पीना चाहिए| इसीलिए मिनरल वाटर के बिजनेस का स्कोप काफी ज्यादा दिखाई दे रहा है|
आज हम अपने इस लेख में मिनरल वाटर के बिजनेस के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| अगर आप कोई बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे है लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है की कौन सा बिजनेस करना चाहिए तो आपके लिए मिनरल वाटर का बिजनेस (Mineral water ka business kaise shuru kare) शानदार विकल्प साबित हो सकता है| मिनरल वाटर की डिमांड बढ़ने के पीछे भी बहुत सारे कारण होते है|
पहले के जमाने में इतना प्रदूषण नहीं था जितना आज हो गया है| अधिकतर इंसान घर में नल का पानी या टंकी से आने वाले पानी को पीते है| लेकिन कोई भी इंसान उस पानी की शुद्धता को चैक नहीं करता है| अशुद्ध पानी पीने की वजह से शरीर में अनेक प्रकार की परेशानियाँ उत्पन्न हो जाती है|
शुरुआत में इंसान को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की वजह से इंसान इस तरफ ध्यान नहीं देता है| जब तबियत खराब हो जाती है तब इंसान को पानी के बारे में सही जानकारी मिलती है| आज के समय में काफी सारे इंसान मिनरल वाटर के फायदे देखते हुए घर पर RO लगवाते है और दुकानों पर मिनरल वाटर की बोतल का उपयोग करते है|
अगर आप मिनरल वाटर का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आपको मिनरल वाटर के बिजनेस (Mineral Water Plant Business in Hindi) से सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारी होना बहुत ज्यादा जरुरी है| चलिए अब हम आपको मिनरल वाटर का बिजनेस के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –
मिनरल वाटर क्या है? (Mineral Water Plant Business in Hindi)
पानी तो सभी इंसान पीते है लेकिन दूषित पानी या अशुद्ध पानी पीने की वजह से शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है| अशुद्ध पानी को साफ करके अर्थात अशुद्ध पानी में से हानिकारक तत्वों को निकालकर जो पानी बचता है उस पानी को मिनरल वाटर के नाम से जाना जाता है|
काफी सारे इंसान इस गलतफहमी में रहते है की उन्होंने अपने घर पर बोरहोल्स करवा रखा है इसीलिए वो शुद्ध पानी पी रहे है| लेकिन यह सच नहीं है बोरहोल्स से निकलने वाला पानी भी पूर्ण रूप से शुद्ध पानी नहीं होता है| मिनरल वाटर के प्लांट में अशुद्ध पानी में से हानिकारक तत्वों को निकालकर पानी में शरीर के लिए लाभदायक तत्व जैसे आयरन, बेरियम और मैग्नीशियम इत्यादि को रहने दिया जाता है|
मिनरल वाटर बिजनेस कैसे शुरू करें (Mineral water ka business kaise shuru kare)
जो भी इंसान मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उस इंसान के मन में सबसे पहला सवाल यहीं आता है की मिनरल वाटर पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें (Mineral water ka business kaise shuru kare)?
तो हम आपको बता दें की मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इस बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए| मिनरल वाटर का बिजनेस आपको किस जगह या क्षेत्र में शुरू करना है उस जगह को अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें| जिस जगह पर आप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है वहाँ पर अपने बिजनेस के लिए एक प्लाट देख लें|
बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कई तरह के लाइसेंस और परमिशन की जरुरत होती है| उन सभी लाइसेंस और परमिशन को प्राप्त कर लें| मिनरल वाटर के बिजनेस के लिए कौन कौन सी मशीन की जरुरत पड़ती है उनकी कीमत के बारे में जानें| किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरुरी चीज है पैसे, इसीलिए सबसे पहले पैसे का हिसाब जरूर लगा लें|
मिनरल वाटर बिजनेस शुरू करने के लिए जरुरी लाइसेंस और परमिट
जब कोई भी इंसान अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उस इंसान को उस देश में बिजनेस शुरू करने के नियम, परमिट और लाइसेंस की जरुरत पड़ती है| अगर आप बिजनेस चलाने के लिए जरूरी लाइसेंस प्राप्त नहीं करते है तो आपके बिजनेस को गैरकानूनी माना जाता है|
प्रत्येक देश के अपने अलग नियम और कानून होते है| अगर आप भारत के नागरिक है और आप भारत में मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ लाइसेंस लेने की जरुरत है| मिनरल वाटर के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको निम्न लाइसेंस की जरुरत पड़ती है –
- जिस राज्य में आप अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है आपको उस राज्य के स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से विक्रेता लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है|
- राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिनरल वाटर बिजनेस का परमिट प्राप्त करना जरुरी है|
- जिस जगह पर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है उस जगह का प्लांट रजिस्ट्रेशन आपके पास होना चाहिए|
- अगर आप मिनरल वाटर बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे है तो आपको इंडस्ट्री बेसिस पर रजिस्ट्रेशन करके आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते है| लेकिन अगर आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आपको PVT LTD, LLP, Partnership या Public Ltd में रजिस्ट्रेशन कराने के साथ साथ Ministry of Corporation में भी आवेदन करके परमिशन लेनी होती है|
- मिनरल वाटर की कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको अपने बिजनेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन की जरुरत होती है| जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए आपको जीएसटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होता है| आप चाहे तो वकील या सीए के माध्यम से भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा सकते है|
- आपको अपने बिजनेस के लिए ट्रेडमार्क लेना भी जरुरी है| सबसे पहले अपने बिजनेस के लिए कोई अच्छा सा नाम सोचें| फिर उस नाम को रजिस्टरड करवा लें|
- मिनरल वाटर के बिजनेस के लिए पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट लेना भी जरुरी है| पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको पहले आवेदन करना होता है| पेस्ट कंट्रोल की साईट पर आवेदन करने के बाद जब आपको सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएं तब आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते है|
- अपने बिजनेस के लिए आपको फ़ीड वाटर टेस्ट रिपोर्ट की जरुरत होती है|
- मिनरल वाटर बिजनेस के लिए भारतीय मानक ब्यूरो से ISI सर्टिफिकेशन लेना भी जरुरी है|
- जिस जगह पर आप मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू कर रहे है आपको वहाँ के स्थानीय प्रदूषण बोर्ड कार्यालय से प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना जरुरी है|
मिनरल वाटर बिजनेस क्या होता है?
यह तो आप समझ ही गए होंगे की दूषित पानी या अशुद्ध पानी शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होता है| अशुद्ध पानी को शुद्ध करके बोतल में भरना और फिर उन बोतलों को बाजार में बेचने की प्रक्रिया को मिनरल वाटर का बिजनेस कहते है|
मिनरल वाटर के बिजनेस में जमीन से निकाले हुए अशुद्ध पानी को मशीनों के द्वारा शुद्ध किया जाता है| पानी को शुद्ध करने के बाद बोतलों में भर दिया जाता है| आजकल मिनरल वाटर को कैम्पर या वाटर कूलर में भरकर भी सप्लाई किया जा रहा है| इससे भी बिजनेस को काफी फायदा मिलता है|
वर्तमान में आपको बाजार में बिसलेरी, किनले और एक्वाफिना इत्यादि ब्रांड की मिनरल वाटर की बोतलें देखने को मिलेगी| आने वाले समय में मिनरल वाटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती हुई नजर आएगी, ऐसे में आप मिनरल वाटर का बिजनेस स्टार्ट करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है|
लेकिन किसी भी बिजनेस को जल्दबाजी में स्टार्ट नहीं करना चाहिए| जो भी इंसान जल्दबाजी और बिना पूर्ण जानकारी और बिना प्लांनिंग के बिजनेस शुरू करते है तो ऐसी स्थिति में उनके बिजनेस के चलने की संभावना काफी कम होती है| इसीलिए हमेशा बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले प्लानिंग करें की आपको बिजनेस कहाँ स्टार्ट करना है? मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें? इत्यादि|
मिनरल वाटर का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए जरुरी चीजें
मिनरल वाटर का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप के पास जमीन और सार्टिफिकेट के अलावा भी कई सारी चीजों की जरुरत होती है| जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी उपलब्ध करा रहे है अगर आपके पास नीचे बताई जा रही चीजें उपलब्ध नहीं है तो आपको बिजनेस करने में काफी समस्या आ सकती है|
- पानी निकालने की मशीन – मिनरल वाटर का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपके पास पानी निकलने वाली मशीन होना सबसे ज्यादा जरुरी है| अगर आपके पास यह मशीन नहीं होगी तो आप कभी भी बिजनेस स्टार्ट नहीं कर सकते है|
- पानी को साफ करने वाली मशीन – पानी निकालने के बाद पानी को साफ करने की मशीन होना जरुरी है| यह मशीन निकले हुए पानी में मौजूद सभी अशुद्धियो को दूर करके पानी को साफ करती है|
- पानी को ठंडा करने की मशीन – पानी को प्यूरीफाई करने के बाद पानी को ठंडा करना होता है, जिसके लिए पानी को ठंडा करने की मशीन की जरुरत (Mineral water ka business kaise shuru kare) होती है|
- लाइट की उचित व्यवस्था – आज के समय में शायद ही कोई बिजनेस हो जिसमे लाइट की जरुरत ना हो| मिनरल वाटर के बिजनेस में पानी निकालने, साफ करने और पानी को ठंडा करने की मशीन के लिए लाइट की जरुरत पड़ती है| बिजनेस में मशीन के अलावा अन्य कामो के लिए भी जरुरत पड़ती है|
- जेनरेटर की सुविधा – मिनरल वाटर के बिजनेस के लिए आपके पास लाइट का बैकअप होना भी बहुत ज्यादा जरुरी है| अगर किसी दिन किसी भी कारण से पूरे दिन लाइट नहीं आती है तो ऐसे में आप पानी को साफ कैसे करेंगे| मिनरल वाटर के बिजनेस में इस प्रकार की रूकावट से बचने के लिए जेनरेटर की सुविधा होनी जरुरी है|
- कैम्पर और पानी के बड़ी बोतल और जार – आज के समय में आपको कैम्पर के साथ साथ पानी के 20 लीटर वाले जार होने भी बहुत ज्यादा जरुरी है| काफी सारे घर पानी के जार को लेना पसंद करते है| इसीलिए अपने मिनरल वाटर के बिजनेस के लिए अच्छी कंपनी और क्वालिटी के कैम्पर और जार खरीदें| अच्छी क्वालिटी के कैम्पर और जार ना हो तो दोनों जल्दी ख़राब हो जाते है और आपको दोबारा खरीदने पड़ते है|
- अपनी कंपनी का स्टिकर और लेबल – अगर आप मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू कर रहे है तो आपको सबसे पहले कंपनी के नाम के लेबल, स्टिकर और बैनर जरूर बनवा लें| कंपनी के लेबल और स्टिकर को कैम्पर और जार पर लगा दें| कंपनी के बैनर को ऑटो और रिक्शा पर लगवा दें| बैनर लगाने से आपका ऑटो जिधर भी जाएगा उधर के इंसानो को आपकी कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त होती है|
- पानी के लिए पैकेट – आजकाल बोतल के साथ साथ पानी के पाउच भी काफी ज्यादा बिकते है| इसीलिए पानी के खाली पाउच भी मंगवा लें फिर उन पाउच में पानी भर कर मार्किट में बेचने के लिए भेज दें| पानी के पाउच के माध्यम से भी आप अपने बिजनेस की इनकम बढ़ा सकते है|
- रिक्शा और ऑटो की सुविधा – मिनरल वाटर के बिजनेस के लिए रिक्शा और ऑटो इत्यादि होना भी जरुरी है| कैम्पर को दुकानों और घरो तक पहुंचाने के लिए रिक्शा और ऑटो की जरुरत पड़ती है| अगर आपके पास कैम्पर पहुंचाने का साधन नहीं है तो आपको काफी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है| इसके अलावा बोतलों को अलग अलग जगह पर पहुंचाने के लिए साधनो की जरुरत होती है|
- ड्राइवर की सुविधा – आपके पास ड्राइवर की सुविधा भी होना बहुत ज्यादा जरुरी है| अगर आपके पास ड्राइवर नहीं होंगे तो आपका माल कहीं नहीं पहुँच पाएगा|
- स्टाफ – किसी भी बिजनेस के लिए स्टाफ भी सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है| मिनरल वाटर के बिजनेस में मशीन को चलाने वाले स्टाफ के साथ साथ पानी को पैकेजिंग करने के लिए स्टाफ और डिलीवरी करने वाले स्टाफ की जरुरत होती है|
मिनरल वाटर के बिजनेस की मार्केटिंग
किसी भी बिजनेस के लिए मार्केटिंग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है अगर आप मिनरल वाटर बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे है तो आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा जरुरी है| मिनरल वाटर का बिजनेस तभी सफल होगा जब आपके बिजनेस को अधिक से अधिक लोग जानेगे और आपकी सर्विस लेंगे|
मिनरल वाटर के बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप अखबार में एडवर्टाइजमेंट निकाल सकते है| अपने बिजनेस के पोस्टर और बैनर बनवा कर जगह जगह लगवा सकते है| आप चाहे तो किसी फंक्शन या पार्टी में अपने मिनरल वाटर के बिजनेस को प्रमोट करने के लिए फ्री में सप्लाई भी कर सकते है|
मिनरल वाटर का बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आस पास के दुकानदार, ऑफिस और स्कूलों से भी आप संपर्क करके उनकी जरुरत के बारे में जान सकते है| फिर उनकी जरूरतों के हिसाब से सप्लाई करके आप बिजनेस शुरू करने से पहले ही ग्राहक बना सकते है| जिससे आपके बिजनेस के सफल होने में काफी मदद मिलती है|
इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर भी मार्केटिंग कर सकते है|
मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने में कितने पैसे लगते है?
जब कोई भी इंसान मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उसके मन में सवाल आता है की मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे की जरुरत पड़ती है? तो हम आपको बता दें बिजनेस को शुरू करने में लगने वाले पैसे इस बात पर भी निर्भर करते है कि आप बिजनेस किस स्तर पर शुरू कर रहे है| आमतौर पर मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको तीन से चार लाख रूपए की जरुरत पड़ती है|
मिनरल वाटर के बिजनेस में कितना मुनाफा प्राप्त कर सकते है ?
जब कोई इंसान किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करता है या किसी बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करता है तो वो यह जरूर जानना चाहता है की उस बिजनेस में कितना प्रॉफिट मिल सकता है| मिनरल वाटर के बिजनेस में प्रॉफिट आपके बिजनेस पर निर्भर करता है| शुरुआत में आपको प्रॉफिट कम मिलेगा लेकिन जैसे जैसे आपके ग्राहक बढ़ेंगे वैसे वैसे आपका मुनाफा बढ़ता है|
आमतौर पर मिनरल वाटर के बिजनेस में शुरूआती महीनो में डेढ़ से दो हजार रूपए प्रतिदिन तक कमाएं जा सकते है| जब आपका बिजनेस चल जायेगा तब आप दिन 20 से 30 हजार रूपए प्रतिदिन तक कमा सकते है|
मिनरल वाटर के बिजनेस में रिस्क कितना है ?
इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा बिजनेस हो जिसमे रिस्क ना हो| प्रत्येक बिजनेस में रिस्क होता है लेकिन रिस्क के डर से इंसान बिजनेस करना तो नहीं छोड़ सकता है| किसी भी बिजनेस में रिस्क कम करने के लिए उस बिजनेस के बारे में अच्छी जानकारी और बेहतर प्लानिंग होना बहुत ज्यादा जरुरी है|
अगर आप बिना किसी प्लानिंग और जानकारी के कोई बिजनेस शुरू करते है तो आपको उस बिजनेस में नुकसान होने की संभावना काफी ज्यादा होती है| शुरुआती दौर में प्रत्येक बिजनेस में परेशानियाँ आती है| मिनरल वाटर के बिजनेस के आपको पानी के शुद्धिकरण का खास ख्याल रखना होगा| अगर आप शुद्ध पानी नहीं देते है तो यह आपके बिजनेस के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है|
शुरुआत में आपको बोतल और कैम्पर की कीमत का भी खास ख्याल रखना है क्योंकि अगर आप शुरुआत में ही अधिक कीमत रखते है तो आपको ग्राहक बनाने में दिक्कत आ सकती है|
मिनरल वाटर बिजनेस के लिए लोन
ऐसे बहुत सारे इंसान होते है जिनके पास पैसे कम होते है या नहीं होते है लेकिन वो मिनरल वाटर का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है ऐसे में इंसान के मन में सवाल आता है कि क्या मिनरल वाटर बिजनेस के लिए लोन मिलता है|
तो हम आपको बता दें की मिनरल वाटर के बिजनेस के लिए लोन मिल जाता है| हालाँकि लोन मिलने की कुछ कंडीशन होती है अगर आप उन कंडीशन को पूरा करते है तो आपको लोन मिल जाएगा| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की लोन लेने से पहले लोन की ब्याज दर के बारे में जानकारी जरूर करें| जिस सरकारी या प्राइवेट बैंक की ब्याज दर कम हो उसी से लोन लें|
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-
एक मिनरल वाटर बोतल के लिए कितना शुल्क ले सकते हैं?
आमतौर पर एक लीटर की बोतल की कीमत 20 रूपए होती है| अब यह आप पर निर्भर करता है की आप अपनी कंपनी की बोतल का शुल्क कितना रखना चाहते है| शुरुआत में अपनी बोतल की कीमत 20 के आसपास ही रखें|
-
मिनरल वाटर के बिजनेस के लिए कौन कौन सी मशीन की जरुरत होती है?
अगर आप मिनरल वाटर का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आपको कुछ मशीन जैसे जेनरेटर, पानी भरने वाली मशीन, पानी साफ करने की मशीन, लैबोरेट्री टेस्टिंग मशीन, कन्वेयर और डिस्पेंसर इत्यादि की जरुरत होती है|
-
मिनरल वाटर बिजनेस को कितने रूपए से शुरू किया जा सकता है?
मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम पाँच लाख रूपए होने चाहिए| हालाँकि बिजनेस में लगने वाली लागत इस बात पर भी निर्भर करती है की आप बिजनेस किस स्तर पर शुरू कर रहे है|
-
मिनरल वाटर के बिजनेस में कितना प्रॉफिट कमा सकते है?
मिनरल वाटर के बिजनेस में शुरुआत में आप 20 से 30 हजार रूपए कमा सकते है| किसी भी बिजनेस का मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है की आपका बिजनेस कैसा चल रहा है|
यह भी देखें :-
- Drone Club for Kids Business Idea: मात्र 1 लाख में इस बिज़नेस को शुरू करके कमाए महीने के डेढ़ लाख रूपये
- सिर्फ 10 हजार रूपये में शुरू करें ये बिज़नेस, होगी महीने में लाखों रूपये की कमाई
- 10 बिजनेस आइडिया जो कभी फेल नहीं होंगे
- कृषि से जुड़े बिज़नेस आइडियाज
- घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप कैसे ले
- गैस एजेंसी कैसे शुरू करें
- पेट्रोल पंप कैसे शुरू करे
- मोबाइल शॉप कैसे शुरू करें
- कॉमन सर्विस सेण्टर कैसे शुरू करे
निष्कर्ष
ऊपर आपने पढ़ा की मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें (Mineral water ka business kaise shuru kare)? हम आशा करते है की आपको हमारे लेख से मिनरल वाटर के बिजनेस के बारे में जानकारी मिल गई होगी|
हमारे इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करके ऐसे लोगो के पास तक पहुंचाएं जो मिनरल वाटर का बिजनेस करना चाहते है| अगर आपका इस बिज़नेस के बारे में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम आपके सवाल का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे |