SSO ID Kaise Dekhe 2024 | मोबाइल से SSO ID कैसे देखें 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSO ID Kaise Dekhe: अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और आप अभी तक अपनी SSO आईडी नहीं बनाई तो आप आप उन सब लभो को नजर अंदाज कर रहे हो जो राजस्थान सरकार के द्वारा आपको दिया जा रहा है, या यह भी हो सकता है कि अभी तक आपको SSO ID के बारे में मालूम नहीं है और यह भी हो सकता है कि आपने अपना SSO ID बनाया हो और आप उसको भूल गए हैं। 

अभी आपको पता नहीं है कि अपना SSO ID कैसे देख सकते हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को यह पता चल जाएगा कि आप अपनी SSO ID Kaise Dekhe सकते हैं और अगर आपने अभी तक नहीं बनाई तो कैसे बना सकते हैं।

SSO ID kya hoti hai? (एसएसओ आईडी क्या होती है?)

SSO ID एक Single Sign On  ID  है जिसकी मदद से राजस्थान के निवासी Rajasthan SSO के पोर्टल पर जाकर राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए (100+) से भी ज्यादा सुविधाओं के लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं अपनी फोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर।

See also  Vi Ka Number Kaise Nikale | Vi सिम का नंबर निकाले 4 आसान तरीको से

इनमें से कुछ सुविधाओं के नाम हमने नीचे दिए हैं :- 

SSO ID Kaise Dekhe
  • ई-देवस्थान
  • ई-मित्र
  • ई-मित्र रिपोर्ट
  • ई-लर्निंग
  • जन आधार कार्ड
  • GST होम पोर्टल
  • उपस्थिति MIS
  • बिजनेस पंजीकरण
  • शस्त्र लाइसेंस
  • रोजगार के अवसर
  • बैंक पत्राचार
  • ज़मीन के उपयोग में परिवर्तन
  • SSO राजस्थान ईपास
  • भामाशाह रोजगार सृजन योजना (BRSY)
  • भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (BSBY)

SSO ID hone ke kuch fayede (एसएसओ आईडी होने के कुछ फायदे)

एसएसओ आईडी होने के अनेकों फायदे है इनमें से कुछ यह है:-

  • बिना किसी सरकारी दफ्तरों में जाए आप एक ही जगह पर राजस्थान सरकार के सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं एक ही जगह से SSO ID की मदद से।
  • SSO ID सरकारी सेवाओं के वितरण में पारदर्शिता प्रदान करती है। जैसे कि आप अपना कोई भी आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं और अपना कोई भी पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं। जैसे कि बिजली बिल का पेमेंटऔर भी बहुत कुछ
  • SSO ID की मदद से आप ऑनलाइन बहुत सारी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और अपनी कीमती मेहनत और समय का बचत कर सकते हैं।

Phone me SSO id kaise Dekhe? (फ़ोन में एसएसओ आईडी कैसे खोलें?)

एसएसओ आईडी बनाना बेहद ही आसान है आप इसे अपनी कोई भी डिवाइस मोबाइल या कंप्यूटर के इस्तेमाल से बना सकते हैं इसके लिए आप इन कुछ दस्तावेजों में से एक का इस्तेमाल कर सकते हैं:- 

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • फेसबुक अकाउंट 
  • जन आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर

मोबाइल में एसएसओ आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें :-

  1. सबसे पहले आपको कोई भी अपना मोबाइल का ब्राउज़र खोल लेना है,
  2. अब राजस्थान SSO का ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ खोलें,
See also  Photo Ka Background Kaise Change Kare | Photo का Background कैसे चेंज करें ऑनलाइन 10 सेकंड में
image
  1. ऊपर दिए गए दस्तावेजों में से किसी एक का इस्तेमाल कर, नाम, पता, यूजरनेम और इन सभी को भरने के बाद पासवर्ड सेट करें,
  2. इतना करने के बाद Sumit करेंऔर आपको कुछ ही देर के बाद अपने दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आपकी नई SSO ID भेज दी जाएगी।

SSO id kaise dekhe? (एसएसओ आईडी कैसे देखें?)

अगर आप अपना SSO ID भूल गए हैं और आप अपना SSO ID देखना चाहते हैं या दूसरे फोन या कंप्यूटर में लॉगिन करना चाहते हैं तो इन नीचे दिए गए कुछ नियमों का पालन कर आप इसे आसानी से देख सकते हैं :- 

Gmail द्वारा SSO ID  देखे :- 

  1. आपको सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाकर फॉरगेट एसएसओ आईडी पर क्लिक करना होगा,
image 1
  1. उसके बाद अपना वह जीमेल अकाउंट चुनना होगा जिससे आपने अपनी पहली एसएसओ आईडी बनाई थी,
  2. यह सारे करने के बाद आपको अपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड आपकी जीमेल इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा। 

SMS द्वारा SSO ID देखे :- 

  1. SMS द्वारा SSO ID देखने के लिए,
  2. इस नंबर 9223166166 पर मैसेज करें “RJ SSO” (ध्यान दें आपको इस नंबर से SMS करना है जिससे आपने अपना SSO ID पहले बनाया था)
  3. उसके बाद SMS के द्वारा आपको SSO ID और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

Rajasthan SSO Helpdesk (राजस्थान SSO हेल्पडेस्क)

अगर आपको राजस्थान SSO पोर्टल को लेकर कोई भी समस्याएं हैं तो आप इन पर संपर्क कर अपनी समस्याएं बात कर समाधान पा सकते हैं।

कांटेक्ट नंबर0141-5123717, 0141-5153222
ईमेल ऐड्रेस[email protected] 

SSO ID Kaise Dekhe से जुड़े सवाल

  1. SSO ID फुल फॉर्म क्या है?

    SSO ID का फुल फॉर्म Single Sign On है।

  2. SSO ID कैसे बनाएं?

    SSO ID बनाने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान के ऑफिशल पोर्टल पर जाना पड़ेगा और इसके बाद की सारी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में बताया है हमें आशा है कि आप समझ गए होंगे।

  3. SSO ID कैसे forget करें?

    एसएसओ आईडी फॉरगेट करने के कई तरीके हैं इनमें से हमने दो इस आर्टिकल में बताएं हैं।


See also  FM WhatsApp APK Download Latest Version 2024 | एफएम व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें

Conclusion : SSO ID Kaise Dekhe

तो इस प्रकार से आप अपनी एक नई SSO ID बना सकते हैं और आपकी अगर पहले SSO ID नहीं मालूम तो इस प्रकार से आप उसको फिर से फॉरगेट करके पता कर सकते हैं हमें आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके जो समस्याएं थी उसका आपको समाधान पता चल गया होगा, धन्यवाद। इसके बाद भी आपकी अगर कोई समस्या है तो,

आप RajSSO के Helpdesk पर जाकर उनका हेल्पलाइन नंबर या उनके ईमेल पर आप अपनी समस्याओं को बात कर मदद पा सकते हैं जो कि हमने आपके ऊपर दिया हुआ है।

Leave a Comment