Vi Ka Number Kaise Nikale | Vi सिम का नंबर निकाले 4 आसान तरीको से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vi Ka Number Kaise Nikale: आज से कुछ साल पहले देश में कई सारे छोटे बड़े मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी थी। लेकिन साल 2016 में देश में jio का network provider आया। उन्होंने अपने नेटवर्क को इतना बड़ा बनाया कि वो आज इंडिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला network provider है।  Jio के देश में आने के बाद से कई सारी छोटी network provider कंपनी बंद हो गई है।

आपने भी वोडाफोन और आइडिया का नाम सुना होगा लेकिन आज यह दोनो एक साथ merge हो गई है जिसके चलते आज यह देश की तीसरा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला network provider है। 

अगर आप भी Vi का नेटवर्क इस्तेमाल करते है तो आपको अपना मोबाइल नंबर नही पता है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Vi ka number kaise Nikale के बारे में बताया है। अगर आप भी इसे संबंधित हर छोटी बड़ी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Vi ka number kaise nikale | Vi सिम का नंबर कैसे निकालें

अगर आपको अपना Vi का नंबर प्राप्त करना है तो उसके कई तरीके है। आज हम आपको कुछ आसान तरीके के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप Vi का नंबर प्राप्त कर सके।

Vi ka Number Kaise Nikale

1) Call karke vi का नंबर पता करे

  • आपको अपना Vi का नंबर नही पता है तो आप अपना मोबाइल खोल कर कॉलिंग के सेक्शन में जा सकते है।
  • जब आप कॉलिंग के सेक्शन में जाते है तो आपको उधर *199# को डायल करना होगा।
  • आपको इस नंबर पर अपने Vi के सिम के माध्यम से कॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपके स्क्रीन पर आपका Vi का नंबर दिखाई देने लगेगा।
See also  Kinemaster Without Watermark Kaise Download Kare | बिना लोगो वाला काइनमास्टर कैसे डाउनलोड करें 2024

इस तरह से आप कॉल करके Vi का नंबर पता कर सकते है।

image 6

2) Messaging App से Vi सिम का नंबर पता करे

अगर आप कॉल करके Vi सिम का मोबाइल नंबर नही प्राप्त कर पा रहे है तो कोई समस्या नही है। आज हम आपको messaging app के माध्यम से मोबाइल नंबर कैसे प्राप्त करे, जानने के लिए आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए।

 जब आपका मोबाइल रिचार्ज समाप्त हो जाता है तो उसके बाद आपको Vi care से मैसेज प्राप्त होता है।

इस Vi care के मैसेज में आपको अपना Vi का मोबाइल नम्बर दिख जाता है।

3) Setting में जाकर Vi का नंबर कैसे प्राप्त करे

अगर आप कॉल या messaging app के माध्यम अपना Vi का नंबर नही निकाल पा रहे है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए।

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में settings के सेक्शन को खोलना होगा।
  • सेटिंग में जाकर आपको Sim Card & Mobile Network के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जब आप Sim card पर क्लिक करते है तो आपको आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा।

इस तरह से आप Setting में जाकर अपना Vi का नंबर प्राप्त कर सकते है।

image 5

4) Vi Customer Care की मदद से Vi का नंबर पता करे

आप Vi का मोबाइल नंबर customer Care को कॉल करके प्राप्त कर सकते है।

  • Vi network में कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको 199 पर कॉल करना होगा।
  • उसके बाद आपको Customer Care अधिकारी से बात करने के लिए कॉल को फॉलो करना होगा।
  • जब आपका कॉल कस्टमर केयर अधिकारी से connect हो जाए तो उसके बाद आप उनसे अपना Vi का मोबाइल नंबर पूछ सकते है।
See also  Google Mera Naam Kya Hai 2024 | गूगल मेरा नाम क्या है (OK Google Mera Naam Kya Hai)

इस तरीके आप Vi Customer Care की मदद से Vi का नंबर ले सकते है।

Vi Ka Number Kaise Nikale से जुड़े सवाल

  1. Vi का पूरा नाम क्या है?

    Vi का पूरा नाम Vodafone Idea है। जब देश में जिओ की क्रांति आई थी तो उस समय भारत के सभी छोटे नेटवर्क कंपनियां बंद हो रही थी। जिसके कारण वोडाफोन और आइडिया ने साथ आने का फैसला किया और एक नया नेटवर्क सेटअप हुआ जिसका नाम Vi रखा गया।

  2. Vi सिम कार्ड नंबर चेक करने का नंबर क्या है?

    हमने आपको ऊपर सेक्शन में केवल एक ही USSD code बताया जिसके माध्यम से आप Vi का मोबाइल नंबर चेक कर सकते है। उसके अलावा कुछ अन्य USSD code है जिसके माध्यम से आप अपना सिम कार्ड का नंबर प्राप्त कर सकते है। आप चाहे तो आप *121#, *555#, *111# करके भी Vi का सिम कार्ड नम्बर प्राप्त कर सकते है।

  3. Vi का USSD Code क्या है?

    Vi का USSD code *199#, *155#, *111*2#, *777*0#, *131*1# और *550*0*131*0# है।



Vi ka Number Kaise Nikale – सारांश

आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको vi ka number kaise nikale के बारे में बताने का प्रयास किया है। अगर आपके मन में भी Vi का मोबाइल नंबर से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। 

See also  थोप टीवी एप्प क्या है डाउनलोड कैसे करें | Thop TV Apk Download | ThopTV APK Download Latest Version v50.8.4 [January 2024 Updated] 

वही अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है। धन्यवाद!

Leave a Comment