IRCTC Agent Kaise Bane : यदि आप खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप IRCTC Agent बन सकते हैं. IRCTC भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी Indian Railways Catering and Tourism Corporation से आपको IRCTC एजेंट बनने का सुनहरा देती हैं. IRCTC Agent बनकर आप Self Dependent हो सकतेहै. IRCTC Agent बनने के बाद आपके पास अच्छे खासे पैसे आते हैं.
IRCTC Agent बनने के पश्चात आप जब कोई टिकट बुक करते हैं तो प्रत्येक टिकट पर आपको कमीशन मिलता है. रोजाना कई हजारों लाखों लोग सफर करने के लिए टिकट बुक करते है. लोगों की सुविधाओं के लिए ही IRCTC Agent Authorized करती हैं. IRCTC Agent बनने के बाद इन्हीं लोगों के लिए टिकट बुक करनी होती हैं.
यदि आपके पास कोई खाली दुकान है और उससे आप कोई अपना अच्छा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो IRCTC Agent के अलावा कोई अच्छा मौका नहीं हो सकता. यदि आपको IRCTC Agent बनना है तो आज हम बताएंगे कि IRCTC क्या है? और IRCTC Agent कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane? IRCTC Agent बनने से संबंधित सारी जानकारी आप को इसी लेख में मिलेंगी. लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि आपको IRCTC Agent बनने में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
IRCTC Agent कौन होता है?
IRCTC ने प्रत्येक नागरिक को अपनी वेबसाइट पर टिकट बुक करने की सुविधा दी है . जिसमें व्यक्ति IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने लिए और अपने परिवार के लोगों के लिए टिकट बुक कर सकता है. लेकिन यह सुविधा केवल व्यक्तिगत टिकट बुक करने के लिए ही हैं. यदि आपको प्रोफेशनली टिकट बुक करना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC का एजेंट बनना पड़ेगा. इस के पश्चात ही आप IRCTC से टिकट बुक कर पाएंगे.
अक्सर आपने देखा हुआ कि कई IRCTC Agent होते हैं जो किसी यात्री को ट्रेन का टिकट बुक करके देते हैं और खुद पैसे भी कमाते हैं. इस तरह यात्री को सुविधा होती हैं और एजेंट को भी अच्छे खासे पैसे कमाने को मिलतेहैं. स्टेशन पर जाकर टिकट बुक कराने और IRCTC Agent से टिकट बुक कराने में कोई भी अंतर नहीं है यहां दोनों ही तरीकों में यात्री को उतने ही पैसे का भुगतान करना होता है जितने सफर के लिए तय किए गए हैं.
इसलिए यात्री स्टेशन पर जाकर लंबी – लंबी कतारों में लगने की वजह किसी IRCTC Agent के पास जाकर आराम से टिकट लेना पसंद करते हैं और इसी कारण IRCTC Agent को अच्छी खासी कमाई होती हैं. जिसके लिए ज्यादातर लोग IRCTC Agent बनना चाहते हैं. ऐसे में कई लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि IRCTC Agent कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane?
IRCTC Agent कैसे बने? IRCTC Agent Kaise Bane?
जो भी IRCTC Agent होते हैं उन के पास IRCTC द्वारा जारी की गई एक यूजर आईडी पासवर्ड होती है जो केवल IRCTC के पोर्टल पर ही खुलते हैं और IRCTC Agent वहीं से लोगों के लिए टिकट बुक करके पैसे कमाते हैं.
IRCTC Agent बनने के लिए आपको IRCTC Agent के लिए अप्लाई करना होता है जिसमें आपको IRCTC एक User I’d, Password देती हैं जिसके द्वारा आप अपना व्यवसाय शुरू करते हैं.
IRCTC Agent बनने के दो तरीके हैं जो निम्न प्रकार है
- डायरेक्ट IRCTC Agent बनने के लिए आवेदन करें
- किसी अन्य एजेंट के द्वारा IRCTC Agent बने
#1 IRCTC Agent बनने के लिएDirect Apply कैसे करें?
IRCTC Agent बनने के लिए आप डायरेक्ट IRCTC में आवेदन कर सकते हैं. IRCTC में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा-
- IRCTC Agent (irctc agent registration) के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले IRCTC Agent आवेदन फॉर्म लेना होगा. आप चाहे तो यहां से भी नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके IRCTC आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही तरीके से भरे.
- इस आवेदन फॉर्म के साथ आपको ₹100 के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट बनवाना होगा और IRCTC के नाम पर ₹20,000 का डिमांड ड्राफ्ट भी बनवाना होगा.
- IRCTC आपको एजेंट बनाने के लिए ₹20,000 का सिक्योरिटी चार्ज जमा करवाती हैं.
- इसके अलावा आपको क्लास थर्ड पर्सन डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना होगा.
- IRCTC Agent आवेदन फॉर्म के साथ आपको पैनकार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल और एड्रेस संबंधी Documents की कॉपी लगा कर नजदीकी रेलवे जोनल में जमा करवाना होगा. जिसके पश्चात आपको वहां से IRCTC Agent का लॉगइन आईडी पासवर्ड और Welcome Kit मिल जाता है.
#2 किसी अन्य Agent के द्वारा IRCTC Agent बने?
IRCTC Agent बनने के लिए आप किसी अन्य एजेंसी की सहायता भी ले सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको बहुत अच्छा हेल्प सपोर्ट मिल जाता है और अन्य सुविधाएं भी मिल जाती हैं. जिससे आपका काम और भी आसान हो जाता है और आप जल्दी ही IRCTC Agent बन जाते हैं. किसी भी एजेंसी द्वारा यदि आप IRCTC Agent बनते हैं तो आपको इसके लिए erail.in पोर्टल मिलता है जो कि बहुत अच्छा है क्योंकि यह एजेंसी टिकट बुकिंग के क्षेत्र में कई सालों से काम कर रही हैं जिस कारण यह एजेंसी अन्य की तुलना में बहुत ज्यादा विश्वसनीय है.
इसी एजेंसी द्वारा IRCTC Agent बनने के लिए आपको निम्न इस स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.
- erail.in पोर्टल पर जाए. यहांपरक्लिक करके भी आप सीधे erail.in पोर्टल पर जा सकते हैं.
- Please Fill This Form To Submit Your Request फॉर्म को भरे.
- सभी बॉक्स में अपना नाम, मोबाइल नंबर, दुकान का नाम, ईमेल आईडी, पैन कार्ड नंबर, एड्रेस, पिन कोड राज्य और अनुभव आदि भरे. भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें .
- इस फॉर्म को भरने के पश्चात रेलवे टीम सामने से आपको संपर्क करती हैं और IRCTC Agent बनने की सभी प्रक्रिया पूरी करती हैं.
IRCTC Agent बनने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन कौन से हैं?
IRCTC Agent बनने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है. बिना इन डाक्यूमेंट्स के आप IRCTC Agent नहीं बन सकते. जो की निम्न है:-
- Aadhar Card
- PAN Card
- Mobile Number (यह Verification के लिए उपयोग किया जाएगा. यह नंबर पहले से IRCTC में रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए).
- Passport Size Photo
- Email- Id (Email- Id का उपयोग Verification के लिए किया जाएगा. इसलिए यह email-Id पहले से IRCTC में रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए.
IRCTC Agent ID Activation Process
IRCTC Agent बनने के लिए एक्टिवेशन प्रक्रिया होती है. जो निम्न तरीके से कार्य करती है:-
- रेलवे टीम आप के रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात रेलवे टीम को आपका आवेदन प्राप्त होता है.
- आपके सभी डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी.
- आपकी ऑनलाइन KYC की जाएगी.
- 24 घंटे के पश्चात आपका E-Token बनता है.
- आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फॉर्म सबमिट की होती है उसका वेरिफिकेशन किया जाता है और आपकी दुकान का भी वेरिफिकेशन किया जाता है.
- आपके पास एक ओटीपी आती है उसको रेलवे टीम को बताना होता है.
- आपकी सभी आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आप एक भारतीय रेलवे के ऑथराइज्ड IRCTC Agent बन जाते हैं.
- रेलवे आपको Training And Welcome Kit भेजता है.
अब आप एक IRCTC Agent के रूप में अपना काम कर सकते हैं. और अब आप टिकट बनाकर पैसे कमाए.
IRCTC Agent Account के अतिरिक्त मिलने वाली सेवाएं
IRCTC Agent बनने के पश्चात आपको टिकट बुकिंग के अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. जिनके बारे में मुझे जानकारी दी गई है. निम्न सुविधाएं आपको मिलती हैं-
- Train ticket booking
- Domestic and International Flights Tickets Booking
- Bus Ticket Booking
- Cab/ Taxi Booking
- Holidays/Tour Packages – Domestic and International Booking
- Hotel Booking
- Rail Tour Booking/Rail Customized Tour Packages Booking
erail.inपर Ticket Booking Agent(IRCTC Agent) क्यों बनना चाहिये?
किसी एजेंट या eRail.in के द्वारा IRCTC Agent बनते हैं तो आपको निम्न Extra सुविधाएं मिलती हैं-
- Quick Support
- Customer Management Software
- eRail.in में आपका Business Registered होता है जिससे आपका Business जल्दी Grow करता है.
- Customer की संख्या बढ़ती है. जिससे आप अच्छे पैसे कमाते है.
- eRail.in लगभग पिछले 15 सालों से लोगो को Ticket Booking सुविधा मुहैया करा रही है.
- इसमें Customer से कोई अतिरिक्त पैसे नही लिए जाते है.
IRCTC Authorized Ticket Booking Agent बनने के फायदे क्या हैं?
IRCTC Agent बनने के पश्चात एजेंट को निम्न लाभ होते हैं क्योंकि IRCTC भारत की सबसे विश्वसनीय और अच्छी शाखाओं में से एक हैं. जहां पर लाखों करोड़ों लोगों का विश्वास जुड़ा हुआ है. IRCTC Agent बनने के पश्चात आपको निम्न फायदे होते हैं-
- Unlimited Ticket Booking कर सकते हैं.
- Ticket Cancel भी कर सकते हैं.
- General Opening Time के तुरंत 15 मिनट बाद से Ticket बनाना शुरू कर सकते हैं.
- इसमें आपको किसी License की आवश्यकता नही पड़ती.
- Ticket पर आपकी Agency का नाम होता है.
- IRCTC Agent रेलवे की आधिकारिक Website पर सीधा Login कर सकता है.
- Ticket Booking करते समय Payment Wallet से किया जा सकता है जिससे Ticket जल्दी Book होती है.
IRCTC Authorized travel Agent बनने के कितने पैसे लगते है?
IRCTC Agent बनने के लिए आप का लगभग 25,000 से 30,000 रुपए के आसपास खर्चा होता है. जिसमे से 20, 000 रुपए IRCTC Security Money के रूप में अपने पास जमा करती है.
IRCTC Agent को प्रति टिकट कितनाCommission मिलता है?
IRCTC Agent बनने के बाद आप की कमाई Ticket Booking पर मिलने वाले Commission से ही होती है. इसलिए यह जानना जरूरी होता है कि एक Ticket Booking पर कितना Commission मिलता है? (irctc agent commission chart)
IRCTC प्रत्येक टिकट पर आपको 20 से 40 रुपए के आसपास Commission देती हैं. जो अलग अलग Category के लिए अलग अलग होता है. Additional Commission के रूप में आपको Ticket Fare का 1% देती है.
IRCTC Agent बनने के बाद आपको Ticket Booking Charge देना होता है. जिसमे से कुछ पैसे आपको Cash back के रूप में वापस मिल जाते है. Ticket Booking करते समय आपको Monthly या PNR के अनुसार अलग अलग Cash back मिलता है जो 20% से 50% तक होता है.
RSP (Retail Service Provider) बनने के लिए आवश्यक शर्तें क्या हैं?
RSP बनने के लिए कुछ नियम और शर्तें निर्धारित की गई हैं जो इस प्रकार हैं–
- IRCTC Authorized travel Agent केवल E- Ticket बना सकते हैं.
- Travel Agent को अपना सही पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन नंबर देना होगा.
- दुकान के पते में बदलाव होने पर IRCTC को तुरंत सूचित करना होगा. उसके बाद फिर से Fresh Certificate दिया जाएगा.
- Travel Agent को अपने दुकान के बाहर IRCTC Logo वाला एक साईन बोर्ड लगाना होगा, जिससे ग्राहकों को यह पता चल सके कि यह IRCTC Authorized travel agency है. रिक्वेस्ट करने पर RSP (Retail Service Provider) द्वारा Authorized travel Agent को IRCTC Logo (Soft Copy) email कर दिया जायेगा. साइन बोर्ड में टिकट बुकिंग की फीस का उल्लेख होना चाहिए.
- IRCTC Authorized travel Agent को पूरी ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए. टिकट बुकिंग में किसी भी प्रकार की बेईमानी नहीं करनी चाहिए.
Ticket Booking / Cancellation करने के नियम क्या हैं?
- IRCTC Authorized travel Agent को टिकट तभी बनाना चाहिए जब ग्राहक दुकान पर आता है.
- ग्राहक को Ticket booking / Cancellation के बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए.
- Authorized travel Agent को ग्राहकों का पहचान पत्र (ID Proof) की फोटो कॉपी अपने पास अवश्य रखनी चाहिए.
- टिकट बुकिंग करते समय ग्राहक का मोबाइल नंबर टिकट पर अवश्य Mention करना चाहिए.
- RSP (Retail Service Provider) की तरफ से travel Agent जो ERP जारी किया गया है. उसका सख्ती से पालन करना चाहिए. ERP पर नाम, पूरा पता, और Contact Details वही देनी चाहिए जो RSP में दी गयी है.
- RSP को टिकट बनाने के बाद ग्राहक को receipt देने की व्यवस्था खुद के खर्चे पर करनी होगी.
- इस receipt में रेल टिकट का मूल्य, सर्विस शुल्क, एजेंट का शुल्क, पेमेंट गेटवे शुल्क जैसी जानकारी होनी चाहिए. receipt में टिकट कैंसिल शुल्क की जानकारी होनी चाहिए.
IRCTC Authorized Travel Agent को कौन से काम नहीं करने चाहिए?
- जब तक IRCTC द्वारा विज्ञापन का नोटिस नहीं जारी किया गया हो तब तक कोई विज्ञापन नहीं करना चाहिए.
- Customers से Seat Availability checking, Train Status Checking, Ticket Cancellation के नाम पर कोई Extra Charge नहीं करना चाहिए.
- IRCTC में I-ticket (Paper Ticket) booking करना अवैध है. यदि आप ऐसा करते है तो आपकी IRCTC ID बंद सकती है.
- IRCTC Agents कभी भी Fake ID पर कोई Ticket Book नहीं करनी चाहिए. यदि आप ऐसा करते है तो आपकी IRCTC ID रद्द की सकती है.
- IRCTC Agents को Ticket किसी भी व्यक्ति को Transfer नहीं करनी चाहिए. इसकी सजा आपको मिल सकती है क्योकि यह अवैध है.
IRCTC Registered Office
Address | Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd. B-148, 11th Floor, Statesman House, Barakhamba Road, New Delhi 110001 |
Email Id | For Cancellation E-tickets: [email protected] For other concerns: [email protected]. I-tickets/e-tickets: [email protected] |
Phone no | 0755-3934141 0755-6610661 |
FAQ
-
IRCTC Authorized travel Agent बनने के कितने पैसे लगते है?
IRCTC Agent बनने के लिए आप का लगभग 25,000 से 30,000 रुपए के आसपास खर्चा होता है. जिसमे से 20, 000 रुपए IRCTC Security Money के रूप में अपने पास जमा करती है.
-
IRCTC Agent को प्रति टिकट कितना Commission मिलता है?
IRCTC प्रत्येक टिकट पर आपको 20 से 40 रुपए के आसपास Commission देती हैं. जो अलग अलग Category के लिए अलग अलग होता है. Additional Commission के रूप में आपको Ticket Fare का 1% देती है.
-
IRCTC Agent बनने के बाद आपको Ticket Booking Charge देना होता है. जिसमे से कुछ पैसे आपको Cash back के रूप में वापस मिल जाते है. Ticket Booking करते समय आपको Monthly या PNR के अनुसार अलग अलग Cash back मिलता है जो 20% से 50% तक होता है.
यह भी देखें –
- कॉमन सर्विस सेण्टर कैसे शुरू करे
- राजस्थान में ई-मित्र का बिज़नेस कैसे शुरू करें
- आधार कार्ड सेण्टर का बिज़नेस कैसे शुरू करे
- बैंक मित्र बनकर कैसे पैसे कमाये
- Top 10 Business Ideas
निष्कर्ष -IRCTC Agents कैसे बने?
आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि IRCTC Agents कैसेबने? (IRCTC Agent Kaise Bane). आप भी आज ही IRCTC Agents बनने के लिए आवेदन करें. और अपना Business करें.
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो जानकारी हमने अपने रिसर्च के अनुसार दी है. अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के माध्यम से संपर्क कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें अवश्य कमेंट करें. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रोत्साहित करता है. ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बार बार विजिट करते रहे.
बहुत अच्छी जानकारी दी आपने
Very good post
Nice sir ji
मुझे आईआरसीटीसी एजेंट बनना है
मेरी मदद करो प्लीज