कॉमन सर्विस सेण्टर कैसे शुरू करे | How to Start Common Service Center in 2024 in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(How to Start Common Service Center in 2023 in Hindi, Common Service Center, Csc Registration, Tec Registration, Csc Registration Process, How Can Open Csc Center ) कॉमन सर्विस सेण्टर कैसे शुरू करे, सामान्य सेवा केंद्र, सीएससी कैसे शुरू करे, सीएससी रजिस्ट्रेशन, टेक रजिस्ट्रेशन, सीएससी पंजिकरण प्रक्रिया  आदि के बारे में पूरी जानकारी –

 आज की इस पोस्ट में हम बतायेंगे कि आप 2024 में कॉमन सर्विस सेण्टर कैसे शुरू करे | केंद्र सरकार ने हर राज्य और जिले में कॉमन सर्विस सेण्टर की योजना शुरू की है जिस का मुख्य उद्देश्य यह है कि जहाँ पर इन्टरनेट और कंप्यूटर की सुचारू रूप से व्यवस्था नही है वहां तक लोगो को अपनी योजनाओ और इ सेवाओ को पहुँचाना | इस योजना के अंतर्गत आप कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के लिए आवेदन कर सकते है और अपने स्थानीय ग्राहकों को ये सेवाए प्रदान कर सकते है | इस सेण्टर को खोलने के लिए आपको कुछ योग्यताये पूरी करनी होगी | इन योग्यताओं के बारे में हम आगे विस्तार से बतायेंगे |

तो आइये जानते है कि कॉमन सर्विस सेण्टर कैसे शुरू करे ?

 

How to Start Common Service Center
पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

कॉमन सर्विस सेण्टर योजना क्यों शुरू की गयी ?

सामान्य सेवा केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य यही था कि लोग एक ही छत के निचे कई प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सके | उन्हें कोई भी सरकारी कार्य के लिए सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर ना काटना पड़े | और जिस व्यक्ति के पास कोई कमाई का साधन नही है वो इस सेण्टर को खोलकर अपनी आय कमा सके | और जो व्यक्ति ये कार्य करता है उसको एक खास नाम से पुकारा जाता है जिसे VLE कहते है | आगे के बिंदु में हम जानते है कि VLE क्या है ?

 

VLE किसे कहते है ?

VLE की फुल फॉर्म है Village Level Entrepreneur. इसे हिंदी में गांव स्तर उद्यमी कहते है |  जो भी व्यक्ति कॉमन सर्विस सेण्टर शुरू करता है उसे VLE अर्थात गाँव स्तर उद्यमी कहा जाता है | इन लोगो का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगो को भारत सरकार द्वारा लागु की हुई योजनाओं के बारे में बताना होता है |

कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के लिए मुख्य योग्यताएं –

कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के लिये आपको कुछ योग्यताये पूरी करनी होती है | कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के लिए आपके पास निम्न योग्यताये होनी चाहिए –

  •  भारतीय नागरिक होना चाहिए
  •  कम से कम दसवी कक्षा पास होनी चाहिए
  •  कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
  •   इन्टरनेट चलाने का ज्ञान होना चाहिए
  •  आपके सभी दस्तावेज में सारी जानकारी एक जैसी होनी चाहिए |
  •   आपका TEC EXAM पास होना चाहिए |
See also  अमूल की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 2024 (Amool Franchise Full Details in Hindi)

कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  •   आपके पास एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए जिसमे आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट होना चाहिए |
  •   आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए जिस में आपकी सारी डिटेल्स आधार कार्ड से मिलता होना चाहिए |
  •   आपके पास 10वीं क्लास या इस से अधिक क्लास की मार्कशीट होनी चाहिए |
  •  आपका एक बैंक अकाउंट होना चाहिए |
  •   आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल id होना चाहिए |
  •   आपका TEC एग्जाम पास होना चाहिए |

 

TEC एग्जाम क्या है और TEC रजिस्ट्रेशन कैसे करे –

TEC का फुल फॉर्म है Telecenter Entrepreneur Course. इस में आपको बिज़नेस करने के बारे में सिखाया जाता है | ये सब सिखने के बाद इसमें कई module होते है जिसमे आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते है आपको उन प्रश्नों का जवाब देना होता है | सभी module करने के बाद आपको फाइनल एग्जाम देना होता है |

अगर आप एग्जाम में पास हो जाते है तो ही आप कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए अप्लाई कर सकते है | टेक एग्जाम की रजिस्ट्रेशन फीस 1479 रूपये होती है जो आपको ऑनलाइन ही भरनी होती है | अगर आप एग्जाम में फ़ैल हो जाते है तो आप दुबारा से अप्लाई कर सकते है परन्तु जब आप दुबारा अप्लाई करते है तो आपको कुछ फीस पे करनी होती है |

अगर आप TEC एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस आधिकारिक लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –

जब आप TEC EXAM पास कर देते है तो आपको एक सर्टिफिकेट मिल जाता है | उसके बाद आपको कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है | कॉमन सर्विस सेण्टर के आवेदन के लिए आपको इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको जो भी डिटेल्स मांगी जाये वो आपको भरनी होगी | सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा | सबमिट करने के बाद आपको CSC रेफ़रन्स नंबर मिल जायेगा और साथ में आपको आवेदन के बारे में जानकारी मिलेगी | आपको उसका प्रिंट आउट ले लेना है  और अपने पास संभलकर रखना होगा |

अगर अपने आवेदन करते समय सही जानकारी दी है तो आपके आवेदन 2-3 महीने में मंजूर हो जायेगा | आवेदन मंजूर होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी मिल जायेगा | अगर आपका आवेदन सही नहीं होता है तो वापिस भेज दिया जाता है या रिजेक्ट कर दिया जाता है | अगर आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो आप इस आधिकारिक लिंक पर जाकर अपने सीएससी रेफेरेंस नंबर द्वारा स्थिति जान सकते है |

कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए आवश्यक चीजें –

कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के लिए आप के पास कुछ आवश्यक चीजे होनी चाहिए –

  •   आपके पास एक दुकान होनी चाहिए जिस पर आप अपना कॉमन सर्विस सेंटर चला सके |
  •   आपके पास ग्राहकों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए |
  •  आपकी दुकान में पानी की व्यवस्था होनी चाहिए |
  •  आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए | कंप्यूटर या लैपटॉप ऐसा ले जिस में आप सुचारू रूप से कार्य कर सके | आपका कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग नही होना चाहिए और उसमे पर्याप्त रैम और स्टोरेज होना चाहिए |
  • आपके कंप्यूटर में इन्टरनेट सही तरीके से काम करना चाहिए | अगर आप लैपटॉप लेते है तो आपके लिए और भी बढ़िया है |
  • आप लैपटॉप घर पर ले जा सकते है और बाकि बचा हुआ काम घर पर कर सकते है | अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपकी दूकान में आने में असमर्थ है तो आप उसके घर पर जाकर उसका कार्य कर सकते है |
See also  रतन टाटा की इस कंपनी के साथ मिलकर शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी शानदार कमाई

कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए सबसे बढ़िया लैपटॉप यहाँ से ख़रीदे |

  •   आपके पास एक ब्लैक एंड वाइट और कलर प्रिंटर भी होना चाहिए | जिस से आप ग्राहकों के दस्तावेज स्कैन कर सके और उनका ज़ेरॉक्स निकाल कर दे सके |

कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए सबसे बढ़िया ब्लैक एंड वाइट प्रिंटर यहाँ से ख़रीदे |

कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए सबसे बढ़िया कलर प्रिंटर यहाँ से ख़रीदे |

  •   आपके पास एक लेमिनेशन मशीन भी होनी चाहिए |

कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए लेमिनेशन मशीन यहाँ से ख़रीदे |

  •   आपके पास फ़ास्ट इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए |
  •   आपके पास एक फिंगरप्रिंट मशीन होनी चाहिए |

फिंगरप्रिंट मशीन यहाँ से ख़रीदे |

  •   आपके पास एक वेब कैमरा भी होना चाहिए |

वेब कैमरा यहाँ से ख़रीदे |

  •   आजकल पीवीसी दस्तावेज का प्रचलन बहुत है तो अगर आप एक पीवीसी प्रिंटर लेते है तो इस से आप अतिरिक्त कमायी कर सकते है |

पीवीसी प्रिंटर यहाँ से ख़रीदे |

  •  इसके अलावा आपके पास आवश्यक स्टेशनरी भी होनी चाहिए |

ये कुछ ऐसी वस्तुए है जो कि एक अच्छे कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए अत्यंत आवश्यक है |

कॉमन सर्विस सेण्टर में दी जाने वाली सेवायें –

कॉमन सर्विस सेण्टर में ऐसी बहुत सारी सेवायें होती है जो आप अपने ग्राहकों को एक छत के निचे ही प्रदान कर सकते है | आइये जानते है कि ऐसी कौनसी सेवायें है जो आप अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते है –

  •   राशन कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र |
  • पैन कार्ड |
  •   पासपोर्ट सम्बन्धी सेवायें.
  •  बैंक से जुडी सभी सेवायें.
  • जन्म/ मृत्यु प्रमाणपत्र और विवाह प्रमाणपत्र.
  •  NIOS और NIELT सेवायें.
  •  आधार से जुड़ी सभी सेवायें.
  •  पेंशन और पोस्ट विभाग की सेवायें.
  •  बीमा सेवायें.
  • सभी प्रकार के बिल भुगतान की सेवायें.
  • ई- न्यायालय से सम्बन्धी सेवायें.
  • डिजिटल भारत और साइबरग्राम सेवायें.
  • इग्नू और शिक्षा सम्बन्धी सेवायें.

अगर आप ये सभी सेवायें अपने ग्राहकों को प्रदान करते है तो आप कॉमन सर्विस सेण्टर से अच्छी खासी कमाई कर सकते है |

कॉमन सर्विस सेण्टर से आप कितने पैसे कमा सकते है –

अगर आप कॉमन सर्विस सेण्टर में ऊपर दी गयी सभी सेवायें ग्राहकों को प्रदान करते है तो आप महीने के कम से कम 30000 रूपये कमा सकते है और अधिकतम आप 50000 रूपये कमा सकते है |

कॉमन सर्विस सेण्टर में कुल कितनी लागत आती है –

अगर आप एक अच्छा कॉमन सर्विस सेण्टर खोलना चाहते है तो आप की कुल 1.50 लाख रूपये के करीब आएगी | इस लागत में बिजली के खर्च, दुकान का किराया और अन्य खर्चों को शामिल नही किया गया है | अगर आप सेकंड हैण्ड सामान खरीदते है तो आप अपनी लागत घटा सकते है | परन्तु अगर आप सेकंड हैण्ड सामान खरीदे तो कृपया पूरी जांच पड़ताल के बाद ही ख़रीदे |

See also  मैकडोनाल्ड की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 2024 ( McDonald Franchise full Details in Hindi)

कॉमन सर्विस सेण्टर में ध्यान रखने योग्य कुछ बातें –

कॉमन सर्विस सेण्टर शुरू करते समय आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी चाहिए वरना आप किसी गंभीर समस्या का सामना कर सकते है –

  •   कॉमन सर्विस सेण्टर में हर एक सेवा का एक निश्चित शुल्क है अगर आप इस से ज्यादा शुल्क लेते है तो आप पर विभागीय कार्यवाही भी हो सकती है |
  •   आप जो भी इलेक्ट्रॉनिक सामान अपने सेण्टर के लिए लेवें उसकी पूरी जांच पड़ताल करके फिर ही ख़रीदे |
  • कॉमन सर्विस सेण्टर की अधिकृत वेबसाइट के अलावा आप किसी अन्य वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन न करे | वरना आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी भी हो सकती है |
  • आपके कॉमन सर्विस सेण्टर पर वे सभी बैनर और पोस्टर लगे होने चाहिए जो विभाग द्वारा निर्धारित है |
  • कॉमन सर्विस सेण्टर की मंजूरी लेने के लिए आप किसी एजेंट के चक्कर में ना पड़े और ना ही इसके लिए किसी को फीस देवें | कॉमन सर्विस सेंटर का रजिस्ट्रेशन और अप्रूवल विभाग द्वारा पूर्णतया फ्री है |

निष्कर्ष –

आज की इस पोस्ट में हमने यह जाना कि कॉमन सर्विस सेण्टर कैसे शुरू करे | How to Start Common Service Center in Hindi | हमारे द्वारा आपको जो भी जानकारी दी गयी है वो हमने पूरी रिसर्च करके उसके बाद ही दी है | ताकि आपको इसमें कोई भी परेशानी न उठानी पड़े |

आपको एक बार मैं फिर से कहना चाहता हूँ की आप किसी एजेंट के चक्कर में ना पड़े और ना ही इसके लिए किसी को फीस दे | आजकल ऐसे बहुत से फेसबुक ग्रुप चल रहे है जिसमे यह दावा किया जाता है कि वे आपकी सीएससी आईडी 2 दिनों में मंजूर करवाके देंगे | इस तरह से बहुत से लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है | कृपया आप सभी इस मामले में सचेत रहे |

अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे | अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप कमेंट अवश्य करे | आपका कमेंट ही हमें ऐसी पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करता है |

यह भी देखें :-

FAQ

  1. कॉमन सर्विस सेण्टर लेने के लिए कौनसा एग्जाम पास करना होता है ?

    कॉमन सर्विस सेण्टर लेने के लिए आपको टेक एग्जाम पास करना होता है |

  2. कॉमन सर्विस सेण्टर का आवेदन करते समय कितनी फीस लगती है ?

    कॉमन सर्विस सेण्टर के आवेदन के लिए आपको कोई फीस नही देनी होगी |

  3. TEC एग्जाम के आवेदन के लिए कितनी फीस लगती है ?

    TEC एग्जाम के आवेदन की फीस 1479 रूपये है |

  4. TEC का फुल फॉर्म क्या है ?

    Telecenter Enterpreneur Course.

  5. CSC का फुल फॉर्म क्या है ?

    Common Service Center.

Leave a Comment