यदि आप किसी बिज़नेस की तलाश में है और आप कोई बिज़नेस आईडिया खोज रहे है तो आप सही जगह पर आये है | आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाले है जिस से आप लाखों की कमाई शुरू कर सकते है |
जब भी हम बिज़नेस करने की सोचते है तो हमारे दिमाग में यह ख्याल जरूर आता है कि उस बिज़नेस से हमें कितना प्रॉफिट और कितना नुकसान हो सकता है ? अभी हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बताने वाले है उस में प्रॉफिट बहुत ज्यादा है और नुकसान होने के न के बराबर चांस है | और तो और आप इस बिज़नेस को कम पैसे में शुरू कर सकते है | तो चलिए जानते है इस बिज़नेस के बारे में –
फ्रोजन ग्रीन मटर बिज़नेस आईडिया (Frozen Peas Business Ideas)
जी हाँ, अभी हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है उस बिज़नेस का नाम है फ्रोजन ग्रीन मटर बिज़नेस | आपको यह बिज़नेस सुनने में छोटा या सामान्य लग रहा होगा परन्तु आप इस बिज़नेस से लाखों की कमाई कर सकते है | यह बिज़नेस आप कम पैसों में आसानी से शुरू कर सकते है | इस बिज़नेस को करने के लिए आप को किसी बड़े एरिया की आवश्यकता नही है बल्कि आप इस बिज़नेस को एक कमरे से शुरू कर सकते है |
अगर आप पहले से कोई नौकरी या बिज़नेस कर रहे है तो आप इस बिज़नेस को साइड बिज़नेस के रूप में भी शुरू कर सकते है | इस बिज़नेस में आपको भरी कमाई होगी और आप अपनी लागत से दस गुना ज्यादा कमाई कर पाएंगे |

फ्रोजन ग्रीन मटर बिज़नेस की विशेषताएं
इस बिज़नेस की बहुत सारी विशेषताएं है जिस में से कुछ मुख्य विशेषताएं हम आपको निम्नलिखित बता रहे है –
- इस बिज़नेस की सबसे पहली विशेषता तो यही है कि आप इसे कम पैसे में आसानी से शुरू कर सकते है |
- ये बिज़नेस आप अपनी नौकरी या किसी दुसरे बिज़नेस के साथ आसानी से शुरू कर सकते है |
- इस बिज़नेस के लिए आपको किसी बड़े एरिया की आवश्यकता नही है बल्कि आप इसे एक छोटे से कमरे से शुरू कर सकते है |
- ये बिज़नेस गर्मियों में बहुत ज्यादा चलता है |
- इस बिज़नेस में आप 50 से 80 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते है |
- अगर आप यह बिज़नेस छोटे लेवल पर शुरू करते है तो इस में आपको ज्यादा मैनपावर की आवश्यकता नही होगी |
फ्रोजन मटर बिज़नेस के लिए आवश्यक सामान
- मटर – सबसे पहले आपको मटर खरीदने है | आप जिस हिसाब से बिज़नेस करना चाहते है आप उस हिसाब से मटर खरीद सकते है | जैसे आपको छोटे लेवल से शुरू करना है तो आप कम मटर जैसे एक या दो टन खरीद सकते है और बड़े लेवल पर शुरू करने के लिए 10 से 50 टन खरीद सकते है |
- मटर छिलने की मशीन – इतने ज्यादा मटर छिलना बहुत मुश्किल काम है | या तो आप मटर छिलने के लिए व्यक्ति काम पर रख सकते है या आप मटर छिलने की मशीन खरीद सकते है |
- फ्रिज – मटर छिलने के बाद आपको आपको इसे फ्रोजन करना होगा जिसके लिए आप को फ्रिज की आवश्यकता होगी | आप छोटा फ्रिज जैसे घरेलु फ्रिज ले सकते है या आप डीप फ्रिज खरीद सकते है |
- पैकेजिंग – मटर को पैक करने के लिए आपको पोलीथिन या पैकेट की आवश्यकता भी होगी जिसके लिए आपको पैकेजिंग से सम्बंधित सामान खरीदना होगा | आप पैकेट पर खुद का लोगो भी बनवा सकते है |
- जगह – अगर आप बिज़नेस को छोटे लेवल से शुरू कर रहे है तो आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है | और अगर बड़े लेवल पर शुरू कर रहे है तो आपको जगह किराये पर लेना होगा |
- गैस चूल्हा व गैस सिलेंडर – मटर को फ्रोजन करने से पहले आपको मटर को उबालना भी होगा जिसके लिए आपको गैस सिलेंडर और गैस चूल्हे की आवश्यकता होगी |
फ्रोजन ग्रीन मटर बिज़नेस प्लान
अब हम आपको इस बिज़नेस का प्लान बता रहे है जिस से आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है –
- मान लीजिये कि आप साल में 8 महीने मटर बेचते है और हर महीने 200 फ्रोजन मटर पैकेट सेल करते है तो आप को 1600 किलो मटर की आवश्यकता होगी |
- मान लीजिये कि आप एक किलो मटर 240 रूपये किलो के हिसाब से बेचते है तो आप 3,84,000 रूपये की कमाई कर पाएंगे |
- आपको यह ध्यान देना होगा कि जितना मटर आपको बेचना होगा आपको उसका दुगुना मटर खरीदना होगा | क्योंकि छिलके भी तो होंगे |
- यानि आपको 1600 किलो मटर बेचने के लिए 3200 किलो मटर की आवश्यकता होगी |
- यह सिर्फ एक अनुमान है आप इस से ज्यादा भी कमाई कर पाएंगे |
फ्रोजन ग्रीन मटर बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें
किसी भी बिज़नेस को करने के बाद उसकी मार्केटिंग बहुत ज्यादा जरुरी है | आपकी मार्केटिंग जितनी बढ़िया होगी आप उतनी अधिक कमाई कर पाएंगे |
हम आपको निम्नलिखित कुछ मार्केटिंग प्लान बता रहे है जिसको फॉलो करके आप अच्छी कमाई कर पाएंगे –
- आप अपने एरिया के केटरिंग और हलवाई से संपर्क कर सकते है | क्योंकि शादी विवाह में मटर पनीर तो बनता ही है और उसके लिए आपको हलवाई और केटरिंग से बात करनी होगी और उनको अपना प्रोडक्ट दिखाना होगा |
- आप मटर जिस भी पैकेट में पैक करें उस पर अपने बिज़नेस का नाम, लोगो और एड्रेस जरुर डाले जिस से अधिक से अधिक लोग आप से खरीदी करें |
- आप सोशल मीडिया मार्केटिंग का सहारा ले सकते है और वहां से अच्छे खासे ग्राहक ला सकते है |
- इसके अलावा आप अपने एरिया की किराना स्टोर और वैरायटी स्टोर से संपर्क कर सकते है और उनको कुछ प्रॉफिट देकर अपना प्रोडक्ट बेचने को बोल सकते है |
यह भी पढ़ें :-
- मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करे
- Drone Club for Kids Business Idea: मात्र 1 लाख में इस बिज़नेस को शुरू करके कमाए महीने के डेढ़ लाख रूपये
- सिर्फ 10 हजार रूपये में शुरू करें ये बिज़नेस, होगी महीने में लाखों रूपये की कमाई
- 10 बिजनेस आइडिया जो कभी फेल नहीं होंगे
- कृषि से जुड़े बिज़नेस आइडियाज
- घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडियाज
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप कैसे ले
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने जाना कि किस तरह से आप फ्रोजन ग्रीन मटर का बिज़नेस करके अच्छी कमाई कर सकते है | आप इस बिज़नेस को एक साइड बिज़नेस के रूप में भी शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है |
अगर आपको यह बिज़नेस आइडिया अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें | अगर आपको इस बिज़नेस से सम्बंधित कोई समस्या है या आप कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम आपकी समस्या का समाधान करने की हर संभव कोशिश करेंगे | ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बार बार विजिट करते रहें |