नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की हमारी इस पोस्ट में जिसका नाम है – बैंक मित्र बनकर महीने के कमायें 50000 रूपये ( Bank Mitra Registration Process, Eligibility & Income Details in Hindi 2024 ). आजकल हर कोई यह चाहता है कि उसका खुद का कोई बिज़नेस हो और वो आसानी से अपना जीवनयापन कर सके. बिज़नेस के माध्यम से अपनी इच्छाओं को पूरा कर सके. ऐसे में हम आपके लिए एक बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिस में आप बैंक की मिनी शाखा खोल सकते है और अपने क्षेत्र में बैंकिंग की सेवाएँ देकर पैसे कमा सकते है. इसमें आप बैंक की सामान्य सेवाएँ अपने क्षेत्र में उपलब्ध करवा सकते है. ये बिज़नेस आजकल बहुत ट्रेंडिंग में है. और इस बिज़नेस को करके लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे है.
तो चलिए इस बिज़नेस के बारे में पूरे विस्तार से जानते है कि बैंक मित्र क्या है और बैंक मित्र बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? और बैंक मित्र बनकर कैसे पैसे कमाये?
बैंक मित्र क्या है?
बैंक मित्र वह ब्यक्ति होता है जो अपने क्षेत्र में बैंक से जुड़ी सारी सेवाएँ अपने स्थानीय लोगों को प्रदान करता है. बैंक मित्र बैंक से सम्बन्धी कई कार्य करता है जिस से स्थानीय लोगो को बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ते है. बैंक मित्र खासकर उन जगह पर होता है जहां बैंक दूर होता है अथवा बैंकिंग की सेवाएँ नही होती है.
बैंक मित्र बैंक और स्थानीय लोगों के बीच एक मध्यस्थ का काम करता है. बैंक मित्र होने के कारण लोगो को अपने क्षेत्र में ही बैंकिंग सेवाएँ मिल जाती है. बैंक मित्र का उद्देश्य बैंक से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुँचाना होता है और बैंकिंग से जुड़े कार्य में लोगों की मदद करना होता है. सरकार का उद्देश्य यह है कि बैंकिंग सेवायों से जल्द से जल्द दूरदराज के लोगो को जोड़ा जा सके. इसके लिए ही सरकार ने बैंक मित्र प्रोग्राम का शुभारम्भ किया है.
बैंक मित्र बनने के लिए योग्यताएं
- बैंक मित्र बनने के लिए आपको बैंकिग ज्ञान का होना अति आवश्यक है.
- बैंक मित्र बनने के लिए आपको 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
- बैंक मित्र बनने के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है.
- किराना दुकान, केमिस्ट शॉप, पेट्रोल पंप, हाउसवाइफ, रिटार्यड व्यक्ति कोई भी बैंक मित्र खोल सकता है.
- बैंक मित्र खोलने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है.
बैंक मित्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक मित्र बनने के लिए कई दस्तावेज की जरुरत होती है जो कि निम्नलिखित बताये गये है-
- आधार कार्ड, पहचान पत्र और पैन कार्ड.
- 10वीं मार्कशीट
- एड्रेस प्रूफ से जुड़े दस्तावेज
- दुकान के एड्रेस प्रूफ से जुड़े दस्तावेज
- चरित्र प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- IIBF Certificate
बैंक मित्र के कार्य
अगर आप बैंक मित्र के लिए आवेदन करते है तो आप बैंक मित्र के रूप में कार्य करने के लिए योग्य हो जाते है. बैंक मित्र के कई कार्य होते है जो निम्नलिखित है –
- एक बैंक मित्र के रूप में आपका प्रमुख कार्य बैंकिंग सेवायों से जुड़ी जानकारी को स्थानीय जनता तक पहुँचाना है.
- जिस बैंक के माध्यम से बैंक मित्र जुड़ा है उस बैंक के बचत खाते खोलना.
- नकद निकासी व जमा करना.
- स्थानीय ग्राहकों को उनके बैंक खाते की जानकारी देना व बैंक स्टेटमेंट निकाल के देना.
- बैंक द्वारा दी गयी लोन व बिमा योजनायों को जनता के बीच में पहुँचाना.
- प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण, सब्सिडी स्थानान्तरण और किसान क्रेडिट योजना.
बैंक मित्र के लाभ
अगर आप बैंक मित्र का काम कर रहे है तो आपको इस से कई लाभ हो सकते है जो निम्नलिखित है –
- अगर आप बैंक मित्र का काम करना चाहते है और आपके पास सारी योग्यताएं है परन्तु आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नही है तो आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 1.25 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- अगर आप बैंक मित्र चला रहे है और आप इस से कमाई कर रहे है तो आपको कोई टैक्स नही देना पड़ेगा.
- अगर आपने किराना दूकान या अन्य बिज़नेस के साथ बैंक मित्र का काम करते है तो इस से आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और आप पर ग्राहकों का विश्वास भी बढेगा.
- बैंक मित्र का कार्य करने वाले व्यक्ति को हमेशा सम्मान की नजरो से देखा जाता है.
बैंक मित्र बनने के लिए आवश्यक उपकरण
बैंक मित्र का आवेदन वो ही व्यक्ति कर सकते है जिसके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है. क्योंकि बैंक मित्र का कार्य बैंक के पोर्टल पर ही होता है. इसलिए आपके पास कुछ उपकरण अवश्य होने चाहिए जो की निम्नलिखित है –
- आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप अवश्य होना चाहिए.
- आपके पास इन्टरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए.
- इसके अलावा आपके पास फिंगरप्रिंट मशीन अवश्य होनी चाहिए.
- आपके पास एक प्रिंटर और स्कैनर भी होना चाहिए.
- इसके अलावा आपके पास एक दुकान होनी चाहिए जिसमे ग्राहकों के बैठने की सुचारू व्यवस्था होनी चाहिए.
- इसके अलावा आपके पास एक वेबकैम होना चाहिए जिस से आप ग्राहकों की खता खोलते समय विडियो kyc या फोटो kyc कर सके.
बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया ( Bank Mitra Registration Process )–
अब सबसे अंतिम चरण में आते है कि हम बैंक मित्र के लिए आवेदन कैसे कर सकते है. आप बैंक मित्र का आवेदन तीन प्रकार से कर सकते है जो कि हमने आपको निम्नलिखित बताये है –
1. ऑफलाइन माध्यम से –
अगर आप बैंक मित्र बनने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा. आप जिस भी बैंक के माध्यम से काम करना चाहते है आपको उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा और अपने बैंक मेनेजर से संपर्क करना होगा. उसके बाद बैंक मेनेजर आपको आवेदन से जुड़ी सारी प्रक्रिया समझायेंगे और उसके बाद आपको बैंक मित्र का आवेदन करने के लिए एक फॉर्म देंगे. उसके बाद आपको वो फॉर्म ध्यान पूर्वक भरकर अपने बैंक में आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करवाना होगा.
उसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी. अगर आपका फॉर्म सही और आपने सही जानकारी दी है और आप बैंक मित्र बनने के लिए योग्य है तो आपका फॉर्म अप्रूवल कर दिया जायेगा. और आप बैंक मित्र का कार्य कर सकेंगे.
2. कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से –
अगर आपके पास कॉमन सर्विस सेण्टर है और आप बैंक मित्र भी बनना चाहते है तो आप कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है.
कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से बैंक मित्र का आवेदन करने के लिए आपका csc vle होना आवश्यक है. कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से बैंक मित्र का आवेदन करने के लिए आपको बैंक मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको अपनी सारी आवश्यक जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आपका आवेदन पत्र का प्रिंट मिल जाता है जिसे आप सेव कर सकते है. जब आपका आवेदन पत्र मंजूर हो जाता है तो आप को sms या ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है. इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
3. कंपनी या एजेंसी के माध्यम से –
आप कंपनी या एजेंसी के माध्यम से भी बैंक मित्र के लिए आवेदन कर सकते है. कई ऐसी कंपनी या एजेंसीज है जो आपको बैंक मित्र की सुविधा उपलब्ध करवाती है. कुछ कम्पनीज आपको फ्री में बैंक मित्र की सुविधा उपलब्ध करवाती है तो कुछ कम्पनीज इसके लिए चार्ज वसूल करती है. ऐसी कुछ कम्पनीज के नाम आपको निम्नलिखित दे रहा है –
कंपनी नाम | वेबसाइट लिंक |
Bankmitra | Click here |
Egram | Click here |
Spice Money | Click here |
Fino | Click here |
Paynearby | Click here |
My oxygen | Click here |
Paypoint India | Click here |
अगर आप इन कम्पनीज के माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. विजिट करने के बाद आपको सारी जानकारी को ध्यान से भरना है और आवेदन कर देना है. अगर आपको आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप इनके संपर्क सूत्र द्वारा इनसे संपर्क कर सकते है.
बैंक मित्र से होने वाली कमाई
अगर आप बैंक मित्र का कार्य करते है तो आपको बैंक द्वारा सैलरी दी जाती है. उसके अलावा आप जिन सेवायों का लेनदेन करते है उसका आपको एक कमीशन भी मिलता है. इसके अलावा कई कंपनी आपको सैलरी नही देती है आप जितना सेवायों का लेनदेन करके पैसे कमाते है वो ही आपकी कमाई होती है. आप बैंक मित्र की सभी सेवायों का उपयोग करके महीने के 50000 रूपये कमा सकते है. इसके अलावा आप छोटी मोटी कई सेवाएँ भी प्रदान कर के पैसे कमा सकते है.
बैंक मित्र का आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य बाते
- बैंक मित्र का आवेदन करते समय आपको इसके नियम और शर्तों को ध्यान से पढना चाहिए.
- बैंक मित्र का आवेदन करते समय आपको सारी जानकारी सही प्रस्तुत करनी चाहिए.
- बैंक मित्र का आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट या कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना चाहिए.
- कई लोग बैंक मित्र देने के नाम पर धोखाधड़ी करते है और वे आप से बैंक मित्र दिलवाने के बदले रूपये मांगते है जो कि पूर्णतया रूप से गलत है. कृपया ऐसे लोगो से सावधान रहे.
बैंक मित्र से जुड़े कुछ प्रश्न ( FAQ )
-
IIBF Certificate क्या है?
IIBF Certificate एक एग्जाम है जो आपको बैंक मित्र का आवेदन करने के लिए पास करना होता है.
-
बैंक मित्र क्या है?
बैंक मित्र बैंक का एक छोटा रूप है जो स्थानीय लोगो को बैंक से जुड़ी सारी सेवाएँ प्रदान करता है.
-
बैंक मित्र से कितनी कमाई कर सकते है?
बैंक मित्र करके आप महीने के 50000 रूपये कमा सकते है.
-
क्या बैंक मित्र बनने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देना होता है ?
नही, बैंक मित्र का आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नही देना होता है. यह पूर्णतया फ्री है.
यह भी देखें –
2022 में कॉमन सर्विस सेण्टर कैसे शुरू करे
2022 Me DJ Ka Business Kaise Kare
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने यह जाना बैंक मित्र बनकर महीने के कमायें 50000 रूपये ( Bank Mitra Registration Process, Eligibility & Income Details in Hindi 2024 ). इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बैंक मित्र से जुड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास किया है. आप इन प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से बैंक मित्र का आवेदन कर सकते है.
कुछ लोग बैंक मित्र देने के नाम पर धोखाधड़ी करते है जो सर्वथा अनुचित है. कृपया ऐसे लोगो के झांसे में न आये और ना ही इनको कोई पैसे दे. और इन लोगो की शिकायत साइबर क्राइम में करे. आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट जरुर करे. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रोत्साहित करता है.