आज के समय में बहुत से लोग अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है परन्तु किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले यह चिंता अवश्य होती है कि ऐसा कौनसा बिज़नेस है जिसको हम कम पैसे में शुरू करके अधिक कमाई कर सकते है|
अगर आप भी अपना बिज़नेस करना चाहते है और आपको भी ये चिंता है कि हम ऐसा कौनसा बिज़नेस करें जिस से कम से कम पैसे में ज्यादा कमाई हो सके| तो आज के इस आर्टिकल में हम आपकी इसी चिंता का समाधान करने वाले है|
तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते है इन 10 बिज़नेस आइडियाज (High Earning Business Ideas) के बारे में –
अधिक कमाई वाले बिज़नेस आइडियाज (High Earning Business Ideas)
आज के समय में हर कोई बिज़नेस करके अधिक से अधिक कमाई करना चाहता है| हर कोई चाहता है कि उसे ऐसा बिज़नेस आइडियाज मिल जाये जिसे वह कम से कम पैसे में शुरु करके अधिक से अधिक कमाई कर सके| तो चलिए जानते है इन बिज़नेस के बारे में –
1. सैलून का बिज़नेस
यह बिज़नेस 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है| ये एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी बंद नही होगा और इसमें आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते है| आप इस बिज़नेस को गाँव या शहर कहीं भी खोल सकते है| ये बिज़नेस शुरू करके आप शुरू ही में महीने के 20 हजार रूपये तो आराम से कमा सकते है|
इस काम को करने के लिए आपको इसे सीखना होगा| इसके लिए आप किसी सैलून वाले के पास सीख सकते है या इसके लिए कोर्स कर सकते है| धीरे धीरे आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर ले जा सकते है और अपना खुद का एक ब्रांड बना सकते है|
2. किराने की दुकान का बिज़नेस
ये बिज़नेस सदाबहार बिज़नेस है| हर किसी को अपने घर के लिए रोजमर्रा का सामान चाहिए होता है| ऐसे में वो सामान आपको अपने पड़ोस की किराने की दुकान से आसानी से मिल जाता है| किराने का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जिसको आप कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है|
देखने में आपको ये बिज़नेस छोटा लग रहा होगा परन्तु इस बिज़नेस से आप अच्छा ख़ासा प्रॉफिट कमा सकते है| एक अनुमान के मुताबिक एक दुकानदार किराने की दुकान का बिज़नेस शुरू करके महीने के 30000 रूपये तो आसानी से कमा सकते है|
3. ट्यूशन क्लास का बिज़नेस
आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों की पढाई को लेकर काफी चिंतित रहते है| बहुत से बच्चे पढाई में कमजोर होते है जिस कारण उनके माता-पिता अपने बच्चों को ट्यूशन में भेजते है| अगर आपकी पढाई में रूचि है और आप की किसी विषय में अच्छी पकड़ है तो आप ट्यूशन क्लास का बिज़नेस शुरू कर सकते है|
इस बिज़नेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है| मान लीजिये आपके एक बैच में 10 स्टूडेंट है और एक स्टूडेंट की फीस 1000 रूपये महिना है यानि आप एक बैच के 10000 रूपये कमा पाएंगे और अगर आप दिन में 5 बैच भी लगाते है तो आप महीने के 50 हजार रूपये तो आराम से कमा सकते है|
ये तो हमने एक अनुमान लगाया है| बहुत से लोग इस बिज़नेस को करके महीने के लाखों रूपये कमाते है|
4. फल और सब्जियों की दुकान का बिज़नेस
ये बिज़नेस आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है| फल और सब्जियों की डिमांड हर घर में हमेशा ही बनी रहती है| आज के समय में हर किसी को ताजा सब्जी ही चाहिए| ऐसे में आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है|
इस बिज़नेस की सबसे ख़ास बात यह है कि आप इसको कम पैसे में शुरू कर सकते है और जैसे जैसे आपकी सेल होगी वैसे वैसे आप इस बिज़नेस को बढ़ा सकते है|
5. मिनी बैंक / बैंक मित्र का बिज़नेस
ये बिज़नेस एक प्रकार का स्मार्ट बिज़नेस है| इसमें आपको बैंक की मिनी फ्रैंचाइज़ी लेनी होती है और अपने एरिया के लोगो को बैंक की सेवाएँ देनी होती है| इसमें आप का मुख्य काम ग्राहक का बैंक खाता चेक करना, पैसे निकालना, पैसा जमा करना और बीमा से सम्बंधित सेवाएँ देना होता है|
आप बैंक मित्रा के माध्यम से जो भी ट्रांजेक्शन करते है आपको हर ट्रांजेक्शन पर एक निश्चित कमीशन मिलता है| एक अनुमान के मुताबिक आप इस बिज़नेस को शुरू करके महीने के 20 हजार रूपये तो आराम से कमा सकते है| इस बिज़नेस में आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट करना होता है|
अगर आप इस बिज़नेस के बारे में अधिक जानना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें –
बैंक मित्र का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
6. मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस
इस बिज़नेस की आज के समय में बहुत ज्यादा डिमांड है| इस बिज़नेस को करके आप 40 से 50 परसेंट का मार्जिन तो आसानी से कमा सकते है| इस बिज़नेस को आप 5000 रूपये में भी कर सकते है|
आप अपने बिज़नेस को गाँव या शहर कहीं से भी शुरू कर सकते है| मोबाइल एक्सेसरीज के बिज़नेस में अच्छी कमाई होती है| जो ईयरफ़ोन आपको बाजार में 150 रूपये का मिलता है उसका होलसेल का भाव 10 से 50 रूपये के बीच में होता है| अब तो आप जान गये होंगे कि इस बिज़नेस में कितना प्रॉफिट है?
7. योगा क्लासेज का बिज़नेस
ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसको आप बिना किसी पैसे के आसानी से शुरू कर सकते है| ये बिज़नेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है| आज के समय में सभी को अपने स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती है| और योग एक ऐसा माध्यम है जिस से आप किसी भी बीमारी को दूर भगा सकते है|
परन्तु हर किसी को योग नही आता है| और इसलिए वे योगा क्लासेज को ज्वाइन करते है| अगर आपको योग आता है तो आप योग क्लासेज का बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है| अगर आपको योगा नही आता है तो आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से सीख सकते है या इसके लिए कोर्स कर सकते है|
8. जूस की दुकान का बिज़नेस
आज के समय में सभी लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग है| ऐसे में लोग अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जूस का सेवन करते है| अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस से अच्छा ख़ासा प्रॉफिट कमा सकते है|
इसके लिए आप शुरू में एक या दो मशीन ले सकते है और फ्रूट खरीद सकते है| जैसे जैसे आपकी अच्छी कमाई होने लगे वैसे वैसे आप और मशीन ले सकते है| एक अनुमान के मुताबिक आप इस बिज़नेस को शुरू करके शुरूआती महीने से ही 10,000 रूपये आराम से कमा सकते है|
9. मैरिज ब्यूरो का बिज़नेस
इस बिज़नेस में आपको दो परिवारों के मध्य रिश्तेदारी का सम्बन्ध बनाना होता है और अपने क्लाइंट के डाटा के अनुसार उसकी शादी करवानी होती है| ये बिज़नेस आज के समय में बहुत ज्यादा चल रहा है और इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नही है|
इस बिज़नेस से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है| इसमें आपको वर और वधु दोनों पक्षों से कमीशन या फीस मिल जाती है|
10. मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिज़नेस
अगर आपको मोबाइल और कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी और टेक्नीकल ज्ञान है और आप उनकी रिपेयरिंग करना अच्छी तरह से जानते है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है|
आज के समय में हर किसी पास मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर है और जब वे ख़राब हो जाते है या उनमें कुछ एरर आ जाता है तो वे रिपेयर शॉप पर जाते है| इस बिज़नेस को करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है| बस आपको रिपेयरिंग करना आना चाहिए| अगर आपको रिपेयरिंग करना नहीं आता है तो आप अपने एरिया की रिपेयरिंग शॉप पर इसे सीख सकते है और बाद में अपना खुद का बिज़नेस कर सकते है|
- 20000 में कौनसा बिज़नेस करें?
- अधिक कमाई वाले यूनिक बिज़नेस आइडियाज
- 15+ Top Manufacturing Business Ideas In Hindi जिससे होगी आपकी कमाई दोगुनी
- शेयर मार्केट के ये बिज़नेस आपको बना देंगे अमीर
- Financial Advisor Business Idea: बिना पैसे के शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों रूपये की कमाई
- तगड़ी कमाई वाला है ये Business Idea, 20 रूपये का प्रोडक्ट बिकेगा 200 रूपये में और कमाई होगी लाखों में
- मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करे
निष्कर्ष
अगर आप बिज़नेस करना चाहते है और उस से प्रॉफिट कमाकर अपने बिज़नेस में सक्सेसफुल होना चाहते है तो आप पहले छोटे लेवल से अपने बिज़नेस की शुरुआत करें और जैसे जैसे इसमें कमाई होती जाये वैसे वैसे आप इसको बढ़ाते रहें|
उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट High Earning Business Ideas आपको अवश्य पसंद आई होगी| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें|
अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे|
ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे और नए नए बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानते रहें|