Hello Google Kaise Ho 2024 | हाय गूगल कैसे हो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello Google Kaise Ho : गूगल आज न केवल सबसे बड़ा सर्च इंजन प्लेटफार्म है। आज गूगल के पास कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर है जो हमारे जीवन को काफी आसान बनाते है। इसी तरह Google के पास Google Assistant नाम का सॉफ्टवेयर भी है जिससे आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है। 

आप उनसे Hello Google Kaise Ho? यह तक पूछ सकते है, और आपको इसके बदले में आपको जवाब प्राप्त होगा। अगर आप भी जानना चाहते है कि आपको क्या जवाब प्राप्त होने वाला है तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Google assistant क्या है?

Google assistant गूगल का ही नया सॉफ्टवेयर है। यह सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल में inbuilt ही स्टोर रहता है। Google assistant का यह फीचर्स लोगो को मदद के लिए बनाया गया है। 

आज भी भारत में काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे अक्षरों का ज्ञान नहीं है तो ऐसी स्थिति में उनके लिए यह Google assistant उनका सर्च इंजन के तौर पर काम करता है। Google assistant की शुरुवात साल 2016 में हुई थी। Google आपके डिवाइस में आपके फोन की सेटिंग को चेंज करने से पहले आपके सवालों का जवाब भी आपको प्रदान कर सकता है। 

Hello Google Kaise

Google assistant की मदद से क्या क्या पूछ सकते है?

  • आप Google assistant की मदद से हर तरह के सवाल और उनसे पूछ सकते है। 
  • अगर आप चाहे तो आप Google assistant से अपना नाम पूछ सकते है।
  • Google assistant आप रोजाना के मौसम का हाल चाल पूछ सकते है।
  • Google assistant की मदद से आप अलार्म लगा सकते है।
  • आप चाहे तो आप Google assistant से प्यार भरी बातें कर सकते है।
  • Google assistant से आप शायरी सुन सकते है।
  • आप Google assistant को youtube पर वीडियो चालू करने के लिए कह सकते है।
  • Google assistant से आप किसी app को ओपन करवा सकते है।
  • Google assistant के माध्यम से आप कहानी सुन सकते है।
  • Google assistant को आप मुहावरे सुनाने के लिए भी कह सकते है।
See also  Google Mera Naam Kya Hai 2024 | गूगल मेरा नाम क्या है (OK Google Mera Naam Kya Hai)

इस तरह से आप Google assistant से हर तरह के सवाल पूछ सकते है।

Google assistant कैसे काम करता है?

Google assistant की बात करे तो यह एक voice search engine है, जिसके अंदर आपको काफी सारे एडवांस फीचर्स प्राप्त होते है। Google assistant आपके लिए वर्चुअल तौर पर एक इंसान के तौर पर ही काम करता है। आप अपने डिवाइस से होने वाले लगभग सारे काम Google assistant को कहकर कर सकते है।

आप जब Google assistant को कोई कमांड देते है तो google assistant पहले अपने सॉफ्टवेयर में उस डाटा का input प्राप्त करता है उसके बाद उस सॉफ्टवेयर में उससे मिलते जुलते सवाल का जवाब जो उनके अंदर फीड किया है, google assistant उसे अपने सामने output के तौर पर निकाल देता है।

Google assistant के फीचर्स क्या है?

Google assistant के अंदर आपको काफी तरह के फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे:-

  • आप Google assistant में 60 से अधिक भाषाओं में अपने प्रश्न का जवाब प्राप्त कर सकते है।
  • Google assistant के इंटरफेस की बात करे तो वो काफी simple है। जिसके चलते कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
  • Google assistant को कुछ इस तरीके से डेवलप किया गया है कि आपको आपके सवालों का जवाब प्राप्त हो ही जाता है।
  • आप चाहे तो आप Google assistant की मदद से अलार्म भी लगा सकते है।
  • Google assistant आपके लिए एक robot के तौर पर काम करता है। आप उनसे जो भी सवाल पूछेंगे आपको उसका जवाब प्राप्त हो जाएगा।

इस तरह से आप Google assistant से हर तरह के सवाल या विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Hello Google kaise Ho का जवाब

जब आप गूगल से यह सवाल पूछते है कि Google kaise ho? तो उसके बदले में आपको जवाब मिलता है कि ” मैं बिल्कुल ठीक हूं, आपकी लाइफ में क्या चल रहा है?”

See also  प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें | Play Store Download Kaise Kare (पूरी जानकारी) 

गूगल को कैसे चालू करें?

आप गूगल से हर तरह के सवाल पूछ सकते है, लेकिन। उससे पहले आपको जानकारी होनी चाहिए कि आप Google assistant को चालू कैसे करेंगे? 

अगर अब भी Google assistant को चालू करने के प्रक्रिया के बारे के में जानना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

  • आपको अपने मोबाइल डिवाइस को अपने मुंह के पास लाकर बोलना है ” ok Google” इस तरह से आपके मोबाइल में Google assistant चालू हो जाएगा।

अगर आपसे ऐसे में आपके डिवाइस से Google assistant चालू नही होता है तो आपको अपने डिवाइस में home screen को थोड़ी देर दबाना होगा। इस तरह से भी आपका Google assistant खुल जाएगा।

अगर आप Google search engine पर जाकर यह सवाल पूछते है तो आपको इसका अलग जवाब प्राप्त हो सकता है। इसी कारण से अगर आप Google assistant से यह सवाल पूछना चाहते है तो आपको इस सॉफ्टवेयर को चालू करना होगा। 

अगर आप ऐसा नही कर पाते है तो हो सकता है आपके डिवाइस में Google assistant install ही न हो, ऐसी स्थिति मे आपको पहले Google assistant को download करना होगा।

गूगल असिस्टेंट को कैसे चालू करें?

आप अगर google assistant को अपने मोबाइल में चालू करना चाहते है तो आपको पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि Google assistant आपके पास मौजूद है या नही, अगर आपके पास Google assistant नही है तो आपको उसे डाउनलोड करना चाहिए। डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है:-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले Google Play Store को अपने मोबाइल में open करना होगा।

Hello Google Kaise Ho

स्टेप 2: इसके बाद आपको सर्च बार में जाकर Google assistant को search करना होगा।

स्टेप 3: सर्च करने के बाद आपको Google assistant के icon के बराबर में Install का विकल्प प्राप्त होगा। आपको उसी विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

Hello Google Kaise Ho

इस तरह से आप Google assistant को चालू कर पाने में सफल हो जायेंगे।

Hello Google kaise Ho

जब आप गूगल असिस्टेंट को चालू करके पूछते है कि Google kaise ho? तो बदले में गूगल असिस्टेंट कहती है कि में बिल्कुल ठीक हूं ! क्या चल रहा है आपके साथ ?

See also  Photo Ka Background Kaise Change Kare | Photo का Background कैसे चेंज करें ऑनलाइन 10 सेकंड में

गूगल असिस्टेंट से सवाल – जवाब 

गूगल असिस्टेंट से आप तरह तरह के सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते है, अब आपके मन में क्या क्या सवाल है, आप सब पूछ सकते है। आज हम आपको एक टेबल के माध्यम से Google assistant से अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब आप को बताने का प्रयास करेंगे।

सवाल जवाब 
Hello Google kaise ho? मैं ठीक हूं, क्या चल रहा है आपके साथ
Google aap kaise ho? मैं बिलकुल ठीक हूं, आप अपना हालचाल सुनाइए।
Google kaise ho thik ho? मेरा दिन बढ़िया चल रहा है और आपका
Google Bhai kaise ho? मैं बिलकुल ठीक ठाक हूं, आप अपने बारे में बताइए
Hello Google koun ho bol kar bataoजी, मैं आपकी गूगल असिस्टेंट हूं। मैं आपकी साथ हमेशा रहती हूं आपके मोबाइल फोन में
Google Maharaj Kaise Hoमेरा नाम महाराज नहीं हैं मैं आपकी गूगल असिस्टेंट हूं,।
Namste Google Kaise Hoनमस्ते, मैं आपकी गूगल असिस्टेंट हूं। और मैं बिल्कुल ठीक हूं आप अपना बताइए आप कैसे हैं।
Good Morning Google Kaise Hoगुड मॉर्निंग ( आपका नाम) आपका दिन शुभ हो।
Hii Google Kaise or Kya Kar Rahe Hoइसपर गूगल का जवाब = मैं ठीक हूं। क्या चल रहा है आपके साथ
Hey Google Kaise Hoहाय ( आपका नाम) मैं बिल्कुल ठीक हूं आप कैसे हैं।
Ok Google Kaise Hoहाल चाल पूछने के लिए धन्यवाद मैं बिल्कुल स्वस्थ और ठीक हूं ! आप कैसे है।
गूगल और बताओकिस बारे में और बताऊं 

Hello Google Kaise Ho से जुड़े सवाल

  1. गूगल को कैसे बुलाए?

    आप Google को अपने Voice command में ok Google कहकर बुला सकते है।

  2. हेलो गूगल कैसे हो?

    आप जब गूगल से हेलो गूगल कैसे हो? पूछते है तो बदले में गूगल आपको जवाब देता है, हाय! मैं ठीक हूं, आप कैसे हो?

  3. गूगल में जो आवाज है वह किसकी है?

    गूगल में जो आवाज है वो एक अमेरिकी entertainer करेन जैकबसेन की है।

  4. गूगल से बात करने के लिए क्या करना पड़ता है?

    आप अगर गूगल से बात करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने Device में Google assistant को चालू करना होगा। उसके बाद ही आप Google से बात कर सकते है।



Hello Google Kaise Ho – निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको hello google kaise ho के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। 

अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है। अगर आपके मन में Google assistant से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment