गूगल बार्ड क्या है | Google Bard se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गूगल एआई बार्ड के बारे में। हम जानेंगे गूगल एआई बार्ड क्या हैं, गूगल एआई बार्ड किस तरह काम करता है, गूगल एआई बार्ड से किस तरह पैसे कमाए जा सकते हैं और ऐसे कई सवालों के जवाब। तो इस आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़ें। 

2023 में गूगल एवं अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा गूगल की नई ऑनलाइन इंटरनेट पर आधारित एआई चैटबॉट सर्विस गूगल एआई बार्ड की घोषणा कर दी गई है। इस एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस को गूगल द्वारा ज़रूरी फीडबैक प्राप्त करने के लिए फिलहाल कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया गया है। गूगल का मानना है कि इसे आने वाले हफ्तों में टेस्टिंग के बाद सार्वजनिक तौर पर सभी यूजर के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

दरअसल, गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल गूगल एआई बार्ड को OpenAI चैटजीपीटी को टक्कर देने के इरादे से लेकर आ रहा है। गूगल एआई बार्ड चैटबॉट क्या है एवं गूगल ने एकदम से इस नई टेक्नोलॉजी की घोषणा करने का निर्णय क्यों लिया है? चलिए इसे समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर गूगल एआई बार्ड चैटबॉट क्या है, यह कैसे काम करने वाला है।

ज्यादा देरी ना करते हुए जानते है कि Google Bard se Paise Kaise Kamaye?

Google Bard se Paise Kaise Kamaye
पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

Google Bard Full Details in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
पोस्ट का नामगूगल बार्ड क्या है | Google Bard se Paise Kaise Kamaye
लॉन्च होने की दिनांक10 मई 2023
किसके द्वारा लॉन्च की गयीगूगल के द्वारा
वेबसाइट का प्रकारएआई चैटबोट
सीईओसुन्दर पिचई
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

गूगल बार्ड एआई क्या है? (What is Google Bard)

आपको बता दें गूगल बार्ड एआई, गूगल द्वारा लॉन्च की गई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऑनलाइन चैटबॉट सर्विस है। यह LaMDA टेक्नोलॉजी पर आधारित है। गूगल एआई बार्ड एक कन्वर्सेशनल एआई प्रायोगिक चैटबॉट है, जो अपने काम में बेहतर बनने के लिए इंसानों के साथ बात-चीत के ज़रिये ज्ञान प्राप्त करता है। यह डॉयलॉग एप्लीकेशन के लिए भाषा मॉडल (LaMDA) के द्वारा संचालित नेक्स्ट जनरेशन की भाषा + कन्वर्सेशनल एबिलिटीज पर आधारित है। 

गूगल बार्ड एआई LaMDA एवं गूगल के खुद के कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट पर आधारित है। गूगल बार्ड एआई, गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैटबॉट सेवा है, जिसे कि LaMDA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है। 

इसे गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने “एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल AI सर्विस ” मतलब प्रायोगिक संवादी AI सेवा कहा है एवं गूगल आने वाले कुछ हफ्तों में इसे टेस्टर्स हेतु सेलेक्टिव यूजर के लिए उपलब्ध करवा देगा एवं आखिर में आम लोगों के लिए ज्यादा कम्प्रेहैन्सिव रूप से उपलब्ध होगा।

आपको बता दें कि गूगल बार्ड भारत में 10 मई 2023 को लॉन्च हुआ है| इसको भारत में सुन्दर पिचई ने लॉन्च किया है|

गूगल एआई बार्ड कैसे काम करेगा?

आप लोगों को बता दें कि पहले गूगल कंपनी ने केवल इसका टेस्टर यानि बीटा वर्ज़न ही रिलीज़ किया गया था। और सभी को इसको इस्तेमाल करने की परमिशन भी नहीं दी गई थी। जिस कारण यूजर गूगल बार्ड पर साइन अप नही कर पा रहा था|

लेकिन हाल ही में यह भारत के लिए लॉन्च कर दिया है जिसके बाद भारत में इसे सभी उपयोग कर रहे है| अगर आप गूगल बार्ड का उपयोग करना चाहते है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है|

गूगल एआई बार्ड से पैसे कैसे कमाए (Google Bard se Paise Kaise Kamaye)

यह सही बात है कि आप गूगल एआई बार्ड से पैसे कमा सकते है मगर हम आपको ये साफ़-साफ़ बता दें कि हम गूगल एआई बार्ड से किसी भी तरह सीधे तौर पर पैसे नहीं कमाते हैं। ऑनलाइन काफी सारे तरीके हैं जिनसे हम पैसे कमाते है एवं जो पहले से मौजूद है उनमे हम गूगल एआई बार्ड की सहायता लेंगे एवं पैसे कमाएंगे।

गूगल एआई बार्ड की सहायता से हम बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते है, जिनमे से कुछ तरीके हमने नीचे बताये है।

See also  Upstox App क्या है जानिए इससे पैसे कमाने के 5 आसान तरीके | Upstox App se Paise Kaise Kamaye

#1. गूगल एआई बार्ड की सहायता से यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमायें

आज के समय में यूट्यूब एक काफी अच्छा इनकम का जरिया है एवं यूट्यूब पर लोग करोडो में भी पैसे कमा रहे है। काफी सारे ऐसे चैनल है जो फेसलेस वीडियो बनाते हैं। अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो आपको भी अपना एक चैनल बनाना होगा एवं केटेगरी का चुनाव आपको करना है। 

इसके लिए आप गूगल एआई बार्ड से यूट्यूब चैनल आईडिया के बारे में पूछे एवं उनमे से एक चुने। इसके बाद नए-नए कंटेंट को आप गूगल एआई बार्ड की सहायता से क्रिएट कर सकते हैं। आप गूगल एआई बार्ड से आईडिया ले सकते है एवं वीडियो के लिए स्क्रिप्ट भी गूगल एआई बार्ड से लिखवा सकते है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

आप गूगल एआई बार्ड से लिखी हुई स्क्रिप्ट को आप बोल कर मोबाइल में रिकॉर्ड कर सकते है एवं यदि आप बोलना भी नहीं चाहते हैं, तो इसके लिए भी कई तरह के AI टूल्स मौजूद हैं। इनकी सहायता से आप वॉइस क्रिएट कर सकते है। इसके बाद आप वीडियो एडिटिंग के लिए इमेज एवं वीडियो क्लिप PixaBay और Pexels जैसी कई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एवं आपको वीडियो को एडिट करना है। यदि आपके पास मोबाइल है तो आप वीडियो एडिट करने के लिए मोशन निंजा, काईन मास्टर, या फिर कैपकट जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। 

इसके बाद आपको वीडियो को अपलोड कर देना है एवं साथ ही साथ आप वीडियो को रैंक करवाने के लिए गूगल एआई बार्ड से वीडियो डिस्क्रिप्शन भी लिखवा सकते हैं, आप गूगल एआई बार्ड से वीडियो टाइटल बनवा सकते हैं, कीवर्ड भी जान सकते हैं एवं वीडियो टैग भी निकाल सकते हैं। इसके बाद वीडियो को अपलोड कर दीजिये एवं एलिजिबल होने पर आप मॉनेटाइज़ेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ प्रोडक्ट एफिलिएट करके भी पैसे कमा सकते है।

आज के समय में यूट्यूब एक काफी अच्छा इनकम का जरिया है एवं यूट्यूब पर लोग करोडो में भी पैसे कमा रहे है। काफी सारे ऐसे चैनल है जो फेसलेस वीडियो बनाते हैं। अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो आपको भी अपना एक चैनल बनाना होगा एवं केटेगरी का चुनाव आपको करना है। 

इसके लिए आप गूगल एआई बार्ड से यूट्यूब चैनल आईडिया के बारे में पूछे एवं उनमे से एक चुने। इसके बाद नए-नए कंटेंट को आप गूगल एआई बार्ड की सहायता से क्रिएट कर सकते हैं। आप गूगल एआई बार्ड से आईडिया ले सकते है एवं वीडियो के लिए स्क्रिप्ट भी गूगल एआई बार्ड से लिखवा सकते है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

आप गूगल एआई बार्ड से लिखी हुई स्क्रिप्ट को आप बोल कर मोबाइल में रिकॉर्ड कर सकते है एवं यदि आप बोलना भी नहीं चाहते हैं, तो इसके लिए भी कई तरह के AI टूल्स मौजूद हैं। इनकी सहायता से आप वॉइस क्रिएट कर सकते है। इसके बाद आप वीडियो एडिटिंग के लिए इमेज एवं वीडियो क्लिप PixaBay और Pexels जैसी कई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एवं आपको वीडियो को एडिट करना है। यदि आपके पास मोबाइल है तो आप वीडियो एडिट करने के लिए मोशन निंजा, काईन मास्टर, या फिर कैपकट जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। 

इसके बाद आपको वीडियो को अपलोड कर देना है एवं साथ ही साथ आप वीडियो को रैंक करवाने के लिए गूगल एआई बार्ड से वीडियो डिस्क्रिप्शन भी लिखवा सकते हैं, आप गूगल एआई बार्ड से वीडियो टाइटल बनवा सकते हैं, कीवर्ड भी जान सकते हैं एवं वीडियो टैग भी निकाल सकते हैं। इसके बाद वीडियो को अपलोड कर दीजिये एवं एलिजिबल होने पर आप मॉनेटाइज़ेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ प्रोडक्ट एफिलिएट करके भी पैसे कमा सकते है।

अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है परन्तु आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नही है तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है –

यूट्यूब से पैसे कैसे कमायें?

#2. वेबसाइट के लिए ब्लॉग बनाकर गूगल एआई बार्ड से पैसे कमायें

आप पैसे कमाने के लिए एक और चर्चित एवं पुराने तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं, आप इसके लिए ब्लॉगर या वर्डप्रेस में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। आप वेबसाइट कंटेंट के लिए गूगल एआई बार्ड की सहायता ले सकते हैं। 

आपको पहले गूगल एआई बार्ड में रिसर्च करके ब्लॉग के टॉपिक के बारे में जानकारी लेनी है। इसके बाद आपको गूगल एआई बार्ड में कीवर्ड रिसर्च करना है एवं टॉपिक के लिए टाइटल एवं मेटा डिस्क्रिप्शन भी गूगल एआई बार्ड बना कर दे देगा। उसके बाद आप उस टाइटल का इस्तेमाल करके गूगल एआई बार्ड से ब्लॉग लिखवा सकते हैं।

जहा एक अच्छे ब्लॉग को लिखने में आपको करीब 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है, वहीं गूगल एआई बार्ड आपका यह काम मिनटों में कर देगा एवं इसके साथ आपको ये बात भी ध्यान रखनी काफी जरुरी है कि आपको ये कंटेंट कॉपी करके सीधे अपनी वेबसाइट पर पेस्ट नहीं करना है। क्योकि गूगल आज के टाइम में काफी एडवांस हो चूका है एवं गूगल को पता चल जायेगा की यह सारा AI का खेल है। 

See also  आर्टिकल लिखकर महीने के कमायें 30,000 रूपये | Article Writing Se Paise Kaise Kamaye

इसलिए आपको पहले इसे ह्यूमन टोन में बदलना होगा। इसके बाद आप इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है एवं पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही आपको पेशंस रखना होगा क्योकि इसमें समय लगता है एवं यदि आप थोड़ा जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं तो आप किसी और के लिए गूगल एआई बार्ड की सहायता से यह काम करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप भी ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है और इसके बारे में अधिक जानना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें –

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें?

#3. गूगल एआई बार्ड से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमायें

आप गूगल एआई बार्ड की सहायता से कंटेंट राइटिंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। मगर पहले आपको ऐसे क्लाइंट ढूंढने पड़ेंगे जो कि आपको कंटेंट राइटिंग का काम दे सके। इसके लिए आप फेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम आदि की सहायता ले सकते हैं। काफी सारी ऐसी वेबसाइट भी है, जिनकी सहायता से आपको कंटेंट राइटिंग का काम आसानी से मिल जायेगा। 

इसके बाद आपको जब आपको काम मिल जाए तो आपको जो भी टॉपिक मिलता है उसे गूगल एआई बार्ड में डालें और उस कंटेंट में जरुरी बदलाव करने के बाद उसे डिलीवर कर दें। इससे आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे। इससे आप अपना काम जल्दी एवं सरलता से कर सकते हैं और अपने काम में तेजी ला सकते हैं।

अगर आप कंटेंट या आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमाना चाहते है और आपको इसके बारे में जानकारी नही है तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है –

आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?

#5. गूगल एआई बार्ड से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमायें

फ्रीलांसिंग सर्विसेज के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा। इसमें आप अपनी स्किल के माध्यम से दुसरो का काम करते हैं, जिसके बदले में आपको अच्छे पैसे मिलते हैं। आप गूगल एआई बार्ड की सहायता से अपनी फ्रीलांसिंग सर्विसेज फ्रीलांसर, फीवर एवं अपवर्ड जैसी वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं। इससे आप सीधे तौर पर पैसे कमा सकते हैं। इन वेबसाइट पर आपको काफी सारे ऐसे काम मिल जाते हैं जिनमे आप गूगल एआई बार्ड की सहायता ले सकते हैं अपना काम सरलता से एवं जल्दी कर सकते हैं।

इसके लिए पहले आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाना होता है एवं अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद अपनी सर्विसेज को एक प्राइस के साथ लिस्ट करना है एवं जैसे ही आपको किसी काम के लिए आर्डर प्राप्त होता है आप अपने काम में गूगल एआई बार्ड की सहायता ले सकते हैं एवं इसमें जरुरी बदलाव के साथ अपने काम को डिलीवर कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग के बारे में अधिक जानने और इस से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें –

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमायें?

#6. बिजनेस के लिए ईमेल मार्केटिंग करके गूगल एआई बार्ड से पैसे कमायें

यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो आपको अपने प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेज बेचने के लिए कस्टमर की आवश्यकता तो पड़ती ही है। उसके लिए आप डिजिटल मार्कटिंग का सहारा लेते हैं एवं डिजिटल मार्केटिंग में ईमेल मार्केटिंग एक बहुत ही प्रभावशाली तरीका होता है। इसके लिए आप पहले ईमेल लिस्ट तैयार करते हैं। उसके बाद आपको अपने कस्टमर के लिए ऐसा ईमेल लिखना है जिससे अच्छा कन्वरशन आ सके तो आप ये काम गूगल एआई बार्ड से बड़ी सरलता से कर सकते है।

इसके बाद इसमें यदि जरुरत महसूस हो तो जरुरी बदलाव करके आप ईमेल भेज सकते हैं। जिसको भी आपके प्रोडक्ट एवं सर्विसेज की आवश्यकता होगी वह खरीद लेगा एवं आपका बिज़नेस आगे बढ़ेगा और आपके पास अच्छे पैसे आएंगे।

#7. गूगल एआई बार्ड से होमवर्क करके पैसे कमायें

आप गूगल एआई बार्ड की सहायता से ऐसे लोगो का होमवर्क कर सकते हैं जिनके पास इसके लिए समय नहीं है या फिर जिनके पास अधिक काम रहता है। आज कल काफी सारे ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपना काम दूसरों से करवाते हैं। इंटरनेट पर भी काफी सारी ऐसी वेबसाइट है जिनपर आपको होमवर्क का काम सरलता से मिल जायेगा। आपको सिर्फ इस काम में गूगल एआई बार्ड की सहायता लेनी है और सबमिट करना है जिसके लिए आपको अच्छा पैसा मिलेगा। 

#8. कोडिंग करके गूगल एआई बार्ड से पैसे कमाए

गूगल एआई बार्ड की सहायता से आप कंटेंट क्रिएट करने के साथ-साथ कोडिंग भी कर सकते है एवं सीख भी सकते हैं। यदि आप कोडिंग सीखना चाहते हैं तो गूगल एआई बार्ड की सहायता से कोडिंग सिख सकते हैं एवं यदि आप एक डेवलपर हैं तो आप किसी भी वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन के लिए गूगल एआई बार्ड से कोड लिखवा सकते हैं। ये आपको कोड के साथ स्टेप बाई स्टेप कोड को इस्तेमाल करने की जानकारी भी देता है एवं यह काम आप अपने क्लाइंट के लिए करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

See also  टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ? (A Step By Step Guide)

#9. सोशल मीडिया मैनेजर बनकर गूगल एआई बार्ड से पैसे कमायें

अगर आप एक सोशल मीडिया मैनेजर है तो ऐसे में आपको डिजिटल कंटेंट को प्रमोट करने के लिए हर चीज की जानकारी होनी चाहिए। जैसे कैप्शन का सही तरह से इस्तेमाल, कीवर्ड रिसर्च, सही टैग्स का इस्तेमाल एवं SEO के बारे में भी काफी सारी जानकारी रखनी होती है जिससे आप अपने काम को अच्छे से कर सकें। इस काम में गूगल एआई बार्ड काफी अच्छे से आपकी सहायता कर सकता है एवं असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकता है एवं आप इसकी सहायता से काफी सारा पैसा कमा सकते हैं।

#10. वेबसाइट टूल्स बनाकर गूगल एआई बार्ड से पैसे कमायें

आप गूगल एआई बार्ड की सहायता से अपनी वेबसाइट पर काफी सारे वेब टूल्स बना सकते है एवं इससे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए यदि आपको थोड़ी बहुत भी कोडिंग की जानकरी है, तो आपका काम हो जायेगा। आपको सिर्फ गूगल एआई बार्ड में जाकर किसी भी टूल के लिए कोड लिखने के लिए कहना है।

इसके बाद गूगल एआई बार्ड अपने आप वेब टूल का कोड लिख कर आपको दे देगा साथ ही उसके बारे में पूरी डिटेल्स एवं इस्तेमाल करने का तरीका भी बताएगा। अब आपको इसे सिर्फ अपनी वेबसाइट में इनस्टॉल करना है एवं जैसे-जैसे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता जायेगा आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी।

#11. बुक्स पब्लिश करके गूगल एआई बार्ड से पैसे कमायें

गूगल एआई बार्ड की सहायता से आप ई-बुक भी बना सकते हैं एवं उसे ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल एआई बार्ड में जाना है एवं रिसर्च करना है। किसी स्पेसिफिक टॉपिक या वर्ग के लिए बुक्स के स्टोरी के लिए जैसे की “बच्चो के बुक्स के लिए स्टोरी” एवं इसके बाद आपको जो कहानी पसंद आती है उसपर गूगल एआई बार्ड से बुक टाइटल पूछना है एवं टाइल पसंद आने पर बुक भी गूगल एआई बार्ड ही लिख कर देगा।

इसके बाद आपको बुक्स की लाइन को लेकर किसी भी AI टूल से लाइन से सम्बंधित इमेज बनानी है एवं इसके बाद उस इमेज को लेकर ई-बुक्स सॉफ्टवेयर में जाना है एवं लाइन एवं इमेज को साथ रखना है और सभी इमेज के साथ ठीक ऐसा ही करना है एवं एक्सपोर्ट कर लेना है। इसके बाद आप इसे किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सेल कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. गूगल बार्ड एआई का फ्यूचर क्या है?

    गूगल एआई बार्ड का फ्यूचर काफी उज्ज्वल है। गूगल एआई बार्ड कंप्यूटर के साथ हमारे इंटरैक्ट करने के तरीके में क्रांति ला सकता है। इसका इस्तेमाल हमारी प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी एवं कम्युनिकेशन्स में सुधार के लिए किया जा सकता है। गूगल एआई बार्ड अभी भी डेवलप हो रहा है मगर इसमें दुनिया को बदलने की क्षमता है।

  2. हम गूगल एआई बार्ड का उपयोग कैसे कर सकते हैं?

    गूगल एआई बार्ड वर्तमान में बीटा वर्ज़न में उपलब्ध है। इसका उपयोग करने के लिए आप गूगल एआई बार्ड वेबसाइट पर जा सकते हैं एवं इसका उपयोग कर सकते है।

  3. गूगल एआई बार्ड कहां से एक्सेस करें?

    गूगल एआई बार्ड चैटबॉट सर्विस को आप गूगल सर्च या फिर इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं।

  4. गूगल बार्ड भारत में कब लॉन्च हुआ?

    गूगल बार्ड को गूगल के सीईओ सुन्दर पिचई द्वारा 10 मई 2023 को भारत में लॉन्च किया गया|



निष्कर्ष

अभी का युग टेक्नोलॉजी का युग चल रहा है| ऐसे में हमारे देश में बहुत सारी टेक्नोलॉजी से जुड़े नए नए अविष्कार हो रहे है और बहुत सारे एआई टूल्स आ रहे है| अगर हम इन टूल्स का सही से उपयोग करें तो हम इस से अच्छे पैसे कमा सकते है|

उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Google Bard se Paise Kaise Kamaye आपको अवश्य पसंद आई होगी| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें| 

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हर संभव कोशिश करेंगे|

ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें और पैसे कमाते रहें|

Leave a Comment