Recommended By- BEdigitech

Financial Product Sell करके पैसे कैसे कमाये | Gromo App से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money By Selling Financial Products in Hindi

 Financial Product Sell करके पैसे कैसे कमाये | Gromo App से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money By Selling Financial Products in Hindi

Recommended By- BEdigitech

what is gromo, how to use gromo appgromo salary, gromo app is safe or not, gromo is real or fake, what is gromo app आदि के बारे में पूरी जानकारी |

How to Earn Money By Selling Financial Products in Hindi


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Financial Product Sell करके पैसे कैसे कमाये | Gromo App से पैसे कैसे कमाए | इन सब से पहले हम ये जानेंगे की Financial Product क्या होता है ?

grommo

Financial Product क्या है? ( What is Financial Product ? )

Financial Product को हम वितीय उत्पाद कहते है | ऐसे उत्पाद जो हमारे वित् सम्बंधित लेन देन से जुड़े होते है | ऐसे उत्पाद जिस से हम वितीय लेनदेन कर सकते है | जैसे बैंक अकाउंट, लोन, क्रेडिट कार्ड, डीमेट अकाउंट, बिमा पालिसी|

Gromo App क्या है? ( What is gromo app in Hindi )

 

what is gromo app

Gromo app एक तरह का एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप online ही Financial Services को sell करके पैसा कमा सकती हैं। है न मजेदार बात दोस्तों Gromo App के द्वारा आप महीने में लगभग 50000 तक की कमाई कर सकते हैं। Gromo App पर आप विभिन्न प्रकार के Financial Services जैसे- Saving Accounts, Demat account, loan, और Credit Card इत्यादि को बेच सकते हैं। यदि इसे आसान और सरल भाषा में कहा जाये तो इस application पर आप ये सभी अकाउंट (Saving Accounts, Demat account, loan, और Credit Card) को लोगो के लिए खोलकर पैसा कमा सकते हैं। और इस app की खासियत यह है कि Gromo App की लिंक के द्वारा जिस किसी भी व्यक्ति का account खोलते हैं उससे आपको अच्छा खासा commission मिलता है। Gromo App जैसे और भी कई apps है जैसे – One Code, Banksathi आदि |

Gromo App कैसे Download करें

इस App में खुद को Register करने के लिए सबसे पहले Google के Play Store पर जाकर क्लिक करें। उसके बाद सर्च बार मे जाकर Gromo App टाइप करें और फिर सर्च करे। सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आपके सर्च बार में आ जाती है। अब इसे इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद ओपन के बटन को दबाए। बटन पर किल्क करते ही आप इसके स्टार्ट के पेज पर आ जाते है। अब इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेड कर लें। या फिर आप निचे दिए गये लिंक पर भी जाकर Gromo App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

Click Here

Gromo App पर Registered कैसे हो ?

  •    इस app पर register होने के लिए सबसे पहले इस app को Google के play store से download कर लेना है।

  •    उसके बाद इस application को install कर लेना है।
  •     और फिर इस application को open करना है
  •    जैसे ही आप इस application को open करते है आपसे medium (Hindi or English) पूछा जाता है।
  •    और उसके बाद signup के बटन पर click करिए click करते ही
  •    आपसे आपका mobile नंबर पूछा जाता है।
  •    जैसे ही आप अपना mobile number डालते है आपके phone पर OTP चला जाता है
  •    उसके बाद आपको अपना email id डालना है।
  •    इसके बाद आपको submit के ऊपर click कर देना है जैसे ही आप submit के बटन पर click  करते है आप registered हो जाते हैं।

Gromo App को कैसे Use करें

जैसे ही आप Gromo App पर रजिस्टर होते है। उसके बाद आप इस ऐप्लिकेशन के homepage पर आ जाते है। यहाँ पर आपको बहुत सारे offers दिखाई देगे। इसके अलावा आपको Financial Services दिखाई देगी। बस आपको कोई एक services अपने Friends को Refer share करना होता है जैसे ही आप link Refer share करते है आपके account में रूपए आ जाते है।

Gromo App से पैसे कैसे कमाए

इस ऐप से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Gromo app  की Financial Services को sell करना होता है। उसके बाद refer and earn का भी section होता है जिसमे आप Gromo App के link को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। आप अपने दोस्तों को इस application के Refer and Earn section के मदद से दोस्तों को इस app पर चल रहे नये ऑफर्स को बता सकते है और link भी share कर सकते है। Gromo App प्रति एक refer पर 500 देता है और सबसे बड़ी बात कि यदि आप ने किसी को लाइफ टाइम तक किसी व्यक्ति को आपने link रेफर किया है तो वह व्यक्ति जितना भी कमाएगा उसका 5% कमीशन आपको मिलता है। बस आपको इस  application पर दी हुई services और offers के बारे में अपने दोस्तो को बताना होता है और link share करना होता है।

आपका जब Gromo app पर account बन जाता है। तब इस app के homepage पर आपके सामने Financial Services दिखाई देगी। बस आपको यह services लोगों को रेफर करना है और उनका इस application पर अकाउंट खोलने में उनकी सहायता करना है जैसे ही आप का अकाउंट ओपन होगा तो आपको वहां पर राशि भी दिखाई जा रही होगी कि आपको एक अकाउंट खोलने पर इतने रुपए मिलेंगे।

Gromo App पर पैसे कैसे मिलते हैं

आपको Demat account, Saving Accounts, और Credit Card आदि जैसे अकाउंट खोलने की सुविधा मिल जाती है। आप जब पहली बार किसी को यह account रेफर करते हैं और यदि वह सक्सेसफुल हो जाता है तो आपको  आपके पैसे तुरंत वॉलेट में मिल जाता है।

आपको यहां पर एक लीड जोड़ने पर 1500 रुपए तक भी मिलते हैं यदि आप एक महीने में 20 लोगों को यह फाइनेंशियल सर्विस रेफर करके उनका अकाउंट सक्सेसफुल बना देते हैं तो आप 30000 महीने ऐसे ही कमा लेंगे।

Gromo app आप पर किस प्रकार से काम करना है

इस app को किस तरह से प्रयोग करना है इसकी भी  training भी आप को Gromo app उपलबध करवाता है। यह training आपको Gromo app व्यक्ति के मोबाइल पर वीडियो के माध्यम से करवाता है।

Gromo App से रुपया कैसे Withdraw करें ?

इस App में रुपया  Debit or credit cards के माध्यम से, Net-banking के माध्यम से, E- wallets के माध्यम से और UPI के माध्यम से withdrawal कर सकते है।

Gromo App के फायदे और नुकसान

इस app के फायदे

§  इस application की सहायता से आप Financial Product Selling Business की शुरुआत कर सकते हैं।

§  यह app आपको केवल zero balance में भी account खोलकर देता हैं।

§  साथ ही साथ आप को इसमे वॉलेट जैसी सुविधा भी मिल जाती हैं।

§  यह app आपको visiting card भी बना कर देते हैं।

इस app के नुकसान

§  इस तरह के किसी भी app में पैसा लगाने से पहले आप को App के term & condition को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए, ताकि आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसीलिए सब कुछ अच्छी तरह से जानकर ही इस app में पैसा लगायें।

App में KYC कैसे करें?

जिस तरह से हर एक एप्लीकेशन में KYC करने के लिए कुछ बेसिक जानकारी देनी होती है ठीक उसी तरह से इस application की KYC करने के लिए कुछ बेसिक जानकारी आप को देनी होती है आप जैसे ही उनके द्वारा मांगी हुई सूचना देते है आपकी  KYC की प्रकिया पूरा हो जाती हैं।

इस app में KYC करने के लिए आप से आप का Aadhaar card के front का photo और Aadhaar card के back का photo दोनो ही साइड अपलोड करना होता हैं। upload करते ही आपका KYC की प्रक्रिया पूरा हो जाता है।

निष्कर्ष

 अगर आप इस पर लगातार मेहनत करते है तो आप इस से आसानी से रूपये कमा सकते है | GROMO app के ACADOMY सेक्शन से आप इस के बारे में पूरी तरह से सीख सकते है | 

दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लगी ? अगर आपके मन में कोई सवाल या शिकायत हो तो आप निचे कमेंट  जरुर करे |

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Recommended By- BEdigitech

Leave a Comment