जानिए GroMo App Kya Hai और GroMo App Se Paise Kaise Kamaye | How To Earn Money From GroMo App in 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों इस निबंध में हम जानेंगे की ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाए (GroMo App Se Paise Kaise Kamaye) . यदि आप एक ऐसे प्लेटफार्म की तलाश में है जहां पर आप अपने मोबाइल फोन से वर्क कर सके और बस मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल से ढेर सारा पैसा कमा सके (मोबाइल फ़ोन से पैसा कैसे कमाए) तो आज का ये जानकारी आपको काफी हेल्प करेगा.

क्यों की इस GroMo App Kaise Use Kare अगर आप जान गए तो आप भी काफी आसानी से सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से घर बैठे 10 से 50 हज़ार रुपए कमा सकते है. इस GroMo App पर आपको 1 भी रुपए लगाने की जरुरत नही है. 
आपको मैं बताना चाहूंगा की ग्रोमो एप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है इस जरुरत को पूरा करने के लिए. इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने मोबाइल फोन का यूज करके ग्रोमो एप्लीकेशन से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं. 

इस एप्लीकेशन की जो सबसे खास बात है जो की मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि यहां पर कमाई के जितने भी तरीके दिए गए हैं उनमें से किसी में भी आपको अपने जेब से ₹1 भी खर्च नहीं करना है. विदाउट एनी इन्वेस्टमेंट यहां से ढेरों सारे पैसे कमा सकते हैं.

तो चलिए दोस्तों आज के इस टॉपिक यानि GroMo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 और GroMo App Kaise Use Kare  को शुरू करते हैं और सीखते है कैसे हम लोग ग्रोमो  का यूज करके अपने मोबाइल फोन से घर बैठे पैसे कमाएंगे.

GroMo App Se Paise Kaise Kamaye

ग्रोमो एप क्या है (Gromo App Kya Hai)

सबसे पहले तो आपको ग्रोमो क्या है और कैसे काम करता है यह समझना पड़ेगा. ग्रोमो ऐप क्या है, यह एक ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफार्म है जिससे आप वित्तीय सेवाओं (Financial Services) को ऑनलाइन बेच सकते हैं. ग्रोमो ऐप ऑनलाइन असली पैसे कमाने के लिए एक रियल ऐप है जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे हजारो लाखों कमा सकते है. 

ग्रोमो ऐप के जरिए आप घर बैठे 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं. आप Gromo App Refer and Earn के जरिए भी पैसे कमा सकते है. ग्रोमो एप्लिकेशन में आप कंपनी के सभी उत्पादों और सेवाओं, जैसे डीमैट अकाउंट, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डिजिटल गोल्ड, पे लेटर कार्ड आदि का प्रचार कर सकते हैं. सिर्फ एहि नहीं आप अपनी इच्छानुसार किसी एक प्रक्रिया को चुनकर उससे पैसे कमा सकते हैं.

यह एक ट्रेडिंग खाता खोलने या शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक ऐप नहीं है, बल्कि Gromo एक Financial Services and Products Reselling App, जहां केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियां हैं, यह उन सभी कंपनियों के विपणन प्रक्रिया ऐप है, जहां लोग यह ग्रोमो एप के वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी से जुड़ता है.

See also  इंस्टाग्राम मार्केटिंग क्या है | What is Instagram Marketing in Hindi 2024

ग्रोमो एप को डाउनलोड कैसे करें (Gromo App Download Kaise Kare)

देखिये दोस्तों इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ग्रोमो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा. और डाउनलोड करने के बाद आपको इस gromo app के अंदर अपना खुद का अकाउंट बनाना होगा.  

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन के इंटरनेट को ऑन करना पड़ेगा उसके बाद मोबाइल के अंदर से गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा. उसके बाद Gromo App लिखकर सर्च करना होगा. उसके बाद आपके सामने ग्रोमो एप्लीकेशन आ जायेगा जिसको आपको इनस्टॉल कर लेना है.

Gromo App Highlights

App NameGroMo: Sell Financial Products
App Download LinkDownload Now
Apk Size26 MB
Downloads1M +
Ratings4.5 ★

ग्रोमो एप पर अपना अकाउंट कैसे खोले (Gromo App Pe Apna Khata Kaise Khole)

देखिये दोस्तों सबसे पहले आपको अपने डाउनलोड किये हुए एप्लीकेशन को इनस्टॉल कम्पलीट करना होगा. उसके बाद ग्रोमो एप को ओपन करना होगा. ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल जायेगा.

Gromo App में आपने New Account बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजो की जरुरत पड़ेगी. बस एक मोबाइल नंबर और आपका ईमेल आईडी की जरूरत होगी. तो आइए स्टेप बाई स्टेप जानते है की Gromo App Me Account kaise banaye .

  • तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Gromo App को डाउनलोड करना है (Download Gromo App 2023) .
  • इनस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करना होगा. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से साइन अप या रजिस्टर करना है और अपना नाम ईमेल आईडी देके एकाउंट बनाना है.
  • रजिस्टर फॉर्म को भरने के बाद अगर आपके पास कोई रेफरल कोड (8PG31841) होता है तो उसको दर्ज करिये. इस कोड के थ्रू आप 100 रुपए फ्री में वेलकम बोनस की तौर पर मिल जाता है.
  • उसके बाद अपना प्रोफाइल खोले और प्रोफाइल को और भी सारी जानकारी दे कर कंप्लीट करना है और अपना एक ग्रोमो विजिटिंग कार्ड बनाना है.
  • उसके बाद, आप जो भी सर्विस लोगो को देना चाहते है वो सेलेक्ट करें और सोशल मीडिया पे शेयर करें. अगर कोई आपका सर्विस ले लेता है तो आप उससे पैसे कमा सकते है.

Gromo App KYC क्या हैं (What is GroMo App KYC)

आपको Gromo Application के जरिये पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो Gromo App के बारे में सब कुछ पता होना बहुत जरुरी है. ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने अकाउंट तो बना लिए लेकिन क्या आपको पता है आपको ग्रोमो एप पर अपना KYC कम्पलीट करना होगा !! Gromo App पर अपने KYC को कम्पलीट करने के लिए आपके पास Pan Card के Details और Bank Account Details चाहिए होता है. क्यों की इसके बिना तो आप अपने कमाए हुए पैसों को विथड्रॉ नहीं कर पाएंगे.

तो चलिए अब जानते है की GroMo App Pe KYC Kaise Kare

  • सबसे पहले तो अपना Gromo App को खोले.
  • उसके बाद डैशबोर्ड में मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपने प्रोफाइल को खोले और एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  • अपने आईडी डिटेल्स के आप्शन पर जाईये.
  • एक नया फॉर्म ओपन होगा उसपे अपना पैन कार्ड के डिटेल्स को भरे.
  • इसके बाद अपना Bank Details की डिटेल्स बारीकी से भरे.
  • सब कुछ अच्छे से भरने के बाद एक बार जरूर चेक कर ले और इसके बाद “Verify” बटन के ऊपर क्लिक करे.
See also  2024 Me YouTube Se Paise Kaise Kamaye (YouTube से पैसे कैसे कमाए)

तो दोस्तों, इस तरह से आप Gromo App पर अपना KYC Process को पूरा कर सकते है .

ग्रोमो एप का टोल फ्री नंबर (Gromo App Helpline Number)

अगर दोस्तों अपने ग्रोमो एप के सारे प्रोसेस को कर लिया है और अपना सर्विस को भी अच्छे से पूरा किया है और ये सब कुछ करने के बाद भी अगर कुछ प्रॉब्लम आ रहा है तो Gromo App Helpline Number पे संपर्क कर सकते है जो की है Gromo App Care Number 9108800604. और अगर आपको और भी डिटेल्स की जानकारी चाहिए तब भी आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है. 

Gromo के अंदर कैसे कैसे सर्विसेज मौजूद है ?

दोस्तों जब आप ग्रोमो एप्लिकेशन में ज्वाइन होते हैं और फिर इस एप का यूज़ करना शुरू करते है तो आपके पास ढेर सारा उपाय होता है जिससे आप पैसे कमा सकते है.

जब आप ग्रोमो एप को ओपन करते है उसके डैशबोर्ड के एक साइड में प्लस आइकन (+) देखे होंगे. जब उसपे क्लिक करेंगे आपको 22 या उससे अधिक वित्तीय सेवाओं (Financial Services) की एक सूची दिखाई देगी. जिसमें आपको अपने लोगो को ज्वाइन करवाना होगा. जितने लोगो को आप अपना सर्विस में ज्वाइन करवा सकेंगे आप उतने ज्यादा पैसा कमा सकते है.

इन Financial Services List में, कुछ Demat Account में ज्वाइन करवाने की लिस्ट है, कुछ Saving Account में ज्वाइन करवाने की लिस्ट है, कुछ Credit Card बनवाने की लिस्ट है, साथ ही Credit और Cryptocurrency जैसी लिस्ट भी दी गयी है जिसमें आप लोगो को ज्वाइन करवाकर Gromo App से पैसे कमा सकते है.

ग्रोमो पर सभी Financial Services की लिस्ट में आपको अलग अलग कंपनियों के नाम मिलता है. हर एक सर्विस के अलग अलग पैसे आपको मिलता है. आप जिस सर्विस में लोगो को ज्वाइन करवा सकेंगे उस कंपनी का निर्धारित किया हुआ रकम आपको तुरंत अपने खातें में मिल जायेगा.

तो आइए दोस्तों, अब जानते है कि ये कंपनिया कौन सी है और इसमें लोगों को ज्वाइन कराने पर कितना पैसा मिलता है. जिससे आपको ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाए का प्रोसेस और भी अच्छे से समझ में आ जाये.

Gromo App Financial Service Companies List

Gromo App Demat Account Companies List and Commission

Nuvama1000
mStock700
Angel One250
ICICI Direct550
Paytm Money500
Kotak Securities350
HDFC Securities350

Gromo App Credit Card Companies List and Commission

IDFC FIRST BANK CREDIT CARD2050
AXIS CREDIT CARD2000
AU SMALL FINANCE BANK CREDIT CARD2250
INDUSIND CREDIT CARD3000
SBI CREDIT CARD1800
BAJAJ RBL SUPER CARD1800
STANDARD CHARTERED CREDIT CARD3000

Gromo App Bank Account List and Commission

EQUITAS SELFE SAVINGS ACCOUNT200
KOTAK 811 SAVINGS ACCOUNT310
AU SAVINGS BANK ACCOUNT700
YES BANK SAVINGS ACCOUNT350
JUPITER MONEY ACCOUNT600
AXIS SAVINGS ACCOUNT750
AXIS CURRENT ACCOUNT600
FI MONEY ACCOUNT450

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye (How to earn money from GroMo App)

अब हम Gromo App से पैसे कमाने के लिए जितने भी तरीके है उनको डिटेल्स में जानेंगे. आप तो ये जानते है की आपको ग्रोमो में मौजूद Financial Products को Sell करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको ग्रोमो एप्लीकेशन से अपना एक सेलिंग लिंक बनाना होगा. इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को दुसरे लोगो के साथ या अपने सोशल मीडिया पेज पर या अपने यूट्यूब के जरिये शेयर करना होगा.

See also  Dokodemo app kya hai aur is se paise kaise kamaye |  डोकोडेमो एप्प से घर बैठे करें लाखों रुपए की कमाई

उसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए लिंक से उस Financial Service पे रजिस्टर करता हैं तो उससे ही आपको इस ग्रोमो एप के जरिये पैसा मिलता है.

आप ग्रोमो ऐप में प्रदर्शित कई कंपनियों में लोगों का डीमैट खाता खोलकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकेंगे. इसके लिए आपको ग्रोमो ऐप के माध्यम से डीमैट खाता खोलने के लिए एक लिंक बनाना होगा. जिसके बाद लिंक की आवश्यकता होगी अन्य लोगों के बीच साझा करने के लिए. जो कोई भी अपने लिंक के माध्यम से किसी भी कंपनी में अपना डीमैट खाता खोलेगा, तो बदले में ग्रोमो उसे 400 रुपए से 500 रुपए देगा.

लेकिन यहां यह है कि ग्रोमो ऐप के जरिए आप बजाज, पेटीएम मनी, एम स्टॉक डीमैट अकाउंट में पीपल डीमैट अकाउंट और भी कई सारे अकाउंट खोल सकते हैं, या आप एक लिंक बना सकते हैं और इसे अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं ताकि कोई भी उस लिंक पर क्लिक कर सके. स्वचालित रूप से एक डीमैट खाता खोलें.

Gromo App से कमाए हुए पैसे को बैंक में विथड्रॉ करें (GroMo App Se Paise Kaise Withdraw Kare)

दोस्तों आपके शेयर किये गए लिंक से जितना ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट के लिए या सर्विस के लिए रजिस्टर करेंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा सकते है. आपकी Gromo एप्लीकेशन से जितनी भी कमाई होगी वो आपके Gromo Wallet में जमा होता है. आपको यहाँ पर Withdrawal का भी आप्शन मिलता हैं. और Gromo App से कमाए हुए पैसे को बैंक में विथड्रॉ करना बहुत ही आसान प्रोसेस है. विथड्रॉ ऑप्शन पर क्लिक करके आप Gromo App से कमाए हुए पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है.

  • Gromo App से कमाए हुए पैसे को अपने Bank Account में विथड्रॉ करने के लिए सबसे पहले आपको Gromo App को खोलना पड़ेगा.
  • इसके बाद आपको ऊपर के साइड पर Gromo App Wallet का आप्शन मिल जाता हैं , जहा पर आपको क्लिक करके ओपन करना है.
  • Gromo Wallet के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको दिया हुआ लिंक यानि “Transfer To Bank Account” का आप्शन मिल देखने को मिलता है जिसपर क्लिक करना होगा. इसके बाद अकाउंट के KYC करते समय जो भी बैंक अकाउंट दिया था उसको सेलेक्ट करना होता है.
  • फिर जितना अमाउंट विथड्रॉ करना चाहते है उसको लिखिए और Transfer बटन पर क्लिक कर दीजिये.

याद रखिये की, Gromo से कमाए हुए पैसे 7 दिन के अन्दर अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जाता हैं.

FAQ : GROMO APP

  1. Is Gromo App Real or Fake?

    ये एप 100 प्रतिशत रियल है. है दोस्तों, Gromo App रियल में पैसा देता है. यह एक जेनुइन और रियल मनी एअर्निंग एप है.

  2. Gromo App पे कितने सर्विसेज है?

    Gromo App के अंदर आपको टोटल 22+ तरह की फाइनेंसियल सर्विसेज मिलता है. इनमे से आप जिसको भी चाहे सेल करके पैसे कमा सकते है.

  3. Gromo app Refer करने पे कितना पैसा मिलता है ?

    Gromo Refer करने पे या आपके रेफर कोड को अगर कोई यूज़ करता है तो आपको 100 रुपए मिलता है.

  4. Gromo App Minimum Transfer Limit कितनी हैं?

    ग्रोमो एप का मिनिमम ट्रान्सफर लिमिट 25 रुपए हैं. यानी जब आप Gromo App पे २५ रुपए कमा लेंगे उसके बाद ही तुरंत उस पैसे को विथड्रॉ कर सकते है.

यह भी देखें:-

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने आज के आर्टिकल में जाना की Gromo App kya Hai और Gromo App Se Paise Kaise Kamaye. अगर आप इस ग्रोमो एप का अच्छे से इस्तेमाल सिख जाए तो आप महीने के 50,000 रुपए तक आसानी से कमा सकते है. अगर इस प्रोसेस में आपको कभी भी कोई भी समस्या होता है तो आप जरूर नीचे कमेंट कर सकते है. हम जरूर कोशिश करेंगे कि आपकी उस प्रॉब्लम को सोल्व कर पाए.

1 thought on “जानिए GroMo App Kya Hai और GroMo App Se Paise Kaise Kamaye | How To Earn Money From GroMo App in 2024”

Leave a Comment