2024 में इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 7 तरीके | 7 ways to make money from Instagram reels in 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 ways to make money from Instagram reels: जब से हमारे देश में जिओ ने फ़ास्ट इन्टरनेट शुरू किया है तब से भारत में लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और हर व्यक्ति सोशल मीडिया का यूज कर रहा है | आजकल ज्यादातर व्यक्ति अपना समय सोशल मीडिया पर ही व्यतीत करता है | लोग सोशल मीडिया का ज्यादातर उपयोग अपने मनोरंजन के लिए करते है | परन्तु वहीँ पर कुछ ऐसे भी लोग है जो सोशल मीडिया से अच्छी खासी कमाई कर रहे है | फेसबुक, इन्स्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर आदि apps सोशल मीडिया के अंतर्गत आते है | ये लोग ज्यादातर इन चीजो का उपयोग करके महीने के अच्छे पैसे कमा रहे है | जिसमे से एक इन्स्टाग्राम है | इन्स्टाग्राम का उपयोग ज्यादातर फोटोज देखने और रील्स देखने में किया जाता है | जिसमे से सबसे ज्यादा प्रचलित instagram रील्स है | इन्स्टाग्राम का खुद का मोनेटाइजेशन प्रोग्राम नही है |

आइये जानते है कि इन्स्टाग्राम रील्स क्या है और इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमा सकते है ?

इन्स्टाग्राम रील्स क्या है ? ( What is Instagram Reels )

इन्स्टाग्राम रील्स शोर्ट वीडियो का एक रूप है जो कि 15 सेकंड से एक मिनट की होती है | यह विडियो और म्यूजिक का एक रीमिक्स फीचर है जिसे instagram द्वारा लांच किया गया है | और यह फीचर भारत में रील के रूप में प्रसिद्ध हो गया |

दरअसल में पहले एक ऐसा ही app था जो कि टिकटोक के नाम से मशहूर था | लेकिन भारत सरकार ने कुछ सुरक्षा कारणों से इसको ban कर दिया जिस से इस app के जितने भी users थे वो बहुत निराश हो गये थे | इसकी लोकप्रियता को देखते हुए instagram ने शोर्ट विडियो प्लेटफोर्म लांच किया जिसे instagram रील्स के नाम से जाना जाने लगा |

earn money from instagram reels

इसके जरिये users बड़े ही आसानी से 15 सेकंड्स से एक मिनट वाली विडियो बना सकते है और उस पर अपना मनपसंद बैकग्राउंड म्यूजिक सेट करके उन्हें शेयर कर सकते है और स्टोरीज भी लगा सकते है |

इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए ? ( How to Make Money from Instagram Reels )

Instagram रील्स से पैसे कमाने के कई तरीके है | यूट्यूब और फेसबुक की तरह Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको कोई डायरेक्ट आप्शन नही मिलता है | परन्तु आपको हम इस पोस्ट में ऐसे 7 तरीके बतायेंगे जिस से आप instagram रील्स से आसानी से पैसे कमा सकते है |

See also  कोरा से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money From Quora in hindi

परन्तु instagram रील्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी instagram प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करना होगा जिस से instagram users ज्यादा से ज्यादा आपकी प्रोफाइल की तरफ आकर्षित हो |

इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी एक niche चुननी होगी और उस niche के हिसाब से आपको अपनी instagram प्रोफाइल तैयार करनी होगी | उसके बाद आपको उसमे regular एक्टिव रहना होगा और लगातार पोस्ट करनी होगी | जब आपकी प्रोफाइल में ज्यादा से ज्यादा फोल्लोवर्स जुड़ने लगे तो उसके बाद आप अपनी instagram प्रोफाइल को मोनेटाइज कर सकते है यानि की आप उस से पैसे कमा सकते है |

परन्तु आप यह ध्यान रखे कि जब तक आपके 10 K फोल्लोवर्स पूरे ना हो जाये तब तक आप अपनी प्रोफाइल को मोनेटाइज ना करे |

आइये अब हम जानते है कि ऐसे 7 तरीके जिस से आप instagram रील्स से पैसे कमा सकते है |

इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 7 तरीके (7 ways to make money from Instagram reels )

वैसे तो इन्स्टाग्राम रील्स से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है परन्तु यहाँ पर मैं आपको 7 ऐसे तरीको के बारे में बताऊंगा जिस से आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है | अगर आप इन पर लगातार मेहनत करते है तो आप इनसे अच्छी खासी कमाई कर सकते है |

तो चलिए इन 7 तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है –

1. खुद का बिज़नेस प्रमोशन ( Business Promotion )

अगर आपका खुद का कोई बिज़नेस है और अगर आप चाहते है कि आप अपने प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा सेल करे | तो आप रील्स द्वारा अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है | instagram रील्स एक ऐसा फीचर है जिसे instagram खुद ज्यादा प्रमोट कर रहा है | अगर आप अपने प्रोडक्ट के बारे में रील्स बनाते है तो यह रील्स ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहूंचेगा | इस से आपकी ज्यादा से ज्यादा सेल होगी और आप अपने बिज़नेस को नयी ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते है |

इसका सबसे बड़ा उदाहरण bewakoof.com है जिन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक मेमे पेज से शुरुआत की थी और आज यह करोड़ों की कंपनी बन चूका है | इसी तरह से आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करके इस से आसानी से पैसे कमा सकते है |

2. एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing )

आजकल बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो आपको एफिलिएट मार्केटिंग का मौका दे रही है | आप उनके प्रोडक्ट का instagram रील्स पर review कर सकते है या उस प्रोडक्ट के बारे में अपने फोल्लोवर्स को बता सकते है | जैसे ही आपके फोल्लोवर्स आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो उस से आपको कमीशन प्राप्त होगा |

See also  Crypto Currency Kya Hai और क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे खासे फोल्लोवर्स होने चाहिए | इस से जितने फोल्लोवर्स आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन प्राप्त होगा |

3. रेफर एंड अर्न ( Refer & Earn )

ये instagram रील्स से पैसा कमाने का बिलकुल सही तरीका है | अगर आपके 10 K से कम फोल्लोवर्स है तो भी आप इस से अच्छे पैसे कमा सकते है | आजकल बहुत सारे ऐसे apps है जो अपने रेफर एंड अर्न प्रोग्राम द्वारा आपको पैसे कमाने का मौका देते है | आप उन apps को इन्स्टाग्राम रील्स द्वारा अपने फोल्लोवर्स को बता सकते है | जैसे ही कोई आपके दिए गये लिंक से उस app को डाउनलोड करता है तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है |

बहुत से ऐसे apps है जो आपको पर रेफर के 400 से 1000 रूपये देते है | अगर आपके लिंक से एक दिन में 10 फोल्लोवर्स भी app डाउनलोड करते है तो आप एक दिन के 4000 से 10000 रूपये आसानी से कमा सकते है |

4. स्पॉन्सरशिप ( Sponsorship )

जितने भी इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएन्सर इन्स्टाग्राम से पैसे कमा रहे है वो सबसे ज्यादा स्पॉन्सरशिप से ही कमा रहे है | जितने भी बड़े इन्स्टाग्राम पेज या जितने भी बड़े इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएन्सर instagram पर एक्टिव रहते है उनके लिए एजेंसी कुछ ब्रांड को लेकर आती है |

फिर उनको इस ब्रांड के बारे में एक प्रमोशनल रील बनाने के लिए कहा जाता है | और उस विडियो को बनाने के आपको एजेंसी पैसे देती है |  कुछ एजेंसी आपको instagram followers के हिसाब से पैसे देती है |

5. पैड पोस्ट या पोस्ट स्टोरीज ( Paid Post / Paid Stories )

जो भी व्यक्ति अपना नया instagram पेज बनाता है तो वह चाहता है कि उसके पेज पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस है जिस से वह इन्स्टाग्राम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके |

इसलिए वह कुछ बड़े इन्स्टाग्राम पेज से संपर्क करता है और उनको अपने पेज की स्टोरी या पोस्ट लगाने को कहता है | जिस से उसके पेज पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आ सके |

ऐसे में अगर आपके पेज पर काफी ज्यादा ऑडियंस है तो आप उनसे संपर्क कर सकते है और उनके पेज को प्रमोट करने के बदले में कुछ चार्ज ले सकते है | आप अपने पेज के ऑडियंस की संख्या के हिसाब से अपना चार्ज सेट कर सकते हो और उसके हिसाब से चार्ज ले सकते हो |

6. कोलैबोरेशन (Collaboration )

जब आपका पेज ग्रो होने लगता है और आपके followers की संख्या बड़ी होने लगती है तो कुछ instagram influencer और ब्रांड आपके collab करना चाहते है यानि वे आपके साथ मिलकर रील्स बनाना चाहते है | तो इस से जो लोग आपको पसंद करते है वो उस पेज या influencer को भी फॉलो करने लगते है | क्योंकि उनपर आपका विश्वास बना होता है और जो भी आप फॉलो करते है उसे वो लोग पसंद करने लग जाते है | और अगर आप उनसे collab करते है तो आप उनसे अच्छा चार्ज भी ले सकते है |

See also  गूगल बार्ड क्या है | Google Bard se Paise Kaise Kamaye

7. कोर्स या ई-बुक बेचकर (Paid Course or Paid E-book )

अगर आपको कोई ऐसी चीज आती है जिस को आप दुसरो को आसानी से सिखा सकते है | तो आप अपना कोर्स या ई-बुक बेचकर उस से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है | अगर आपको कोई ऐसी स्किल आती है जिस से आप पैसे कमा रहे है | और वो स्किल और भी लोग आपसे सीखना चाहते है तो आप अपने कोर्स को विडियो और टेक्स्ट फोर्मेट में ई-बुक बनाकर बेच सकते है |

क्योंकि आजकल हर व्यक्ति यही चाहता है कि वह घर पर बैठकर ही ऑनलाइन स्किल सीख सकते है | तो इस से आप उनको अपना कोर्स या ई-बुक बेच सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है |

इस में एक चीज का अवश्य ध्यान रखे कि आप जो भी कोर्स या ई-बुक बेच रहे है उससे आपकी ऑडियंस को वैल्यू मिले | उन्हें कुछ अच्छा और नया सिखने को मिले तो वे आपसे हमेशा जुड़े रहेंगे | और आप आगे भी अपना कोई कोर्स या प्रोडक्ट लाते है तो वे इसे अवश्य सीखेंगे |

निष्कर्ष

दोस्तों ये कुछ ऐसे तरीके है जिस से आप अपने इन्स्टाग्राम पेज या प्रोफाइल में रील बनाकर पैसे कमा सकते है | सबसे पहले आप अपने पेज को ग्रो करे और अपनी ऑडियंस को वैल्यू प्रदान करे | आप जितनी ज्यादा वैल्यू अपनी ऑडियंस को देंगे उतने ज्यादा ही आपका पेज ग्रो होगा | आपकी ऑडियंस को लगना चाहिए कि आप जो भी पोस्ट कर रहे है उस से आपके ऑडियंस को कुछ नया सिखने को मिल रहा है | तभी वे आपको पसंद करेंगे |

मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारी ये पोस्ट इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 7 तरीके जरुर पसंद आई होगी | और आप हमारे ये तरीके सीखकर जरूर पैसे कमाओगे |

अगर आप के मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सुझाव या शिकायत हो तो नीचे कमेंट जरूर करे | आप जब कमेंट करते है तो हमें एक मोटिवेशन मिलता है और हम आपके लिए ऐसी ही पोस्ट लाते रहेंगे |

FAQ

  1. Instagram 10 हजार फोल्लोवर्स के कितने रूपये देता है ?

    Instagram 10 हजार फोल्लोवर्स के कुछ नही देता है. instagram का खुद का कोई मोनेटाइज प्रोग्राम नही है.

  2. Instagram रील्स क्या है ?

    instagram रील्स एक प्रकार का शोर्ट विडियो प्लेटफार्म है जहां पर आप 10 सेकंड से 1 मिनट तक विडियो बना सकते है.

1 thought on “2024 में इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 7 तरीके | 7 ways to make money from Instagram reels in 2024”

Leave a Comment