टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ? (A Step By Step Guide)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आपके सामने आज एक नयी पोस्ट लेकर हाजिर हूँ जिसका नाम है telegram se paise kaise kamaye | दोस्तों आपको पता ही है कि टेलीग्राम क्या है

 

आजकल हम हर चीज के लिए Whatsapp उपयोग करते है परन्तु Whatsapp में कुछ ऐसी कमियाँ है जो कि टेलीग्राम पूरा करता है | टेलीग्राम में ऐसी बहुत सी सुविधाये है जो आपको Whatsapp में नही मिलती है | 

 

How 20to 20earn 20money 20from 20telegram

पर क्या आपको पता है कि जिस टेलीग्राम को आप अपनी मौज मस्ती के लिए उपयोग करते हो उस से आप कमाई भी कर सकते हो |

 वैसे मैं आपको बताना चाहता हूँ कि टेलीग्राम app अब तक की सबसे प्रसिद्द एप्लीकेशन में से एक है | whatsapp app की तरह टेलीग्राम app भी एक messaging app है | 

 इसमें आपको काफी अलग अलग Features देखने को मिलेंगे जो कि आपको whatsapp में नही मिलेंगे | इसमें से Groups, Channels, Boat, Stickers आदि features है |

 वैसे टेलीग्राम चैनल में ऐसे कई तरीके है जिस से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो | लेकिन आज के इस आर्टिकल में सबसे आसान और popular तरीको के बारे में जानेंगे |

 तो चलिए बिना देरी करते हुए हम इसके बारे में विस्तार से जानते है कि हम टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है |  साथ में आपको इस आर्टिकल में एक बोनस भी देंगे |

टेलीग्राम चैनल से पैसे कैसे कमाए ?

यदि आपको भी जानना है कि हम टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ? टेलीग्राम में सबसे मुख्य चैनल होते है जिसे हम टेलीग्राम पर चैनल बनाकर पैसे कमाँ सकते है |

 

1.  Affiliate marketing  के जरिये प्रोडक्ट्स और सर्विस सेल करके

 

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे है या करना चाहते है तो आप टेलीग्राम के जरिये एफिलिएट प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमा सकते है | आप जो चाहे वो प्रोडक्ट्स या सर्विसेज टेलीग्राम के जरिये बेच सकते है |

 इसके लिए आपको एक niche चुनकर उस से सम्बंधित एक चैनल बनाना होगा | जब आपके टेलीग्राम चैनल में कुछ subscriber बढ़ जायेंगे तो उस niche के मुताबिक बढ़िया प्रोडक्ट या सर्विस चुनकर उसको सेल कर सकते है | 

See also  Pinterest क्या है | Pinterest se Paise Kaise Kamaye 2024

 जब आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करते है तो वे subscriber आपके लिंक को क्लिक कर प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको उसका कमीशन मिलता है |

 

पर ध्यान रहे है कि आपको अपने चैनल की niche के मुताबिक ही प्रोडक्ट choose करना है और उसे प्रमोट करना है | जैसे अगर आपका चैनल फैशन के ऊपर है तो आप amazon एफिलिएट ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को सेल कर सकते है |

 

2.   link shortner से पैसे कमाए

Link Shorter टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा साधन है | बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जो लिंक को Short करते है | 

 आपको उन वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है और फिर किसी भी वेबसाइट के लिंक को शोर्ट करके अपने टेलीग्राम चैनल में शेयर करना होता है | जितने ज्यादा क्लिक उस लिंक पर आयेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है |

 मान लीजिये आपका एक टेलीग्राम चैनल है जिस पर आप मूवीज या वेब सीरीज शेयर करते है | अगर आप उस मूवीज या वेब सीरीज का लिंक url shortner के जरिये करते है तो आपके जितने भी subscriber उस मूवी लिंक पर क्लिक करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

हालाँकि मूवी शेयर करना गलत माना गया है और ऐसा करना भारतीय पायरेसी अधिनियम के तहत असंवैधानिक है | इसलिए आप ऐसा न ही करे |

 

3.      Earning App का लिंक शेयर करके टेलीग्राम से पैसे कमाए

मार्किट में ऐसे बहुत सारे app उपलब्ध है जिस से आप refer and earn करके आसानी से पैसे कमा सकते हो |

आपको सबसे पहले उस app को डाउनलोड करके उस पर रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद आपको उस app पर एक referal link मिलता है | उस लिंक को आप को टेलीग्राम चैनल पर शेयर करना होता है | जब आपके subscriber उस लिंक से app को डाउनलोड करेंगे तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलेगा |

और अगर आप अपने लिंक को link Shorter के माध्यम से शेयर करते है तो आपको दोनों तरफ से फायदा मिलेगा |

अगर आप Refer & Earn के बारे में अधिक जानना चाहते है तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके जन सकते है |

Click Here

4.   Sponsership करके पैसे कमाये

 

जब कोई भी एंड्राइड app मार्किट में नया आता है तो उस app के डेवलपर्स उस app की डाऊनलोडिंग बढाने के लिए और उसे मार्किट में चलाने के लिए बड़े बड़े टेलीग्राम चैनल को ये बोलते है कि हमारे app का प्रमोशन कर दो | 

इसके बदले में वे आपको पर डाउनलोड्स पर रूपये देते है |

 आप ऐसे में दो तरह से पैसे कमा सकते है पहला तो उनके app को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर करके उसके बारे में बता सकते है कि इस app में ये खूबी है और आप उसे डाउनलोड कीजिये |

See also  Student Paise Kaise Kamaye (स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए)- 30+ शानदार तरीके

दूसरा आप उस app में अकाउंट बनाकर उसके रेफ़रल लिंक को भी शेयर कर सकते है तो उस लिंक के जरिये जितनी भी डाऊनलोडिंग होगी उसके हिसाब से आपको प्रति referal कमीशन मिलेगा |

जब आपका टेलीग्राम चैनल बड़ा हो जायेगा | हजारो या फिर लाखो subscriber हो जायेंगे तो ये कंपनी वाले खुद आपसे ही संपर्क करेंगे | आपको कही किसी को ढूंढनें नही जाना है |

5.  प्रमोशनस करके पैसे कमाए

 जब आपके टेलीग्राम चैनल में हजारों या लाखो की संख्या में subscriber हो जायेंगे तो फिर आपसे बहुत सारे यूट्यूबर्स या ब्लॉगर भी कांटेक्ट करेंगे अपने चैनल या ब्लॉग के प्रमोशन के लिए |

 

अगर आप लोगो के यूट्यूब चैनल या ब्लॉग का प्रमोशन अपने टेलीग्राम चैनल पर करते है तो उसके बदले में अच्छी खासी कमाई कर सकते है |

 

अगर कोई बड़ा टेलीग्राम चैनल वाला आपके यूट्यूब चैनल या ब्लॉग के लिंक को अपने चैनल में पिन करता है तो वो कितना दिन के लिए पिन करके रखेगा उसी के हिसाब से आपको पैसा लगेगा |

6.     online courses sell करके पैसे कमाए

अगर आप टीचर है या आपकी किसी विषय में मजबूत पकड़ है तो आप अपने विषय के मुताबिक अपना टेलीग्राम चैनल बना सकते है

और आप online courses sell करके पैसे काम करते हैं | या आप अपने विषय के क्विज से सम्बंधित चैनल बनाकर और उसकी कुछ मेम्बरशिप फीस रखके पैसे कमा सकते है |

 

7.  Stock market Tips शेयर करके पैसे कमाए

 

आजकल युवाओं में Stock market का बड़ा क्रेज है | हर कोई Stock market में निवेश करना चाहता है और उस से पैसे कमाना चाहता है 

परन्तु उनमे अनुभव और ज्ञान की कमी होने के कारण वे स्टॉक मार्केट में पैसा नही कमा पाते है और अपना नुक्सान कर बैठते है |

 ऐसे में अगर आपको स्टॉक मार्केट का पूरा ज्ञान और अनुभव है तो आप उस से सम्बंधित टेलीग्राम चैनल बना सकते है | और Stock market Tips शेयर कर सकते है | 

 जो भी आपके चैनल में जुड़ना चाहता है उनसे आप मासिक फीस ले सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है |

 

8.   चैनल मेनेजर बनकर पैसे कमाए

 जिस तरह सोशल मीडिया मेनेजर होता है उसी तरह चैनल मेनेजर का काम होता है | इसमें आपको किसी दुसरे व्यक्ति या ब्रांड के टेलीग्राम चैनल को मैनेज करना पड़ता है | 

और बदले में आप कंटेंट या दिन के हिसाब से फीस चार्ज कर सकते है |

See also  2024 में इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 7 तरीके | 7 ways to make money from Instagram reels in 2024

बोनस टिप्स –

मान लीजिये कि आपने एक Stock market Tipsसे सम्बंधित एक प्राइवेट चैनल बनाया जिसमे आपने मेहनत करके 300000 मेम्बर जोड़ लिए | 

और वो मेम्बर आपसे जुड़े रहने के लिए प्रत्येक महीने एक फीस देते है | परन्तु कुछ मेम्बर ऐसे भी होते है जो समय पर फीस नही देते है तो आपको उन्हें चैनल से हटाना भी होता है |

इतने बड़े चैनल में ये साडी व्यवस्थाये देखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है | अब अगर  आप ये सोचे कि सारा ऑटोमेशन हो जाता तो कितना बढ़िया रहता | ना तो आपको किसी से फीस मांगनी पड़ती और ना ही किसी को हटाना या जोड़ना पड़ता | इसके लिए आपको एक बढ़िया app बताता हूँ जिस से आप अपने चैनल को ऑटोमेशन कर सकते हो | इस app का नाम है रिगी ( RIGI ). ये app आपको प्ले स्टोर से मिल जायेगा | इसमें आप को इस app से टेलीग्राम चैनल से कनेक्ट करना होता है | उसके बाद आपको इसमें फीस सेट करनी होती है |

मान लीजिये अगर आप अपने चैनल की मासिक फीस 50 रूपये रखना चाहते है और उसकी लाइफ टाइम की फीस 500 रखना चाहते है | तो इसके लिए आपको रिगी app में ये सारी सेटिंग्स करनी होती है | 

उसके बाद अगर आपके चैनल के मेम्बर की मासिक फीस नही आती है तो रिगी app उस मेम्बर को फीस जमा करने की एक सुचना भेजेगा | 

अगर वो मेम्बर उस फीस को जमा नही करता है तो उस को उसी समय चैनल से अपने आप बाहर निकाल दिया जायेगा | आपको सिर्फ अपने चैनल पर और अपने कंटेंट पर फोकस करना होता है बाकि सारा काम रिगी app अपने आप कर देता है |

इस app में और भी कई सुविधाये है जो आप इस app को डाऊनलोड करने के बाद में जान सकते है | ये app आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

 

 

निष्कर्ष –

बहुत सारे लोगो को लगता है कि टेलीग्राम से पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल है | इस समस्या का समाधान आपको हमने इस पोस्ट में आसान भाषा में दिया है | 

 

अगर आप निरंतर मेहनत करे और अपने कंटेंट में सुधार करे तो आप टेलीग्राम चैनल से आसानी से पैसे कमा सकते है |

 

यदि आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी पसंद आती है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि वह भी टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सके |

इसके अलावा अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरुर बताये |

Leave a Comment