जब से हमारे भारत में शार्क टैंक जैसा शो शुरू हुआ है उसके बाद से ही भारत के लोगों की सोच बदल गयी है| हर कोई व्यक्ति आज के समय में बिज़नेस करना चाहता है परन्तु उसे समझ में नही आता है कि वह कौनसा बिज़नेस करें ?
आज के समय में बहुत से बिज़नेस शुरू हो गये है और हर बिज़नेस में कम्पीटीशन बहुत अधिक बढ़ गया है| ऐसे में हर किसी को यूनिक बिज़नेस आइडियाज की तलाश है| आज के इस आर्टिकल में हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने वाले है|
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Best Unique Business Ideas in Hindi क्या है और इसे कैसे शुरू करें? कैसे हम इन यूनिक बिज़नेस को शुरू करके अधिक कमाई कर सकते है हाई प्रॉफिट कमा सकते है?
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर के अपना करियर बनाना चाहते है तो आप किसी Digital marketing institute से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते है|
तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते है बेस्ट यूनिक बिज़नेस आइडियाज के बारे में –
यूनिक बिज़नेस क्या है? (Best Unique Business Ideas in Hindi)
जो बिज़नेस सब से अलग और हटके हो, जिस बिज़नेस को कम लोग कर रहे है परन्तु वे उस बिज़नेस को करके अच्छा प्रॉफिट कमा रहे है वो यूनिक बिज़नेस कहलाता है|
यह बिज़नेस लीक से हटके होता है| ये बिज़नेस हाई डिमांड वाला बिज़नेस होता है परन्तु इन बिज़नेस के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है| आज इन्ही बिज़नेस आइडियाज के बारे में हम आपको बताने वाले है | तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते है Best Unique Business Ideas in Hindi के बारे में –
1. ड्रोन सिक्योरिटी सर्विस (Drone Security Service)
आज के समय में सिक्योरिटी सब से बड़ी समस्या है| हर कोई अपने घर, बिज़नेस, फैक्ट्री या कंपनी की सिक्योरिटी को लेकर चिंतित है| ऐसे में आप ड्रोन सिक्योरिटी सर्विस के बिज़नेस को करके उनकी चिंता दूर कर सकते है|
अगर कोई सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी लगवाता है तो वह उस घटना को रिकॉर्ड कर सकता है परन्तु उसे रोक नही सकता है| अगर हम सिक्योरिटी गार्ड की बात करें तो वह घटना को रोक सकता है परन्तु जब वह जाग रहा है तभी उस घटना को रोक पायेगा| और नाईट में तो घटना को रोक पाना सिक्यूरिटी गार्ड के लिए बड़ा चैलेन्ज है|
ऐसे में आप ड्रोन सिक्यूरिटी सर्विस शुरू कर सकते है| इसके लिए आपको एक कण्ट्रोल रूम बनाना होगा जिसमे आप ड्रोन की गतिविधि रिकॉर्ड करेंगे| और आपको ड्रोन भी खरीदने होंगे| जहां पर भी ड्रोन के जरिये संदिग्ध घटना नजर आती है आप वहां पर तुरंत पहुँच सकते है या आप उस प्रॉपर्टी के मालिक और पुलिस को इन्फॉर्म कर सकते है|
इस बिज़नेस को आप 5 लाख में शुरू कर सकते है और महीने के 50 हजार रूपये से अधिक की कमाई कर सकते है|
2. मोड्यूलर किचन बिज़नेस (Modular Kitchen Business)
आज के समय में हर चीज स्मार्ट हो रही है| बहुत से लोग अपने घर को स्मार्ट बनाने और सिक्योर करने के लिए स्मार्ट गैजेट का उपयोग करते है| ऐसे में लोग अपने किचन यानि रसोई घर को भी स्मार्ट बनाना चाहते है|
ऐसे में आप मोड्यूलर किचन का बिज़नेस शुरू कर सकते है| इसके लिए आपको किचन में काम आने वाले सभी पारम्परिक सामान की जगह स्मार्ट सामान को उपयोग में लेना होगा| इसके लिए आप इस काम की ट्रेनिंग ले सकते है और इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है| भारत में बहुत से ऐसे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जिसके मदद से आप मोड्यूलर किचन के बारे में सीख सकते है और इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है|
इस बिज़नेस को आप 5 से 10 लाख की पूँजी में शुरू कर सकते है और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है| इस बिज़नेस की आज के समय में बहुत ज्यादा डिमांड है|
3. फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बिज़नेस (Fertilizer Manufacturing Plant)
हमारे देश में ज्यादातर कृषि और कृषि से सम्बंधित कार्य किया जाता है| एक किसान अपने खेत में विभिन्न प्रकार की फसलें उगाता है जिस से वह अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके| और किसानो को अच्छी फसल के लिए अच्छे अच्छे बीज, खाद और उर्वरक की जरुरत होती है|
परन्तु आज के समय में जो भी खाद या उर्वरक बाजार में उपलब्ध है वो अधिकतर रासायनिक खाद होती है| जिस से भूमि की उपजाऊ क्षमता ख़त्म होती है और फसल भी हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होती है|
ऐसे में आप फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर सकते है और अपने प्लांट में जैविक खाद और उर्वरक का निर्माण कर सकते है|
इस बिज़नेस की आज के समय में सबसे ज्यादा डिमांड है और इसके प्रोडक्ट की खूब बिक्री होती है| यह प्लांट आप 25 से 30 लाख के अन्दर शुरू कर सकते है| इस बिज़नेस के लिए आपको भारत सरकार की तरफ से लोन भी मिल जाता है|
4. फोटो क्लिनिक बिज़नेस (Photo Clinic Business)
ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी आज के समय में डिमांड है| एक लैपटॉप की मदद से आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है|
भारत के हर घर में कोई ना कोई ब्लैक एंड वाइट फोटो होती है| बहुत से पुराने समय के लोगों के तो शादी के एल्बम भी ब्लैक एंड वाइट है| और आज के समय में हर कोई चाहता है कि उनकी फोटो रंगीन और नेचुरल कलर में दिखे|
बस अपने को इसी समस्या का समाधान करना है| आप ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को एआई सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से कलर फोटो में बदल सकते है| आज कल मार्केट में बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर आ गये है जिनकी मदद से आप आसानी से इस काम को कर सकते है|
इन सॉफ्टवेयर में सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है PALETTE. इस की वेबसाइट पर आप फ्री में अकाउंट बना कर इसे ट्राई कर सकते है| इस वेबसाइट में आपको 20 से ज्यादा फ़िल्टर मिल जायेंगे जिस से आप अपने फोटो की क्वालिटी सुधार सकते है| अगर आप को इसमें अच्छा आउटपुट मिल जाता है तो आप इस सॉफ्टवेयर को खरीद सकते है और इसके मदद से फोटो तैयार करके HD में प्रिंट करवाकर अपने कस्टमर को दे सकते है|
इस वेबसाइट के माध्यम से आप एक मिनट में ही कलर फोटो तैयार कर सकते है| इस बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले सकते है|
5. गार्डन इक्विपमेंट स्टोर (Garden Equipment Store)
आज के समय में बहुत से लोगों को बागवानी यानि गार्डनिंग का शौंक है| ऐसे में आप बागवानी से जुड़े सामान का स्टोर खोल सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है| इस बिज़नेस में आपको वह सभी सामान रखने है जो एक बागवानी के लिए जरुरी होते है|
इसके लिए आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते है और जरुरी सामानों की लिस्ट बना सकते है| कुछ सामान आपको ऑफलाइन भी मिल जायेंगे और कुछ आपको ऑनलाइन भी मिल जायेंगे| ऐसे में आप गार्डन से जुड़े मशीन भी खरीद सकते है और उनको किराये पर दे कर अच्छी कमाई कर सकते है|
आप अपने स्टोर में buy और rent दोनों विकल्प रखेंगे| यानि जो इन सामान को किराये पर लेना चाहता है वो किराये पर ले सकता है और जो इन्हें खरीदना चाहते है वो इनको खरीद सकते है| इस बिज़नेस को शुरू करके आप महीने के 20000 रूपये से अधिक की कमाई कर सकते है|
इसके लिए आप ऑनलाइन स्टोर भी बना सकते है और इसकी मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले सकते है|
6. सिक्योरिटी गैजेट स्टोर (Security Gadget Store)
आज के समय में सबको सिक्योरिटी की जरुरत होती है| ऐसे में मार्केट में बहुत से गैजेट आ गये है जिन से सिक्योरिटी करना बहुत आसान हो गया है| इसमें सीसीटीवी कैमरा से लेकर मोबाइल ऐप और फिंगरप्रिंट से खुलने वाले डिजिटल ताले तक ढेरों प्रोडक्ट आ जायेंगे।
सब से पहले आपको ऐसे सिक्योरिटी से जुड़े सभी सामान की लिस्ट बनानी है| और इन सभी सामान को आप खरीदकर एक अच्छा स्टोर बना सकते है| इन सामान को आप किराये पर दे सकते है और सेल भी कर सकते है|
इस बिज़नेस की आज के समय में सबसे ज्यादा डिमांड है| आप इसके लिए ऑनलाइन स्टोर बना सकते है और इसकी सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू मार्केटिंग कर सकते है| इस बिज़नेस को करके आप महीने के 50 हजार रूपये तो आसानी से कमा सकते है|
7. मोटर बाइक/मोटरसाइकिल गैजेट स्टोर (Motorbike/Motorcycle Gadget Store)
आजकल का जमाना स्मार्ट हो रहा है| हर कोई स्मार्ट गैजेट का उपयोग कर रहा है| ऐसे में मार्केट में मोटरसाइकिल के लिए बहुत सारे गैजेट आ रहे है| पर आज के समय में ज्यादातर गैजेट ऑनलाइन ही मिलते है| और ग्राहक उसे खरीद तो लेता है परन्तु खरीदने से पहले उसे ट्राई नही कर पाता है|
इसलिए हम एक ऐसा स्टोर खोलेंगे जिसमे ग्राहक गैजेट्स को अपनी आंखों से देख सकेंगे, ट्राई कर सकेंगे, एक्सपीरियंस कर सकेंगे|
इसके लिए आप इन गैजेट को ऑनलाइन भी खरीद सकते है और किसी कंपनी के माध्यम से भी खरीद सकते है| इस स्टोर को करके आप महीने की अच्छी इनकम कमा पाएंगे| नीचे हम आपको कुछ गैजेट की लिस्ट दे रहे है –
- डॉक्यूमेंट होल्डर
- टैंक बैग
- वाटरप्रूफ जीपीएस ट्रैकर
- सिंथेटिक लेदर के दस्ताने
- फेस मास्क
- टर्बो लाइट्स और फैंसी लाइट्स
- मोटरसाइकिल को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक सिस्टम
- डिजिटल हेलमेट
- मोबाइल फ़ोन होल्डर विद चार्जर आदि|
8. वर्टिकल फार्म रस्टोरेंट (Vertical Farm Restaurant)
इसमें आपको एक रेस्टोरेंट खोलना होगा और उस रेस्टोरेंट की छत पर वर्टिकल फार्मिंग की शुरुआत करनी होगी| उस फार्मिंग में आप जो भी सब्जी या फ्रूट उगायेंगे आपको उसी से सम्बंधित डिश बनानी है और अपने ग्राहकों को परोसनी है|
आज के समय में हम जो भी सब्जी या फल का उपयोग करते है उनको उगाने और अच्छा दिखने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जाता है| इस बिज़नेस में हम ग्राहकों को अपने वर्टिकल फार्मिंग में उगी हुयी सब्जियों और फल को परोसेंगे|
ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी आज के समय में सबसे ज्यादा जरुरत है| इस बिज़नेस को करके आप अच्छी कमाई कर पाएंगे| इस बिज़नेस के लिए आपको भारत सरकार की तरफ से लोन भी मिल जायेगा|
9. इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को किराये पर देना (Electronic Vehicle Renting)
आज के समय में भारतीय बाजार में बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल आ रहे है| आज के समय में बहुत सारे लोग इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को खरीदना चाहते है| परन्तु वे खरीदने से पहले उसे ट्राई करना चाहते है| अपने को इसी चीज का बिज़नेस करना है|
आप कुछ इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल जैसे कार, स्कूटर खरीद सकते है और इसे रेंट पर दे सकते है| इन वाहन को आप शादी ब्याह और भी कई कार्यों के लिए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को किराये पर दे सकते है| इस बिज़नेस को आप कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है|
10. फेस्टिवल डे किट (Festival Day Kit)
हमारा भारत देश एक त्यौहारों वाला देश है| यहाँ पर साल में बहुत से त्यौहार आते है| लोग अलग अलग त्यौहारों पर अलग अलग पूजा करते है| इस बिज़नेस में आप अलग अलग त्यौहार के लिए अलग अलग किट बना सकते है| इस किट में आपको उस त्यौहार से सम्बंधित पूजा का सामान रखना होगा|
आप इस किट को तीन भागों में विभाजित कर सकते है जैसे बेसिक किट, स्पेशल और प्रीमियम किट| इसके लिए आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते है| इसमें आपको ढेरों आइडियाज मिल जायेंगे| इस बिज़नेस के लिए आप ऑनलाइन स्टोर भी बना सकते है और वहां पर भी सेल कर सकते है|
इसके अलावा आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर ले जा सकते है जिसके लिए आप हर शहर के प्रमुख मंदिर के पास अपना फेस्टिवल डे किट स्टोर खोल सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है|
तो यह थे कुछ ख़ास Unique Business Ideas in Hindi जिनको करके आप अच्छी कमाई कर पाएंगे| इसके अलावा हम आपको निम्नलिखित कुछ और यूनिक बिज़नेस आइडियाज (list of unique business ideas) की लिस्ट दे रहे है जिनको आप शुरू कर सकते है –
- इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
- ड्रोन डिलीवरी सर्विस
- होम शेयरिंग बिज़नेस
- सोलर पॉवर बिज़नेस
- कंसल्टेंसी सर्विस का बिज़नेस
- 3 डी प्रिंटिंग का बिज़नेस
- ऑर्गनिक फ़ूड का बिज़नेस
- वर्टीकल फार्मिंग का बिज़नेस
- ट्रांसलेशन सर्विस का बिज़नेस
- ड्रॉप शिपिंग का बिज़नेस
- डे केयर का बिज़नेस
- एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस
- शेयर मार्केट का बिज़नेस
- ड्रोन क्लब फॉर किड्स का बिज़नेस
- ब्लॉगिंग
- यूट्यूब चैनल
- कंटेंट राइटिंग एजेंसी का बिज़नेस
- इंटीरियर डिजाइनिंग का बिज़नेस
- ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिज़नेस
- पेट ग्रूमिंग यानि पालतू जानवरों को संवारने का बिज़नेस
- ड्रोन फोटोग्राफी का बिज़नेस
- मेकअप स्टूडियो का बिज़नेस
- वर्चुअल टीचर का बिज़नेस
- वर्चुअल असिस्टेंट का बिज़नेस
- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
- ऑनलाइन क्लीनिंग सर्विस
- फ्रीलांसर
- एनीमेशन
- ई-कॉमर्स स्टोर
- बायोमेट्रिक सेंसर का बिज़नेस
ये कुछ ऐसे बिज़नेस है जिनको करके आप अच्छी कमाई कर सकते है| अगर आप इनमे से किसी बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है| हम उस बिज़नेस आइडियाज पर विस्तार से एक आर्टिकल लिख देंगे|
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
इस आर्टिकल में हमने आपको जितने भी बिज़नेस बताये है वो सभी बिज़नेस 12 महीने चलने वाले है|
-
सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?
अगर आप सबसे ज्यादा कमाई करना चाहते है तो आप ब्लॉग्गिंग या यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है|
-
2023 में कौन सा बिजनेस करें?
2023 में आप फोटो क्लिनिक, फेस्टिवल डे किट, और सिक्योरिटी गैजेट का स्टोर शुरू कर सकते है|
-
महीने में 1 लाख कैसे कमाते हैं?
महीने का एक लाख कमाने के लिए आप हमारे आर्टिकल में से किसी भी बिज़नेस को शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है|
-
भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
बहुत से ऐसे बिज़नेस है जो सबसे ज्यादा चलते है जैसे किराना स्टोर, रेस्टोरेंट, ब्लॉगिंग और यूट्यूब आदि|
-
आने वाले समय में कौन सा बिजनेस सबसे ज्यादा चलेगा?
ड्रोन सिक्योरिटी, ड्रोन फोटोग्राफी, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल जैसे बिज़नेस आने वाले समय में काफी चलेंगे|
- 15+ Top Manufacturing Business Ideas In Hindi जिससे होगी आपकी कमाई दोगुनी
- शेयर मार्केट के ये बिज़नेस आपको बना देंगे अमीर
- Financial Advisor Business Idea: बिना पैसे के शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों रूपये की कमाई
- तगड़ी कमाई वाला है ये Business Idea, 20 रूपये का प्रोडक्ट बिकेगा 200 रूपये में और कमाई होगी लाखों में
- मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करे
- Drone Club for Kids Business Idea: मात्र 1 लाख में इस बिज़नेस को शुरू करके कमाए महीने के डेढ़ लाख रूपये
निष्कर्ष
तो यह थे कुछ Best Unique Business Ideas in Hindi जिनको शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते है और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है|
उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें| अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट कर सकते है| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे|
ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें|