15+ Top Manufacturing Business Ideas In Hindi जिससे होगी आपकी कमाई दोगुनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top Manufacturing Business Ideas In Hindi : देखिये हम और आप सभी चाहते हैं एक ऐसा काम जिससे हम अच्छा पैसा कमा सके और हम हमारे काम के लिए स्वतंत्र रहे, मतलब हमें कोई आर्डर न दे की तुम यह काम करो, बल्कि हम दुसरे व्यक्तियों को रोज़गार दें इससे उन लोगो की भी मदद होगी जो बेरोजगार हैं और हम भी अच्छे पैसे कमा पाएंगे |

पर ऐसा जब हम सोचते है तो हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही चीज़ आती है वो है खुद का बिज़नेस करना और यह बहुत से लोगो का सपना होता है है कि वो खुद का बिज़नेस करें किसी के अंडर काम न करे या फिर आपका किसी चीज़ में इंटरेस्ट हो उसके लिए आप बिज़नेस करना चाहते हो, चाहे जो भी रीज़न हो|

तो आपको बता दें की बिज़नेस भी दो तरह के होते हैं या तो आप आपके बिज़नेस में किसी प्रोडक्ट को बना सकते हो उसकी Manufacturing कर सकते हो या फिर आप कोई सी सर्विस प्रोवाइड करने का बिज़नेस कर सकते हो |

लेकिन बिज़नेस चाहे कोई सा भी हो आपको बिज़नेस करने के लिए सबसे पहली चीज़ की जरूरत होती है और वो होता है बिज़नेस आइडियाज तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Manufacturing Business से जुड़े हुए कुछ Best Manufacturing Business Ideas in Hindi के बारे में बताएँगे |
जिनको आप छोटे लेवल से शुरू कर सकते हो जिसमे ज्यादा पैसे और मेहनत नहीं लगेगी तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़िए और जानिए टॉप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया –

Top Manufacturing Business Ideas In Hindi

Manufacturing Business क्या होता है

Small Manufacturing Business Ideas In Hindi को जानने से पहले आपको यह पता होना ही चाहिए कि आखिर Manufacturing Business क्या होता है |

अगर आपका बिज़नेस mindset है तो आपके लिए बेहतरीन बिज़नेस Manufaturing Business हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको इसमें इंटरेस्ट जरूरी है और प्रॉपर नॉलेज होना भी जरूरी है |

Manufacturing Business का मतलब होता है – कोई सी भी चीज़ को बनाना अर्थात उसको Manufacture करना| इसमें कच्चे माल (Raw Materials), मशीन, Parts, Components का इस्तेमाल करके एक Finished Product तैयार किया जाता है | यह काम मशीन और लेबर दोनों के द्वारा किया जाता है |

इन प्रोडक्ट्स को सीधा उपभोक्ता (Consumer) को भी बेचा जा सकता है, और दुसरे Manufactures को भी सेल किया जा सकता है, इसके आलावा यह प्रोडक्ट्स Wholesalers को भी बेचे जा सकते हैं जो उन्हें Retailer को Distribute करते हैं और इसी तरह इस Manufacturing Business में Products को बनाने और बेचने का काम चलता रहता है |

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi

आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि Manufacturing Business क्या होता है और आप इसे स्टार्ट भी करना चाहते हो, तो किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसकी मुख्य चीज़ होती है उस बिज़नेस का आईडिया |

अगर उस बिज़नेस का आईडिया सही है जिसकी लोगो में डिमांड है तो आप उस बिज़नेस को छोटे लेवल से शुरू करके एक बड़े स्तर तक लेके जा सकते हो |

तो आपको कुछ ऐसे अधिक पैसा कमाने वाले Manufacturing Business आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, आप उन को देखिये और आप आपके इंटरेस्ट के अनुसार उन बिज़नेस को चुन सकते हैं जिनको आप कर पाए और जिनकी लोगो में डिमांड भी है |

#1. Pepsi Chuski Manufacturing Business in Hindi

Pepsi Chuski Manufacturing
Image credit – indiamart

पेप्सी चुस्की बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप गर्मियों के मौसम में शुरू कर सकते हो क्योंकि पेप्सी की डिमांड गर्मियों के मौसम में काफी ज्यादा होती है और जब तक गर्मी चलती है आप इससे अच्छा खासा पैसा बना सकते हो | 

यह एक ऐसा Manufacturing Business Idea है जिसमे आपकी पेप्सी की चुस्कियां बना सकते हो| सबसे पहले आपको पेप्सी की चुस्की बनाने के लिए जो भी जरूरी सामान होता है जैसे की चुस्की बनाने की मशीन, पैक करने के लिए पन्नियाँ, चीनी और आइस क्यूब इन सभी को इकठ्ठा करना है | जो की आप कही से भी आसानी से खरीद सकते हैं |

इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है की आप इन पेप्सी की चुस्की को अपने घर से ही बना सकते हैं और एक छोटे बिज़नेस की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं | यह बिज़नेस शुरुआत में बिज़नेस करने वालो के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इस बिज़नेस में आपका ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं लगेगा और ज्यफा मेहनत भी नहीं लगेगी तो आप इस पेप्सी चुस्की के बिज़नेस से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो |

और आप पेप्सी की चुस्की को बनाकर या तो खुद एक दुकान डालकर या फिर गाँव गाँव जाकर बेच सकते हो या फिर आप किसी दुकान वाले से जिसके पास कोल्ड ड्रिंक्स मिलती हो उसको बेच सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो | और अगर आप चाहो तो आप शादी और पार्टी के आर्डर भी ले सकते हो जिसमे आप पेप्सी की चुस्की का स्टाल लगाकर इन्हें बेच सकते हो |

#2. पतंग Manufacturing Business in Hindi

kite manufacturing

दोस्तों अगर आप कोई सा ऐसा साइड बिज़नेस करना चाहते हैं जिसमे आपको ज्यादा मेहनत भी न करना पड़े और ना ही कुछ ज्यादा इन्वेस्टमेंट हो और वो बिज़नेस अच्छा खासा पैसा बनाकर दे तो आप पतंग बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हो यह बिज़नेस आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद और मुनाफा देने वाला बिज़नेस साबित होगा |

आप पतंग को बहुत ही कम सामान का इस्तेमाल करके बना सकते हो और बनाने के बाद आप खुद की दूकान लगाकर इन्हें बेच सकते हो या किसी दुकान पर बेच सकते हो और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो |

पतंग ठण्ड के समय में अधिक उड़ाई जाती है और खासकर यह मकर संक्रांति और फरवरी के महीने में उड़ाई जाती है तो आपको इसको ध्यान में रख कर पतंग का व्यापार शुरू करना है इसमें आपको न ही किसी मशीन की जरूरत पड़ती हैं और ना ही कोई ज्यादा काम करने वाले लोगो की तो चाहिए जानते हैं पतंग के बिज़नेस के लिए क्या जरूरी है –

पतंग के बिज़नेस के लिए क्या जरूरी है –

  • पतंग के बिज़नेस के लिए कोई सी भी मशीन या फिर मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ती है |
  • आपको पतंग का बिज़नेस करना है तो आपके पास थोड़ी बहुत जगह होनी ही चाहिए जहाँ आप पतंग बना सके और इसे स्टोर करके रख सकें |
  • इसके अलावा जो जगह आप चुने वो नमीरहित होना चाहिए उस जगह पर कोई सा भी पानी नहीं आना चाहिए नहीं तो आपकी पतंग खराब हो सकती है |
  • पतंग के लिए आपके पास कलरफुल पेपर, गोंद, केंची, धागा इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी जो की आप आसानी से दुकान से खरीद सकते हैं |
  • बस एक बार पतंग बन जाए उसके बाद आप खुद उसे बेच सकते हैं सीधे उपभोक्ता को या आप किसी Wholesalers से बात करके उनको बेच सकते हो |

#3. मंगलसूत्र Manufacturing Business in Hindi

हमेशा भारत जैसे देश में मंगलसूत्र बनाने का बिज़नेस एक बहुत ही लाभ कमाने वाला और प्रचलित बिज़नेस है और जहाँ पर अधिकतर सनातनी हिन्दू लोग हैं | मंगलसूत्र खासकर शादी में दिया जाने वाला पवित्र गहना होता है | इस बिज़नेस को करके आप शादियों के सीजन में काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो |

अगर आप मंगलसूत्र बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो आपको आपके आस पास डिमांड देखना होगा, इसके बाद आपको आपका बजट देखना होगा और आपके पास मंगलसूत्र बनाने के लिए कौन से सामान उपलब्ध हैं और कौन से नहीं हैं यह आपको सुनिश्चित करना होगा | 

मंगलसूत्र बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ सामानों की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा और आप इसे आराम से आपके घर से भी कर सकते हो | आपको इसके लिए सिर्फ मंगलसूत्र के मोती, धागा, मंगलसूत्र का गहना  या पेंडल और जो भी सामन आप मंगलसूत्र में पिरोना चाहते हो जिससे वो और भी खूबसूरत लगने लगे आप वो लगा सकते हो |

एक बार जब आप मंगलसूत्र बना लोगे तो आपको उसका प्राइस सेलेक्ट करना है कि आप मंगलसूत्र को कितने में बेचोगे जिससे लोग उसे खरीदे भी और आपको लोस भी न हो | आप मंगलसूत्र को खुद बेच सकते हैं, किसी सुनार के पास बेच सकते हैं या फिर किसी भी ऑनलाइन शौपिंग साइट्स पर लिस्ट करके ऑनलाइन बेच सकते हैं |

See also  फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | Facebook se Paise Kaise Kamaye 2024

मंगलसूत्र बनाने के लिए क्या क्या चाहिए 

  • मंगलसूत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको मंगलसूत्र का डिजाईन चुनना पड़ेगा की आप Traditional बना रहे हो या वेस्टर्न कल्चर का बना रहे हो |
  • आपके पास मंगलसूत्र बनाने वाला धागा होना चाहिए जो नार्मल धागे से अलग होता है |
  • इसके बाद आपके पास काले मोती होना चाहिए जो की छोटे छोटे होते हैं |
  • और अगर आप कुछ और डिजाईन वाले बड़े मोती लगाना चाहते हैं तो वो होने चहिये |
  • आपके पास मंगलसूत्र बनाने का तार होना चहिये जिससे आप मोतियों को धागे में पिरोओगे |
  • और आपके पास एक मंगलसूत्र का गहना होना चाहिए जो कि मंगलसूत्र की शान होता है |

#4. पेन (Pen) Manufacturing Business in Hindi

दोस्तों पेन बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी बंद नहीं  होगा क्योंकि सभी को कुछ न कुछ लिखने के लिए पेन की जरूरत हमेशा ही पड़ती रहती है चाहे वो स्टूडेंट हो या कोई और तो आप पेन बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और इस बिज़नेस में ग्रो करके अच्छा खासा प्रॉफिट निकाल सकते हैं |

दोस्तों पेन बनाने का बिज़नेस और बिज़नेस की तरह थोडा सा खर्चीला हो सकता है और इसमें थोड़ी से ज्यादा चीजों की जरूरत भी पड़ेगी तो उससे आपको घबराना नहीं है अगर आपके पास 40-50 हज़ार रूपए तक का बजट है तो आप बिलकुल आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं |

दरअसल इस पेन बनाने के बिज़नेस में आपको बहुत से सामान की जरूरत पड़ेगी जिसमे से जो पेन बनाने की मशीन आती है सिर्फ उसी का कॉस्ट ज्यादा रहेगा, बस आपको एक बार इस मशीन को खरीदना होगा और आप आराम से आपके पेन बनाने के बिज़नेस को शुरू कर सकते है अब आगे सिर्फ आपको जो भी सामान मशीन के आलावा होगे उन्ही को लाना होगा |

आप एक बार आपके बिज़नेस को शुरू करके पेन बनाना शुरू करो उससे पहले आपको कुछ चीजों को ध्यान रखना होगा की आप किस टाइप का पेन बनाओगे जैसे कि बॉल पेन,जेल पेन, कलरफुल पेन इनमे से आप जो भी बनाना चाहते हो उसके अनुसार आपको मशीन और सामान को खरीदना होगा जो कि आप कही से भी खरीद सकते हैं |

इसके बाद आपको आपके पेन का एक ब्रांड नाम भी रखना होगा जिससे लोग उसे जान पाएंगे और फिर पेन बनने के पास आप Retailers Or Wholesalers से बात करके आपके पेन को उस प्राइस में बेच सकते हो जिसमे लोग आपके पेन को ज्यादा से ज्यादा खरीदे और आपको पेन बेचकर एक अच्छा खासा मुनाफा बन जाये |

पेन बनाने के लिए मशीन

  • टिप फिलिंग मशीन |
  • इंक फिलिंग मशीन |
  • सेंतिफिल्लिंग मशीन |
  • अडॉपटर मशीन |
  • नाम प्रिंटिंग मशीन

पेन बनाने के लिए क्या – क्या चाहिए 

  • पेन बनाने के लिए अडॉपटर चाहिए |
  • पेन बनाने के लिए ढक्कन चाहिए |
  • पेन बनाने के लिए स्याही चाहिए |
  • पेन बनाने के लिए बैरल चाहिए |
  • पेन बनाने के लिए टिप चाहिए |

#5. Tissue Paper Manufacturing Business in Hindi

Tissue Paper  Manufacturing

दोस्तों Tissue Paper जिसे हम Sanitary Napkins और टॉयलेट पेपर के नाम से भी जानते हैं इसका इस्तेमाल हमारी डेली लाइफ में होना बहुत ही नार्मल है खासकर इसे टॉयलेट्स में और रेस्टोरेंट्स, होटल्स इनमे हाथ को साफ़ करने के लिए किया जाता है | Tissue Paper का प्रचलन ख़ास कर शहरों में रोजाना इस्तेमाल करने में देखा जाता है |

और आप Tissue paper बनाने का बिज़नेस कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही In-Demand Business है और आपके लिए यह एक profitable बिज़नेस बन सकता है, क्योंकि Tissue paper को बनाने के लिए आपको शुरुआत में ज्यादा कुछ बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

आपको Tisue paper बनाने के लिए सिर्फ कुछ छोटी छोटी मशीन और उसमे इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी जिससे आप Tissue Paper को बनाकर आपके लोकल एरियाज में बेच सकते हो या बड़े स्केल पर पूरे इंडिया में बिज़नेस कर सकते हो |

आप अलग अलग टाइप के Tissue Papers बना सकते हो उसमे अलग अलग डिजाईन का इस्तेमाल कर सकते हो और अलग अलग कलर का इस्तेमाल कर सकते हो और आपके कस्टमर को लुभा सकते हो और आपकी बिक्री और कमाई दोनों को कई गुना तक बढ़ा सकते हो |

#6. आम और नींबू का अचार Pickle Manufacturing Business in Hindi

दोस्तों हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जहाँ आपको हर घर में अचार के शौक़ीन मिल ही जायेंगे अब चाहे वो आम का अचार हो, नींबू का अचार हो या फिर आवले का मुरब्बा हो | हर घर में लोग अचार खाना पसंद करते हैं | आचार खाना खाते समय खाने में एक अलग ही चटपटा सा स्वाद जोड़ देता है |

आपको किसी भी शादी में होटल्स में या फिर रेस्टोरेंट्स में खाने के साथ अचार जरूर मिल जायेगा क्योंकि हर कोई अचार खाना पसंद करता है आप भी करते होंगे तो आप अचार बनाने का बिज़नेस कर सकते हो क्योंकि इसकी काफी डिमांड होती है |

अचार का प्रचलन आपको शहर के मुकाबले गाँवों में ज्यादा देखने को मिल जायेगा क्योंकि गाँव में आम के पेड़ ज्यादा होते हैं जिसमे आम के अचार के लिए कच्ची कैरी लगती है जिससे गाँव के लोगो को अचार को बनाने में काफी सहूलियत हो जाती है | और वो अचार बनाते हैं और इस अचार को पूरे साल भर तक संभाल कर रखा जाता है और खाया जाता है |

तो अगर आप भी अचार बनाने का बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो आपको बिलकुल अचार बनाने का बिज़नेस शुरू कर ही देना चाहिए क्योंकि इसमें आपका ज्यादा खर्चा नहीं आएगा और अगर आप गाँव से हैं तो फिर तो सोने पे सुहागा होगा क्योंकि गाँव में अगर आपके पास खेत हैं तो आम के पेड जरूर होंगे जिनसे आप अचार के लिए कैरी को तोड़ सकते हो और आपको अचार के लिए कैरी कही और से नहीं लेना पड़ेगा |

अचार बनाने के लिए क्या क्या चाहिए 

  • सबसे पहले तो आप अगर नींबू का अचार बना रहे हैं तो आपको अच्छे अच्छे बड़े नींबू चाहिए होंगे वो भी थोड़े पके हुए और अगर आप आम का अचार बना रहे हैं तो आपको कच्ची कैरी की आवश्यकता होगी |
  • इसके बाद आपको अचार में डालने के लिए मसाले की जरूरत होगी |
  • फिर आपके पास अचार के लिए सरसों का तेल होना चाहिए |
  • और आपके पास डिब्बे होना चाहिए अचार को पैक करने के लिए जिससे आप अचार को पैक करके मार्केट में किसी को दुकानदार को बेच सको |

#7. Bread (ब्रेड) Manufacturing Business in Hindi

Bread Manufacturing Business

भारत में ब्रेड एक बेहद लोकप्रिय बेकरी प्रोडक्ट है जिसका उपयोग विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के बनाने में किया जाता है। इसके अलावा यह चाय के साथ खाने से लेकर सैंडविच बनाने तक के लिए भी उपयोग किया जाता है। इसलिए ब्रेड की डिमांड बहुत ज्यादा है और भारत में कई कंपनियां हैं जो ब्रेड निर्माण व्यवसाय करती हैं और करोड़ों रुपये का व्यवसाय करती हैं।

ब्रेड को बनाने के लिए गेहू और मक्के का यूज किया जाता है |तः इसमें बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है. आप को तो पता ही होगा की गांव हो या फिर शहर हर जगह ब्रेड का डिमांड रहता ही है| इसलिए अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप इस ब्रेड बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है| ये बिजनेस आप लोगो के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है|

ब्रेड बनाने का बिज़नेस एक लोगों के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है क्योंकि इसमें न्यूनतम निवेश और कम समय लगता है। इस बिज़नेस में सफलता प्राप्त करने के लिए उत्पाद की गुणवत्ता और मानकों के अनुसार उत्पादन करना आवश्यक होता है। आप शुरुआत में एक छोटे स्तर पर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और जब आपको इसमें अधिक अनुभव होता है तो आप इसे बढ़ाकर अपना व्यवसाय बना सकते हैं।

ब्रेड Manufacturing Business के लिए इन्वेस्टमेंट 

दोस्तों इस बिज़नेस में आपको थोडा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है क्योंकि इसमें अगर आप बड़े लेवल पर यह बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको एक फैक्ट्री के लिए जगह की जरूरत होगी और इसमें काफी साड़ी मशीन का इस्तेमाल भी किया जायेगा और आपको कुछ लोगो को भी रखना होगा |

आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं जिसमे आपका खर्चा कम होगा अब आपको जैसे भी करना हो आप आपके बजट के अनुसार इस बिज़नेस को कर सकते हैं और अपना प्रॉफिट बुक कर सकते हैं |

#8. Potato Chips (आलू चिप्स) Manufacturing Business in Hindi

Potato Chips Manufacturing

दोस्तों आलू की चिप्स खाना किसको पसंद नहीं है हमारे देश में आलू से बनी चिप्स सभी खाते हैं चाहे वो किसी कंपनी की चिप्स हो या फिर खुली चिप्स तो आलू की चिप्स की इतनी डिमांड है मार्किट में तो आप आसानी से आलू की चिप्स बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हो |

See also  बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 2024 (Bikanervala Franchise full Details in Hindi)

दरअसल आलू के चिप्स मुख्य रूप से स्नैक्स के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं, नाश्ते में इस्तेमाल किया जाते हैं और आलू की चिप्स को उपवास के दौरान भी खाया जाता है | गाँवों में अक्सर आलू से चिप्स बनाये जाते हैं और खाए जाते हैं |

तो आलू के चिप्स बनाने का बिज़नेस आपके लिए बहुत सही रहेगा क्योंकि इसमें आपको ज्यादा किसी भी चीज़ की जरूरत नहीं पड़ने वाली और इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इसे घर से ही शुरू कर सकते हो और अगर आपके पास खेत है या फिर आप गाँव में रहते हो तो आपका और ज्यादा फायदा हो सकता है |

आलू चिप्स बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए 

  • आलू चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको आलू की जरूरत पड़ेगी, आलू को आप सस्ते दामो में मंदी के समय खरीद सकते हैं और अगर आप गाँव में रहते हैं और आपके पास जमीन है तो आप आलू घर पे भी लगा सकते हैं |
  • आलू के बाद आपको कुछ छोटी छोटी मशीन चहिये होगी जिससे आप आलू को छिलोगे, फ्राई करोगे |
  • चिप्स बनाने के बाद उसमे क्रिस्पीपन लाने के लिए आपको चटपटे मसालों का इस्तेमाल करना होगा |
  • चिप्स बनने के बाद या तो आप उन्हें किसी कंपनी को बेच सकते हो या आप खुद का एक ब्रांड बनाकर चिप्स को पैकिंग करके मार्केट में बेच सकते हो लेकिन इसके लिए आपको प्रॉपर प्लान बनाना होगा और अच्छी तरीके से मार्केटिंग करनी होगी |

#9. Sanitary Pad Manufacturing Business in Hindi

Sanitary Pad Manufacturing

Sanitary Pad जिसका इस्तेमाल महिलाओ के द्वारा उनको होने वाले मासिक धर्म के दौरान किया जाता है | अगर आप यह बिज़नेस करते हो तो यह महिलाओं के लिए काफी लाभदायक साबित होगा महिलाओं के साथ साथ समाज को जागरूक भी कर सकते हो |

महिलाओं को 12 वर्ष की उम्र से ही मासिक धर्म या पीरियड आने शुरू हो जाते है और यह उम्र के साथ होने वाले हार्मोन्स के स्तर के बढ़ने के कारण महिलाओं व् लड़कियों को रक्तस्त्राव होने लगता  है | इसी को रोकने के लिए और सोखने के लिए महिलाओं के द्वारा Sanitary Pad का इस्तेमाल किया जाता है |

भारत में अधिकतर महिलाए sanitary pad का इस्तेमाल शर्म के कारण ही नहीं करती हैं बाकी आधी महिलाए इसके लिए कपडे का इस्तेमाल करती है तो आप इस बिज़नेस को शुरू करके Sanitary Pad बनाकर महिलाओ को Saniitary Pad इस्तेमाल करने के लिए जागरूक कर सकते हो और हेल्प कर सकते हो |

आपको यह pad बहुत ही सावधानी से और रिसर्च करके बनाना होगा जो जो सामग्री इसको बनाने में लगती है किस किस प्रोसेस से गुजरना होता है आपको सब कुछ पता करके फिर ही इस बिज़नेस को करना चहिये क्योंकि यह महिलाओं की सेहत से जुडा हुआ है |

Sanitary Pad Manufacturing में इस्तेमाल होने वाला सामान 

  • Cellulose Pulp 
  • Super Absorbent Polymer
  • Non Woven Fabric
  • Polypropylene back sheet 
  • Silicon Paper
  • Hot Melt Seal
  • Soft Tissue Paper
  • Gel Sheet
  • Release Paper
  • PE Blue Sheet
  • Flat Elastic String With Plastic Lock

Sanitary Pad Manufacturing में इस्तेमाल होने वाली मशीन

  • Napkin Pulveriser Machine.
  • Gumming Device
  • Sealing Embossing Machine.
  • Napkin Press Machine
  • Packaging Unit.
  • UV Treated Sterilizer

#10. T-shirt Printing Manufacturing Business in Hindi

T-shirt Printing
Image Credit – iStock

दोस्तों इस मॉडर्न जमाने में फैशन को काफी महत्त्व दिया जा रहा है खासकर Tier-1 सिटीज में जिनमे अलग अलग तरह की नयी नयी फैशन वाली T Shirt को पहना जाता है हर टीशर्ट पर कुछ न कुछ पैटर्न प्रिंटेड होता ही है, पर दिक्कत तब आती है जब किसी को जो चीज़ टीशर्ट पर प्रिंट चाहिए होती है वो उसे नहीं मिलती है |

तो आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते हो जिसमे आप किसी भी टीशर्ट पर डिमांड के अनुसार प्रिंट्स को प्रिंट करके बेच सकते हो आप किसी का कस्टम आर्डर भी ले सकते हो, बहुत सी ऐसे कम्पनीज हैं जो मार्केटिंग के लिए टीशर्ट पे उनका नाम और लोगो प्रिंट करवाती है जिससे उनका प्रचार हो सके |

बहुत सी कम्पनीज अपने एम्प्लोय की ड्रेस बनवाती है तो उसपे कंपनी का लोगो और नाम लगा होता है, किसी को कोई सी भी चीज़ पसंद है कोई सा एक्टर पसंद होता है कोई सा quote पसंद होता है वो उसे अपनी टीशर्ट पर प्रिंट करवाता है |

अक्सर आपने देखा होगा क्रिकेट मैच या फिर आईपीएल में खिलाडियो के द्वारा जो जर्सी पहनी जाती है उसपे भी कुछ न कुछ एड्स प्रिंटेड होते हैं, तो कहने का मतलब सिंपल सा है की आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है| बस शुरुआत में आपको मशीन पर इन्वेस्ट करना होगा उसके बाद आप अच्छा प्रॉफिट बना सकते हो क्योंकि यह बिज़नेस कभी बंद नहीं होगा जब तक फैशन रहेगा तब तक यह बिज़नेस से आप अच्छी खासी कमाई कर सकोगे |

और एक बात को हमेशा ध्यान रखना आप जो भी डिजाईन की टीशर्ट आप बनाओ उसपे जो कुछ भी प्रिंट करो वो मुख्य रूप से शहर के लोगो और उनके फैशन को देख कर करना तभी आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सकता है |

T-Shirt Printing Business में इस्तेमाल होने वाली मशीन

अगर आप इस टीशर्ट प्रिंटिंग के बिज़नेस को करना चाहते हो तो आपके पास कम से कम 70-80 हजार रूपए तक का बजट होना ही चाहिए| चलिए जानते हैं आपको क्या क्या मशीन और उपकरण की जरूरत पड़ने वाली है –

  • आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत होगी जिसको मदद से आप डिजाईन कर पाओगे, जो कि आपको 15000-20000 हज़ार में आराम से मिल जायेगा |
  • आपको एक सबलेमिनेशन प्रिंटर की जरूरत पड़ेगी जिसकी कीमत लगभग 8000 – 12000 रूपए तक हो सकती है |
  • आपको एक Tshirt Printing Machine की जरूरत पड़ेगी जो की आपको 20000 रूपए तक मिल जाएगी |
  • आपको Graphic Designing Software का Pro Version खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत लगभग 8000 तक हो सकती है |

#11. Icecream Cone (आइसक्रीम कोन) Manufacturing Business in Hindi

Icecream Cone Manufacturing

दोस्तों गर्मियों का सीजन चल रहा है और इस मौसम में ठंडी चीज़े जैसे आइसक्रीम ज्यादा खाई जाती है और आइसक्रीम एक ऐसी चीज़ है जिसे हर कोई खाता है और गर्मी ही नहीं हर मौसम में आइसक्रीम की मार्केट में डिमांड होती है |

आइसक्रीम बनाने के लिए आइसक्रीम के कोन की जरूरत होती है तो आपको आइसक्रीम बनाने का बिज़नेस नहीं करना क्योंकि आइसक्रीम बनाने के लिए आपके पास बड़ा बजट होना चाहिए इसीलिए आप ICe Cream Cone Making का बिज़नेस बिलकुल आसानी से और कम से कम बजट में खडा कर सकते हैं |

आपको आइसक्रीम के कोन बनाने का बिज़नेस करना है क्योंकि कोन वाली आइसक्रीम की डिमांड ज्यादा होती है| हर किसी को कोन वाली आइसक्रीम खाना नार्मल आइसक्रीम को खाने से ज्यादा अच्छी लगती है | इसमें आप चाहे तो शुरू में बड़े स्तर पर इस बिज़नेस को कर सकते हैं जिसमे आप एक फैक्ट्री डाल सकते हैं या तो फिर आप आपके घर से ही इस बिज़नेस की शुरुआत छोटे स्तर पर करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं |

आप इन आइसक्रीम के कोन को बनाकर खुद का ब्रांड बनाकर बेच सकते हैं या आप आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी या manufacturer को इन आइसक्रीम के कोन को बेच सकते हो |आप आइसक्रीम के कोन को शादियों के लिए भी बेच सकते हो शादियों में भी आइसक्रीम खाई जाती है |

IceCream Cone बनाने के लिए जरूरी चीज़े

  • Automatic Cone Making Machine.
  •  IceCream Cone Mixer.
  • Cone Holder Or Dispenser.
  • आपके पास जगह होंना चाहिए या तो आप फैक्ट्री लगा सकते हो या घर से शुरू कर सकते हो |
  • आपके पास बिजली और पानी की व्यवस्था का होना जरूरी है |
  • आपके पास कुछ काम करने वाले लोग होना चाहिए |
  • आपके पास इस बिज़नेस के लिए अच्छा प्लान और मार्केटिंग का तरीका होना चहिये |
  • आपके पास Ice Cream Cone Manufacturing Business के लिए अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट का होना जरूरी है |

IceCream Cone बनाने के लिए Raw Material (कच्चा माल)

  • आपको गेहू के आटे की आवश्यकता होगी |
  • आपको मक्के के आटे की जरूरत पड़ेगी |
  • सोडा चाहिए होगा |
  • बेकिंग पाउडर का होना जरूरी है |
  • आपके पास चीनी और रंग का होना जरूरी है |
  • Ice Cream cone Manufacturing के लिए आपको अखरोट के पाउडर के आवश्यकता भी पड़ेगी |

#12. पत्तल दोना  Manufacturing Business in Hindi

पत्तल दोना Manufacturing

दोस्तों हमारा भारत देश संस्कृति का देश है और यहाँ पर शादियों के समारोह में भोजन कराया जाता जाता है | और भोजन करने के लिए हमेशा थर्माकोल या फिर प्लास्टिक के दोना पत्तल का इस्तेमाल किया जाता है | पहले के जमाने में यह भोजन पेड़ के पत्तो से बने पत्तल दोने बनाकर किया जाता है |

लेकिन अभी आप थर्माकोल या फिर प्लास्टिक से पत्तल दोना बना सकते हो और इससे एक सबसे बड़ा फायदा यह होगा की इससे प्रकृति को भी ज्यादा नुक्सान नहीं होगा यह ऐसी चीज़ है | पहले के जमाने में जो दोनों पत्तल बनाये जाते थे वो पेड़ो से पत्तो से बनाये जाते थे | 

और यह बहुत लम्बे समय से लम्बे समय तक बनाए गए, क्योंकि इनका सबसे बड़ा फायदा यह था की इनको बनाना बहुत ही आसान था और इन्हें आप आसानी से नष्ट भी कर सकते थे जिससे हमारी प्रकृति को ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुचता था |

See also  Blog क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए | 2024 me Blogging se Paise Kaise Kamaye

तो आप पत्तल दोने बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हो| क्योंकि इनका इस्तेमाल हर जगह किया जाता है जहाँ सामाजिक कार्यक्रम किये जाते हो या फिर शादियों के समारोह में और इस बिज़नेस में आपको ज्यादा किसी चीज़ की जरूरत नहीं पड़ती है | इसमें आपको सिर्फ एक मशीन की आवश्यकता होगी जो की आपको आराम से 25000-30000 तक पड़ती है |

आप दोना पत्तल को दो तरह से बना सकते हो या तो आप इन्हें प्लास्टिक के बना सकते हो या फिर आप थर्माकोल का इस्तेमाल करके दोना पत्तल को बना सकते हो, और जब आप दोना पत्तल बना लो तो आप या तो खुद बेच सकते हो या फिर आप आपके किसी लोकल दूकान वाले से सम्पर्क करके उसे बेच सकते हो |

पत्तल दोना बनाने के लिए कच्चा माल 

  • आपको पत्तल को बनाने के लिए स्क्रैप पेपर या बड़ी पेपर शीट की जरूरत होगी जिसे आप मार्केट से या ऑनलाइन होलसेल में खरीद सकते हो |
  • आपको पेपर रोल की जरूरत पड़ेगी |
  • आपको पत्तल दोना की पैकिंग करने लिए कुछ पोलीथीन की जरूरत भी पड़ेगी |

पत्तल दोना बनाने के लिए मशीन

  • मैन्युअल मशीन |
  • सेमी आटोमेटिक मशीन |
  • फुल्ली आटोमेटिक मशीन |

#13. Tomato Sauce Manufacturing Business in Hindi

Tomato Sauce Manufacturing

दोस्तों Tomato Sauce की बात करें तो इसे केचप और सोस के नाम से भी जाना जाता है | टोमेटो सोस का इस्तेमाल इंडिया में काफी किया जाता है इसे हमेसा पराठे के साथ या फिर स्नैक्स के साथ चटनी से रूप में इस्तेमाल किया जाता है | यह लोगो को काफी चटपटा स्वाद देता है और मार्केट में इसकी डिमांड भी काफी है तो बहुत सी कपंनी टोमेटो सोस को बनाकर लाखो का प्रॉफिट कर रही है |

दोस्तों अभी के समय में टोमेटो के इस्तेमाल अधिकतर होटल Restaurant में किया जाता है और अगर डिश की बात करें तो टोमेटो सॉस को पराठे के साथ, स्नैक्स के साथ, चाउमीन के साथ, बर्गर के साथ, समोसे के साथ, कचोडी के साथ चटनी के रूप में खाया जाता है |

इस बिज़नेस में थोडा इन्वेस्टमेंट होगा उसके लिए आप सरकार से आसानी से लोन ले सकते है और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं आप चाहो तो आप इसे छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हो और अपना एक ब्रांड बनाकर एक अच्छा खासा बिज़नेस खड़ा कर सकते हो |

Tomato Sauce Manufacturing के लिए मशीन व् उपकरण 

  • फ्रूट मिल 
  • फ्रूट पल्प
  • कुकिंग केटल
  • पल्प कनेक्शन टैंक
  • Vacuum Filling Machine
  • Crown Corking
  • बायलर
  • पाउच पैकेजिंग मशीन
  • एमएस पाइपलाइन
  • इंस्टालेशन एवं कमीशनिंग

Tomato Sauce Manufacturing के लिए कच्चा माल (Raw Material)

  • टमाटर 
  • अनियन पाउडर
  • गार्लिक पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हरी मिर्च
  • अदरक
  • पम्पकिन
  • एसिटिक एसिड
  • सिट्रिक एसिड
  • सोडियम बेंजोएट
  • पोटेशियम सोल्वेट

#14. Mobile Cover Manufacturing Business In Hindi

Mobile Cover machine

दोस्तों मोबाइल कवर का मार्केट अभी के समय में काफी ज्यादा बड़ा मार्केट हो गया है क्योंकि आये दिन नई नयी कम्पनी और मॉडल्स के मोबाइल फ़ोन लांच हो रहे हैं और और लोग जमकर मोबाइल फ़ोन को खरीदते भी हैं और इन मोबाइल फ़ोन को अच्छा दिखने दे लिए अच्छे अच्छे स्टाइलिश लुक देने वाले मोबाइल कवर को भी लगाते हैं |

और दोस्तों यह बिज़नेस ऐसा है की यह कभी ख़तम नहीं हो सकता है या कहे तो यह बिज़नेस दिनों दिन और रफ़्तार पकड़ रहा है जब तक टेक्नोलॉजी रहेगी मोबाइल फ़ोन रहेंगे तब तक मोबाइल कवर का बिज़नेस काफी अच्छा बिज़नेस साबित होगा |

इस बिज़नेस को आप काफी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करना है और आपको सिर्फ एक बार ही इन्वेस्टमेंट करना होगा उसके बाद आप इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकेंगे | मोबाइल फ़ोन के कवर को बनाने में भी खर्चा कम आता है जिससे आप इसे अच्छी कीमत में बेच सकते हैं जिससे आपका कस्टमर भी खुश हो जाये और आपकी भी कमाई हो जाए |

Mobile Cover Manufacturing के लिए मशीन व् उपकरण 

  • इसमें एक कंप्यूटर की आवश्यकता होगी |
  • एक सबलेमिनेशन मशीन की जरूरत होगी |
  • एक सबलेमिनेशन प्रिंटर चाहिए |
  • सबलेमिनेशन पेपर्स, और सब्लिमेसन टेप्स का इस्तेमाल करना होगा |
  • 99 सब्लिमेसन Software |

#15. अगरबत्ती Manufacturing Business In Hindi

अगरबत्ती Manufacturing

दोस्तों भारत ऐसा देश है जहा पर संस्कृति का काफी महत्व हैं यहाँ पर हिन्दू सनातनी लोग बहुत अधिक मात्रा में हैं और सभी कुछ भी सामजिक या सामुदायिक कार्य करवाते हैं तो उसमे अगरबत्ती लगाकर भगवान् की पूजा जरूर करते हैं |

इसके अलावा विदेशो में भी अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है| दरअसल दोस्तों अगरबत्ती दो तरह की बनाई जाती है या कहे तो अगरबत्ती का इस्तेमाल दो तरह से किया जाता है पहला तो यह है कि अगरबत्ती को भगवान् की पूजा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है या फिर एक तरह की और अगरबत्ती आती है जिसे सिर्फ़ खुशबु के लिए या फिर मच्छर को भगाने के लिए उपयोग में लिया जाता है |

तो आप अगरबत्ती का बिज़नेस आसानी से कर सकते हैं मार्किट में इसकी डिमांड भी बहुत है तो आप छोटे स्तर से आपके बिज़नेस को शुरू करके इसे व्यापक स्तर तक लेके जा सकते हैं | और इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ेगा और न ही इसमें बड़ी बड़ी मशीन और उपकरणों का उपयोग होगा |

अगरबत्ती  Manufacturing के लिए मशीन व् उपकरण 

  • मिक्सर मशीन
  • अगरबत्ती मेकिंग मशीन
  • हस्तचालित मशीन
  • आटोमेटिक अगरबत्ती मेकिंग मशीन
  • हाई स्पीड आटोमेटिक मशीन
  • ड्रायर मशीन
  • पैकिंग मशीन
  • अगरबत्ती काउंटिंग मशीन

अगरबत्ती  Manufacturing के लिए कच्चा माल (Raw Materials)

  • कोयला और चारकोल पाउडर
  • चंदन का पाउडर
  • प्रीमिक्स पाउडर
  • डीईपी
  • बांस की स्टिक
  • पानी
  • सफ़ेद चिप्स पाउडर
  • जिगात पाउडर
  • परफ्यूम
  • पेपर बॉक्स
  • कुप्पम डस्ट
  • रैपिंग पाउडर

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Top Manufacturing Business Ideas in Hindi

  1. सबसे ज्यादा कमाई करने वाला Manufacturing Business कौन सा है?

    ऐसे काफी सारे Manufacturing बिज़नेस है जिनमे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप कपड़ो का बिज़नेस, पेन बनाने का बिज़नेस, फर्नीचर बनाने का बिज़नेस, चप्पल जूते बनाने का बिज़नेस इन सभी बिज़नेस को कर सकते हैं |

  2. ऐसा कौन सा Manufacturing बिज़नेस है जो घर से किया जा सकता है?

    दोस्तों अगर आप घर से Manufacturing Business करना चाहते हो तो आप आइसक्रीम कोन बनाने का बिज़नेस, आचार बनाने का बिज़नेस, टमाटर सोस बनाने का बिज़नेस, मंगलसूत्र बनाने का बिज़नेस आपके घर से ही कर सकते हो |

  3. 12 महीने चलने वाला Manufacturing Business कौन सा है?

    अगर आप ऐसा बिज़नेस करना चाहते हो जो 12 महीने चले तो आप कपडे धोने के डिटर्जेंट पाउडर को बना सकते हो, आप अगरवत्ती बनाने का बिज़नेस कर सकते हो |

  4. गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला Manufacturing Business कौन सा है?

    अगर आप गाँव में रहते हैं और आप ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते हो जो गाँव में ज्यादा चले तो आप पेप्सी चुस्की बना सकते हो, आप आचार और पापड़ का बिज़नेस शुरू कर सकते हो |

  5. 20000 रूपए में कौन सा Manufacturing Business शुरू करें?

    आप 20000 रूपए में टमाटर सोस का बिज़नेस कर सकते हैं, आप पत्तल दोना बनाने का बिज़नेस भी कर सकते है| इन बिज़नेस में सिर्फ 20–25 हज़ार रूपए तक का ही खर्चा आएगा |



निष्कर्ष- Top Manufacturing Business Ideas in Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आपको कुछ ऐसे Best Manufacturing Business Ideas in Hindi बता दिए हैं जिनको आप बिलकुल आसानी से शुरू कर सकते हैं | इन बिज़नेस में आपको ज्यादा कुछ इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही कोई ज्यादा मशीन या उपकरण चाहिए होंगे |

इन Top Manufacturing Business Ideas in hindi को आप कम इन्वेस्टमेंट में बहुत छोटे लेवल से शुरू कर सकते हो और बड़े स्तर पर लेके जा सकते हो और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हो |

इन आइडियाज में कुछ ऐसे आइडियाज भी है जिन्हें आप घर से ही बुबिज़नेस कर सकते हो | अगर आपको बिज़नेस से सम्बंधित किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं |

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपने जो सर्च किया हो वो आपको सही तरीके में मिल गया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जो बिज़नेस करना चाहते हो |

और अगर आपका कोई सा भी सवाल हो इस आर्टिकल से सम्बंधित या फिर बिज़नेस से सम्बंधित तो आप बेझिझक होकर हमसे कमेंट करके पूछ सकते हो |

Leave a Comment