Drone Club for Kids Business Idea: मात्र 1 लाख में इस बिज़नेस को शुरू करके कमाए महीने के डेढ़ लाख रूपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में | आज हम आपके लिए एक ऐसा यूनिक बिज़नेस आइडियाज लेके आये है जो कि अभी नया है | अगर आप इस बिज़नेस को अभी शुरू करते है तो आप बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे |

इस बिज़नेस के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है | ये तो आपको ही पता होगा कि अगर हम किसी ऐसे बिज़नेस को करते है जिसके बारे में बहुत कम लोगो को जानकारी होती है और कॉम्पिटिशन भी कम होता है तो ऐसे बिज़नेस में कमाई भी खूब होती है |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों के लिए ड्रोन क्लब बिज़नेस (Drone Club for Kids Business Idea) के बारे में बताने वाले है | हम आपको इस बिज़नेस से जुड़ी सारी जानकारी देंगे | तो अगर आप इस बिज़नेस आइडियाज के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस क्या है (What is Drone Club for Kids Business Idea) 

ड्रोन क्लब फॉर किड्स एक ऐसा बिज़नेस है जहां पर बच्चे ड्रोन उड़ाना सीखते है | ड्रोन क्लब फॉर किड्स ड्रोन सीखने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है | अगर आपको ड्रोन के बारे में ज्ञान है और आपको ड्रोन उड़ाना आता है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है |

Drone Club for Kids Business Idea

आजकल बच्चों को टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजें बहुत पसंद आती है और वे इसको सिखने के लिए तैयार भी रहते है | ऐसे में आप इस बिज़नेस को करके ये कमी पूरी कर सकते है | अभी के समय में इस बिज़नेस को बहुत कम लोगों ने किया है ऐसे में आप इस बिज़नेस को करके ढेर सारी कमाई कर सकते है | और ये बिज़नेस आने वाले समय में भी बढेगा |

तो चलिए जानते है कि ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस के क्या क्या फायदे और विशेषताएं है ?

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस के फायदे और विशेषतायें

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये एक नया और फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज है | चलिए इस बिज़नेस की विशेषताएं और फायदे के बारे में विस्तार से जानते है –

  • अगर आपको ड्रोन का शौंक है तो आप इस शौंक के साथ साथ अच्छी कमाई भी कर सकते है |
  • इस बिज़नेस की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस बिज़नेस में किसी भी प्रकार का कॉम्पिटिशन नही है यानि की इस बिज़नेस को करके आप अच्छी कमाई कर सकते है |
  • इस बिज़नेस को आप पार्ट टाइम में भी कर सकते है या आप अपने पसंद के समय में भी कर सकते है |
  • इस बिज़नेस को आप कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते है | इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए मात्र 1 लाख रूपये की आवश्यकता होती है |
  • इस बिज़नेस को करके आप बच्चों को ड्रोन उड़ाने के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग देंगे जिस से बच्चों को नयी तकनीक सिखने को मिलेगी और वे खुश भी होंगे |
  • आने वाला समय ड्रोन और टेक्नोलॉजी का है ऐसे में बच्चों के माता पिता भी बच्चों को इस क्लब में भेजेंगे ताकि वे भी टेक्नोलॉजी से परिचित हो सके और ड्रोन उड़ाना सीख सके |
  • आप बच्चों को ड्रोन सिखाने के साथ साथ ड्रोन और ड्रोन से जुड़े उपकरण आसानी से बेच सकते है |
See also  रतन टाटा की इस कंपनी के साथ मिलकर शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी शानदार कमाई

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस के लिए आवश्यक सामान और उपकरण

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक सामान होने चाहिए जिसकी सूची निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले हमें ड्रोन लेना होगा जो कि हमारे बिज़नेस के लिए मुख्य है | अगर आप 8 से 12 साल के बच्चों को ड्रोन सिखाना चाहते है तो 500 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक का ड्रोन ठीक रहेगा |
  • उसके बाद आपको ड्रोन के लिए बैटरी या बैटरी चार्जर लेना होगा जिस से हम ड्रोन की बैटरी ख़त्म होने पर उसे फिर से चार्ज कर सके |
  • अगर आप बच्चों को ड्रोन सिखा रहे है तो यह तो जायज बात है कि बच्चे सीखते समय गलती भी करेंगे जिस से ड्रोन में भी प्रॉब्लम आ सकती है | अगर ड्रोन में कोई छोटी मोटी समस्या आती है तो वो आप खुद भी कर सकते है जिसके लिए आपको टूल किट लेना होगा |
  • इसके अलावा आपको कुछ और उपकरण की आवश्यकता भी पड़ सकती है जैसे कि जॉयस्टिक, रिमोट कंट्रोलर, टेबलेट, स्मार्टफोन इत्यादि।
  • इसमें आपको बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा जिसके लिए आपको हेलमेट और आग बुझाने वाले उपकरण की जरुरत होगी |
  • बच्चों को ड्रोन उड़ाने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी देनी होगी जिसके लिए आपको वाइटबोर्ड, मार्कर और पेपर की आवश्यकता भी होगी |
  • ये बिज़नेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है | इसके अलावा आप ये बिज़नेस अपने शहर के फेमस पार्क में शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको पार्क के संचालक को किराया देना होगा |
  • अगर आप ये बिज़नेस बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको मैन पॉवर की भी आवश्यकता होगी जिसके लिए आप 5 से 10 ड्रोन ऑपरेटर की आवश्यकता होगी |

तो ये थे कुछ आवश्यक सामान जिनको खरीदकर आप ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है |

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस का बिज़नेस प्लान 

अब हम आपको इस बिज़नेस का बिज़नेस प्लान बतायेंगे जिस से आपको बिज़नेस करने में सहायता मिलेगी | तो चलिए जानते है ड्रोन क्लब फॉर किड्स का बिज़नेस प्लान –

  • सबसे पहले अपने को ड्रोन लेना होगा जो कि कम से कम 500 रूपये में आ जाता है | परन्तु अपने को बिज़नेस चलाना है तो थोडा बढ़िया क्वालिटी का ड्रोन लेना होगा जो की 2000 रूपये में आ जायेगा |
  • अगर बिज़नेस को थोडा ऊँचे लेवल पर ले जाना है तो अपने को 50 ड्रोन खरीदने होंगे जो कि 1 लाख रूपये में आयेंगे |
  • अब हमें 10 ड्रोन ऑपरेटर को हायर यानि काम पर रखना होगा जो कि बच्चों को ड्रोन सिखायेंगे |
  • आप एक ड्रोन ऑपरेटर को 10,000 रूपये सैलरी देंगे या इस से भी कम दे सकते है | परन्तु ड्रोन ऑपरेटर रखने से पहले आपको उनका टेस्ट लेना होगा कि क्या वो बच्चों को सही से ड्रोन सिखा पाएंगे या नही ?
  • इसके बाद आपको हर ड्रोन ऑपरेटर को 5 ड्रोन देने होंगे और उन्हें किसी फेमस पार्क, प्लेग्राउंड या सोसाइटी में भेजना होगा |
  • ये बिज़नेस आपको किसी शहर में ही करना होगा | इसके बाद आपको रिसर्च करना होगा कि आप ड्रोन ऑपरेटर को किस लोकेशन पर भेजना चाहते है ?
  • इस तरह से एक ऑपरेटर एक दिन के 1500 रूपये और महीने के 45 हजार रूपये महीने कमाएगा तो 10 ऑपरेटर मिलकर महीने के 4.5 लाख रूपये कमाएंगे | अब सोचिये अगर हम इसमें से खर्चे घटाएंगे तो हमें कितना बचेगा ?
See also  घर की छत से कमा सकते है लाखों रूपये, आज ही शुरू करें ये काम | Rooftop Business Ideas in Hindi

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस में होने वाला प्रॉफिट 

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि उस बिज़नेस में हम कितना प्रॉफिट कमा पाएंगे ? चलिए अब हम जानते है कि इस बिज़नेस में कितना खर्चा होगा और कितना प्रॉफिट होगा –

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस में होने वाली सेल

  • शुरू में हम ड्रोन उड़ाने के लिए कम फीस रखेंगे | अगर एक बच्चा 10 मिनट के लिए ड्रोन उड़ाता है तो हम उस से 20 रूपये चार्ज करेंगे |
  • और ये बिज़नेस शाम के समय में ज्यादा चलेगा जो कि अधिकतम 3 घंटे के लिए होगा |
  • यानि कि एक ड्रोन दिन में 15 उड़ान भरेगा |
  • मतलब एक ड्रोन से अपने को एक दिन में कमाई होगी – 15X20 = 300 रूपये |
  • इस हिसाब से 50 ड्रोन की एक दिन की कमाई होगी – 50X300 = 15,000 रूपये |
  • इस हिसाब से एक महीने की कमाई होगी – 15,000X30 = 4,50000 रूपये |

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस में होने वाले खर्च की गणना

  • अगर हम एक ऑपरेटर की सैलरी 10 हजार रूपये महीने तय करते है तो दस ऑपरेटर की सैलरी 1 लाख रूपये होगी |
  • उसके बाद अगर हम ये बिज़नेस किसी पार्क में शुरू करते है तो हमें उस पार्क के संचालक को किराया भी देना होगा जो कि 5000 रूपये महिना मान लेते है और 10 ऑपरेटर अलग अलग 10 पार्क में जायेंगे तो 10 पार्क का किराया 50 हजार रूपये महिना होगा |
  • इस प्रकार हमारा कुल खर्च 1.5 लाख रूपये आएगा |

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस में होने वाला नेट प्रॉफिट 

अगर हम 4.5 लाख रूपये महीने का इस बिज़नेस से कमाते है और 1.5 लाख रूपये महीने का खर्च होता है तो इसमें हमारा नेट प्रॉफिट होगा – 3 लाख रूपये | जो कि एक बहुत बढ़िया बात है | ये हमने एक अनुमान लगाया है | प्रॉफिट इस से ज्यादा या थोडा कम भी हो सकता है |

ये तो सिर्फ हमने ड्रोन उड़ाने की बात की है | अगर हम ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देते है और इसके अलावा ड्रोन व ड्रोन से जुड़े प्रोडक्ट सेल करते है तो हमारा कितना प्रॉफिट होगा ?

तो अब आप जान गए होंगे कि इस बिज़नेस में कितना प्रॉफिट है ? तो अब आप किस बात की देर कर रहे है | जल्दी से इस बिज़नेस की शुरुआत कीजिये और अच्छी कमाई कीजिये |

चलिए अब हम जानते है कि इस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करेंगे ?

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस की मार्केटिंग

जब भी हम कोई बिज़नेस की शुरुआत करते है तो हमारे मन में ये सवाल आता है कि हम उस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे जिस से हमारे पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आये ?

और ये तो ऐसा बिज़नेस है जिसमे नाममात्र का भी कॉम्पिटिशन नही है | यकीन ना हो तो अभी आप अपने शहर में निकलें और पूरा शहर छान मारे तो भी आपको ऐसा बिज़नेस नहीं मिलेगा |

चालिए अब हम जानते है कि इस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें –

  • इस बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आप डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है | सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करने से आपको बहुत ज्यादा ग्राहक मिलेंगे |
  • इसके अलावा आप पम्पलेट तैयार करवा सकते है | इन पम्पलेट को आप अख़बार के साथ लोगों के घरों में पहुंचा सकते है | इसके अलावा आप पार्क, प्लेग्राउंड और सोसाइटी में इन बैनर को चिपका सकते है | ये बैनर आप ऐसी जगह लगायें जहां पर बच्चे ज्यादा विजिट करते है |
  • इसके अलावा आप स्कूल में जाकर बच्चों को ड्रोन के बारे में जानकारी दे सकते है और उनको क्लब में आने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है |
  • आप ड्रोन उड़ाने का कॉम्पिटिशन भी आयोजित कर सकते है जिस में ज्यादा से ज्यादा बच्चे भाग लेंगे और आपके बिज़नेस का प्रमोशन भी हो जायेगा |
See also  Business Ideas: आपकी किस्मत का ताला खोल देंगे ये बिजनेस, जोरदार कमाई के लिए आज ही शुरू करें

इस तरह से आप इन मार्केटिंग के तरीकों को अपना कर अपने बिज़नेस के लिए अच्छे खासे ग्राहक ला सकते है |

ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस में ध्यान रखने योग्य बातें 

  • आपको ड्रोन ऐसे खरीदने चाहिए जिस में आपको गारंटी और वारंटी मिले | 
  • आपको किसी फेमस ब्रांड के ही ड्रोन खरीदने चाहिए |
  • इसमें आपको बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा |
  • आपको ड्रोन ऑपरेटर ऐसे रखने होंगे जो की अच्छी तरह से सीखे हुए हो और उन्हें ड्रोन के बारे में पूरी जानकारी हो |
  • आपके पास एक अच्छी टीम होना बहुत जरुरी है | अगर आप की टीम अच्छी होगी तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी |
  • इस बिज़नेस में आपको ड्रोन की इन्वेंट्री, रखरखाव और उपकरणों के बारे में अत्यधिक ध्यान रखना होगा |
  • बच्चों के लिए जरुरी सुरक्षा उपकरण भी रखने होंगे |
  • बच्चों का मनोबल बढाने और अधिक बच्चों को आकर्षित करने के लिए आपको शुरू में फीस कम रखनी होंगी जिस से आपके पास ज्यादा से ज्यादा बच्चे जुड़े |
  • इस बिज़नेस के लिए आपको अपने स्थानीय प्रशासन से अनुमति भी लेनी होगी |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

  1. ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस क्या है ?

    यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप बच्चों को ड्रोन उडाना सिखाते है और ड्रोन के बारे में पूरी जानकारी देते है |

  2. ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कितना होगा ?

    ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस को आप मात्र 1 लाख में आसानी से शुरू कर सकते है |

  3. ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें ?

    ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए आप सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले सकते है |

यह भी पढ़ें :-

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि ड्रोन क्लब फॉर किड्स बिज़नेस (Drone Club for Kids Business Idea) क्या है और इस बिज़नेस को कैसे शुरू करे ? यह बिज़नेस एक नया बिज़नेस है और इसमें कॉम्पिटिशन भी नही है | ऐसे में आप इस बिज़नेस को करके अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें | अगर आपको इस बिज़नेस से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम आपकी समस्या का समाधान करने की हरसंभव कोशिश करेंगे |

Leave a Comment