Dropshipping Business क्या है और Dropshipping Business से पैसे कैसे कमायें ? Dropshipping Business से जुड़ी सभी जानकारी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 Dropshipping Business क्या है और Dropshipping Business से पैसे कैसे कमायें ? Dropshipping Business से जुड़ी सभी जानकारी |

How to start dropshipping for free, Dropshiping Business Ideas, How to make money Dropshipping 2022, shopify dropshipping, is dropshipping worth it आदि के बारे में पूरी जानकारी |

How to start dropshipping for free

Dropshipping Business क्या है ? What is Dropshipping Business in Hindi ?

 

Dropshipping एक ऑनलाइन बिज़नेस है जिसमे आप एक ऑनलाइन स्टोर बनाते है और प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचते है | इसमें आप को प्रोडक्ट्स खरीदकर स्टोर करने की जरुरत नही होती है | क्योंकि जब आप कोई प्रोडक्ट्स बेचते है तो आपके supplier आपके प्रोडक्ट को ग्राहक के पास भेजता है | आपको सिर्फ ग्राहक से आर्डर लेकर अपने supplier को ग्राहक की डिटेल्स सेंड करनी होती है और आपने अपने ग्राहक को किस रेट पर प्रोडक्ट को बेचा है इसकी जानकारी देनी होती है |

DROPSHIPPING

किसी भी व्यक्ति के लिए Dropshipping Business करना एक बेस्ट आप्शन है | इसमें आपको सिर्फ प्रोडक्ट choose करना होता है और उसे ऑनलाइन सेल करना होता है | इसमें आपको अपने पास प्रोडक्ट का स्टॉक भी नही रखना होता है | इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात ये है कि आप प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर कस्टमर को सेल कर सकते हो |

यदि आप पूरी मेहनत और लगन से इस बिज़नेस में काम करते है तो आप Dropshipping Business में अपना ब्रांड बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो |

यदि आप अपना Dropshipping Business शुरू करना चाहते हो तो आप सही प्लेटफार्म पर आये हो | क्योंकि इस पेज पर हमने Dropshipping Business से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है |

1.       Dropshipping Business क्या है ? What is Dropshipping in Hindi ?

Dropshipping एक प्रकार का बिज़नेस मॉडल है जो कि ऑनलाइन बिज़नेस से जुड़ा हुआ है | Dropshipping बिज़नेस में कोई भी व्यक्ति बिना किसी प्रोडक्ट को ख़रीदे उसे उच्च दामो में ग्राहकों को बेच सकता है और मुनाफा कमा सकता है | Dropshipping को अगर सरल और सीधे शब्दों में समझा जाये तो, जब कोई ग्राहक किसी प्रोडक्ट का ऑनलाइन आर्डर देता है तो Dropshipping कंपनी उस उत्पाद का आर्डर रिटेलर को भेज देती है और रिटेलर उस प्रोडक्ट को ग्राहक को भेज देता है | और Dropshipping कंपनी का जो प्रॉफिट होता है वो रिटेलर द्वारा Dropshipping कंपनी को ट्रान्सफर कर दिया जाता है | Dropshipping को हम Supply Chain Management भी बोलते है |

Dropshipping Meaning in Hindi

Dropshipping ऑनलाइन बिज़नेस का ऐसा रूप है जिसमे आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर दुसरे का सामान दिखाते है, और जब उसे कोई खरीदता है तो आप original seller को आर्डर देकर आप अपने कस्टमर को शिप कर देते है, इसमें आपको खुद को स्टॉक नही रखना होता है |

E-commerce Business हर साल बढ़ रहा है | E-commerce के बढ़ने के फायदे और नुकसान भी है | अगर हम इसको स्वीकार कर ले और इसके साथ घुल मिल जाये तो हम अपने ऑफलाइन बिज़नेस को नयी ऊँचाइयों पर ले जा सकते है |

See also  अमेजॉन एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money With Amazon Affiliate Program in Hindi

अभी के समय में लोग Dropshipping और E-commerce वेबसाइट बनाकर लाखो कमा रहे है | असल में E-commerce का फायदा ये है कि आप अपने बिज़नेस को लाखो लोगो तक पहुंचा सकते है और अपने बिज़नेस की सेल बढ़ा सकते हो |

 

Dropshipping Business कैसे काम करता है ? ( How does Dropshipping Business work )

 

इस व्यापार में manufacturer, Retailers और customer तीन मुख्य रूप होते है |

Ø  Manufacturer का काम प्रोडक्ट्स को बनाकर स्टॉक में रखना और ग्राहक तक deliver करना होता है |

Ø  Retailers मतलब आपका काम ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट्स को वेबसाइट में लिस्ट करना और विज्ञापन करके बेचना होता है |

Ø  Customer आपके प्रोडक्ट्स को खरीदकर use करता है |

 

इस Process में में आप Manufaturer के के Products को , आपके के Brand name के  साथ अपना Profit Margine Set करके  ऑनलाइन बेचते है और जब ग्राहक आपके Online Store पर Products खरीदता है तो Manufaturer आपके नाम Products को ग्राहक तक पहुँचता है है। यदि ग्राहक को Products से सम्बन्धित कोई जानकारी चाहिए होती है या फिर उसको कोई उत्पाद वापिस करना होता है तो वह Retailer अर्थात आपसे सम्पर्क करता है।

ऑनलाइन के जरिए होने वाले इस बिजनेस को करने के लिए किसी भी तरह की इन्वेंटरी की मेंटेनेंस (Inventory Maintenance) करने की जरूरत नहीं पड़ती है और उत्पादों को रखनेने के लिए किसी स्टोर, गोदाम की जरूरत भी नही पड़ती है। इसके अलावा Dropshipping Business में आपको ना ही आर्डर किए गए उत्पादों को ग्राहकों कों तक पहुंचाने की परेशानी उठानी पड़ती है।

Dropshipping Business में मुख्य रूप से आप जो उत्पाद बेचते हैं, आप उन उत्पाद के मालिक नहीं होते है। दरअसल इस व्यापार में आप अपना एक ऑनलाइन स्टोर खोलते हैं हैं या फिर किसी अन्य शॉपिंग की वेबसाइट के साथ मिलकर अपने उत्पादों को बेचते हैं । अपने ऑनलाइन स्टोर के जरिए आप कई तरह के उत्पादों को बेच सकते हैं और जब उन उत्पाद को खरीदने का आर्डर आपके पास आता है, तो आप उस आर्डर को उस उत्पाद को बेचने वाले सप्लायर को भेज देते हैं. जिसके बाद वो सप्लायर आपकी कंपनी की तरफ से उस उत्पाद को सप्लाइ कर देता है। इस तरह से Dropshipping Business कार्य करता है।

 

Dropshiping Business शुरू करने के लिए जरूरी जानकारी

 

चलिये अब Dropshipping Business को शुरू करने के लिए जरुरी चीजों की जानकारी पढ़कर समझ लेते है :-

 

Ø  सबसे पहली बात यदि आप Dropshipping Businees को शुरू करने वाले हैं और आपको E-commerce से जुड़ा कार्य भी आता है अर्थात आपको Online Products बेचना का अनुभव है तो यह आपके पास एक plus point है।

Ø  Customer और Supplier से आप अच्छे तरीके से निपट सके उसके लिए आपकी Talking Skill अच्छी होनी चाहिए। (उनके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नो का आप जवाब दे सके और उनको यह महसूस करा सके कि आपके साइट से प्रॉडक्ट लेने पर वो आँख बंद कर के भरोसा कर सकते हैं क्यूंकी आपका प्रॉडक्ट बेस्ट होता है)

Ø  हमेशा इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी से आपको Up to date होना चाहिए, क्योकि कस्टमर हमेशा latest की डिमांड में रहता है और फिर ज़रूरी नहीं की उनको अच्छे प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी हो। (अतः सभी तरीके से सही जानकारी से उनको रूबरू कराने की जवाबदारी आपकी होती है)

See also  बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 2024 (Bikanervala Franchise full Details in Hindi)

Ø  Dropshipping Business को सफल बनाने में Content और एक अच्छे Landing Page का मुख्य रोल होता है इसलिए आप अपने वैबसाइट को हेमशा Update रखें और SEO के साथ साथ Social Media Marketing पर भी खास तौर पर ध्यान रखें।

Ø  Supplier के साथ अच्छे संबंध का होना अति आवश्यक है क्योकि इससे आपकी इमेज भी अच्छी रहेगी और आपको मुनाफा भी मिलेगा।

Ø  आपकी साइट पर एक Frequently Asked Question (FAQs) का पेज होना आवश्यक है क्यूंकी वहाँ पर क्लाइंट अपने प्रश्नो के उत्तर प्राप्त कर सकेंगे और फिर Doubt Clear होने के बाद प्रॉडक्ट को खरीद सकेंगे।

 

 

Ø  आखिरी और सबसे मुख्य बात मुनाफा पाने के चक्कर में आप कभी भी अपने कस्टमर से झूठ ना बोलें, आपके लिए आपने शब्दो पर खरा उतरना अतिआवश्यक है तभी आपकी मार्केट में अच्छी वैल्यू होगी।

Dropshipping Business कैसे शुरू करे? (How to start dropshipping business)

 

 

Dropshipping Business शुरू करने के लिए निम्न Steps फॉलो करने होते है।

1. Products का चुनाव करे:-

 

सच्चाई यह है कि आप क्या बेचते है यह बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आपको अधिक बिकने वाला और अधिक लाभ वाला अच्छा प्रोडक्ट खोजने के लिए Research Work करना जरुरी है।

बहुत से लोग बोलेगे की आपको जिस प्रोडक्ट की जानकारी है और आपको जो प्रोडक्ट पसंद है उसको बेचे लेकिन मेरे अनुसार पसंद और जानकारी के साथ प्रोडक्ट में लाभ भी होना चाहिए।

आपको Trending Products पर भी ध्यान रखना चाहिए क्योकि Market में Trend के अनुसार प्रोडक्ट का चुनाव करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते है।

प्रोडक्ट का चुनाव करते समय कम्पटीशन का ध्यान रखना भी जरुरी है क्योकि अधिक कम्पटीशन वाले प्रोडक्ट्स में भी बहुत परेशानी हो जाती है।

Fitness, Fashion, Jewelry, Beauty, Purses, और Backpacks Evergreen Products है जो सभी बड़े ऑनलाइन स्टोर पर होते है और अच्छी बिक्री भी करते है।

आप अपने अनुसार कुछ समय देकर एक अच्छे Products का चुनाव करे जिसके लिए आप नीचे दिए गए बिंदु Follow कर सकते है।

 

Google Trend का उपयोग करके आप Products के Search Demand का अंदाजा लगा सकते है लेकिन इससे आपको Products की Exact डिमांड का पता नहीं चलता है आप सिर्फ Graph से समझ सकते है कि Demand बढ़ती जा रही है या फिर कम हो रही है।

किसी भी विशेष प्रोडक्ट के Search Volume की Research के लिए आप Ubersuggest Keywords Tools का उपयोग कर सकते है।

Products का Idea लेने के लिए आप बड़े Dropshipping Stores को देखे और Best Selling Products की जाँच करे।

आप Products का order volume भी check करें जिसके लिए आप Oberlo का उपयोग कर सकते है।

सबसे अधिक लाभ देने वाला products चुनने से अच्छा है सामान्य लाभ और अधिक बिक्री वाला products का चुनाव करें।

 

2.      2. Competitor Analysis

जब आप Products का चुनाव कर लेते है तो आपको अपने Competitor का Analysis करना हैं कि वह कितने प्रकार के products बेच रहा हैं किस तरह से बेच रहा है Marketing strategy क्या उपयोग कर रहा है आदि।

See also  ऑनलाइन बैंक खाता खोलकर पैसे कैसे कमायें || How To Earn Money By Opening Bank Account Online In Hindi

यह सभी Analysis आप अनेक तरीको से कर सकते हैं।

आपके एक Product का नाम Google में Search करे और देखें पहले पेज पर 10 Result में कौन-कौन है।

 

Google के पहले पेज पर आने वाले online store आपके Competitors है जिनके ऊपर Research करना बहुत जरूरी है। यदि आप किसी दूसरे स्थान पर Products बेचना चाहते है जहाँ आप नही रहते है तो आपको Competitors का पता लगाने के लिए Ahref या Semrush जैसे tools का उपयोग करना होगा।

Alexa और Similer Web पर Research Work करके आप Niche competitors की जानकारी खोज सकते है Alexa और Similer Web आपके Competitors की Social profile, Advertising details और Webiste traffic Information की जानकारी देगी।

Dropshipping Business को grow करने के लिए Competitors के social strategy और Viral posts की जानकारी आप Buzzsumo से ज्ञात कर सकते है।

 

 

3. Find a Supplier

 

Dropshipping Business में अच्छा Supplier खोजना मुश्किल काम है लेकिन ऐसे भी अनेक प्लेटफॉर्म्स है जहाँ आप आसानी से अनेक supplier खोज सकते है।

Supplier खोजने के लिए आप Oberlo Platform का उपयोग कर सकते हैं जिसमे Oberlo पर जाकर Produtcs search करने है और आपको उन products के supplier की लिस्ट प्राप्त हो जाएगी।

Supplier की List में से 5 से 6 Supllier से Contact करे और महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जैसे Minimum Order quantity क्या होगी और शिपिंग में कितना समय लगेगा आदि।

5 से 6 Supplier में से किन्ही 2 या 3 Supplier का फाइनल चुनाव करें। और sample order place करें। जो supplier time पर अच्छी गुणवत्ता वाले products भेजे उसके साथ काम शुरू करे।

 

 

4. Build a Dropshipping Business Store

 

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि Dropshipping का कान्सैप्ट Ecommerce से जुड़ा हुआ है तो इसके लिए आपको एक Website की जरूरत होगी जो आप Youtube पर सर्च करके आसानी से बना सकते है यदि आपके पास समय की कमी है तो फिर किसी Developer से कांटेक्ट करके Website Design करवा सकते है।

 

Shopify एक वैबसाइट है जो आपको Dropshipping  Business के लिए वैबसाइट बनाने में मदद करती है और आपको एक ऑनलाइन स्टोर प्रदान करती है जहाँ पर ऑर्डर प्लेस किया जायेगा।

 

create online store in shopify


अगर आप shopify पर स्टोर बनाना चाहते हो तो आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके shopify पर आसानी से स्टोर बना सकते हो |

Click Here

 

अगर आपको shopify पर स्टोर बनाना नही आता है तो आप youtube पर DigitalDanish लिखकर सर्च करे | इस चैनल पर आपको शुरू से लेकर एडवांस तक बताया गया है |

DISCLAIMER

ड्रॉपशिपिंग व्यापार स्टार्ट करने से पहले आप इस व्यापार से जुड़े प्लान को अच्छे से तैयार कर लें और उस प्लान के अनुसार ही अपने ड्रॉपशिपिंग व्यापार को स्टार्ट करें। साथ ही कोशिश करें कि ड्रॉपशिपिंग व्यापार को करने से पहले आप इस व्यापार से जुड़ी कुछ किताबों को भी अच्छे से पढ़े लें। क्योंकि इन किताबों को पढ़ने से आपको इस व्यापार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण इनफार्मेशन भी मिल जाएगी। आप ड्रॉपशिपिंग के लिए ऑनलाइन कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं।

 

आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी | अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हो |

Leave a Comment