Best Online Business Ideas: वैसे देखा जाये तो ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज काफी सरल होते हैं। मगर आपको इन बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी हो तब, इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें।
हम जानते हैं कि आपने कई बार इसके बारे में सोचा होगा एवं हम यह भी जानते हैं कि आपके दिमाग में बहुत से ऑनलाइन बिज़नेस की कल्पना आपने की होगी। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि यदि आप अपनी जॉब छोड़ कर इंटरनेट पर अच्छा पैसा कमाएंगे तो आपका जीवन कैसा होगा।
आप सरलता से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं, दुनिया घूम सकते हैं, ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज की सहायता से आप अपनी फैमिली के लिए एक आरामदायक जीवन शैली बना सकता हैं। इसी के साथ आप अपने जीवन में स्थिरता भी प्राप्त कर सकते हैं। आखिर में आप अपनी घिसी-पिटी जीवनशैली को छोड़कर अपने समय का अच्छा उपयोग कर सकते हैं।
आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हम यह आर्टिकल लेकर आये हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आपको कैसे अपने ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज की शुरुआत करनी चाहिए। इसका प्रमुख कारण यह है कि आज के समय में पहले से कहीं ज्यादा अवसर मौजूद है एवं आपको इन अवसरों का लाभ उठाना आना चाहिए।
इसकी शुरुआत में आपकी सहायता करने के लिए हम इस आर्टिकल में आपको 10 बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आईडियाज़ के बारे में बताएंगे। आपको देखना है कि आप किसके साथ जुड़ सकते हैं एवं अपनी रिसर्च करना शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें
आपको बता दें ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज को आपकी ऑडियंस तक पहुंचने एवं अपने क्लाइंट बेस को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। ऑनलाइन बिजनेस को किस तरह शुरू करना है एवं इसे किस तरह से आगे बढ़ाना है इसमें आपकी सहायता करने के लिए हमने यहां कुछ अहम स्टेप्स बताये हैं।
यदि आप एक ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह निश्चित करना होगा कि आप कौनसा ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं। ऑनलाइन बिजनेस का चुनाव समय अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि बिजनेस की कमाई को ध्यान में रखकर शुरू करते हैं। मगर सही तरीका यह है कि यदि आप बिजनेस की शुरुआत के लिए लागत, रिस्क, लोन आदि चीज़ों को ध्यान में रखकर चुने तब आपका ऑनलाइन या अन्य ऑफलाइन बिजनेस सफल हो सकते हैं।
एक डोमेन लें
आजकल टेक्नोलॉजी का दौर है इसमें यदि आप खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपको तुरंत ही एक वेबसाइट बनाने की ज़रूरत पड़ेगी एवं एक डोमेन खरीदना होगा। डोमेन खरीदने के लिए आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ से आप अपने बिजनेस के नाम का डोमेन खरीद सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि डोमेन नाम में आपके बिजनेस का नाम हो जिससे लोगों को आपकी वेबसाइट आसानी से दिखे।
वेब होस्टिंग खरीदें
एक बार डोमेन खरीद लेने के बाद आपको वेब होस्टिंग खरीदने के बारे में सोचना चाहिए। आसान शब्दों में वेब होस्टिंग बस एक जगह है जहां से आप अपने कस्टमर्स या क्लाइंट्स तक अपने ऑनलाइन बिजनेस की सर्विस या फिर प्रोडक्ट आसानी से पहुंचा सकते हैं। वैसे तो आपको वेब होस्टिंग को लेकर ज्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि वेब होस्टिंग के लिए इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट मौजूद हैं। आप यहां से महीने का या सालाना पैकेज ले सकते हैं।
बिजनेस की मार्केटिंग
आप भले ही ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे हो, मगर मार्केटिंग की आवश्यकता हर बिजनेस को पड़ती है। खासतौर पर ऑनलाइन बिजनेस को तो और भी अधिक मार्केटिंग की आवश्यकता पड़ती है। मार्केटिंग के लिए आपको अधिक सोचने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के समय में सबसे आसान एवं कम बजट वाली मार्केटिंग है सोशल मीडिया मार्केटिंग। सोशल मीडिया पर मार्केटिंग के ज़रिये आप अपने बिजनेस को दुनिया के किसी भी कोने तक पहुंचा सकते हैं।
ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने से पहले इन 5 चीज़ें पर करें विचार
1. बिज़नेस प्लान बनाएं
किसी भी बिज़नेस का शुरुआती साल सबसे कठिन रहता है, मगर पहले साल एवं आने वाले कुछ समय के लिए आपको एक अच्छे बिज़नेस प्लान एवं एक लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी बनाने पर विचार करना चाहिए। लोगो के मन में यह गलतफहमी है कि बिज़नेस शुरु होने के कुछ सालों में विफल हो जाते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से सच नहीं है क्योंकि काफी ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के बंद होने के पीछे का कारण था बिज़नेस प्लान।
आपके पहले एवं दूसरे साल की योजनाएँ इस बात की डिटेल्ड आउटलाइन हो सकती हैं कि एक पॉजिटिव बैलेंस बनाने के लिए क्या ज़रूरी है, जैसे कि आपके क्वार्टरली गोल्स को सफलतापूर्वक प्राप्त करना। आपके पांच सालों के प्लान में बड़े एनुअल इन्वेस्टमेंट शामिल होने चाहिए, मगर एक बार जब आप ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर लेते हैं तो संशोधन के लिए जगह रहती है।
2. प्रारंभिक कार्रवाई कदम उठाएं
आपको आपकी कंपनी की सक्सेस हेतु बिज़नेस प्लान बनाना ज़रूरी है, बिज़नेस में टाइम एवं काम ही सब कुछ है। अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज प्लानिंग में काफी ज्यादा फंस जाते हैं, तो आप डिटेल्स में फंस सकते हैं एवं बिना किसी विज़न के योजना बनाना चालू रख सकते हैं। स्पष्ट, कार्रवाई के योग्य कदम उठाएं जो कि आपको झिझकने न दें एवं जो आपके बिज़नेस प्लान्स को आगे बढ़ाने में मदद करें।
उदाहरण के तौर पर, अपनी कंपनी एवं बिज़नेस के नाम को रजिस्टर करने हेतु कदम उठाएं। उस गति का इस्तेमाल डोमेन नाम खरीदने के लिए करें। इसके बाद आपको एक होस्टिंग प्रदाता खोजने की आवश्यकता है एवं फिर अपनी वेबसाइट बनाना शुरू करें।
3. अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का प्लान बनाएं
एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनाएं जिसमें सभी उपलब्ध चैनल मौजूद हों, जैसे कि सोशल मीडिया, पैसे वाले विज्ञापन एवं पीपीसी (PPC) एवं साथ ही SEO। यह आपको अपने टारगेट ऑडियंस के कंस्यूमर साइकोलॉजी का पता लगाने में मदद करता है। इसके अलावा एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी आपको मार्केटिंग बजट का अच्छा अनुमान प्रदान करती है।
4. बिज़नेस आईडिया हेतु धन प्राप्त करें
किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज को शुरु करने के लिए आपको पैसों की आवश्यकता पड़ती है। उस कंपनी के लिए काफी काम की ज़रूरत पड़ सकती है जो अपना ज्यादातर बिज़नेस ऑनलाइन ही करती है। फिर भी आपको एक फाइनेंसियल प्लान बनाने एवं शुरू करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। एक कॉस्ट एस्टिमेशन बनाएँ, टेक्नोलॉजी एवं वेब डिज़ाइन जैसे प्रिलिमिनरी एक्सपेंसेस को मासिक ओवरहेड जैसे सॉफ़्टवेयर मेम्बरशिप, शुल्क एवं वेतन में शामिल करें।
जब आप एक अच्छा फाइनेंसियल प्लान बना लेते हैं तभी आप फंडिंग की तलाश में जुट सकते हैं एवं उन्हें सुरक्षित करने का रास्ता खोज सकते हैं। चाहे अपने ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के लिए बैंक से लोन लेना हो या फिर अपने बचत खाते से पैसा निकालना।
5. सर्विस से शुरू करें और फिर प्रोडक्ट डेवलप करें
एक सर्विस बेचकर अपना ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने के बारे में विचार करें एवं इसके बाद धीरे-धीरे प्रोडक्ट की तरफ आगे बढ़ें। सर्विसेज को आम तौर पर काफी कम निवेश की ज़रूरत पड़ती है एवं प्रोडक्ट वाले बिज़नेस की तुलना में डेवलप होने में कम टाइम लगता है। एक बार जब आप इसे पहले कुछ सालों में कम्पलीट कर लेते हैं, तो इसके बाद अपने बिज़नेस मॉडल में सुधार करने एवं अपनी कंपनी को बढ़ाने के बारे में ना भूलें।
आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के लिए सर्विस एवं प्रोडक्ट दोनों हेतु प्लान बनाकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप शुरआत में अपने रिसोर्सेज को काफी जल्दी समाप्त नहीं करते हैं।
बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज (Best Online Business Ideas)
जिस भी ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं, उसके बारे में हमने काफी अच्छी तरह से रिसर्च करके आपके लिए कुछ बिज़नेस आईडिया खोजे हैं जो हर जीवनशैली के लोगों हेतु बेस्ट हैं। इसी के साथ हमने ऐसे काफी लोगों का सर्वे भी किया है जो पहले से यह सारे ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे हैं।
जिन बिज़नेस के बारे में हम उल्लेख करने जा रहे हैं, उनमें से कुछ भारत की अलग-अलग जगहों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। फिर भी अगर आप जीवन में फाइनेंसियल स्थिरता चाहते हैं एवं अच्छी कमाई के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो ये सारे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज बेस्ट हैं।
1. फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग
यदि आप एक बिज़नेस की तलाश में हैं तो कंटेंट राइटिंग आज के समय में सबसे बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस में से एक है। एक फुल टाइम फ्रीलान्स कंटेंट राइटर बनने के बाद आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आजकल के टेक्नोलॉजी वाले इस दौर में इस ऑनलाइन बिज़नेस से हर एज केटेगरी के लाखों लोग घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आज की आधुनिक दुनिया में खासकर गूगल के इस दौर में कंटेंट ही सब कुछ है और आगे भी रहेगा। टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग के चलते वेबसाइटों एवं ब्लॉगों की बढ़ती संख्या के साथ, कंटेंट राइटिंग के ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज का दायरा भी काफी तेज़ी से बढ़ रहा है।
आप बिना किसी कंटेंट के किसी भी वेबसाइट, सोर्स ऑफ़ इनफार्मेशन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसीलिए यह एक काफी फलता-फूलता बिज़नेस आइडिया है, जो इस बिज़नेस में आगे बढ़ने वाले लोगों को एक सही अवसर प्रदान कर रहा है। कंटेंट राइटिंग की सबसे अच्छी बातों में से खास बात यह है कि आपके द्वारा कमाए गए पैसे आपके काम करने के टाइम के हिसाब से होते हैं। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि आप जितना काम करेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। आमतौर पर आपको इस ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया में रोज़ाना लिखे जाने वाले शब्दों की संख्या के मुताबिक भुगतान किया जाता है।
इसके अलावा यह आपकी नॉलेज को भी बढ़ाता है, आपको आत्मविश्वास प्रदान करता है एवं आपको अपने एक्सपीरियंस ऑनलाइन साझा करने की अनुमति प्रदान करके आपके दिमाग का विस्तार करता है।
2. ब्लॉग्गिंग
ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस भी एक तरह से कंटेंट राइटिंग का हिस्सा ही है मगर दोनों का दायरा अलग है। अगर आप चाहें तो ब्लॉग्गिंग एवं कंटेंट राइटिंग दोनों काम एक साथ कर सकते हैं। एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने हेतु आपको कुछ स्पेशल स्किल्स आनी चाहिए जैसे कि, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम चलाना, साथ ही इस ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के लिए आपको SEO के बारे में भी स्पेशल जानकारी होनी चाहिए एवं आपको कंटेंट को गूगल की पालिसी के अनुसार लिखना आना चाहिए।
फ्रीलांसर ब्लॉगर बनने के काफी सारे फायदे हैं जैसे कि, आप इस काम को घर बैठे कर सकते हैं एवं अपने मुताबिक जब मन करे तब आराम से कर सकते हैं। मगर जो चीज़ जितनी आसान नज़र आती है वह उतनी आसान तब होती है जब आपके पास उस चीज़ को करने लायक गुण हो।
ब्लॉग्गिंग में आपको सबसे पहले अपनी स्पेशिलिटी का चुनाव करना होता है जैसे आप किस चीज़ के बारे में ब्लॉग लिखना चाहते हैं, क्या आप लाइफस्टाइल ब्रांड्स के बारे में लिखना चाहते हैं या फिर इस ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज में मेडिकल, फ़ूड, ट्रेवल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा या कॉमन सेंस या कोई और टॉपिक। जैसे ही आप इसका चुनाव कर लेंगे आपको आगे बढ़ने में काफी आसानी होगी एवं आप अच्छे-खासे पैसे कमा पाएंगे।
अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है और इसके बारे में सीखना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें –
ब्लॉगिंग क्या है और इस से पैसे कैसे कमायें?
3. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग एक फायदेमंद ऑनलाइन बिज़नेस है, जिसे आज के टाइम में अधिकतर लोग काफी पसंद करते हैं। इस बिज़नेस में आप दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमीशन के ज़रिये कमा सकते हैं। आज के टाइम में लगभग सारे ब्रांड एवं कंपनियां ऑनलाइन सामान बेचने लगी हैं। इसी के साथ वह ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का ऑफर करती हैं।
इस ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया के ज़रिये आप ऐसी कंपनियों को ढूंढें जिन्हें निश्चित तौर पर इसे बढ़ावा देने के लिए किसी की आवश्यकता है। एफिलिएट मार्केटिंग करके आप उनके लिए प्रोडक्ट्स की पब्लिसिटी करके बेचे गए हर एक प्रोडक्ट से कमीशन कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ऑफर करने वाले सभी प्रकार की कंपनियों में बहुत सारे बड़े नाम शामिल हैं। यह कंपनियां अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, कमीशन जंक्शन, क्लिकबैंक और कई अन्य हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें –
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
4. ड्रॉपशिप्पिंग
अगर आपके पास इन्वेंट्री या फिर वेयरहाउस उपलब्ध नहीं है एवं फिर भी आप ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपना खुद का ड्रॉपशीपिंग स्टोर शुरू कर सकते हैं। ड्रॉपशीपिंग एक ऐसा ऑनलाइन इंटरनेट बिज़नेस आईडिया है जहां पर आपको प्रोडक्ट्स का मालिक होने की ज़रूरत नहीं है। आपको सिर्फ वेबसाइट की ज़रूरत है एवं प्रॉफिट के लिए केवल प्रोडक्ट्स को जोड़ना है। आप इन्वेंट्री के मालिक नहीं है एवं ना ही इस ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया में आपको लॉजिस्टिक्स, सप्लायर या पैकेजिंग की देखरेख करने की ज़रूरत है।
स्टोर बनाने एवं मार्केटिंग करने के अतिरिक्त कोई प्री-इन्वेस्टमेंट भी नहीं है। इसी के साथ अगर कस्टमर आपके स्टोर का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको ऑर्डर पूरा होने के बाद ही पैसा देना होता है। आप अपनी स्पेशिलिटी के लिए सप्लायर्स को आसानी से पा सकते हैं। आपको संबंधित सप्लायर से संपर्क करना है और अपने स्टोर में सर्वोत्तम प्रोडक्ट रखने हैं। अपने स्टोर की मार्केटिंग करें एवं अपनी ऑडियंस का निर्माण करें।
इसके अतिरिक्त अगर आप चाहते हैं कि आपका यह स्टोर रैंक करे एवं लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करे तो आपको SEO का भी ध्यान रखना होगा। SEO के सही ज्ञान के बिना अपने ऑडियंस द्वारा सिस्टेमेटिक तौर पर ध्यान आकर्षित करना काफी मुश्किल है।
ड्रॉपशिपिंग के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें –
ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमायें?
5. एक ई-कॉमर्स स्टोर शुरू करें
ऑनलाइन बिज़नेस के लिए कई आइडियाज मौजूद हैं लेकिन ई-कॉमर्स ब्लॉगिंग इनमे सबसे लोकप्रिय है। अपने प्रोडक्ट को बेचना है और पैसा कमाना है। ई-कॉमर्स स्टोर को शुरू करने एवं डिजाइन करने हेतु बहुत से प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। आप Shopify का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी प्लेटफ़ॉर्म WooCommerce, 3dcart, Magento एवं अन्य हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, एक फ्री डोमेन एवं कभी-कभी होस्टिंग भी देते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने प्रोडक्ट्स का ऑनलाइन प्रचार करने के लिए टूल भी प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने एवं अपने ई-कॉमर्स स्टोर के लिए कार्ट बनाने हेतु विभिन्न टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. सोशल मीडिया मार्केटिंग
बड़े बिज़नेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने के लिए किसी एजेंसी या फिर फुल टाइम काम करने वालों को काम पर रख सकते हैं, मगर इस ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया के मुताबिक छोटे बिज़नेस को अक्सर अपने सोशल मीडिया मार्केटिंग को खुद ही संभालना पड़ता है। इतनी सारी जिम्मेदारियों के साथ-साथ बिज़नेस के मालिक अक्सर सोशल मीडिया पर उपस्थिति के महत्व के बारे में काफी अशिक्षित होते हैं। उन्हें एक बेस्ट सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी डेवलप करने एवं इम्प्लीमेंट करने के लिए एक सोशल मीडिया मैनेजर की ज़रूरत पड़ती है।
एक सोशल मीडिया कंसलटेंट के तौर पर आप घर बैठे ऑनलाइन ही छोटे-छोटे बिज़नेस को उनके टारगेट ऑडियंस के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी, पोस्टिंग शेड्यूल एवं कंटेंट निर्धारित करने में सहायता कर सकते हैं। जैसे-जैसे उनके फॉलोअर्स बढ़ते जायेंगे, वैसे-वैसे आपका यह ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया भी ग्रो करेगा।
अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग की समझ है एवं फ़ोटोग्राफ़ी का शौक रखते हैं, तो अपने इस ऑनलाइन बिज़नेस को इंस्टाग्राम जैसे एक स्पेसिफिक प्लेटफ़ॉर्म पर केंद्रित कर बाकी बिज़नेस को उनके कंटेंट को बेहतर बनाने एवं उनके ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया के गोल्स को पाने में सहायता करते हुए पैसे कमा सकते हैं।
7. ग्राफ़िक डिजाइनिंग
अगर आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग का अच्छा ज्ञान है तो आप उस ज्ञान का उपयोग बिज़नेस में कर सकते है| आज के समय में हर कंटेंट क्रियेटर को ग्राफ़िक डिजाइनिंग की आवश्यकता होती है| जैसे मान लो एक यूट्यूबर है तो उसे अपने विडियो एडिटिंग करने और विडियो के लिए थंबनेल बनाने के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है जिसके लिए वे अच्छे खासे पैसे देने को तैयार रहते है|
ऐसे में आप इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है| इस बिज़नेस को आप अकेले शुरू कर सकते है या अपनी एक टीम तैयार कर सकते है|
ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बारे में अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है –
ग्राफ़िक डिजाइनिंग से पैसे कैसे कमायें?
8. डिजिटल मार्केटिंग
आज के समय में हर व्यवसाय डिजिटल हो रहा है| आज की लगभग युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर है| ऐसे में बहुत सारी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेती है| इसके लिए वह विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन ऐड भी रन करती है|
जब भी आप कोई यूट्यूब विडियो देखते है या कोई वेबसाइट खोलते है तो आपको वहां पर बहुत सारे ऐड दिखाई देते है| ये ऐड डिजिटल मार्केटिंग द्वारा ही चलाये जाते है| अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अपनी खुद की एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोल सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है|
9. ऑनलाइन कोचिंग
जब हमारे देश में कोरोना ने पैर पसारना शुरू किया था तो उस समय सारी शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी थी| सभी स्कूलों को कोरोना के कारण बंद करना पड़ा था जिस का स्टूडेंट की पढाई पर काफी बुरा असर पड़ा था| ऐसे में बहुत से टीचर ने अपना यूट्यूब चैनल बनाकर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया था|
ऐसे में जिन टीचर्स ने उस समय ऑनलाइन कोचिंग का बिज़नेस शुरू किया था वो आज के समय में काफी अच्छा पैसा कमा रहे है| अगर आपको यकीन ना हो तो आप फिजिक्स वाला और अनअकैडमी को देख सकते है| इन्होने ऑनलाइन कोचिंग के जरिये अपनी कंपनी बना ली है और आज इन कंपनी की वैल्यूएशन करोड़ों में है|
अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है और किसी विषय में अच्छी पकड़ है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है| इस बिज़नेस को आप अकेले भी शुरू कर सकते है या अपनी टीम बना सकते है|
10. मोबाइल एप
अगर आपको एंड्राइड एप के बारे में जानकारी है और आपको प्रोग्रामिंग अच्छी तरह से आती है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है| आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो खुद का एप बनाकर महीने के लाखों कमा रहे है| अगर आपको यकीन ना हो तो आप ड्रीम 11, अपस्टॉक्स, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे एप को देख सकते है जो आज के समय में करोड़ों रूपये कमा रहे है|
अगर आपको खुद को एप बनाना नही आता है तो आप किसी एप बनाने वाले को अपनी टीम में शामिल कर सकते है और उसको एक निश्चित सैलरी पर रखकर उस से एप बनवा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है|
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
कौनसा ऑनलाइन बिज़नेस बेस्ट है?
आज के समय में ऐसे काफी सारे ऑनलाइन बिज़नेस हैं जो बेस्ट हैं, जैसे –
– सोशल मीडिया मार्केटिंग
– एफिलिएट मार्केटिंग
– फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग
– ब्लॉग्गिंग -
क्या घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस किया जा सकता है?
जी बिलकुल, ज्यादातर ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज का मुख्य लक्ष्य ही यह होता है कि आप ऑनलाइन कहीं भी बैठकर काम कर सकें और पैसे कमा सकें।
-
क्या ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज स्टेबल होते हैं?
आज के दौर और भविष्य को ध्यान में रखते हुए हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि ऑनलाइन बिज़नेस समय की मांग हैं एवं आपको एक सफल जीवन के साथ-साथ फाइनेंसियल स्टेबिलिटी भी प्रदान कर सकते हैं।
- Best Franchise Business Ideas: 2023 में फ्रेंचाइजी लेकर शुरू कर सकते हैं ये 10 बिजनेस,होगा मोटा मुनाफा
- High Earning Business Ideas: शुरू करें ये 10 बिज़नेस, होगी मोटी कमाई
- 20000 में कौनसा बिज़नेस करें?
- अधिक कमाई वाले यूनिक बिज़नेस आइडियाज
- 15+ Top Manufacturing Business Ideas In Hindi जिससे होगी आपकी कमाई दोगुनी
- शेयर मार्केट के ये बिज़नेस आपको बना देंगे अमीर
- Financial Advisor Business Idea: बिना पैसे के शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों रूपये की कमाई
- तगड़ी कमाई वाला है ये Business Idea, 20 रूपये का प्रोडक्ट बिकेगा 200 रूपये में और कमाई होगी लाखों में
- मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करे
निष्कर्ष
ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज एक ऐसा बिज़नेस होता है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का दबाव नही होता है| इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी कर सकते है| बहुत से ऑनलाइन बिज़नेस तो आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कर सकते है| ऑनलाइन बिज़नेस करने से आप अपनी मनपसंद लाइफ जी सकते है|
आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन बिज़नेस करके एक लक्ज़री लाइफस्टाइल जी रहे है| कुछ लोग तो ऐसे है जिन्होंने ऑनलाइन बिज़नेस किया है परन्तु वे खुद काम नही करते है| इसके लिए उन्होंने एक टीम रखी है जो उनके ऑनलाइन बिज़नेस को बढ़ाने में योगदान देती है|
उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Best Online Business Ideas आपको अवश्य पसंद आई होगी| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें|
अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे|
Hi,
i really need the job now ,so you are help me