आजकल सफल बिजनेस की शुरुआत करना अधिकांश लोगों का सपना होता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए सीमित बजट के कारण अपना बिजनेस शुरू करना मुश्किल होता है। अगर आपके पास 20,000 रुपये हैं और आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे Business Ideas लेकर आए हैं जो आपके सपनों को साकार करने में मदद कर सकते हैं।
अगर आपके पास 20,000 रुपये हैं तो आप बहुत से छोटे-मोटे बिजनेस कर सकते हैं, जो आपको अच्छा लाभ दे सकते हैं। आप उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से शुरू कर सकते हैं। इन बिज़नेस को आप छोटे लेवल से शुरू कर सकते है और जैसे जैसे आपकी कमाई बढ़ेगी वैसे वैसे आप इन बिज़नेस को बड़े लेवल पर ले जा सकते है|
तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते है कि 20,000 रुपये में कौनसा बिज़नेस करें (Best Business Ideas in 20K). अगर आप इन बिज़नेस आइडियाज के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को विस्तार से पढ़ें|
Best Business Ideas in 20K
आजकल स्टार्टअप का जमाना चल रहा है| ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह नौकरी ना करके अपना बिज़नेस स्टार्ट करें| परन्तु बिज़नेस करने के लिए निवेश करना पड़ता है| और हर किसी के पास इतना पैसा नही होता है कि वह बिज़नेस को स्टार्ट कर सकें|
आज के इस आर्टिकल में हम आपकी समस्या का समाधान करने वाले है| अब हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बता रहे है जिनको आप 20 हजार में शुरू कर सकते है-
1. ड्राइविंग स्कूल (Driving School)
हमारे देश में गाड़ियों की संख्या बहुत अधिक बढ़ रही है| ऐसे में हर कोई ड्राइविंग सीखना चाहता है| ड्राइविंग लाइसेंस भी आपको तभी मिलता है जब आपको सही ढंग से गाड़ी चलानी आती हो| ऐसे में आप ड्राइविंग स्कूल शुरू कर सकते है|
इसके लिए आप सेकंड हैण्ड कार खरीद सकते है या किस्तों में ले सकते है| इसमें आप खुद भी सिखा सकते है या आप किसी को हायर भी कर सकते है| एक अनुमान के मुताबिक ड्राइविंग स्कूल चलाने वाले लोग एक दिन में 8 से 10 हजार की कमाई कर सकते है|
इसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और आपको अपने बिज़नेस को रजिस्टर भी करवाना होगा|
2. सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)
आज के समय में जितने भी बिज़नेस शुरू हो रहे है वो सोशल मीडिया पर आ रहे है| इसका कारण यह है कि आज के ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर है| ऐसे में वे अपना सोशल मीडिया पेज बनाकर इन ऑडियंस को टारगेट करना चाहते है|
ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया मैनेजर की जरुरत होती है जो उनके विभिन्न सोशल मीडिया पेज को मैनेज कर सके और वहां से ज्यादा से ज्यादा लीड मिल सके| ऐसे में आप इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है|
ये बिज़नेस आप फ्री में भी शुरू कर सकते है या आप थोड़ा इन्वेस्ट करके खुद की एक वेबसाइट बना सकते है| इस से आपको काफी अच्छा रेस्पोंस मिलेगा|
3. आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlour)
20000 रूपये में आप आइसक्रीम पार्लर शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है| आप किसी ख़ास ब्रांड की आइसक्रीम का पार्लर खोल सकते है या आप सभी ब्रांड के आइसक्रीम रख सकते है| वैसे तो ये बिज़नेस सभी प्रकार के मौसम में चलेगा परन्तु गर्मी में ये बिज़नेस खूब चलेगा|
आप इसके साथ कोल्ड ड्रिंक और फ़ास्ट फ़ूड भी रख सकते है| इस में आइसक्रीम पर 10 से 20 प्रतिशत का मार्जिन मिलता है| इस बिज़नेस को शुरू करके आप महीने के 10000 रूपये आसानी से कमा सकते है|
4. मोबाइल गैरेज सर्विस (Mobile Garage Service)
आजकल हर घर में कार या मोटरसाइकिल है| आजकल हर कोई ट्रेवल करने के लिए खुद का वाहन ही उपयोग करता है| ऐसे में वाहन खराब हो जाना आम बात है| ऐसे में वीरान रास्ते पर गाड़ी खराब हो जाये तो बहुत बड़ी समस्या आ जाती है| ऐसे में आप मोबाइल गैरेज सर्विस का बिज़नेस शुरू कर सकते है|
इसमें आपको ऑनलाइन वेबसाइट बनानी है और दो या तीन मोबाइल नंबर जारी कर सकते है| ऐसे में अगर किसी की गाड़ी खराब हो जाती है तो वो आपको कॉल कर सकते है और आप उस जगह पर जाकर उस गाड़ी को ठीक कर सकते है और सर्विस दे सकते है| इस बिज़नेस को करके आप दिन के 3000 रूपये तो आराम से कमा सकते है|
5. क्रेच सर्विस
शहरों में ज्यादातर पति पत्नी वर्किंग ही होते है और वे दोनों ऑफिस में काम करते है| ऐसे में उनको अपने बच्चे संभालने में बहुत अधिक समस्या आती है| ऐसे में आप क्रेच सर्विस का बिज़नेस शुरू करके उनकी समस्या का हल कर सकते है|
इस बिज़नेस को आप घर से ही शुरू कर सकते है| इसमें आप को बच्चों के लिए खिलौने भी खरीदने होंगे| ऐसे में आप इस बिज़नेस को करके महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते है| जो भी पति पत्नी ऑफिस में काम करते है आप उनके बच्चों को संभाल सकते है और उसके लिए फीस ले सकते है|
6. वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)
इस बिज़नेस की आज के समय में बहुत ज्यादा डिमांड है| इस बिज़नेस में आपका मुख्य काम होता है लोगों की शादी प्लान करना| इसमें आपको क्रिएटिव होना पड़ता है और फंक्शन को मैनेज करना होता है| एक वेडिंग प्लानर की हमेशा से यही कोशिश होती है कि वह अपने क्लाइंट की शादी के अवसर को ख़ास बना सके|
इसके लिए लोग वेडिंग प्लानर को अच्छी खासी रकम भी देते है| एक अनुमान के मुताबिक आप इस बिज़नेस को शुरू करके पहले महीने से ही 50 हजार रूपये कमा सकते है|
धीरे धीरे आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर ले जा सकते है और अपनी एक टीम तैयार कर सकते है| इसके लिए आप अपने एरिया के वेडिंग प्लानर से भी मिल सकते है और उस से काम सीख सकते है|
7. फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस (Fast Food Business)
आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड सभी को पसंद है| ऐसे में आप इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है| ये बिज़नेस आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है| ये बिज़नेस 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है|
आपको यकीन नहीं होगा कि एक पानी पूरी ठेले वाला भी अपने इस बिज़नेस से महीने के 1 लाख रूपये से अधिक कमा लेता है| आप इस बिज़नेस को ठेले या स्टाल से शुरू कर सकते है और उसके बाद इसे बड़े लेवल पर ले जा सकते है| अगर आप फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस के बारे में अधिक जानना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है –
फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
8. ब्लॉगिंग (Blogging)
ब्लॉगिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसको करके आप असीमित कमाई कर सकते है| इस बिज़नेस को फ्री में भी शुरू कर सकते है या इन्वेस्टमेंट करके भी कर सकते है| ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसको करके आप महीने के 2 से 3 लाख रूपये तो आसानी से कमा सकते है|
अगर आप ब्लॉगिंग को इन्वेस्टमेंट करके शुरू करना चाहते है तो 5 से 10 हजार रूपये में आसानी से शुरू कर सकते है| इसके लिए आपको किसी ख़ास जगह की भी आवश्यकता नही होगी| इसे आप घर बैठे एक लैपटॉप की मदद से आसानी से शुरू कर सकते है|
अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में अधिक जानना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है –
9. कॉमन सर्विस सेण्टर/सीएससी (Common Service Center/CSC)
कॉमन सर्विस सेण्टर के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे| ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आपको अपने स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देना है और इन योजनाओं का लाभ देने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना है|
इसमें आप फॉर्म भरने के साथ साथ फोटो कॉपी की मशीन भी रख सकते है| इस बिज़नेस को शुरू करके आप पहले महीने से ही 15000 रूपये आसानी से कमा सकते है|
अगर आप इस बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है –
कॉमन सर्विस सेण्टर का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
10. चाय की दुकान (Tea Shop)
देखने में यह बिज़नेस भले ही छोटा हो परन्तु इस बिज़नेस को करके आज कई लोग लाखों करोडो की कमाई कर रहे है| अगर आप को यकीन ना हो तो आप एमबीए चाय वाला और चाय सुट्टा बार को देख सकते है| इन्होने एक छोटे से ठेले से इस बिज़नेस की शुरुआत की थी और आज के समय में ये फ्रैंचाइज़ी दे रहे है और महीने के लाखों करोडो रूपये कमा सकते है|
इस बिज़नेस को आप एक छोटे लेवल से शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको चाय बनाने से सम्बंधित सामान और गैस चूल्हे की जरुरत होगी| साथ में आप थोडा बहुत नाश्ते का सामान रख सकते है| मेरी राय के अनुसार आप इस बिज़नेस को शुरू करके पहले महीने से ही 10 हजार रूपये कमा सकते है|
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे बिज़नेस है जिनको आप 20 हजार रूपये में आसानी से शुरू कर सकते है| इन बिज़नेस की लिस्ट आपको नीचे दी गयी है –
- टिफ़िन सर्विस
- टूर गाइड
- फिटनेस इंस्ट्रक्टर
- कूकिंग क्लास
- टिफ़िन सर्विस
- मोबाइल रिचार्ज शॉप
- कोचिंग इंस्टिट्यूट या ट्यूशन
- सिलाई सेण्टर
- दूध डेयरी
- आटा चक्की
- मसाला पिसाई का बिज़नेस
- कार वाशिंग स्टेशन
- अचार बनाने का बिज़नेस
- प्लास्टिक आइटम का बिज़नेस
- लौंड्री का बिज़नेस
- फूल का बिज़नेस
- फलों और सब्जियों का बिज़नेस
- यूट्यूब चैनल
- एफिलिएट मार्केटिंग
- फ्रीलांसिंग
- शेयर मार्केट का बिज़नेस
अगर आप इन बिज़नेस में से किसी भी बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है| हम उस बिज़नेस पर विस्तार से एक आर्टिकल लिख देंगे|
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
कौन सा ऐसा बिजनेस है जिसे हम घर से शुरू कर सकते हैं ?
टिफ़िन सर्विस, क्रेच सर्विस,कुकिंग क्लास, ट्यूशन, ब्लॉगिंग और यूट्यूब जैसे कुछ बिज़नेस आप घर से शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है|
-
20000 में कौन सा बिज़नेस करें?
इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी बिज़नेस बताये है वो सभी बिज़नेस आप 20000 में शुरू कर सकते है|
-
बिना पैसे का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
अगर आप बिना पैसे का बिज़नेस करना चाहते है तो आप इसके लिए ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग और फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है|
- अधिक कमाई वाले यूनिक बिज़नेस आइडियाज
- 15+ Top Manufacturing Business Ideas In Hindi जिससे होगी आपकी कमाई दोगुनी
- शेयर मार्केट के ये बिज़नेस आपको बना देंगे अमीर
- Financial Advisor Business Idea: बिना पैसे के शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों रूपये की कमाई
- तगड़ी कमाई वाला है ये Business Idea, 20 रूपये का प्रोडक्ट बिकेगा 200 रूपये में और कमाई होगी लाखों में
- मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करे
निष्कर्ष
अगर आप एक अच्छे और खुशहाल जीवन के लिए बिज़नेस करना चाहते है और आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं है तो इन बिज़नेस को शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है|
उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट 20,000 रुपये में कौनसा बिज़नेस करें (Best Business Ideas in 20K) पसंद आई होगी| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें|
अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट कर सकते है| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे|
ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें|