नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्या है । National Stock Exchange in Hindi 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

National Stock Exchange in Hindi : आज के समय में लगभग सभी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं। शायद आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते होंगे तब तो आप ज़रूर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बारे मे सुने होंगे। National Stock Exchange अर्थात, NSE, BSE की तरह एक स्टॉक एक्सचेंज है जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का कार्य करता है। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आधुनिक तरीके से सुरक्षित रूप में ट्रेडिंग करता है। तो क्या आप जानते हैं National Stock Exchange Kya Hai। यदि नहीं तो यह पोस्ट आप के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट पर हमने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के विषय में संपूर्ण विस्तार में बताया है। 

National Stock Exchange क्या है? (What is National Stock Exchange in Hindi)

National Stock Exchange का संक्षिप्त रूप है NSE। NSE भारत में सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक ट्रेडिंग करने वाला स्टॉक एक्सचेंज हैं यहां शेयर, बॉन्ड, डिबेंचर आदि लिस्टेड रहता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आधुनिक तकनीक का उपयोग करके ट्रेडिंग करता है।

NSE में 1600 से ज्यादा कंपनियां सूचीबद्ध है। NSE का सूचक है NIFTY। NIFTY के आधार पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  निर्धारित होता है। भारत के आर्थिक क्षेत्र में NSE का अवदान अतुलनीय है।  

National Stock Exchange

NSE का इतिहास

शेयर मार्केट में नियंत्रण लाने के लिए सन 1988 में SEBI का गठन किया गया था। तब, BSE ही मार्केट में एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज था। SEBI शेयर मार्केट को इलेक्ट्रॉनिक यानि कि computerised करना चाहता था परंतु, BSE के निवेशकों को यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया। फिर भी इसके बाद, सन 1992 में National Stock Exchange का स्थापना हुआ। 

NSE भारत का सबसे बिकसित इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक एक्सचेंज है। NSE इलेक्ट्रॉनिक होने के नाते स्टॉक मार्केट में कुशलता को बढ़ाया। और, धीरे धीरे सुरक्षित रूप से ट्रेड करके निवेशकों के दिल को जीता और आज तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निवेशकों का भरोसा रहा है।

See also  भारत के सबसे अच्छे शेयर मार्केट एप | 10 Best Trading App in India | Best Share Market App

NSE की संपूर्ण जानकारी

अब तक इस पोस्ट के माध्यम से आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्या है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। NSE भारत का सबसे बड़ा शेयर मार्केट है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आने के बाद शेयर बाजार का सभी कार्य computerised होना शुरू हो गया जिस कारण निवेशक के साथ फ्रॉड होने का चिंता भी नहीं रहा।

शेयर मार्केट में निवेशकों के निवेश को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को सफल करने के लिए NSE का स्थापना किया गया। तो चलिए NSE के विषय में और भी महत्वपूर्ण तथ्य जान लेते हैं जैसे-

  1. NSE का संपूर्ण नाम – NSE  का फुल फॉर्म है National Stock Exchange(नैशनल स्टॉक एक्सचेंज)।
  1. प्रकार – NSE एक प्रकार का Stock Exchange है।
  1. स्थान- यह मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया में स्थित है।
  1. स्थापना काल – सन 1992 में NSE का स्थापना किया गया था।
  1. ओनरशिप – विभिन्न समूह के घरेलू और वैश्विक वित्तीय संगठन, पब्लिक और प्राइवेट एंटीटी, व्यक्तिसाधारण NSE के ऑनर हैं।
  1. अध्यक्ष(Chairperson), MD और CEO – नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष गिरिशचंद चतुर्बेदी और, एमडी, सीईओ आशीष कुमार चौहान हैं।  
  1. करेंसी -भारतीय मुद्रा NSE में प्रचलित करेंसी है।
  1. सूचक -नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचक है Nifty।

NSE का उद्देश्य

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का उद्देश्य निम्नलिखित है –

  1. सभी प्रकार का securities के लिए नेशनवाइड ट्रेडिंग की स्थापना करना।
  1. Electronic Trading System का उपयोग करके एक कुशल, स्वच्छ और पारदर्शी securities market प्रदान करना।
  1. छोटे सेटलमेंट और बुक एंट्री सेटलमेंट को एनेबल करना। 
  1. उचित कम्युनिकेशन नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में सभी इंवेस्टर के लिए समान एक्सेस निश्चित करना।
  1. अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और स्टैंडर्ड को पूरा करना।

NSE का कार्य 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अपने सभी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करता है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के कार्य के बारे में हमने नीचे वर्णन किया है।

  1. भारतीय शेयर बाजार को विकसित करने के लिए भारत में शेयर ट्रेडिंग को increase करना NSE का मुख्य कार्य है।
  1. शेयर बाजार के ट्रेडिंग में स्वच्छता लाने के लिए NSE वहां होने वाले सभी फ्रॉड को डिटेक्ट करने का काम करता है। 
  1. इन्वेस्टर के इंटरस्ट की रक्षा करने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज उन्हें इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करने का काम करता है। 
See also  IPO में ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या है। What is GMP in IPO in Hindi 2024

NIFTY क्या है?

इस पोस्ट को पड़कर आप NSE के विषय में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं अब सवाल आता है की NIFTY क्या है? सरल भाषा में NIFTY दो शब्दों यानिकि National Stock Exchange और Fifty का मिश्रण है। अर्थात, ‘National Stock Exchange’ का N और ‘Fifty’ का ifty दोनों शब्दों को जोड़ कर National Stock Exchange Fifty का संक्षिप्त रूप हुआ है NIFTY। 

निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एक स्टॉक इंडेक्स है। निफ्टी इंडेक्स का स्थापना 1992 में हुआ था और 1994 में इसका ट्रेडिंग शुरू हुआ था। निफ्टी का ओनरशिप ओर मैनेजमेंट IISL(India Index Service and Products Limited) के पास है। IISL एक विशिष्ट कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे इंडेक्स फंड, स्टॉक फ्यूचर्स और ऑप्शंस आदि पर फोकस करता है। 

Nifty 50 इक्विटी शेयर का संग्रह है जो, index में सक्रिय रूप से ट्रेडिंग कर रहा है। परंतु, वर्तमान समय में Nifty पर 51 शेयर व्यापार कर रहा है जिस कारण Nifty को Nifty 50 या फिर CNX Nifty भी कहा जाता है।

NSE Or BSE Which Is Better In Hindi 

NSE के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की NSE और BSE दोनों में कोनसा बेहेतर है। तब इसके उत्तर में बता दें कि BSE अर्थात, Bombay Stock Exchange एक स्टॉक एक्सचेंज है जो NSE के पहले स्थापित हुआ था। 

जो लोग शुरुआती तौर पर निवेश कर रहें है वह लोग BSE में निवेश कर सकते हैं। और यदि आप अनुभवी निवेशक हैं तब आप आसानी से ही NSE में निवेश कर सकते हैं। दोनों स्टॉक एक्सचेंज ही बेहेतर है बाकी आपके अनुभव के आधार पर दोनों स्टॉक एक्सचेंज का गुणवत्ता निर्भर कर रहा है। 

See also  शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं 2024 | Share market se paise kaise kamaye (How to Earn Money from Share Market)

What is National Stock Exchange in Hindi से संबंधित FAQ

  1. NSE का Full Form क्या है?

    NSE का संपूर्ण नाम National Stock Exchange है।

  2. NSE क्या है?

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के साथ संबंधित है। यह निवेशकों को आधुनिक तरीके से ट्रेडिंग करने में सहायता करता है।

  3. NSE का कार्य और उद्देश्य।

    भारतीय शेयर मार्केट को बिकसित करने के उद्देश्य में NSE ट्रेडिंग करता है।

  4. National Stock Exchange का दूसरा नाम क्या है?

    National Stock Exchange का दूसरा नाम है National Stock Exchange of India Limited।

  5. NSE के प्रमुख कौन हैं?

    नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख यानिकि Chief Executive Officer(CEO) हैं श्री आशीष कुमार चौहान।

  6. नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स क्या है?

    नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स यानिकि सूचक है NIFTY।

  7. नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में कितनी कंपनियां है?

    नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1600 से अधिक कंपनियां है।



National Stock Exchange in Hindi – सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने National Stock Exchange क्या है के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के ईस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप जरूर जान गए होंगे कि National Stock Exchange क्या है; NSE का कार्य ; NSE का उद्देश्य।

यदि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में NSE से संबंधित कोई सवाल है, तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। अगर आपको लगे की यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप इस ब्लॉग के और भी कई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment