भविष्य में बढ़ने वाले टॉप 10 शेयर की लिस्ट  । Best Future Growing Stocks in Hindi 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Future Growing Stocks in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है । अगर आप शेयर मार्केट में एक निवेशक है तो आप जानते ही होंगे कि शेयर मार्केट में हजारों की तादाद में कम्पनियां लिस्टेड है । इनमे से बहुत सी कम्पनियों के शेयर ऐसे होते है जो निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर अमीर बना देते है तो वहीं बहुत से शेयर ऐसे होते है जो निवेशकों को कंगाल कर देते है । 

ऐसे में आपको एक निवेशक के रूप में भविष्य में बढ़ने वाले शेयर को ढूँढना होगा और उनमे निवेश करना होगा । अगर आप भी अच्छे रिटर्न कमाने की चाह में है और भविष्य में बढ़ने वाले शेयर को ढूँढ रहे है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है । 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे Top 10 Future Growing Stocks in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है जिनमे भविष्य में अच्छी ग्रोथ दिखाई दे रही है और ये शेयर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते है । आपको अपने पोर्टफोलियो में ऐसे ही शेयर रखने चाहिए जो आपको भविष्य में तगड़ा रिटर्न दे सके । परन्तु बहुत से नए निवेशकों को भविष्य में बढ़ने वाले शेयर चुनने में काफी कठिनाई होती है या फिर वे अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक ढूंढ नहीं पाते है । 

आज के इस आर्टिकल में हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने वाले है तो चलिए जानते है Future Growing Stocks in Hindiभविष्य में बढ़ने वाले शेयर के बारे में –

Future Growing Stocks in Hindi
पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की सूची – Top 10 Future Growing Stocks in Hindi

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर

हम आपको यहाँ भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की सूची प्रदान कर रहे है । इस भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की सूची में हमने जिन शेयर को शामिल किया है उन शेयर को आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके अच्छा रिटर्न कमा सकते है । इन कम्पनियों के शेयर भविष्य में काफी ज्यादा बढ़ सकते है और इनके शेयर प्राइस में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है । 

वैसे तो भविष्य का कुछ भी कहा नहीं जा सकता परन्तु इन शेयर के फंडामेंटल और शेयर प्राइस हिस्ट्री को देख कर यह लग रहा है कि ये शेयर फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकते है । चलिए जानते है कि भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कौन कौन से है?

1. Happiest Minds Technologies Ltd. – Future Growing Stocks in Hindi

आने वाला समय AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) व टेक्नोलॉजी का है और हैप्पीएस्ट माइंडस टेक्नोलॉजी लिमिटेड इसी सेक्टर में काम करती है । ये कम्पनी आईटी सेक्टर की एक प्रमुख कम्पनी है और इस कम्पनी का गठन वर्ष 2011 में अशोक सूटा द्वारा किया गया था । इस कम्पनी का मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है । 

अगर हम इस कम्पनी के बिज़नेस मॉडल की बात करें तो इस कम्पनी का बिज़नेस मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक्स, ड्रोन जैसी भविष्य की टेक्नोलॉजी पर आधारित है । यह अपने सेक्टर में अच्छा काम कर रही है और अपने बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए अपडेटेड टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है । 

वर्तमान में इस कम्पनी का शेयर प्राइस 848 रूपये के आस पास चल रहा है । इस कम्पनी का टोटल मार्केट कैप 12,923 करोड़ रूपये है । यह कम्पनी अभी भविष्य की टेक्नोलॉजी जैसे Artificial Intelligence, Machine Learning, Robotic पर काम कर रही है । ऐसे में इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है ।

2. Tata Motors Limited – भविष्य में बढ़ने वाला शेयर

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की सूची में दूसरा नाम आता है – टाटा मोटर्स शेयर का । टाटा मोटर्स वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कम्पनी है । इस कम्पनी का पूरे विश्व में काफी बड़ा नेटवर्क है । अब यह कम्पनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेक्टर में भी काम कर रही है । आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी भारी डिमांड होने वाली है जिसका फायदा यह कम्पनी अच्छी तरह से उठा सकती है । 

यह कम्पनी बस, कार, ट्रक, वैन आदि जैसे व्हीकल के मैन्युफैक्चरिंग का कार्य करती है । यह कम्पनी अपने सेक्टर में काफी गंभीरता से कार्य कर रही है । वैसे भी टाटा मोटर्स टाटा ग्रुप की इस कम्पनी है और टाटा ग्रुप के स्टॉक हमेशा से ही अच्छे रिटर्न देने के लिए फेमस है । 

अगर हम Top Best Electric Vehicle Stocks in India की बात करें तो सबसे पहला नंबर Tata Motors Limited का ही आता है । इस कम्पनी ने अभी हाल ही में अपने 10000वे इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्राहक को पुरस्कृत भी किया था । ऐसे में आपको पता लग ही गया होगा कि यह कम्पनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को लेकर कितनी गंभीर है ।

अगर हम Tata Motors Share Price की बात करें तो वर्तमान में टाटा मोटर्स का शेयर 935 रूपये के आस पास चल रहा है । वहीं टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3,42,838 करोड़ रूपये है । ऐसे में अगर आप भविष्य में बढ़ने वाला शेयर ढूँढ रहे है तो आप इस शेयर में निवेश करके लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है ।

See also  शेयर मार्केट के ये बिज़नेस आपको बना देंगे अमीर | Stock Market Business Ideas in Hindi

3. Affle (India) Ltd. – Future Growing Stocks in Hindi

Affle India Limited कम्पनी Artificial Intelligence और Machine Learning सेक्टर में काम करती है । आज के समय में इन्टरनेट यूजर्स की संख्या बढती ही जा रही है । ऐसे में जितनी भी कम्पनियां है वो ऑनलाइन विज्ञापन में ज्यादा खर्च कर रही है । अब कम्पनियां पारम्परिक विज्ञापन माध्यम जैसे बैनर, टीवी ऐड जैसे माध्यम को छोड़ रही है डिजिटल मोबाइल विज्ञापन के द्वारा ही अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही है । 

Affle India भी यही काम करती है । यह कम्पनी अपडेटेड टेक्नोलॉजी का उपयोग करके डिजिटल मोबाइल विज्ञापन सेगमेंट में अपनी जड़ें मजबूत करती हुई नजर आ रही है । इसके लिए यह कम्पनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी नयी तकनीकों का प्रयोग कर रही है । 

अगर हम इस शेयर के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका शेयर प्राइस 1,138 रूपये के आस पास चल रहा है । पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 574% से अधिक का रिटर्न दिया है । वहीं इस कम्पनी का टोटल मार्केट कैप 15,937 करोड़ रूपये है । विश्लेषकों की मानें तो यह कम्पनी इस सेक्टर में अपने बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है । ऐसे में यह शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है ।

4. Tata Power Limited – भविष्य में बढ़ने वाला शेयर 

आने वाला समय रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन और क्लीन एनर्जी का है । ऐसे में हम टाटा पॉवर को कैसे भूल सकते है? टाटा पॉवर लिमिटेड इलेक्ट्रिसिटी का जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन करने का कार्य करती है । यह कम्पनी टाटा ग्रुप का ही हिस्सा है । 

आज के समय में भारत ही नहीं पूरा विश्व ही रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस कर रहा है । टाटा पॉवर अपने बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए नयी नयी टेक्नोलोजी का प्रयोग कर रहा है और अपने बिज़नेस को एक अलग ही मुकाम पर लेकर जा रहा है । 

टाटा पॉवर का टोटल मार्केट कैप 1,20,912 करोड़ रूपये है । यह कम्पनी अपने सेक्टर की लीडिंग कम्पनियों में से आती है । अगर हम Tata Power Share Price के बारे में बात करें तो टाटा पॉवर का शेयर इस समय 378 रूपये के आसपास चल रहा है । पिछले एक साल में इस शेयर ने 89.74% का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने 465.25% का शानदार रिटर्न दिया है । 

ऐसे में अगर कोई पूछे कि भविष्य में बढ़ने वाला शेयर कौनसा है तो आप टाटा पॉवर का नाम बिना किसी हिचकिचाहट के ले सकते है । यह शेयर भविष्य में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है और निवेशकों को मालामाल कर सकता है ।

5.  Amara Raja Batteries Ltd. (Amara Raja Energy & Mobility Ltd.) – Future Growing Stocks in Hindi 

Amara Raja Batteries Stock को अगर हम Multibagger Stock For 2030 कहे तो गलत नहीं होगा । यह कम्पनी भारत की सबसे पुरानी कम्पनियों में से एक है । इस कम्पनी के पास पूरे विश्व में लगभग 14,000 से ज्यादा काम करते है । 

यह कम्पनी Electric Vehicle की डिमांड को अच्छी तरह से समझ रही है और इसके लिए नए बैटरीज का निर्माण करने में लगी हुई है । इसके अलावा कम्पनी का प्लान चार्जिंग स्टेशन लगाने का भी है । कम्पनी की सेल और नेट प्रॉफिट लगातार बढ़ रही है । ऐसे में भविष्य में इस शेयर में अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है । 

इस कम्पनी का टोटल मार्केट कैप 14,606 करोड़ रूपये है । वहीं इस कम्पनी का शेयर प्राइस 854 रूपये के आसपास चल रहा है । पिछले एक साल में इस शेयर ने 52.66% का शानदार रिटर्न दिया है । अगर आप इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते है तो आपको आगे चलकर अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है ।

6. Suzlon Energy Limited – भविष्य में बढ़ने वाला शेयर 

Renewable Sector में हमने जिस दूसरी कम्पनी का चयन किया है उसका नाम Suzlon Energy Limited है । यह कम्पनी मेरी पसंदीदा कम्पनियों में से एक है । पिछले कुछ समय से यह शेयर काफी चर्चित रहा है । सुजलोन एनर्जी विंड टरबाइन का निर्माण, रखरखाव और इनस्टॉल करने का कार्य करती है । 

इस कम्पनी को हाल ही में कई बड़े ऑर्डर भी मिले है जो 2025 तक पूरे करने है । कम्पनी की ऑर्डरबुक भी काफी स्ट्रोंग है । विश्लेषकों की मानें तो यह भविष्य में बढ़ने वाला शेयर निवेशकों को तगड़ी कमाई करवा सकता है । 

पिछले 1 साल में इस शेयर ने 454 % से अधिक का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने 722.34% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है । अगर हम इस कम्पनी के टोटल मार्केट कैप की बात करें तो इस कम्पनी का टोटल मार्केट कैप 60,549 करोड़ रूपये है ।

अगर आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक को ढूँढ रहे है तो आप सुजलोन एनर्जी को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते है । अगर आप इस शेयर को लॉन्ग टर्म तक होल्ड करके रखते है तो आपको भविष्य में शानदार रिटर्न मिल सकता है । 

7. Himadri Speciality Chemical Limited – Future Growing Stocks in Hindi

अब हम जिस शेयर के बारे में बात कर रहे है उसका नाम है हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड । यह कम्पनी केमिकल सेक्टर की सबसे बढ़िया कम्पनी है । यह कम्पनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में काम आने वाली बैटरियों के लिए केमिकल बनाने का काम करती है ।

और आपको तो पता ही है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड कितनी बढ़ने वाली है । ऐसे में इस कम्पनी के केमिकल की भारी डिमांड रहने वाली है । बहुत सारी कम्पनियां जो इलेक्ट्रिक व्हीकल या इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी का निर्माण करती है वो इस कम्पनी से ही केमिकल खरीदती है ।

See also  Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | जानिए टाटा पॉवर शेयर प्राइस टारगेट के बारे में 

यह कम्पनी अभी के समय में एक स्मालकैप कम्पनी है और इस कम्पनी का टोटल मार्केट कैप 16,125 करोड़ रूपये है । अगर हम Himadri Speciality Chemical Share Price की बात करें तो इस का शेयर प्राइस अभी 368 रूपये के आसपास चल रहा है । अभी इस शेयर का प्राइस कम है ऐसे में आप इस शेयर में निवेश कर सकते है और लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करके रख सकते है । 

अगर आप आज इस शेयर में निवेश करते है तो यह निश्चित है कि यह शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है और आपको मालामाल कर सकता है ।

8. IRCTC Limited – भविष्य में बढ़ने वाला शेयर

अब हम बात कर रहे है रेलवे सेक्टर की । IRCTC रेलवे सेक्टर का एक प्रमुख शेयर है । इस शेयर का पूरा नाम Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited है । इस कम्पनी की स्थापना 27 सितम्बर 1999 को हुई थी और इसका मुख्यालय दिल्ली, भारत में स्थित है । 

अपने सेक्टर में इस कम्पनी की पूरी मोनोपोली है । यह कम्पनी भारत सरकार द्वारा संचालित एक अधिकृत कम्पनी है जो यात्रियों को ट्रेन टिकट और कैटरिंग की सुविधा प्रदान करती है । यह कम्पनी ऑनलाइन रेलवे टिकट प्लेटफार्म, फ़ूड कैटरिंग सर्विस, बजट होटल और लाउन्ज, ड्रिंकिंग वाटर, टूरिसम और ट्रेवल जैसी मुख्य सर्विस प्रदान करती है ।

इस कम्पनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है । अगर हम इस कम्पनी के टोटल मार्केट कैप की बात करें तो इस कम्पनी का टोटल मार्केट कैप 77,188 करोड़ रूपये है । इस कम्पनी का शेयर प्राइस अभी 963 रूपये के आस पास चल रहा है । 

इस शेयर को अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करके रखते है तो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है । विश्लेषकों की भी यही राय है कि यह कम्पनी रेलवे सेक्टर की एक प्रमुख कम्पनी है और आगे चलकर यह शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है । 

9. Polycab India Limited – Future Growing Stocks in Hindi

अब हम जिस शेयर के बारे में बात कर रहे है उसका नाम है – Polycab India Ltd. यह कम्पनी इंडिया की एक लीडिंग कम्पनी है जो cables, wires यानी तार और allied प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है । अभी हाल ही में इस कम्पनी ने इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज लॉन्च की है जिसमें पंखे, स्विच, LED लाइट, सोलर मोटर और पंप जैसे प्रोडक्ट्स है ।

आने वाले समय में पूरे भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड बढ़ने वाली है जिस से इस कम्पनी के प्रोडक्ट्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ेगी । डिमांड बढ़ने से मार्केट का साइज़ बढेगा जिस का फायदा यह कम्पनी अच्छी तरह से उठा सकती है । 

इस कम्पनी का टोटल मार्केट कैप  72,128 करोड़ रूपये और इसका शेयर प्राइस अभी 4800 रूपये से ऊपर चल रहा है । कम्पनी के सेल और नेट प्रॉफिट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है । पिछले एक साल में इस शेयर ने लगभग 60% का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने 645.09% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है । 

इस शेयर को भी आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते है और भविष्य में अच्छा रिटर्न कमा सकते है । अगर आप इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करके रखोगे तो आप को अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है ।

10. HDFC Bank Limited – भविष्य में बढ़ने वाला शेयर 

HDFC Bank भारत के प्राइवेट सेक्टर का सब से बड़ा बैंक है । Nifty50 के बैंकिंग स्टॉक में यह स्टॉक पहले नंबर पर आता है । इस बैंक के पास लगभग 7 करोड़ से अहिक ग्राहक है । यह स्टॉक पहले से ही मल्टीबैगर स्टॉक बन चूका है परन्तु भविष्य में भी यह स्टॉक तगड़ा रिटर्न दे सकता है । 

इंडिया के पेमेंट इकोसिस्टम में यह एक लीडिंग बैंक है । इस बैंक ने लगभग 3 करोड़ से ज्यादा के डेबिट कार्ड इश्यू किये है तो वहीं 1 करोड़ से ज्यादा के क्रेडिट कार्ड इश्यू किये है । इसके अलावा पूरे भारत में इन के पास 17 लाख से ज्यादा के मर्चेंट पॉइंट है ।

HDFC Bank का टोटल मार्केट कैप 10,79,059 करोड़ रूपये है और यह शेयर अभी 1,419 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है । पिछले कुछ सालो में इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है । अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर के रखें । भविष्य में आपको इस शेयर से अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है । 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की लिस्ट (Best Future Growing Stocks List in Hindi)

हमने आपको ऊपर 10 मुख्य शेयर के बारे में बताया है जो भविष्य में बढ़ सकते है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते है । इसके अलावा हम आपको नीचे कुछ शेयर्स की लिस्ट दे रहे है जो भविष्य में बढ़ सकते है । परन्तु उस से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने स्तर पर रिसर्च अवश्य कर लें । अधिक जानकारी के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है ।

तो चलिए देखते है भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की लिस्ट –

क्रम संख्याशेयर का नाममार्केट कैप
1Happiest Minds Technologies Limited12,923 करोड़ रूपये
2Tata Motors Limited3,42,838 करोड़ रूपये
3Affle (India) Limited15,937 करोड़ रूपये
4Tata Power Limited1,20,912 करोड़ रूपये
5Amara Raja Energy & Mobility Ltd14,606 करोड़ रूपये
6Suzlon Energy Limited 60,549 करोड़ रूपये
7Himadri Speciality Chemical Ltd16,125 करोड़ रूपये
8IRCTC Limited77,188 करोड़ रूपये
9Polycab India Limited72,128 करोड़ रूपये
10HDFC Bank Limited10,79,059 करोड़ रूपये
11Borosil Renewables Limited7,242 करोड़ रूपये
12Mishtann Foods Limited2,203 करोड़ रूपये
13Lloyds Engineering Works Limited6,637 करोड़ रूपये
14Avenue Supermarts Limited (DMART)2,49,917 करोड़ रूपये
15APL Apollo Tubes Limited40,220 करोड़ रूपये
16HDFC Life Insurance Company Limited1,24,899 करोड़ रूपये
17Exide Industries Limited28,050 करोड़ रूपये
18Jindal Stainless Limited52,930 करोड़ रूपये
19Deepak Nitrite Limited31,446 करोड़ रूपये
20Bajaj Finance Limited4,13,943 करोड़ रूपये
21Adani Green Energy Limited3,04,657 करोड़ रूपये
22Varun Beverages Limited1,96,787 करोड़ रूपये
23KEI Industries Limited28,514 करोड़ रूपये
24Avanti Feeds Limited 6,965 करोड़ रूपये
25JSW Steel Limited2,00,772 करोड़ रूपये

FMCG Sector के भविष्य में बढ़ने वाले शेयर (Future Growing Stocks in FMCG Sector)

FMCG Sector एक ऐसा सेक्टर है जिसकी डिमांड कभी ख़त्म नहीं होगी । जब तक इन्सान इस धरती पर जीवित रहेगा तब तक उसको खाना और उस से संबंधित वस्तुओं की जरुरत हमेशा रहेगी । ऐसे में जो कम्पनियां इस सेक्टर में काम कर रही है उनके भविष्य में बढ़ने के काफी ज्यादा चांस है । 

See also  शेयर मार्केट कैसे सीखे | Learn Share Market in Hindi 2024

अगर आप वास्तव में किसी ऐसी कम्पनी के शेयर में निवेश करना चाहते है जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे तो आपको FMCG Sector के स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए । FMCG सेक्टर में आपको बहुत सी जानी मानी कम्पनियां मिल जाएगी जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकती है जैसे – Hindustan Unilever Limited, ITC Limited, Nestle India Limited, Dabur India Limited अदि । 

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

क्रम संख्याशेयर का नाममार्केट कैप
1Hindustan Unilever Limited5,62,516 करोड़ रूपये
2ITC Limited5,13,391 करोड़ रूपये
3Nestle India Limited2,48,656 करोड़ रूपये
4Britannia Industries Limited1,18,901 करोड़ रूपये
5Godrej Consumer Products Limited1,27,942 करोड़ रूपये
6Tata Consumer Products Limited1,10,557 करोड़ रूपये
7Dabur India Limited94,857 करोड़ रूपये

IT Sector के भविष्य में बढ़ने वाले शेयर (Future Growing Stocks in IT Sector)

IT Sector एक ऐसा सेक्टर है भविष्य में काफी अच्छी ग्रोथ करेगा । हर रोज नयी नयी टेक्नोलॉजी आ रही है और नए नए इन्वेशन हो रहे है ऐसे में IT Sector का मार्केट काफी बढ़ने वाला है । इसके अलावा AI में हर रोज नए अविष्कार हो रहे है जिस से इस सेक्टर की काफी अच्छी ग्रोथ होगी ।

अगर हम Best Stocks in IT Sector की बात करें तो इसमें कई कम्पनियां आती है जिसमे कुछ मुख्य कम्पनियां TCS, Infosys, Infoedge, Wipro, L&T infotech जैसी कम्पनियां शामिल है । ऐसे में अगर आप अच्छा रिटर्न चाहते है तो आप आईटी सेक्टर की कम्पनियों के शेयर में निवेश कर सकते है और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है । नीचे हम आपको टेबल के माध्यम से आईटी सेक्टर की कुछ कम्पनियों के बारे में बता रहे है जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते है –

क्रम संख्याशेयर का नाममार्केट कैप
1Tata Consultancy Services Limited14,66,085 करोड़ रूपये
2Infosys Limited6,95,983 करोड़ रूपये
3HCL Technologies Limited4,52,029 करोड़ रूपये
4LTIMindtree Limited1,64,153 करोड़ रूपये
5Tech Mahindra Limited1,29,127 करोड़ रूपये
6Bharat Electronics Limited1,50,070 करोड़ रूपये
7Tata Elxsi Limited48,652 करोड़ रूपये

Power Sector के भविष्य में बढ़ने वाले शेयर (Future Growing Stocks in Power Sector)

Power Sector एक ऐसा सेक्टर है जो पिछले कुछ समय से बढ़ ही रहा है और आने वाले समय में और तेजी से बढेगा । आने वाले समय में रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी की डिमांड काफी बढ़ेगी ऐसे में जो कम्पनियां इस सेक्टर में काम कर रही है उनके भविष्य में ग्रोथ करने की काफी ज्यादा संभावनाएं है ।

भारत सरकार भी रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी को प्रमोट कर रही है ऐसे में इस से जुड़ी कम्पनियों के शेयर में हाल ही में काफी तेजी भी देखी गयी है । इनमे रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, टाटा पॉवर और सुजलोन एनर्जी लिमिटेड जैसी कम्पनियां मुख्य है ।

अगर आप पॉवर और एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में इस समय निवेश करते है तो आपको भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है । नीचे टेबल के माध्यम से हम आपको पॉवर सेक्टर की कुछ कम्पनियों के बारे में बता रहे है –

क्रम संख्याशेयर का नाममार्केट कैप
1Reliance Industries Limited20,21,079 करोड़ रूपये
2NTPC Limited3,27,505 करोड़ रूपये
3Adani Power Limited2,15,622 करोड़ रूपये
4Tata Power Company Limited1,20,912 करोड़ रूपये
5Suzlon Energy Limited60,549 करोड़ रूपये
6Power Grid Corporation of India Limited 2,62,231 करोड़ रूपये
7JSW Energy Limited83,360 करोड़ रूपये

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करने के नियम

ऊपर हमने आपको ऐसे शेयर के नाम बताये है जो भविष्य में बढ़ सकते है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते है । लेकिन अगर आप इन शेयर से अच्छा रिटर्न लेना चाहते है तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा । निवेश करने से सम्बंधित ये नियम निम्नलिखित है –

  • निवेश करने का पहला नियम है कि आप हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए ही निवेश करें । जितने भी बड़े और सफल निवेशक है उन्होंने लॉन्ग टर्म में ही पैसा निवेश किया है । यही कारण है कि वो आज इस मुकाम पर है । शोर्ट टर्म में निवेश करने पर आपको जोखिम देखने को मिल सकता है परन्तु लॉन्ग टर्म में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा ।
  • निवेश करने का दूसरा नियम है कि आप हमेशा SIP के माध्यम से ही निवेश करें । अगर आप किसी ऐसे शेयर में निवेश करना चाहते है जो भविष्य में बढ़ सकता है । परन्तु आपके पास पैसे कम होने के कारण आप ने उस शेयर को कम मात्रा में ख़रीदा है । तो आप उस शेयर में SIP के माध्यम से हर माह निवेश करते रहें । 
  • निवेश करने का तीसरा नियम यह है कि आप हमेशा किसी शेयर को गिरावट में ही ख़रीदे । आपको किसी कम्पनी के शेयर उस समय ही खरीदने चाहिए जब उनमे गिरावट हुई हो । अगर आप गिरावट के समय किसी शेयर को खरीदते है तो आपको कम पैसे में उस शेयर की अधिक क्वांटिटी मिल जाती है । 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप किसी शेयर में निवेश करने जा रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए । ये बातें निम्नलिखित है –

  • जिस कम्पनी के शेयर में आप निवेश करने जा रहे है वह कम्पनी किस सेक्टर में काम कर रही है और उस सेक्टर की डिमांड कितनी है?
  • कम्पनी जिस प्रोडक्ट्स का निर्माण कर रही है उस प्रोडक्ट्स की वर्तमान में क्या डिमांड है और भविष्य में उसके डिमांड बढ़ेगी या घटेगी?
  • कम्पनी ने पिछले सालों में कैसा रिटर्न दिया है?
  • कम्पनी का फंडामेंटल कैसा है?
  • कम्पनी का बिज़नेस मॉडल कैसा है?
  • कम्पनी की वितीय स्थिति कैसी है?

अगर आप निवेश करने से पहले इन बातों का ध्यान रखते है तो आपको कभी भी नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा और भविष्य में आपको अच्छा रिटर्न ही मिलेगा ।

Future Growing Stocks in Hindi – FAQ’s

  1. भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

    इस आर्टिकल में हमने जिन भी स्टॉक्स के बारे में बताया है वो सभी स्टॉक्स भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न देते है ।

  2. भारत में कौन सा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है?

    भारत में FMCG Sector, Power Sector और IT Sector तेजी से बढ़ रहे है । इन सेक्टर के स्टॉक्स भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते है ।

  3. हमें कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?

    हमें ऐसी कम्पनी के शेयर को खरीदना चाहिए जिसका प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा हो, सेल्स में भी अच्छी ग्रोथ हो और ROE 10% से ज्यादा हो । ऐसे कम्पनी के शेयर को खरीदना चाहिए जिसकी ब्रांड वैल्यू काफी अच्छी हो ।

  4. क्या हम शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते है?

    जी हाँ, अगर आप सही ढंग से और सुव्यवस्थित तरीके से शेयर मार्केट में निवेश करते है तो करोड़पति बनना संभव है । परन्तु इसके लिए आपके पास शेयर मार्केट से जुड़ी नॉलेज होनी चाहिए और आपको निवेश करने के नियमों के बारे में पता होना चाहिए ।

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख भविष्य में बढ़ने वाले शेयर – Future Growing Stocks in Hindi अवश्य पसंद आया होगा । हमारा यह आर्टिकल थोड़ा बड़ा जरुर है पर आपको इसमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें ।

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें । हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे । ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें ।

Leave a Comment