Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो फ्रेंड्स स्वागत है हमारे वेबसाइट पर| आज के आर्टिकल में हम Happiest Minds Share Price Target  के बारे में आपसे चर्चा करेंगे कि भविष्य में इस कंपनी Share किसी कीमत तक जा सकते हैं और कंपनी में  इन्वेस्टमेंट करना जोखिम या मुनाफेदार होगा| 

अगर पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक  पढ़ेंगे इसलिए  आज के आर्टिकल में Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में  पूरा विवरण प्रदान करेंगे| आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे|

Happiest Minds कंपनी के बारे में पूरी जानकारी( Happiest Minds company Review) 

Happiest Minds भारत के मशहूर आईटी कंपनियों में से एक है| इसकी स्थापना 2011 में किया गया था और 2020 में इसे शेयर मार्केट में लिस्टेड किया गया| जैसे ही इसे लिस्टेड किया गया इसके शेयर की कीमत उस समय 165 पर थी लेकिन 2 साल के बाद इसमें बढ़ोतरी देखने को मिला और share की कीमत 900 तक पहुंच गई थी| 

 कंपनी की शुरुआत  अशोक सुट्टा जी के द्वारा किया गया है जिन्होंने श्रीराम फाइनेंस कंपनी में भी काम किया है इसके बाद उन्होंने 1984 से लेकर 1999 तक विप्रो में अध्यक्ष पद के तौर पर काम किया है इनके पास आईटी संबंधित व्यापक जानकारी है । कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में हैं।

Happiest Minds Share Price Target

 Happiest Mind की पहचान भारत में आईटी कंपनी के तौर पर की जाती है जो इंटरनेट सॉफ्टवेयर और इसके अलावा कई प्रकार की इंटरनेट संबंधित सर्विस जैसे  AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), ब्लॉकचेन, सुरक्षा, क्लाउड, डिजिटल प्रोसेस ऑटोमेशन, रोबोटिक्स ड्रोन आदि  सर्विस अपने क्लाइंट को प्रदान करती है|  पूरे भारत में इस कंपनी के ब्रांचेस हैं|  

कंपनी के वित्तीय आंकड़े का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं –

मुख्य बिंदुविवरण
मार्केट कैप₹ 13,830 करोड़
02 जनवरी 2024 के अनुसार शेयर प्राइस₹908
52 वीक हाई लेवल प्राइस₹1,023
52 वीक लो लेवल प्राइस₹763
स्टॉक P/E रेश्यो62.8
डिविडेंड यील्ड0.60%
ROCE (Return on Capital Employed)27.4%
ROE (Return on Equity)28.9%
image 4

इस कम्पनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न निम्न प्रकार से है –

शेयर होल्डर्सकुल शेयर (%में)
प्रमोटर्स51.35%
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII’s) 5.14%
घरेलु संस्थागत निवेशक (DII’s) 2.43%
पब्लिक38.94%
अन्य2.15%

अब हम  Happiest Minds Share Price Target के बारे में चर्चा करेंगे| चलिए जानते हैं

See also  Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

Happiest Minds Share Price Target 2023 in Hindi

शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी OTT प्लेटफार्म में तेजी के साथ अपने बिजनेस को विस्तारित कर रही है|  आप लोगों को मालूम होगा कि आज OTT प्लेटफार्म भारत में एक उभरता हुआ क्षेत्र हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में कंपनी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है यही वजह है कि शेयर मार्केट के बड़े-बड़े एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में 2023  मे Happiest Minds कंपनी का  Share price   बढ़ने वाले हैं| 

अनुमान लगाया जा रहा है Happiest Minds Share target price 2023 के अंदर ₹910 हो सकता है। वहीं अगर हम दूसरा प्राइस टारगेट देखे तो विशेषज्ञों ने ₹970 निर्धारित किया है| 

Happiest Minds Share Price Target 2024 in Hindi

2024 में कंपनी के share की कीमत किस मुकाम तक जा सकती है तो हम आपको बता दें कि जब इसका आईपीओ लॉन्च किया गया था तो उसे समय जिन लोगों ने इसका आईपीओ परचेस किया था  उन्हें अच्छा खासा मुनाफा यहां पर प्राप्त हुआ था| 

हम आपको बता दे की कंपनी कई क्षेत्रों में अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है| आज के समय तीन क्षेत्रों में कंपनी बहुत ज्यादा काम कर रही है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं –

  • Digital Business Services
  • Product Engineering And Services 
  • Infrastructure Management And Security Services

ऐसे में उम्मीद की जा रही है  Happiest Minds Share Price Target 2024 इसका पहला टारगेट 1050 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 1100 रुपए हो सकता है|

Happiest Minds Share Price Target 2025 in Hindi

कंपनी अपने कस्टमर सर्विस के माध्यम से क्लाइंट की संख्या में तेजी के साथ वृद्धि कर रही है जिसके कारण कंपनी को आने वाले दिनों में और भी ज्यादा प्रॉफिट होने की संभावना है| आज के समय कंपनी के पास कुल मिलाकर 203 एक्टिव क्लाइंट है| इसके अलावा कंपनी और भी नए क्लाइंट को अपने साथ जोड़ रही है जिसके फल स्वरुप उसके सेल में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है| 

कंपनी का टारगेट भारत के बाहर कई देशों में अपने बिजनेस को विस्तार करने का है ताकि उसे अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट मिल सके इससे कंपनी की स्थिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी और उसे अधिक इन्वेस्टमेंट भी मिलेगा| 

जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि 2025 में कंपनी का प्राइस टारगेट 1600 से लेकर 1700 के बीच में रहेगा यानी पहला टारगेट कंपनी ने 1600 निर्धारित किया है और दूसरे टारगेट के बारे में बात करें तो 1700 निर्धारण किया गया है ऐसे में देखना होगा कि 2025 में कंपनी का प्राइस टारगेट उस लेवल तक पहुंच पाता है कि नहीं|

Happiest Minds Share Price Target 2026 in Hindi

 कंपनी अपने आप को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट कर रही है ताकि उसके बिजनेस का मॉडल और भी ज्यादा हाईटेक और उन्नत हो सके| जिसके कारण उसे अधिक कस्टमर मिल पाएंगे जिसे उसे अपने बिजनेस को विस्तारित करने में मदद मिलेगा|  

See also  Paytm (One 97 Communications) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

इसके लिए कंपनी अपने रिसर्च और अनुसंधान विभाग को और भी ज्यादा मजबूत कर रही है  दुनिया में जो भी नई तकनीक आ रही है कंपनी उसे Adopted कर रही है ताकि कंपटीशन के  मार्केट में कंपनी अपनी एक अलग पहचान बना सके । 

इसके अलावा कंपनी अपने बिजनेस को अपडेट करने के लिए पैसे भी निवेश कर रही है  और साथ में क्लाइंट को best प्रोडक्ट का ऑफर दे रही है ताकि क्लाइंट कंपनी की तरफ आकर्षित हो सके|  

शेयर मार्केट के एक्सपर्ट अनुमान है कि कंपनी यदि अपने R&D  डिपार्टमेंट को मजबूत करते रहेगी तो  कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 2026 में देखे तो पहला टारगेट 2100 रूपया  और दूसरा दूसरा टारगेट 2200 रुपए देखने को  मिलेगा|

Happiest Minds Share Price Target 2030 in Hindi

 आप लोगों को मालूम है कि आज के समय Artificial Intelligence, Machine Learning, Robotic जैसी तकनीक के डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए कंपनी इस क्षेत्र में अपने आप को और भी ज्यादा अपडेट कर रही है ताकि कंपनी कस्टमर को इस प्रकार के सर्विस प्रोवाइड कर  उनसे अच्छा खासा पैसा कमा सके । 

आप लोगों को मालूम है कि किसी भी कंपनी के आर्थिक स्थिति मजबूत होती है तो उसे कंपनी के शेयर शेयर मार्केट में तेजी के साथ ऊपर जाते  हैं। कंपनी में काम करने वाले एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी अपने आप को दुनिया के जितने भी हाईटेक तकनीक है उस क्षेत्र में अपने आप को अपडेट कर रही है इससे कंपनी का बिजनेस और उसका मॉडल क्लाइंट को अच्छा लगेगा जिससे कंपनी उन्हें सर्विस देकर अपने बिजनेस को और भी ज्यादा Expend कर पाएगी| 

जैसे-जैसे कंपनी का तकनीक यहां पर अपडेट होगा कंपनी के शेयर प्राइस उतनी तेजी के साथ ऊपर जाएंगे 2030 में कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट बात करें तो कंपनी ने पहला टारगेट 4200 रूपया  और दूसरा टारगेट 4500 रुपए  निर्धारित किया है|

Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, Brief details

YearHappiest Minds Share Price Target
First Target 2023Rs 1050
Second Target 2023Rs 1150
First Target 2024Rs 1300
Second Target 2024Rs 1400
First Target 2025Rs 1600
Second Target 2025Rs 1700
First Target 2026Rs 2100
Second Target 2026Rs 2200
First Target 2030Rs 4200
Second Target 2030Rs 4500
Target 2040Rs 11000

Happiest Minds Share future 

भारत आईटी के क्षेत्र में आए दिन  रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है ऐसे में भारत में आईटी क्षेत्र का भविष्य काफी उज्जवल और शानदार है| 

ऐसे में हम आपको बता दें कि Happiest Minds के शेर का भविष्य भारत में क्या होने वाला है तो आसान भाषा में कहे तो इसके शेयर तेजी के साथ ऊपर की तरफ जाएंगे और आने वाले दिनों में कंपनी का बिजनेस और भी ज्यादा बड़ा और व्यापक होगा| 

See also  Salasar Techno Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 [सम्पूर्ण जानकारी]

आप लोगों को मालूम है कि दुनिया के आईटी क्षेत्र में नई-नई  तकनीक आ रही है ऐसे में कंपनी को अपने आप को नई तकनीक से लैस करना होगा ताकि कंपनी का क्लाइंट Base  मजबूत हो सके जिसके कारण कंपनी के सेल में वृद्धि होगी और साथ में कंपनी के शेयर तेजी के साथ ऊपर की तरफ जाएंगे जिसके फल स्वरुप अधिक लोग कंपनी में निवेश करेंगे|  ताकि कंपनी को अच्छा खासा यहां पर इन्वेस्टमेंट भी प्राप्त होगा|  

Risk Of Happiest Minds Share

इस कंपनी में पैसा निवेश करना रिस्क है आपके मन में सवाल आ रहा है तो हम आपको बता दें कि कंपनी के अंदर पैसा निवेश करना थोड़ा रिस्क है| इसके पीछे की वजह है की मार्केट में पहले से ही बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियां मौजूद है| 

उदाहरण के लिए टाटा कंसलटेंट और इन्फोसिस का आप लोगों ने नाम सुना होगा इन दोनों को आईटी सेक्टर का बड़ा प्लेयर माना जाता है इसके मुकाबले यह कंपनी बिल्कुल New है और अगर इस कंपनी को मार्केट में अपना स्थान मजबूत करना है तो  अपना कस्टमर Base और sell में वृद्धि करना होगा| 

क्योंकि कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन तो अच्छा है लेकिन इसके सेल में वृद्धि नहीं हो रही है जो कंपनी के लिए अच्छा संकेत नहीं  हैं। इसलिए कंपनी को सबसे पहले अपने सेल में वृद्धि करना होगा तभी जाकर निवेशक कंपनी में पैसा निवेश करेंगे|

Disclaimer: शेयर बाजार के किसी भी कंपनी में पैसे निवेश अगर आप कर रहे हैं तो आप अपने विवेक का इस्तेमाल करें और शेयर बाजार के बड़े-बड़े एक्सपर्ट की राय ले तभी जाकर पैसे निवेश करना चाहिए क्योंकि अगर आपके पैसे डूबते हैं तो इसके जिम्मेदार हम नहीं होंगे| 

Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 – FAQ

  1. Happiest minds share का प्रदर्शन भविष्य में कैसा रहेगा?

    Happiest minds कंपनी के share परफॉर्मेंस भविष्य में अच्छा रहेगा जैसा कि आप जानते हैं कि कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और मार्केट में कंपनी के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ रहा हैं।

  2. Happiest minds share कब खरीदना चाहिए?

    यदि आप Happiest minds share में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंतजार करना चाहिए कि कब इसके शेयर के दाम नीचे जा रहे हैं ताकि आप सस्ते में इस कंपनी के share को खरीद कर अच्छा मुनाफा कमा सके|

  3. क्या Happiest minds कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

    जी हा Happiest minds कंपनी के ऊपर कोई भी कर्जा नहीं हैं।

  4. happiest minds कंपनी क्या अपने निवेशक को डिविडेंड प्रदान करती है?

    जी हाँ, happiest minds कंपनी ने अपने निवेशक को दो बार डिविडेंड प्रदान किया है और आगे भी करेगी| इसके बारे में कंपनी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि किया है|



निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आपको पसंद आया होगा| अगर  आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सुझाव या आपका सवाल है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका जवाब हम अवश्य देंगे| 

अगर आप शेयर मार्केट संबंधित और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को bookmark कर ले ताकि यहां पर जब भी कोई शेयर मार्केट संबंधित पोस्ट पब्लिश की जाएगी उसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से मिल जाएगा तब तक के लिए धन्यवाद|

1 thought on “Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030”

Leave a Comment