जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें | GB Whatsapp Latest Version Apk 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GB Whatsapp Latest Version Apk 2023: Whatsapp का इस्तेमाल तो आप सभी लोगो ने किया होगा। आप व्हाट्सएप से माध्यम से अपने मोबाइल में सेव उन सभी लोगो को फ्री में इंटरनेट की सहायता से मैसेज, ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल और कोई भी मीडिया फाइल्स शेयर कर सकते हैं। साथ ही साथ आप लोगो के साथ अपना कोई फोटो या वीडियो भी 24 घंटे के लिए शेयर कर सकते है। 

उसके बावजूद भी whatsapp आपको कुछ फीचर्स प्रदान नहीं कर पाता है जैसे आप अगर किसी का ऑनलाइन आने का wait कर रहे है तो उसके बारे में whatsapp आपको कोई नोटिफिकेशन प्रदान नहीं करता हैं। आपको खुद ही उनके प्रोफाइल पर जाकर देखना होता है कि वो ऑनलाइन है या नही। 

अगर आप भी किसी के ऑनलाइन आने पर नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते है तो आप आप GB Whatsapp के माध्यम से कर सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है कि यह GB Whatsapp kya hai और GB Whatsapp कैसे download करे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है। 

GB WhatsApp क्या है

AppGB Whatsapp
Size49 MB
Android version Required4.0
Latest version8.86
Available on Google Play StoreNo
Download LinkDownload Now 

यह GB Whatsapp आपके सबसे बड़े सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म Whatsapp का ही modified version है। जिसे Whatsapp के द्वारा नही बनाया गया है। यह GB WhatsApp एक थर्ड पार्टी ऐप है जो आप गूगल प्ले स्टोर पर प्राप्त नही हो पाएगा। 

GB Whatsapp

आप अगर GB Whatsapp का उपयोग करते है तो आपको Hiding seen Ticks, Change Themes, Set Online Status जैसे और भी फीचर्स प्राप्त होते है। जो आपको official WhatsApp में नही प्राप्त हो पाता है। 

GB Whatsapp के Features

अगर आप भी GB WhatsApp के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ सकते है:-

  • आप चाहे तो आप GB Whatsapp के माध्यम से ऑनलाइन होकर भी सभी लोगो से अपना online status show होने से बचा सकते है।
  • GB Whatsapp पर आपको किसी व्यक्ति के साथ अपनी chat को hide करने का भी विकल्प प्राप्त हो जाता है।
  • आप बिना किसी व्यक्ति से उनके Whatsapp status को मांगे बिना उसे save कर सकते है।
  • इस GB Whatsapp के माध्यम से आप एक बार में 600 लोगो मैसेज कर सकते है।
  • आप इस GB Whatsapp के द्वारा अगर आपके contact में कोई व्यक्ति Whatsapp पर online आता है तो आपको नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाता है।
See also  Screen Off Karke Video Record Kaise Kare 2024 - [100% वर्किंग]

GB Whatsapp Download करने से पहले क्या करे

आपने अगर GB Whatsapp को डाउनलोड करने का फैसला कर लिया है तो आपको अपने डिवाइस के  settings में जाकर कुछ changes करना होगा। उन Changes के बारे में जानने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले अपने मोबाईल में settings के सेक्शन में जाना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद आपको security के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: उसके बाद आपको Unknown Sources पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: इसके बाद आपको Unknown Sources से किसी भी App को download करने के लिए Unknown Sources के पास मौजूद Toggle को active कर देना होगा।

GB Whatsapp

आप अगर इस settings में चेंज करते है उसके बाद ही आप अपने smartphone में इस GB WhatsApp को download कर पाएंगे।

GB Whatsapp Download कैसे करे

अगर आप GB Whatsapp को download करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी सर्च इंजन को ओपन करना होगा।

स्टेप 2:  उसके बाद आपको Download GB Whatsapp Latest version को search करना होगा।

स्टेप 3: जिसके बाद आपके सामने काफी सारे result खुल जायेंगे।

स्टेप 4: आपको पहले किसी लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके latest version लिखा होगा।

स्टेप 5: उसके बाद आपको उस साइट को ओपन करना होगा। 

स्टेप 6: ओपन करने के बाद आपको GBWhatsapp के नीचे दिए गए Download Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

GB Whatsapp

स्टेप 7: उसके बाद आपके स्क्रीन पर This app will be harmful करके एक मैसेज प्राप्त होगा। आपको Download Anyway पर क्लिक करना होगा।

GB Whatsapp

स्टेप 8: इस तरह से आप अपने मोबाइल में GB Whatsapp को डाउनलोड कर पाने में सफल हो जायेंगे।

स्टेप 9: उसके बाद आपको GB Whatsapp को install करने के लिए ऊपर बताए गए सेटिंग्स को enable करना होगा।

इस तरह से आप आसानी से GB Whatsapp को download कर पाने में सफल हो जायेंगे।

See also  सिंगर कैसे बनें स्टेप बाय स्टेप गाइड । Singer Kaise Bane In Hindi 2024

GB WhatsApp Download 2023 Direct Link

आप अगर GB Whatsapp को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इधर दिए गए Download Now के विकल्प पर क्लिक करके GB Whatsapp को डाउनलोड कर पाने में सफल हो जायेंगे। जिसके बाद आप GB Whatsapp के ऊपर बताए गए सभी फीचर्स का आनंद भी ले पाएंगे।

GB Whatsapp Download Now 

जीबी व्हाट्सएप कैसे चालू किया जाता है

आपने अगर अपने मोबाइल में GB Whatsapp को डाउनलोड कर लिया है तो उसके बाद आपको अपना GB Whatsapp चालू करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

स्टेप 1: आपको GB Whatsapp को अपने मोबाइल में open करना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद आपको GB Whatsapp पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 3: मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके प्रोफाइल को ओटीपी के द्वारा वेरिफाई किया जाएगा।

स्टेप 4: इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल का नाम सेट करना होगा।

स्टेप 5: उसके बाद आपको अपने Whatsapp profile के लिए एक DP को सेट करना होगा।

इस तरह से आप GB Whatsapp चालू कर पाएंगे।

क्या GB WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है

हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको कभी भी ऐसे Whatsapp GB Modified app को इस्तेमाल नही करना चाहिए। जब आप ऐसे Whatsapp GB apk का इस्तेमाल करते है तो आपके account को व्हाट्सएप के ऑफिशियल ऐप से ब्लॉक भी करवा सकता है। 

इस GB WhatsApp ऐप के द्वारा अगर आप कोई डाटा का ट्रांसफर करते है तो इससे आपके मोबाइल पर मौजूद डाटा लीक भी हो सकता है। ऐसे भी GB Whatsapp एक Third party app है जिसके कारण आपको ऐसे app का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।  यह आपके डिवाइस के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होते है।

अगर आपके लिए Whatsapp पर आने जाने वाले मीडिया फाइल्स इतने जरूरी नहीं है। तो ऐसी स्थिति में ही आप इस GB Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हम आपको कभी भी सुझाव नही देंगे कि आपको ऐसे GB Whatsapp जैसे ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके डिवाइस के लिए सुरक्षित नही है।

Download GB WhatsAPP APK Latest Version

GB Whatsapp के latest version समय समय पर आते रहते है। अगर आप भी GB Whatsapp के हाल के सभी Latest version के लिंक को प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते है –

Latest version Download link
GBWhatsapp V.7.10Click Here 
GBWhatsapp V.7.20Click Here
GBWhatsapp V.7.99Click Here
GBWhatsapp V.8.0Click Here
GBWhatsapp V.8.5Click Here
GBWhatsapp V.8.10Click Here
GBWhatsapp V.8.20Click Here
GBWhatsapp V.9.5Click Here

GB Whatsapp Update कैसे करें

आपके जानकारी के लिए बता दे कि इस GBWhatsapp के समय समय पर नए नए अपडेट आते रहते है।  अगर आप अपना GB Whatsapp का ऐप खोलते है और आपको Update का विकल्प प्राप्त होता है तो आपको इस ऐप को अपडेट कर लेना होगा। 

See also  [Today] Free Fire Redeem Code | आज का फ्री फायर रीडीम कोड (100% Working)

अगर आप भी जीबी व्हाट्सएप अपडेट के प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले GB Whatsapp apk को open करना होगा।

स्टेप 2: Screen पर आपको right hand side के top पर 3 dot प्राप्त होगा।

स्टेप 3: आपको उसी विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको Settings के विकल्प पर जाना होगा।

स्टेप 4: Settings में आपको Updates का विकल्प प्राप्त होगा। 

स्टेप 5: वहा पर आपको Check for updates पर क्लिक करना होगा। 

स्टेप 6: अगर कोई नया GB Whatsapp का update आया होगा तो आपको दिखाई देगा।

स्टेप 7: आपको उसके बाद Download पर क्लिक करना होगा। 

इस तरह से आप जीबी व्हाट्सएप अपडेट कर पाने में सफल हो जायेंगे।

GB Whatsapp Latest Version Apk 2023 – F.A.Q.

  1. जीबी व्हाट्सएप प्ले स्टोर पर क्यों नहीं है?

    GB Whatsapp apk Google Play Store पर इसलिए मौजूद नही है क्योंकि यह GB Whatsapp एक Clone और Modified app WhatsApp का। इसी कारण से GB Whatsapp आपको Google Play Store पर नही मिलता है।

  2. जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाए?

    आप GB Whatsapp को ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है। ऐसे हमारे सुझाव से हम आपको इस GB WhatsApp को डाउनलोड करने का सुझाव नही देंगे।

  3. ओरिजिनल जीबी व्हाट्सएप ऐप कौन सा है?

    आप ओरिजिनल GB Whatsapp को ऊपर दिए गए Direct Link के सेक्शन से डाउनलोड कर सकते हैं। वही एक ओरिजिनल GB Whatsapp की लिंक है।



निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें और उससे संबंधित विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया हैं। 

आप भी अगर GB Whatsapp Latest Version Apk 2023 से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। उम्मीद है आपको यह GB Whatsapp का पोस्ट पसंद आया होगा। 

Leave a Comment