Instagram Account Delete Kaise Kare: जय हिन्द दोस्तो, अगर आपको इंस्टाग्राम App नहीं चलाना और आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना है तो आप सही जगह आ गए है। इस आर्टिकल में मै आपको Instagram Account Delete Kaise Kare ये आपको सिखाने वाला हु।
वैसे तो इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना बहुत ही आसान है। तो चलो हम आपको अभी बताते है इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें 2023 का बहुत ही सरल तरीका।
यह बात तो आपको पता है की इंस्टाग्राम App एक ऐसा सोशल मीडिया है जहां आप फोटो, वीडियो और रील्स अपने दोस्तो और फॉलोअर्स के साथ करते है। आपने अपना खुद का instagram account भी बनाया होगा क्योंकि अकाउंट बनाए बिना आप कुछ शेयर नहीं कर सकते।
एक जगह जहां कुछ लोग रिल्स देखने में और फोटो, चैट करने में अपना समय गुजारते है तो दूसरी जगह कुछ लोग अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते है।
लेकिन हम यह नहीं कहना चाहते की वीडियो, चैटिंग करना गलत है लेकिन हद्द से ज्यादा कोई भी चीज़ अच्छी नहीं होती चाहे वो रील्स देखना हो या चैटिंग करना हो।
एक और बात आपको ध्यान में रखना चाहिए की अगर आप किसी भी क्षेत्र में पढ़ रहे हो तो ज्यादा इंस्टाग्राम उपयोग करने से आपकी पढ़ाई पर असर कर सकता है। किसी भी चीज़ की लत लगना बहुत बुरी बात है क्योंकि आप अपने काम में अच्छे से ध्यान नहीं दे सकते।
तो आइए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Instagram Account Delete Kaise Kare 2023
Instagram Account Delete Kaise Kare | इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें
ध्यान रखें कि अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपने जो फोटो, रील्स, विडीयो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए होंगे उसका बैकअप लेना होगा। अगर आपने बिना बैकअप के इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया तो आपके सभी फोटो और विडीयो permanently डिलीट हो जाएंगे।
तो चलिए हम आपको Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently करना सिखाते है:-
स्टेप 1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक दिया गया है वहा पर क्लिक करना है। फिर उसको आप अपने किसी भी वेब ब्राउजर जैसे Google Chrome में खोलना है।
👇👇👇👇👇👇👇
स्टेप 2: अभी आप इंस्टाग्राम अकाउंट के लॉगिन पेज पर आ चुके है। अब आपको अपने इंस्टाग्राम का User ID जैसे की फोन नंबर या username या email डालना है जो आपने अपने अकाउंट बनाने के समय डाला था।
स्टेप 3: अब आपको आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालना है। नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते है। आप फोटो में साफ देख सकते है कि कहाँ आपको इंस्टाग्राम आईडी डालना है और आपको पासवर्ड डालना है।
स्टेप 4: अब आप इंस्टाग्राम के डिलीट पेज पर आ चुके है। इसमें आपको अंग्रेजी भाषा में ये पूछा जायेगा की आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट क्यूं करना है? तो अब आपको Why do you want to delete (Username) के नीचे एक बटन दिखाई देगा जैसे आपको नीचे दिए गए फोटो में बताया है उस बटन पर क्लिक करे। अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के कई कारण दिखाए जाएंगे उनमें से आपको एक कारण चुनना है।
स्टेप 5: अब Re-enter your password ऑप्शन में आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालिए जैसे की नीचे दिए गए फोटो में आपको दिख रहा है। नीचे दिए गए फोटो में आप साफ देख सकते हो कि कहाँ आपको फिर से पासवर्ड डालना है।
स्टेप 6: पासवर्ड डालने के बाद अब आपको एक Delete (username) का ऑप्शन दिखाई देगा। Delete (username) ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
ठीक है बस हो गया, अगर आपने मेरे दिए गए 6 स्टेप्स को अच्छी तरीके से पढ़ा होगा और उसके हिसाब से आपने 5 स्टेप्स पूरे किए होंगे तो फिर आपका Instagram ID permanently 30 दिनों के अंदर डिलीट हो जाएगा।
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently (Instagram ऐप से)
स्टेप 1: इंस्टाग्राम अकाउंट मोबाइल App से डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम मोबाइल App खोलना है। उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल पर जाना है जैसे कि नीचे दिए गए फोटो में दिखाया गया है।
स्टेप 2: अब आपको Menu के ऑप्शन पर जाना है जैसा कि नीचे दिए गए फोटो में आपको दिख रहा है।
स्टेप 3: अब आपको Settings and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में बताया है।
स्टेप 4: Settings and Privacy पर क्लिक करने के बाद आपको अब Account Centre पर क्लिक करना पड़ेगा जैसा हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में बताया है।
स्टेप 5: Accounts Centre में जाने के बाद अब आपको Personal details पर क्लिक करना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में बताया है।
स्टेप 6: Personal details पर क्लिक करने के बाद अब आपको Account Ownership and control पर क्लिक करना पड़ेगा जैसा हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में बताया है।
स्टेप 7: Account ownership and control के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अब Deactivation or deletion के ऑप्शन पर करना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में बताया है।
स्टेप 8: Deactivation or deletion के ऑप्शन के बाद अब आपको आपने अकाउंट पर क्लिक करना है जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में बताया गया है।
स्टेप 9: अकाउंट पर क्लिक करने के बाद अब आपको delete account पर क्लिक करना है जैसे हमने आपको नीचे बताए गए फोटो में बताया है।
इस तरह ऊपर दिए गए 9 स्टेप्स का उपयोग करके आप अपने instagram account delete कर सकते है।
FAQ – How To Delete Instagram Account In Hindi
-
अपना इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करें?
हमने आपको ऊपर आर्टिकल में दिए गए 6 स्टेप्स बताये है जिनकी मदद से आप अपना इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कर सकते है।
-
इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
करीब 30 दिन के अंदर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाता है और उसके बाद आप फिर से उस अकाउंट को लॉगिन नहीं कर सकते है।
-
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे 100% रियल ट्रिक?
स्टेप 1: आपको पहले इंस्टाग्राम की वेबसाइट खोलनी पड़ेगी और उसमे लॉगिन id और पासवर्ड डालना होगा।
स्टेप 2: अब आप डिलीट पेज में आने के बाद आपको Why do you want to delete (username) के नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट करना पड़ेगा।
स्टेप 3: अब आपको re-enter your password me पासवर्ड डालकर Delete (username) पर डिलीट करना पड़ेगा।
स्टेप 4: बस अब 30 दिन के अंदर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
-
मैं अपने इंस्टाग्राम को कितनी बार डिलीट कर सकता हूं?
आप एक हफ्ते में सिर्फ एक बार ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते है।
-
मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों नहीं हटा सकता?
आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट दो तरीके से बिल्कुल हटा सकते है :
स्टेप 1: गुगल क्रोम ब्राउजर से
स्टेप 2: अपने इंस्टाग्राम App से
-
गूगल क्रोम से इंस्टाग्राम की आईडी कैसे डिलीट करें?
ऊपर आर्टिकल में दिए गए 6 स्टेप्स से आप क्रोम से अपना इंस्टाग्राम की आईडी को डिलीट कर सकते है।
-
इंस्टाग्राम कब बंद हो रहा है?
आपने कहीं ये fake news पढ़ी होगी की इंस्टाग्राम बंद होने वाला है। हम आपको बता दे की इंस्टाग्राम बंद होने वाला नहीं है।
-
इंस्टाग्राम बंद हो गया है क्या?
जी नहीं, इंस्टाग्राम बंद होने की सिर्फ अफवाह है और कुछ नहीं।
-
क्या आप इंस्टाग्राम को तुरंत डिलीट कर सकते है?
जी नहीं, आप इंस्टाग्राम को तुरंत डिलीट नहीं कर सकते बल्कि 30 दिनों के अंदर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो सकता है।
-
क्या आप इंस्टाग्राम अकाउंट 2023 हटा सकते हैं?
ऊपर आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम अकाउंट 2023 हटा सकते है।
-
अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो क्या इंस्टाग्राम डिलीट हो पाएगा?
जी बिल्कुल आप इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकेंगे, लेकिन पहले आप अपना पासवर्ड रिकवरी कर लिजिए| उसके बाद आपको आपका पासवर्ड जिस मोबाइल नंबर से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट रजिस्टर हो उसपे आपका पासवर्ड आ जायेगा और उसके बाद आप अपना इंस्ट्राग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
- Inshot mod apk Latest version Download 2023
- थोप टीवी एप्प क्या है डाउनलोड कैसे करें | Thop TV Apk Download | ThopTV APK Download Latest Version v50.8.4 [July 2023 Updated]
- Resso Mod Apk v3.3.0 [Premium/No Ads] latest Version Download | Resso MOD APK Download Free
निष्कर्ष
हमने आपको इस आर्टिकल में instagram account delete kaise kare 2023 के दो तरीके सिखाए है।
पहला तरीका यह है की आप गूगल क्रोम में आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते है और दूसरा तरीका यह है की आप अपने इंस्टाग्राम App पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
मुझे आशा है की आपने हमारे आर्टिकल से instagram account delete kaise kare बहुत अच्छी तरीके से सीख लिया होगा। अगर आपको कुछ दिमाग में सवाल हो तो आप comment में पूछ सकते हो।