Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye | ड्रीम 11 से पैसे कमाने के तरीके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप भी क्रिकेट फैन है? अगर है तो आपने भी वो सभी इंडियन क्रिकेटर के ads देखे होंगे जिसके अंदर वो क्रिकेटर कहते है कि यह मैं कर लेता हूं, आप टीम बनाओ। जी हां, हम Dream 11 के बारे में बात कर रहे है। Dream 11 आज इंडियन क्रिकेट टीम का ऑफिशियल स्पॉन्सर है। अब टीम इंडिया के क्रिकेट टीम की जर्सी पर भी Dream 11 लिखा हुआ आता है। 

अगर आप भी जानना चाहते है कि यह Dream 11 क्या है और Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Dream 11 से संबंधित हर छोटी बड़ी जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

Dream 11 क्या है | Dream 11 Review in Hindi

App Dream 11
Category Fantasy Games
Available on Google Play Store No 
DevicesAndroid and Ios
Minimum amount to play 03 INR 
Maximum winning amount 2 crore
Rating 4.7 Star 
Official Website https://www.dream11.com/

Dream 11 एक Fantasy Sports App है। इस Dream 11 app के द्वारा आप prediction और किसी भी sporting event में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है। Dream 11 ऐप के द्वारा खेलने के लिए आपके पास उस स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई नॉलेज होना बेहद जरूरी है। आज भारत का बच्चा बच्चा अपने फेवरेट स्पोर्ट्स में अपनी टीम बनाकर ढेरो पैसे कमा रहा है।

Fantasy games क्या होता है

यह Fantasy games एक Strategy पर आधारित वर्चुअल गेम होता है।  इन गेम में आप अपने स्पोर्टिग नॉलेज का प्रयोग करके दो टीम के बीच होने वाले मैच के लिए अपनी virtual 11 बनाते है। इन virtual 11 की टीम में दोनो ही टीम कुछ कुछ प्लेयर शामिल होते है। आप इन fantasy Sports के द्वारा रियल मनी से लेकर पॉइंट्स तक जीत सकते है।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

Dream 11 को डाउनलोड कैसे करे

जैसे हमने आपको बताया कि Dream 11 एक Fantasy ऐप है। इस आधार पर देखा जाए तो यह ऐप आपको Google Play Store पर तो मिलेगा नही। इसी कारण से आपको इस Dream 11 ऐप को उनके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। जिसकी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे विस्तार से चर्चा की हुई है:-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले Dream 11 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Download App का विकल्प प्राप्त हो जाता है। आपको उसी विकल्प पर क्लिक करना होता है।

स्टेप 3: आप जैसे ही डाउनलोड पर क्लिक करते है तो वो खुद डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 4: इस तरह से आप यह Dream 11 का ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाने में सफल हो जायेंगे।

See also  Crypto Currency Kya Hai और क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए

Dream 11 को Install कैसे करे

अगर आपने Dream 11 को डाउनलोड कर लिया है और अब आप इस Dream 11 को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले Dream 11 के Files Downloaded के पेज पर आना होगा।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 2: उसके बाद आपको Open के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने यह पेज खुल जाएगा।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 3: इसके बाद आपको Ok के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: उसके बाद आपको unknown source के Toggle को on करना होगा।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 5: इस तरह से आप इस Dream 11 apk को इंस्टॉल कर पाने में सफल हो जायेंगे।

Dream 11 पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस Fantasy Sports App Dream 11 पर खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को पूरा करना होगा:-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले अपना Dream 11  ऐप को खोलना होगा। सभी परमिशन को allow करना होगा और भाषा अपने अनुरूप चुन लेना होगा। जिसके बाद आपके सामने Register का विकल्प देखने को मिलेगा।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 2: उसके बाद आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 3: आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा। आपको उस ओटीपी को दर्द करना होगा। जिससे आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाए।

स्टेप 4: इसके बाद आपके सामने enter your name का पेज खुल जाएगा।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 5: आप जब अपना नाम दर्ज कर देते है तो उसके बाद आपका आपका Dream 11 का apk खुल जाता है।

इस तरह से आप अपने आप Dream 11 पर Register कर पाने में सफल हो जाते है।

Dream 11 पर Team कैसे बनाए

आप अगर Dream 11 पर किसी भी मैच के लिए अपनी Dream 11 team बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले Dream 11 के ऐप को वापिस से ओपन करना होगा। जिसके बाद आपके सामने मैच की लिस्ट नजर आएगी।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 2: उसके बाद आपको किसी भी मैच पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने उस मैच के सभी contest की लिस्ट नजर आने लगेगी।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 3: आपको अपने अनुरूप किसी भी Contest पर क्लिक करना होता है।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 4: इसके बाद आपको Create Team के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: उसके बाद आपके सामने playing 11 का विकल्प आएगा। आप अपने खेल की समझ के अनुरूप ड्रीम 11 पर अपने 11 प्लेयर चुन लीजिए।

स्टेप 6: जब आप टीम चुन लेते है तो आपको उन 11 खिलाड़ी में से एक captain और एक vice captain भी चुनना होता है।

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 7: अंत में आपको Save के विकल्प पर क्लिक करना होता है।

इस तरह से आप अपनी Dream 11 apk में टीम बना पाने में सफल हो जाते है।

Dream 11 पर Contest को ज्वाइन कैसे करे

आप अगर Dream 11 पर अपनी टीम बना चुके है। तो उसके बाद आपको उस मैच से संबंधित किसी भी Contest को ज्वाइन करना होगा। Contest Join करने के लिए Entry Fees देनी होगी। जो आप UPI, Online Banking, Debit Card के माध्यम से pay कर सकते है। इसके बाद आप Dream 11 पर मौजूद किसी भी contest को ज्वाइन कर सकते है।

See also  Angel One App क्या है Demat Account कैसे खोलें और पैसे कैसे कमायें (Angel One App Review in Hindi 2024)

Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Dream 11 कर अपना अकाउंट बना चुके है और अब आप Dream 11 से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो आप नीचे दिए गये तरीकों का उपयोग करके ड्रीम 11 से पैसे कमा सकते है :-

1) Contest खेलकर पैसे कमाए

Contest खेलकर पैसे कमाना सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले तरीके में से एक है। कांटेस्ट में अपनी टीम बनाने के लिए आपको काफी चीजों का ध्यान रखना होगा। जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है:-

Captain और Vice Captain को ध्यान से चुने

Dream 11 से पैसे कमाने के रोज लाखो लोग Matches पर चल रहे contest का पार्ट बनते है। आपको इस Contest को जीतने के लिए अच्छी टीम होने के साथ दो बेस्ट परफॉर्मर्स captain और vice captain को सेलेक्ट करना होगा।

Dream 11 में एक अच्छी टीम बनाने के लिए आपके उस खेल का अच्छा अनुभव होना बेहद जरूरी है। Dream 11 से पैसे कमाने के लिए आपको उस खेल का expert ही होना होता है।

Pitch report देखकर टीम बनाए

आपको अपनी Dream 11 की टीम अगर क्रिकेट में बनानी है तो आप मैच के लिए इस्तेमाल होने वाले पिच की रिपोर्ट को ध्यान में रखकर ही टीम को बनाना चाहिए। अगर मैच इंडिया में हो रहा है तो अक्सर टीम में स्पिनर होते है और पिच में थोड़ी बहुत स्पिन भी देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंडिया की पिच ड्राई होती है। 

इसी तरह अगर मैच ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है तो वहा की पिच बाउंसी होती है। जिसके कारण आपको टीम में फास्ट बॉलर और फास्ट बॉलर ऑलराउंडर को चुनना चाहिए।

In-form player को टीम में चुने

आप जब अपनी dream 11 की टीम बनाए तो आपको केवल player के नाम पर ही नही जाना चाहिए। उन खिलाड़ी के पिछले प्रदर्शन पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको अपनी Dream 11 की टीम में inform player को लेना चाहिए। जिससे वो अधिक रन या विकेट लेकर आपको contest जीता सके।

एक तरफा मैच में पैसे लगाए

अगर आप Dream 11 से पैसे कमाने का सोच रहे है तो आपको आपको हमेशा कठिन मैच में पैसा नही लगाना चाहिए। आप चाहे तो आप किसी भी एक तरफा होने वाले मैच में भी अपना निवेश कर सकते है। जैसे आज ही भारत बनाम वेस्टइंडीज का मैच है। यह बात पक्की है कि आज भारत ही मैच जीतेगी। तो आप भारत के अधिक प्लेयर को लेकर अपनी टीम बना सकते है। इस तरह से आपके contest जीतने के चांस काफी अधिक हो जाते है।

Cash bonus का प्रयोग करे

आपको Dream 11 में कैश बोनस भी प्राप्त होता है। जिसका उपयोग आप Dream11 में contest में participate  करने के लिए भी कर सकते है। आप अगर उस contest को जीत जाते है तो आप उसे यूपीआइ के माध्यम से अपने बैंक खाते में भी प्राप्त कर सकते है।

2) Refer और earn करके पैसा कमाए

आप अगर बिना Contest खेले भी Dream 11 से पैसा कमाना चाहते है तो आप Refer and earn process का इस्तेमाल कर सकते है। आप अपने Referral link के द्वारा अगर Dream 11 पर किसी को जोड़ते है तो आओ 200 रुपए प्राप्त होता है। इस तरह से भी आप Dream 11 से पैसे कमा सकते है।

See also  Ysense पर Account बनाकर कमाए 20 हजार रुपए महीना, देखें पूरी जानकारी (Ysense se paise kaise kamaye)

Dream 11 app se paise kaise kamaye से जुड़े सवाल

  1. Dream 11 सच है या झूठ?

    यह Dream 11 पूरी तरह से सच है। आप इस Dream 11 के द्वारा रोजाना हो रहे मैच में contest खेलकर पैसा कमा सकते है। यह पूरी तरह से सच है और इसके पीछे कोई भी scam नही है।

  2. Dream 11 में कितने पॉइंट में कितना पैसा मिलता है?

    आपको कितना पैसा प्राप्त होगा वो आपके प्वाइंट नहीं बल्कि आपके कम्पीटीटर और आपके बीच में कौन जीता हैं। उसके आधार पर आपको पैसे प्राप्त होंगे। अगर आपके प्वाइंट उससे अधिक होंगे तो आप पैसे जीत जायेंगे। वही अगर आपके प्वाइंट उनसे कम होंगे तो वो जीत जायेगा।

  3. Dream 11 में सबसे ज्यादा पैसा कौन जीता है?

    इस Dream 11 में सबसे ज्यादा पैसे ज्ञान प्रकाश और अलगामुलाई ने जीता है। इन दोनो ने ही 1 करोड़ 20 लाख रुपए Dream 11 से जीता है।

  4. क्या Dream 11 सच में पैसा देता है?

    जी हां, Dream 11 सच में पैसा प्रदान करते हैं। Dream 11 से रोजाना लोग लाखो की कमाई भी करते है।

  5. क्या Dream 11 में लोग सच में 1 करोड़ जीतते है?

    जी हां, पिछले ही icc T20 cricket world cup में ज्ञान प्रकाश  और अलगामुलाई नाम के दो यूजर ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि dream 11 पर जीती है।

  6. Dream 11 का पैसा कब आएगा?

    आप जब withdrawal का पूरा प्रोसेस पूरा कर देते है तो उसके करीब 1 मिनट के अंदर ही आपके बैंक खाते में Dream 11 से पैसा आ जाते है।

  7. अगर Dream 11 का मैच रद्द हो जाए तो क्या होगा?

    अगर Dream 11 का मैच रद्द हो जाता है तो उस मैच में आपने जितने भी पैसे लगाए तो वो आपके खाते में वापिस आ जाता है। Dream 11 केवल अपना कमीशन काट लेता है।

  8. Dream 11 से पैसे कैसे निकाले?

    आप Dream 11 में अगर कोई कांटेस्ट जीत गए है और आपके Dream 11 wallet में अगर 50 रुपए से अधिक पैसे है तो आप उस amount को UPI, online banking के माध्यम से अपने द्वारा रजिस्टर्ड किए हुए बैंक अकाउंट में प्राप्त कर पाएंगे।



निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Dream 11 App Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ शेयर कर सकते है। 

वही अगर आपके मन में Dream 11 से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। धन्यवाद! 

Disclaimer: Dream 11 एक Fantasy app है। इस  Dream 11 के खेल नियमित तौर कर खेलने से आपको इस खेल की लत लग सकती है। इस Dream 11 खेल को आपको अपनी जिम्मेदारी से खेलना चाहिए। आप इस खेल से अपने आर्थिक स्थिति को भी कमजोर कर सकते है।

Leave a Comment