पेटीएम सर्विस एजेंट- सैलरी, योग्यता और प्रक्रिया | Paytm Service Agent Kaise Bane

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm Service Agent – दोस्तों भारत की फेमस एवं बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक पेटीएम के साथ पार्टनरशिप करके आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जैसा कि आप अच्छी तरह जानते हैं आज का समय डिजिटलाइजेशन का है। इस डिजिटलाइजेशन के ज़माने में सभी काम जैसे कि बिजली बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन मनी ट्रंसफर, DTH रिचार्ज आदि सभी स्मार्टफोन एवं कंप्यूटर के माध्यम से हो रहे है। 

भारत सरकार एवं प्राइवेट फाइनेंस कंपनिया चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग जितना हो सके ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ें एवं इससे संबंधित सेवाओं का लाभ उठायें। इसलिए पेटीएम द्वारा एक प्रोग्राम लांच किया गया है पेटीएम सर्विस एजेंट (Paytm Service Agent) जो ग्राहकों को पेटीएम से जुड़ी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सेवाएं प्रदान करता है।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम ने मूल रूप से अगस्त, 2010 में एक ई-काॅमर्स वेबसाइट के रूप में शुरूआत की थी। पेटीएम की पेरेंट कंपनी का नाम वन97 कम्युनिकेशंस है। धीरे-धीरे पेटीएम ने अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए लोगों को बिजली बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट, बस टिकट बुकिंग एवं अन्य बिल पेमेंट आदि की सुविधा प्रदान करना शुरू किया।

आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है कि Paytm Service Agent Kaise Bane

Paytm Service Agent Kaise Bane
पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

पेटीएम सर्विस एजेंट कौन होता है? (What is Paytm Service Agent)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम सर्विस एजेंट कोई भी व्यक्ति बन सकता है। जो कि देश का निवासी नागरिक हो। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या फिर कोई कर्मचारी या फिर कंप्यूटर साइबर कैफ़े चलते हैं एवं अपने लिए अच्छी खासी कमाई करने का कोई विकल्प ढूंढ रहे हैं। तो आपके लिए पेटीएम सर्विस एजेंट बनना एक काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। 

अगर आपके पास काफी संख्या में ग्राहक आते हैं, तो पेटीएम सर्विस एजेंट  बनकर आप हर महीने लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी पेटीएम एजेंट बनकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए पेटीएम सर्विस एजेंट (Paytm Service Agent) की वेबसाइट paytm.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। इस आर्टिकल में हमने आपको इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

पेटीएम KYC क्यों है आवश्यक?

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोई भी बैंक या फाइनेंस कम्पनी अपने कस्टमर्स की जानकारी को इकठ्ठा करने एवं जानकारी को वेरीफाई करने हेतु KYC प्रोसेस को अपनाती है। आपको बता दें KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer होता है जिसका मतलब है अपने ग्राहक के बारे में जानना। 

See also  99 Store Business: शुरू करें 99 स्टोर बिज़नेस, ग्राहकों की लगी रहेगी भीड़

KYC करवाकर कंपनियां यह इस बात की जांच करती हैं कि ग्राहक पर कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है। अगर जाँच में पाया जाता है कि ग्राहक पर कोई आपराधिक मामला दर्ज है, तो कम्पनी उसकी मेम्बरशिप को रद्द कर सकती है। इसलिए ग्राहक का KYC करवाना अनिवार्य है।

पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर क्या-क्या लाभ होंगे?

दोस्तों एक पेटीएम सर्विस एजेंट (Paytm Service Agent) बनकर आपको कई तरह के लाभ होंगे। खासकर के कमीशन एजेंट की तरह। आप जितना ज्यादा बिजनेस पेटीएम को उपलब्ध कराएंगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन प्राप्त होगा। इसके अलावा पेटीएम सर्विस एजेंट  के तौर पर आपको होने वाले लाभ इस प्रकार से हैं-

  • इसका सबसे पहला और अच्छा फायदा यह है कि आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  • पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आप किसी भी जगह से काम कर सकते हैं।
  • पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आप केवाईसी एकाउंट के जरिए खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आप कोई और बिजनेस भी साथ में कर सकते हैं।

पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए जरूरी पात्रताएं (Eligibility for Paytm Service Agent)

अगर आप पेटीएम सर्विस एजेंट बनने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है। जिसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं–

  • आवेदक को भारत देश का स्थायी निवासी नागरिक होना आवश्यक है। 
  • पेटीएम सर्विस एजेंट (Paytm Service Agent) के लिए आवेदन करने हेतु उम्र न्यूनतम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना एंड्राइड स्मार्टफोन होना ज़रूरी है। 
  • आवेदक के पास 10वीं से संबंधित शैक्षिणक प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है। 
  • आवेदक के पास कस्टमर के KYC वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर एवं एक OTG केबल का होना ज़रूरी है।

पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents for Paytm Service Agent Registration)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए आपके पास नीचे बताये गए दस्तावेज होने चाहिए–

  • आवेदक के आईडी प्रूफ के लिए उसका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या मनरेगा कार्ड होना चाहिए। 
  • आवेदक के एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, बिजली का बिल या घर के एग्रीमेंट पेपर्स होने चाहिए। 
  • आवेदक का नवीनतम खींचा हुआ पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए। 
  • आवेदक का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर।

पेटीएम सर्विस एजेंट बनने की क्या प्रक्रिया है (Apply Online for Paytm Service Agent)

paytm service agent

दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बन सकते हैं? इसके लिए क्या प्रक्रिया है? तो चलिए शुरू करते हैं-

1. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

paytm service agent

दोस्तों सबसे पहले आपको पेटीएम सर्विस एजेंट की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://paytm.com/psa पर जाना है। यहां पर आपको होम पेज पर अप्लाई नाउ का विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।

2. एजेंट फॉर्म भरें 

paytm service agent

दोस्तों अब आपके सामने एक फाॅर्म ओपन हो जायेगा, जिसे कि आपको बिलकुल सही-सही भरना होगा। इसमें आपको अपना नाम, बर्थ डेट, जेंडर (आप स्त्री हैं या पुरूष या अन्य कैटेगरी में आते हैं)। इसके बाद अब आपको अपना स्टेट चुनना होगा फिर शहर, पिनकोड, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जैसी जानकारी भरनी होगी। 

इसके बाद आपको बताना है कि आपके पास एंड्रायड स्मार्टफोन  है या नहीं। इसके बाद आपको वेबिनार की टाइमिंग सेलेक्ट करनी होगी एवं बताना होगा कि आपने प्रोग्राम के बारे में कैसे जाना। आपके सामने चार आप्शन आएंगे गूगल (Google), सोशल मीडिया (social media), विज्ञापन (advertisement) या परिवार अथवा मित्र (family or friend) के ज़रिए। आपको इन option में से एक को चुनना होगा।

3. फॉर्म सबमिट करें 

फॉर्म में अपनी तमाम डिटेल्स को अच्छे से भर लेने के बाद आपको इसे सबमिट करना है इसके लिए आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

See also  High Profit Business Ideas: आ गया दमदार कमाई वाला बिजनेस, मुनाफा होगा जबरदस्त, ₹10 का सामान बिकेगा ₹40 में

4. लाइव सेल्फी एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करें 

फॉर्म सबमिट कर लेने के बाद आपको मांगे गए डाक्यूमेंट्स जैसे कि आधार कार्ड, हाईएस्ट एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के सर्टिफिकेट एवं फोटो के रूप में लाइव सेल्फी अपलोड करनी है। 

5. पेटीएम के द्वारा किया जायेगा कांटेक्ट 

ऊपर दी गई सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद पेटीएम की तरफ से आपको कांटेक्ट किया जाएगा। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आपको एक किट उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें आपको पेटीएम के डिफरेंट प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज में मिलने वाले कमीशन के बारे में जानकारी भी प्राप्त होगी।

आप पेटीएम एप के द्वारा भी कर सकते हैं अप्लाई 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप चाहें तो अपने एंड्रायड स्मार्टफोन से पेटीएम एप की सहायता से भी पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फाॅलो करना होगा। 

  • सबसे पहले पेटीएम एप को डाउनलोड करना है एवं अपना पेटीएम एकाउंट बनाना है। 
  • इसके बाद आपको पेटीएम एप ओपन करना है। 
  • इसके बाद यहां पर पेटीएम सर्विस एजेंट (Paytm Service Agent) सर्च करें।
  • इसके बाद अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी सभी डिटेल्स नाम, ई-मेल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जैसी सभी जानकारियां सही सही भरें।
  • इसके बाद पेटीएम सर्विस एजेंट के संबंध में ट्यूटोरियल देखने हेतु वेबिनार का टाइम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड इमेज (आगे एवं पीछे दोनों तरफ से), एजुकेशनल सर्टिफिकेट एवं लाइव सेल्फी अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इसके बाद एक आपको असेसमेंट टेस्ट देना होगा। इसमें आपसे पांच सवाल पूछे जायेंगे, जिनमें से आपको 3 सवालों के सही जवाब देने होंगे। प्रत्येक सवाल 10 अंकों का होगा।
  • इसके बाद आपको मर्चेनडाइज किट के लिए 499 रूपये का भुगतान करना होगा। 
  • इसके बाद सात बिज़नेस दिवस के अंदर आपके घर के एड्रेस पर किट पहुंचा दी जाती है। 
  • यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा।
  • अब आपको पेटीएम सर्विस एजेंट एप (Paytm service agent app) को डाउनलोड करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लेस्टोर से सीधे डाउनलोड नहीं किया जा सकता।
  • पेटीएम सर्विस एजेंट एप (Paytm service agent app) को डाउनलोड करने के बाद आप अधिकृत पेटीएम सर्विस एजेंट के रूप में काम शुरू कर सकते हैं।

पेटीएम सर्विस एजेंट की मर्चेंडाइज किट में क्या क्या होगा?

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के बाद 499 रुपए में आपको जो मर्चेंडाइज किट मिलती है, उसमें आपको क्या-क्या प्राप्त होता है। इसके बारे में जानकारी इस प्रकार से है-

  • पेटीएम बैग-1
  • आईडी कार्ड-1
  • आल इन वन क्यूआर कोड स्टिकर-50
  • पेटीएम एक्सेप्टेड स्टिकर-50
  • एल शेप स्टैंडीज-10
  • सन पैक्स-10
  • एमएचडी स्टिकर-50
  • शेल्फ टेप-1
  • ब्लैक मार्कर-1
  • लैन यार्डस एवं आईडी कार्ड साइज क्यूआर कोड-3

पेटीएम सर्विस एजेंट के लॉगिन की प्रक्रिया (Paytm Service agent login)

  • पेटीएम सर्विस एजेंट के तौर पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले पेटीएम सर्विस एजेंट की ऑफिशल वेबसाइट partner.paytmbank.com को ओपन करें।
  • इसके बाद वेबसाइट के ओपन हो जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का लॉगिन पेज दिखाई देगा। 
  • अब लॉगिन फॉर्म में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी एड्रेस डालें। इसके बाद अपना लॉगिन पासवर्ड एंटर करें। 
  • उपरोक्त जानकारी को एंटर करने के बाद I’m not a robot का जो चेक बॉक्स होता है उस पर क्लिक करें।
  • चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपको साइन इन सेक्योरली के बटन पर क्लिक करना है। 
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप पेटीएम सर्विस एजेंट की वेबसाइट पर सफलता पूर्वक लॉगिन कर लेंगे।

पेटीएम सर्विस एजेंट कस्टमर सपोर्ट के लिए कहां संपर्क करें

अगर आप पेटीएम सर्विस एजेंट की सेवाएं चाहते हैं तो पेटीएम सर्विस एजेंट कस्टमर केयर सपोर्ट की मदद ले सकते हैं। इसके लिए कस्टमर केयर नंबर 0120-4440442 है। आप इस नंबर पर सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े छह बजे तक सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं।

See also  Best Money Making Agriculture Business Ideas In India In Hindi | 2024 में कृषि से जुड़े बिज़नेस आइडियाज

इसके अलावा आप ईमेल के द्वारा भी पेटीएम सर्विस एजेंट (Paytm Service Agent) कस्टमर केयर सपोर्ट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको [email protected] पर ईमेल करना होगा।

पेटीएम सर्विस एजेंट की सैलरी कितनी होेती है? 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक पेटीएम सर्विस एजेंट की कोई फिक्स्ड सैलरी नहीं होती है। इसका कारण यह है कि वह कमीशन के ऊपर काम करता है। जितने ज्यादा वह पेटीएम के प्रोडक्ट बेचता है उसकी उतनी ही ज्यादा कमाई होती है। 

एक औसत मंथली इनकम की बात करें तो अधिकतर पेटीएम सर्विस एजेंट कमीशन के द्वारा 30 हजार से ज्यादा तक कमा लेते हैं।

पेटीएम सर्विस एजेंट एप (Paytm Service Agent app) कैसे डाउनलोड करें?

पेटीएम सर्विस एजेंट एप  या पेटीएम फॉर बिज़नेस को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • एप को डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन कर लेना।
  • एप ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में जाकर पेटीएम फॉर बिज़नेस टाइप करना है। 
  • इसे टाइप कर लेने के बाद आपको सर्च आइकॉन के ऊपर टैप करना है।
  • सर्च आइकॉन पर टैप करने के बाद आप एप के डाउनलोड पेज पर आ जाएंगे।
  • अब डाउनलोड पेज पर आ जाने के बाद आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है। 
  • इनस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद पेटीएम फॉर बिज़नेस मोबाइल एप आपके फ़ोन में सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा। 

इस प्रकार आप अपने स्मार्टफ़ोन में पेटीएम फॉर बिज़नेस मोबाइल एप को डाउनलोड कर सकता हैं।

पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बने इससे जुड़े पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

  1. कौन बन सकता है पेटीएम सर्विस एजेंट?

    देश का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है पेटीएम सर्विस एजेंट (Paytm Service Agent) बन सकता है।

  2. पेटीएम सर्विस एजेंट के रजिस्ट्रेशन के लिए फीस कितनी है?

    पेटीएम सर्विस एजेंट के लिए रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री है।

  3. पेटीएम सर्विस एजेंट का क्या कार्य होता है?

    पेटीएम सर्विस एजेंट का मुख्य कार्य ग्राहक की KYC करना होता है जिस से वह पेटीएम पेमेंट बैंक की सुविधा का लाभ उठा सके|

  4. पेटीएम एजेंट की प्रतिमाह कितनी कमाई होती है?

    एक पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आप महीने के 30 हजार रूपये आराम से कमा सकते है|

  5. पेटीएम सर्विस एजेंट की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

    पेटीएम सर्विस एजेंट की ऑफिसियल वेबसाइट  https://paytm.com/psa है|



निष्कर्ष 

एक पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आप अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है| उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट आपको अवश्य पसंद आई होगी|

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें| अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें अवश्य कमेन्ट करें| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हर संभव कोशिश करेंगे|

1 thought on “पेटीएम सर्विस एजेंट- सैलरी, योग्यता और प्रक्रिया | Paytm Service Agent Kaise Bane”

  1. ये काफी अच्छा है थैंक्यू जानकारी देने के लिए।

    Reply

Leave a Comment