Evergreen Business Ideas: जोरदार कमाई के लिए शुरू करें ये बिजनेस, चलेगा साल के 12 महीने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में बहुत से लोगों को ऐसा बिज़नेस चाहिए जिसमें वो सिर्फ एक बार इन्वेस्टमेंट करके जिंदगी भर कमाई कर सके| अगर आप भी उनमें से एक है तो आज का ये खास बिज़नेस आइडिया आपके लिए ही है| 

आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है को एक सदाबहार बिज़नेस आईडिया है|

ये बिज़नेस साल के 12 महीने चलेगा और इस बिज़नेस को आप गाँव या शहर कहीं से भी शुरू कर सकते है| ये बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो आपको जिंदगी भर कमाई कर के देगा| इस बिज़नेस का नाम है – टेंट हाउस बिज़नेस|

आज के समय में कोई भी प्रोग्राम हो, टेंट हाउस जरुरी होता है| छोटे से लेकर मोटे कार्यक्रम तक सभी में टेंट हाउस की जरुरत होती है| अगर कोई मीटिंग हो तो भी लोग कुर्सियां तो जरुर मंगवाते ही है| ऐसे में आप इस बिज़नेस को करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है|

जोरदार कमाई के लिए शुरू करें ये बिजनेस चलेगा साल के 12 महीने

टेंट हाउस के बिज़नेस में स्कोप

हमारे देश में हर रोज कोई ना कोई त्यौहार होता है| शादियाँ और फंक्शन तो हर रोज होते रहते है| इन सब में टेंट हाउस की खास जरुरत पड़ती है| और ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें नुकसान होने के बहुत कम चांस होते है| और अगर नुकसान होता भी है तो जिसको आपने सामान किराये पर दिया है और उसकी गलती है तो  उस से आप नुकसान की भरपाई करवा सकते है|

See also  पेट्रोल पंप कैसे शुरू करे 2024 (Petrol Pump Business full Details in Hindi)

पहले के समय में जो व्यक्ति ज्यादा अमीर और पैसे वाला होता था वो ही टेंट लगवाता था लेकिन आज के समय में हर लोग टेंट हाउस लगवाने लगे है| ऐसे में इस काम में कमाई ज्यादा है|

टेंट हाउस के बिज़नेस में होगी इन सामानों की जरुरत

टेंट हाउस व्यापार की शुरुआत करने के लिए कई सामग्री की आवश्यकता होती है। टेंट स्थापित करने के लिए लकड़ी के डंडे, बांस या लोहे के पाइप की जरूरत पड़ती है। टेंट स्थापित होने के बाद, मेहमानों को आरामदायक बैठक की व्यवस्था करने के लिए कुर्सी, दरी, रोशनी, पंखे, गद्दे, सिरहाने और चादर जैसी आवश्यकताएं होती हैं। इसके लिए आपको अधिक मात्रा में सामग्री खरीदनी होगी।

मेहमानों के भोजन और पेय की व्यवस्था के लिए विभिन्न प्रकार के बर्तनों की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही, भोजन बनाने और परोसने के लिए बड़ा गैस चूल्हा भी आवश्यक होता है। साथ ही, पानी पीने और अन्य कार्यों के लिए बड़े ड्रम भी होने चाहिए। 

शादी और पार्टी में आमतौर पर विभिन्न प्रकार के सजावटी सामग्री का उपयोग किया जाता है, इसलिए आपको सजावट से संबंधित वस्त्रादि खरीदने की भी आवश्यकता होगी, जैसे कि कारपेट, विभिन्न प्रकार की लाइट, संगीत प्रणाली, विभिन्न प्रकार के फूल आदि।

इसके अलावा, आपको छोटी-मोटी वस्तुओं की भी आवश्यकता होगी, जो आप अपनी आवश्यकतानुसार खरीद सकते हैं।

टेंट हाउस बिज़नेस में आएगी इतनी लागत

Tent House Business के लागत की बात करें तो, यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस स्तर पर Business की शुरूआत करना चाहते हैं। अगर आप Tent House Business में नए हैं और आपके पास पैसों की समस्या है, तो आपको इस Business में ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए। 

See also  Small Business Ideas: सिर्फ 10 हजार रूपये में शुरू करें ये बिज़नेस, होगी महीने में लाखों रूपये की कमाई

हालांकि, आमतौर पर इस Business को 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की लागत से शुरू किया जा सकता है। वहीं, अगर आपके पास वित्त की कमी नहीं है, तो आप इसे 5 लाख रुपये तक की लागत के साथ शुरू कर सकते हैं।

टेंट हाउस बिज़नेस में होगी इतनी कमाई

यदि आपके क्षेत्र में टेंट हाउस नहीं है, तो समझिए कि आपकी किस्मत चमक गई है। इस व्यवसाय से प्रतिमाह शुरुआती दौर में 25,000-30,000 रुपये तक आसानी से कमाई हो सकती है। वहीं, यदि शादी का मौसम है, तो आप महीने में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।



Leave a Comment