फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है। Film Director Kaise Bane 2024 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Film Director Kaise Bane: हम सभी जीवन में अच्छे काम करके सफल होने का सपना देखते हैं। सभी के जीवन में अपने करियर को लेकर बहुत भावनाएं और सपने होते हैं। किसी का सपना होता है डॉक्टर बनना, किसी का सपना होता है आईपीएस बनना, किसी का सपना होता है सीए बनना| 

Gaon Me Ghar Kaise Banaye (धमाकेदार तरीके गांव में घर कैसे बनाएं) …… Read More

ठीक वैसे ही कुछ लोगों का सपना होता है फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करना, बॉलीवुड सिंगर बनना, एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर बनना। और, किसी का सपना होता है फिल्म डायरेक्टर बनना। फिल्म डायरेक्टर एक बहुत ही अच्छी प्रोफेशन है। 

सभी प्रोफेशन में बेहद हार्डवर्क करना पड़ता है वैसे ही यदि डायरेक्टर के प्रोफेशन में भी हार्डवर्क किया जाए तो एक लोकप्रिय डायरेक्टर भी बना जा सकता है। शायद आपका भी सपना है फिल्म डायरेक्टर बनना। 

Film Director Kaise Bane

परंतु, आप चिंतित हैं क्योंकि आपको पता नही है के आप डायरेक्टर कैसे बन पायेंगे। तब चिंता ना करें यह पोस्ट बिलकुल आप के लिए ही है। क्योंकि इस पोस्ट पर हमने Film Director Kaise Ban Sakte Hain के बारे पूरे विस्तार में बताया है। 

Film Director का मतलब क्या है?

Film Director का मतलब है फिल्म निर्देशक व निर्माता इन्हे हिंदी में चलचित्र निर्देशक कहेते हैं। Film Director का मतलब क्या है? अगर अति सरल भाषा में इसका उत्तर दें तो फिल्म डायरेक्टर एक ऐसा व्यक्ति है जिनके उपर फिल्म के ज्यादातर कर्तव्य रहता है अर्थात, फिल्म मेकिंग से लेकर फिल्म रिलीज और प्रेस कांफ्रेंस सभी क्षेत्र में इनका ड्यूटी रहता है। 

फिल्म डायरेक्टर को फिल्म मेकर भी कहा जाता है| इनका काम होता है फिल्म को तैयार करने के लिए सही दिशा निर्देश करना जैसे फिल्म कैसे बनेगा, फिल्म का टॉपिक क्या होगा, फिल्म की कौनसी भाग कहाँ शूट होगी, एक्टर एक्ट्रेस किस पोजीशन पर कैसे एक्टिंग करेंगे आदि अर्थात, फिल्म के अंत तक सही दिशा निर्देश करना। 

एक फिल्म बनाने के लिए दोनों प्रकार के डायरेक्टर रहेते हैं एक होते हैं मुख्य डायरेक्टर व प्रधान निर्देशक और दूसरे होते हैं असिस्टेंट डायरेक्टर यानिकि सहायक निर्देशक जो, मुख्य निर्देशक को निर्देशन के कार्य में सहायता करते हैं। 

See also  इंटरनेट क्या है | What Is Internet in Hindi 2024

Film Director कैसे बन सकते हैं | Film Director Kaise Bane

फिल्म निर्देशक का मतलब तो आप जान गए हैं। अब सवाल आता है Film Director कैसे बन सकते हैं। इसके उत्तर में बता दें कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण रहना चाहिए। यहां आपकी रिजल्ट्स नही देखी जाती है यहां आपकी रचनात्मक गुणवत्ता देखी जाती है, यह गुण अगर आपमें है तब आप जल्द ही एक सफल निर्देशक बन सकते हैं। 

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कुछ प्रक्रिया का भी पालन करना पड़ता है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है:-

  1. सबसे पहले, एक रिकॉगनाइज्ड बोर्ड से आपको 12 वी पास करना होगा।
  1. 12 वी पास करने के बाद, आपको फिल्म डायरेक्शन का कोर्स करना होगा। और, अगर आप फिल्म डायरेक्शन का कोई भी कोर्स नही करना चाहते हैं तब आपको 12 वी के बाद, किसी भी स्ट्रीम में एक रिकॉगनाइज्ड बोर्ड से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। 
  1. इसके बाद, आप फिल्म इंडस्ट्री में  असिस्टेंट पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  1. असिस्टेंट पोस्ट पर आवेदन करने से आपको असिस्टेंट के पद पर काम मिल जायेगा। और, इस पोस्ट पर काम करते समय आपको अच्छे से काम करना होगा और साथ ही डायरेक्टर के काम को भी अच्छे से समझना होगा।
  1. असिस्टेंट डायरेक्टर अर्थात, सहायक निर्देशक के रूप में काम करने से आपको निर्देशक के काम के बारे अनुभव होगा। और, आप आसानी से ही मुख्य डायरेक्टर के रूप में भी काम करने के काबिल बन जायेंगे। 

Film Director कैसे बनें (Film Director Kaise Bane)

Film Director बनने के लिए आपको उपर में बताए गए सभी प्रक्रिया का पालन करना होगा। आप अगर फिल्म डायरेक्शन का कोई भी कोर्स करते हैं तब आपको फिल्म निर्देशन के विषय में बेसिक नॉलेज रहेगा, जिस कारण आप आसानी से ही डायरेक्टर के काम को समझ पायेंगे। 

परंतु, यदि आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स को नहीं करते हैं तब आपको निर्देशन का काम समझने में समय लगेगा। यहां एक बात बता देना जरूरी है की फिल्म प्रोडक्शन हाउस में सभी निर्देशकों को पहले असिस्टेंट डायरेक्टर का काम ही मिलता है इसके बाद, वह लोग डायरेक्टर के रूप में काम कर पाते हैं इसमें चाहें वह फिल्म डायरेक्शन का कोर्स करें या ना करें।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी चाहिए? (Eligibility for Film Director)

फिल्म निर्देशक बनने के लिए आपके कुछ योग्यता यानिकि एलिजिबिलिटी रहना चाहिए। तो चलिए एलिजिबिलिटी के बारे में जान लेते है –

  1. आपमें रचनात्मक गुण होना अनिवार्य है जो की फिल्म निर्देशक बनने के लिए एक महत्वपूर्ण योग्यता है।
  1. आपको किसी भी स्ट्रीम से 12 वी पास करना है।
  1. आपको फिल्म डायरेक्शन कोर्स में डिप्लोमा करना है। 
  1. अगर आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स में डिप्लोमा नही करते हैं तब आपको किसी भी रिकॉगनाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा। 
See also  2024 में Airtel Ka Number Kaise Nikale (5+ बेस्ट तरीके)

अगर आपमें उपर बताए गए सभी योग्यता है तब आप जरूर एक फिल्म निर्देशक बनने के लिए योग्य हैं।

फेमस फिल्म डायरेक्शन इंस्टीट्यूट कोनसा है? (Best Film Direction Course Institute)

भारत में बहुत फेमस फिल्म डायरेक्शन इंस्टीट्यूट है। यदि आपको फिल्म निर्देशन के विषय में शिक्षा प्राप्त करना है तब आपको निम्नलिखित इंस्टीट्यूट में से किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना होगा।

  1. Centre for Research in Art of Film & Television, दिल्ली
  1. Satyajit Ray Film & Television Institute, कोलकाता।
  1. Film & Television Institute of India, पुणे।
  1. Asian Academy of Film & Television, नोएडा।
  1. Whistling Woods International, मुंबई।
  1. National Institute of Film & Fine Arts, कोलकाता।
  1. Digital Academy The Film School, मुंबई।
  1. Zee Institute of Media Arts, मुंबई।
  1. LV Prasad Film & TV Academy, चेन्नई।

बेस्ट फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौनसा कोर्स करना है? (Course For Best Film Director)

बेस्ट फिल्म निर्देशक बनने के लिए आप 12 वी के बाद, सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन, डिप्लोमा कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएट हैं तब आप पीजी डिप्लोमा इन फिल्म एंड टीवी डायरेक्शन का कोर्स कर सकते हैं।

फिल्म डायरेक्टर बनने में कितना खर्च होता है? (Expenses for Become Film Director)

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको उपर में बताए गए कोर्स में से किसी एक कोर्स को कंप्लीट करना होगा। और, अगर खर्च की बात करें तो विभिन्न कोर्स के लिए कोर्स फीस अलग अलग है। जैसे 

अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन के लिए एडमिशन लेते हैं तब आपका खर्च होगा ₹40000 से लेकर ₹80000 तक। और उसमे आपको 3 से 6 माह का समय लगेगा।

यदि आप डिप्लोमा कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन में भर्ती होने के लिए सोच रहे हैं तब आपका खर्च होगा ₹80000 से लेकर ₹100000 तक। इस कोर्स की अवधि है लगभग 2 वर्ष।

फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है?

फिल्म डायरेक्टर का काम होता है फिल्म को डायरेक्शन देना। अर्थात, फिल्म को निर्देशना देना। फिल्म को दिशा दिखाना जैसे फिल्म किस तरह शूट होगी, फिल्म में हीरो हीरोइन के तौर पर किसे कास्ट किया जाए, फिल्म की कास्टिंग, फिल्म में सभी अभिनेता कैसे अभिनय करेंगे यह देखना, फिल्म कहा शूट होगी, गाने का शूटिंग कहा होगा यानिकि फिल्म के शुरू से लेकर आखिरी तक सभी विषय को दिशा दिखाना ही डायरेक्टर यानिकि निर्माता निर्देशक का काम है। 

फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है? (Film Director Salary)

फिल्म निर्देशक को फिल्म मेकिंग का पूरा काम करना पड़ता है तब जा कर एक अच्छी फिल्म बनती है। तब तो डायरेक्टर की सैलरी भी बहुत ज्यादा होगी| जी बिलकुल नहीं, फिल्म निर्देशक को कोई फिक्स सैलरी नही मिलती है। 

See also  Email Id Kaise Banaye | ई-मेल आईडी कैसे बनायें 2024

जब एक फिल्म हो जाता है तब उस प्रॉजेक्ट के अनुसार उन्हें पेमेंट मिलता है। फिर भी कई सूत्रों के अनुसार यह खबर है कि हमारे भारत में एक फिल्म निर्देशक की सैलरी सालाना ₹1.5 लाख से ₹18 लाख तक होता है। 

Film Director Kaise Bane से संबंधित FAQ

  1. Film Director कैसे बन सकते हैं?

    फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको पोस्ट में सजेस्ट किए गए कोर्स में एडमिशन लेना होगा या फिर ग्रेजुएशन के बाद, फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट के रूप में काम करना होगा और काम सिखना होगा तब आप एक अनुभवी और अच्छे फिल्म डायरेक्टर बन पायेंगे।

  2. डायरेक्टर का मतलब क्या है?

    डायरेक्टर का मतलब है निर्देशक यानि कि जो दिशा दिखाते हैं। फिल्म डायरेक्टर का मतलब है जो फिल्म बनाने के विषय में दिशा दिखाते हैं।

  3. Film Director व Film Maker कैसे बनें?

    फिल्म डायरेक्टर व फिल्म मेकर बनने के लिए आपको पोस्ट पर बताए गए सभी प्रक्रिया का पालन करना होगा। और साथ ही अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण है तब आप जरूर एक अच्छे फिल्म निर्देशक बन पायेंगे।

  4. असिस्टेंट डायरेक्टर क्या है?

    असिस्टेंट डायरेक्टर यानि कि सहायक निर्देशक जो मुख्य निर्देशक को फिल्म निर्देशन की काम में सहायता करते हैं।

  5. डायरेक्टर का क्या काम होता है?

    फिल्म को निर्माण करना ही डायरेक्टर का मुख्य कार्य होता है।

  6. फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

    फिल्म डायरेक्टर की कोई निर्धारित सैलरी नही होती है। उन्हें एक फिल्म यानि कि प्रोजेक्ट के अनुसार पेमेंट मिलता है।



Film Director Kaise Bane – सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने Film Director कैसे बन सकते हैं | Film Director Kaise Bane के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के ईस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप जरूर Film Director बनने के उपाय के बारे में जान गए होंगे। 

यदि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में फिल्म डायरेक्टर बनने के उपाय से संबंधित कोई सवाल है, तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। अगर आपको लगे की यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप इस ब्लॉग के और भी कई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment