बिना ब्याज के तुरंत लोन कैसे मिलेगा | 2024 Me Bina Byaj Ke Loan Kaise Le 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bina Byaj Ke Loan, Bina Byaj Ke Loan Kaise Milega, Loan Without Interest, Bina Byaj Ka Loan, बिना ब्याज का लोन, बिना ब्याज का लोन कैसे मिलेगा, बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा

दोस्तों क्या आप भी गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि बिना ब्याज के लोन कैसे मिल सकता है, बिना ब्याज के लोन कहाँ से मिल सकता है, मुझे तुरंत लोन चाहिए आदि। अगर आप ऐसे सवालों का जवाब तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिलने जा रहा है। 

आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहाँ से आप बिना किसी ब्याज के लोन ले सकते हैं। साथ ही हम आपको इसका पूरा प्रॉसेस और बाकी जानकारी भी देने जा रहे हैं। 

जब भी हमें पैसों की ज़रूरत पड़ती है, तो हम बैंक या फिर वितीय संस्था से लोन लेते हैं। लोन लेने में तो काफी सरल होता है मगर जब हमारे लोन चुकाने की बारी आती है तो हमको ब्याज के साथ लोन को चुकाना होता है। जिसके चलते जितना हम लोन लेते हैं उससे कहीं ज्यादा पैसे हमें लेंडर को वापस चुकाने पड़ते है। 

Bina Byaj Ke Loan Kaise Milega

यदि आप अपने पर्सनल कामों के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो इसमें ब्याज रेट्स और भी ज्यादा होती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म बताएंगे जो बिना ब्याज के लोन प्रदान करते हैं। 

तो आइये अधिक समय व्यर्थ ना करते हुए शुरू करते हैं एवं जानते हैं बिना ब्याज के लोन कैसे मिल सकता है। 

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

बिना ब्याज के लोन कैसे लें (Bina Byaj ke Loan Kaise Milega)

यदि आप बिना ब्याज के लोन लेना चाहते हैं, तो पे लेटर एप सबसे बेहतरीन विकल्प है। आप पे लेटर एप के ज़रिये तय समय अवधि हेतु अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर इंस्टेंट कुछ क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं। जिसका उपयोग आप अपने पर्सनल खर्चों के लिए कर सकते हैं एवं जब वह समय अवधि समाप्त हो जाती है तो आपको एप से लिए गए क्रेडिट को वापस चुकाना पड़ता है। ज्यादातर पे लेटर एप 15 से लेकर 30 दिनों तक ही बिना ब्याज के क्रेडिट लिमिट प्रदान करते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इन पे लेटर एप को डाउनलोड कर सकते हैं एवं बिना ब्याज के लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

बिना ब्याज के लोन के लिए आवेदन कैसे करें

बिना ब्याज के लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर जाना है और एक पे लेटर एप को डाउनलोड कर लेना है। (हमने आपको कुछ बेस्ट पे लेटर एप के बारे में इस आर्टिकल में बताया है)
  • इसके बाद आपको एप को ओपन करना है एवं अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस के ज़रिये एप में रजिस्टर कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की डिटेल को एंटर करना हैं और अपनी KYC को कम्पलीट करना है। 
  • KYC कम्पलीट होने के बाद ये पे लेटर एप आपको आपकी क्रेडिट प्रोफाइल के मुताबिक क्रेडिट लिमिट ऑफर करेंगे। 
  • यदि आपको ऑफर किया गया क्रेडिट लिमिट लेना है, तो आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरें। 
  • अब पे लेटर एप आपके बैंक अकाउंट में आपकी क्रेडिट लिमिट को ट्रान्सफर कर देगा। 
See also  जमीन पर लोन कैसे लें | Jamin Par Loan Kaise Milega 2024

काफी सारे एप अपने वॉलेट में भी क्रेडिट लिमिट ट्रान्सफर कर सकते हैं। इसका उपयोग आप उनके पार्टनर स्टोर से शॉपिंग करने में कर सकते हैं। तो इस तरह से आप पे लेटर एप के ज़रिये बिना ब्याज के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

बिना ब्याज के लोन लेने के लिए योग्यता

बिना ब्याज के लोन लेने के लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन है जिनको फॉलो करना काफी जरूरी है। सबसे पहले उन प्लेटफार्म को चेक करें जहां से आपको लोन मिल रहा है। इसके बाद दिए गए सभी टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ें। इसके बाद ही लोन के लिए आवेदन करें। 

  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास आधार कार्ड एवं और पैन कार्ड मौजूद होना आवश्यक है। 
  • ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना ज़रूरी है। 
  • अपनी पहचान के लिए आपको एक सेल्फी एप पर अपलोड करनी होती है। 
  • यदि आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं हैं तो फिर दूसरी एप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • अधिकतम लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए तभी आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है। 
  • लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको एक स्मार्टफोन एवं इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी। 

अगर आप ऊपर दी गई सभी टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करते हैं तो आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

बिना ब्याज के लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

यदि आप बिना ब्याज के लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके पास यह ज़रूरी डॉक्यूमेंट होना काफी जरूरी है। तभी आप लोन के लिए प्रोसेस कंप्लीट कर पाएंगे। 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता संख्या
  • एक सेल्फी
  • मोबाइल नंबर
  • अधिकतम लोन के लिए 750 से अधिक का सिबिल स्कोर। 

बिना ब्याज के लोन कहाँ से मिलेगा (Top 7 Best Pay Later Loan App)

आइये दोस्तों अब जानते हैं कि वह कौनसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जिनकी सहायता से आप बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ बेस्ट पे लेटर एप के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है जहाँ से आप बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं। 

1. पेटीएम पोस्टपेड से बिना ब्याज के लोन प्राप्त करें

image 1
Source: Paytm
मुख्य बिंदुविवरण
एप का नामPaytm: Secure UPI Payments
लोन का प्रकारइंस्टेंट लोन
एप से मिलने वाली लोन राशि60,000 रूपये तक का लोन
लोन समयावधि30 दिन
एप रेटिंग4.6⭐
कुल डाउनलोड्स10 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स
डाउनलोड लिंकडाउनलोड पेटीएम एप

पेटीएम से लोन लेना काफी सरल है। यह भारत का एक टॉप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ से आप घर बैठे इंटरनेट की सहायता से मोबाइल, DTH रिचार्ज, टिकट बुकिंग, बिलों का भुगतान आदि सभी काम कर सकते हैं। इसी के साथ पेटीएम से आप लोन भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप इससे म्यूच्यूअल फंड, शेयर मार्केट, IPO में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।  

दोस्तों आपने भी पेटीएम पोस्टपेड का नाम सुना ही होगा। यह आजकल काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है। पेटीएम की इस सर्विस के ज़रिये आप बिना किसी ब्याज के 60 हजार रूपये तक का लोन ले सकते हैं एवं इस लोन का इस्तेमाल आप अलग-अलग कामों के लिए कर सकते हैं। जैसे कि बिल्स का पेमेंट करने में, रिचार्ज करने में, ऑनलाइन शॉपिंग करने में। 

See also  जमीन पर लोन कैसे लें | Jamin Par Loan Kaise Milega 2024

आपको बता दें आप इससे 1.5 करोड़ से ज्यादा आउटलेट में शॉपिंग कर सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड लोन की समय अवधि 30 दिनों तक की होती है एवं आपको 30 दिनों के भीतर लिया हुआ लोन चुकाना पड़ता है। आप पेटीएम एप को ओपन करें और इसमें लोन एंड क्रेडिट वाले सेक्शन में आपको पेटीएम पोस्टपेड का विकल्प नज़र आएगा जहाँ से आप 60 हजार रूपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 

2. लेजीपे एप से बिना ब्याज के लोन प्राप्त करें 

मुख्य बिंदुविवरण
एप का नामLazyPay: Loan App & Pay Later
लोन का प्रकारइंस्टेंट लोन
एप से मिलने वाली लोन राशि10,000 रूपये तक का लोन
लोन समयावधि15 से 30 दिन
एप रेटिंग4.3⭐
कुल डाउनलोड्स50 लाख से अधिक डाउनलोड्स
डाउनलोड लिंकडाउनलोड लेजीपे एप

आपको बता दें लेजीपे एप एक इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट देने वाली एप्लीकेशन है। इसके द्वारा आप बिना किसी ब्याज के 10 हजार रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। आप इन पैसों का इस्तेमाल 45,000 से अधिक ऑनलाइन स्टोर एवं ट्रेडर्स से ऑनलाइन शॉपिंग करने में कर सकते हैं। इस लोन को आपको हर 15 या 30 दिनों में चुकाना पड़ता है। 

आप गूगल प्ले स्टोर से लेजीपे एप को डाउनलोड करके इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं यदि आप इस एप में अपनी KYC कम्पलीट कर लेते हैं तो आप लेजीपे एप से अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। इसका पेमेंट आप 30 दिनों में कर सकते हैं। अगर आप अभी भुगतान करने में समर्थ नहीं हैं तो आप EMI के द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं। 

लेजीपे एप फीचर्स

  • लेजीपे एप के ज़रिये लिए गए लोन को भारत में 40000 से भी अधिक वेबसाइट एवं मोबाइल एप्लीकेशन पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • लेजीपे एप पर आपको लोन की पेमेंट करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाता है। 
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको यह लोन फ्लैक्सिबल नो कॉस्ट पेमेंट ऑप्शन के साथ मिलता है। 
  • लेजीपे एप एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करके एवं अप्लाई करके आप लोन राशि सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। 

3. अमेजन पे लेटर से बिना ब्याज के लोन प्राप्त करें 

मुख्य बिंदुविवरण
एप का नामAmazon Shopping
लोन का प्रकारइंस्टेंट लोन
एप से मिलने वाली लोन राशि60,000 रूपये तक का लोन
लोन समयावधि3 माह से लेकर 12 माह
एप रेटिंग4.3⭐
कुल डाउनलोड्स50 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स
डाउनलोड लिंकडाउनलोड अमेज़न एप

अमेजन पे लेटर अमेजन कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए संचालित की जा रही एक सर्विस है जिसके तहत अमेजन के कस्टमर को 60 हजार रूपये तक की क्रेडिट लिमिट दी जाती है जिसका इस्तेमाल वह ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते हैं। 

अमेजन पे लेटर की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इन क्रेडिट को चुकाने हेतु 3 महीनों से लेकर 12 महीनों का टाइम दिया जाता है। आप नो कॉस्ट EMI के ज़रिये इस क्रेडिट की रीपेमेंट कर सकते हैं। अमेजन पे लेटर से लोन लेने के लिए आपको अमेजन की एप की आवश्यकता पड़ेगी, एप में आपको पे लेटर का विकल्प देखने को मिल जायेगा। यहाँ पर आप अमेजन पे लेटर की सभी शर्तों को पढ़ने के बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

4. फ्लिपकार्ट पे लेटर से बिना ब्याज के लोन प्राप्त करें 

मुख्य बिंदुविवरण
एप का नामFlipkart Online Shopping App
लोन का प्रकारइंस्टेंट लोन
एप से मिलने वाली लोन राशि20,000 रूपये तक का लोन
लोन समयावधि5 माह
एप रेटिंग4.5⭐
कुल डाउनलोड्स50 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स
डाउनलोड लिंकडाउनलोड फ्लिपकार्ट एप

फ्लिपकार्ट भी अमेजन की ही तरह एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है। फ्लिपकार्ट भी अपने यूजर को अमेजन की तरह पे लेटर की सुविधा प्रदान करता है। आपको बता दें आप फ्लिपकार्ट पे लेटर की सहायता से 20 हजार रूपये का इंस्टेंट क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल आप मिंत्रा, शोप्सी एवं फ्लिपकार्ट से शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। 

See also  जमीन पर लोन कैसे लें | Jamin Par Loan Kaise Milega 2024

अगर आप चाहें तो इस क्रेडिट को अगले महीने चुका सकते हैं या फिर नो कॉस्ट EMI के ऑप्शन से अगले 5 के अंदर चुका सकते हैं। फ्लिपकार्ट एप पर आपको पे लेटर का विकल्प देखने को मिल जायेगा जहाँ पर आप आधार कार्ड एवं पैन कार्ड नंबर डालकर पे लेटर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

5. मोबिक्विक ज़िप पे लेटर से बिना ब्याज के लोन लें

मुख्य बिंदुविवरण
एप का नामMobiKwik- UPI, Bills, PayLater
लोन का प्रकारइंस्टेंट लोन
एप से मिलने वाली लोन राशि60,000 रूपये तक का लोन
लोन समयावधि6 से 12 माह
एप रेटिंग4.4⭐
कुल डाउनलोड्स5 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स
डाउनलोड लिंकडाउनलोड मोबिक्विक एप

मोबिक्विक भी पेटीएम की ही भांति एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप मोबाइल, DTH रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, म्यूच्यूअल फंड एवंम डिजिटल गोल्ड इन्वेस्टमेंट आदि कर सकते हैं। मोबिक्विक में ज़िप पे लेटर की सर्विस दी जाती है जिसके तहत आप 60 हजार रूपये तक की इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं। 

आप इसका इस्तेमाल 1 लाख से अधिक ब्रांड्स पर शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं। आप जितना ज्यादा क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं आपकी क्रेडिट लिमिट उतनी ही बढ़ती जाती है। लोन चुकाने के लिए आपके पास 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय होता है। 

6. आई मोबाइल पे लेटर से बिना ब्याज के लोन  लें

मुख्य बिंदुविवरण
एप का नामiMobile Pay by ICICI Bank
लोन का प्रकारइंस्टेंट लोन
एप से मिलने वाली लोन राशि20,000 रूपये तक का लोन
लोन समयावधि3 से 6 माह
एप रेटिंग4.6⭐
कुल डाउनलोड्स1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स
डाउनलोड लिंकडाउनलोड आई मोबाइल पे एप

आई मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी आप पे लेटर को सक्रीय कर सकते हैं। इस लोन को पाने के लिए आपको पहले आईसीसी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवाना पड़ेगा एवं इसके बाद आपको 6 महीने तक अच्छी खासी ट्रांजैक्शन करनी पड़ेगी। इसके बाद आप 20000 रूपये तक का लोन आई मोबाइल से इस्तेमाल करके ले सकते हैं।

7. स्टैशफिन लोन एप से बिना ब्याज के लोन ले

मुख्य बिंदुविवरण
एप का नामStashfin – Personal Loan App
लोन का प्रकार इंस्टेंट पर्सनल लोन
एप से मिलने वाली लोन राशि1000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन
लोन समयावधि30 दिन
प्ले स्टोर रेटिंग4.2⭐
कुल डाउनलोड्स1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स
डाउनलोड लिंकStashfin App Download

 स्टैशफिन एप एक क्रेडिट लाइन और क्रेडिट कार्ड एप है| इस एप की मदद से आप 5 लाख तक की क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते है| अगर आप 30 दिन के अन्दर इस एप से ली हुई लोन राशि का भुगतान कर देते है तो आपको कोई भी ब्याज नही देना पड़ता है| इस एप से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए|

तो यह थे कुछ बेस्ट एप जिनके ज़रिये आप बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं। 

बिना ब्याज लोन लेने के फायदे

  • इसमें आपको इंस्टेंट लोन मिल जाता है। 
  • कम से कम डॉक्यूमेंट पर लोन ले लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
  • लोन का उपयोग आप लाखों मर्चेंट को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं। 
  • लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 
  • पहली बार मिलने वाले लोन का टाइम पर भुगतान करने पर अगली बार आपके लोन की लिमिट बढ़ जाती है। 

बिना ब्याज लोन लेने के नुकसान

  • पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। 
  • लोन काफी कम अवधि के लिए दिया जाता है। 
  • शुरुवात में काफी कम अमाउंट का लोन प्राप्त होता है। 
  • यदि समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं तो एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ती है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. बिना ब्याज के लोन कौन देता है?

    बिना ब्याज के पे लेटर लोन प्राप्त होता है। आप पे लेटर एप से बिना ब्याज के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  2. किस एप से 2 मिनट में बिना ब्याज के लोन प्राप्त होता है?

    आप पेटीएम एप के ज़रिये 2 मिनट में बिना ब्याज के 60 हजार रूपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आप इस लोन के लिए पात्र हैं या नहीं, इसकी जाँच पेटीएम एप पर जाकर अवश्य कर लें।

  3. बिना ब्याज के लोन कितने समय के लिए मिलता है?

    ज्यादातर पे लेटर एप अधिकतम 30 दिन की समय अवधि के लिए पे लेटर लोन देते हैं, हालाँकि कुछ एप नो कॉस्ट EMI पर 12 महीनों के लिए भी पे लेटर लोन प्रदान करते हैं।



निष्कर्ष

अगर आप बिना ब्याज के लोन प्राप्त करना चाहते है तो इन एप के माध्यम से आप लोन प्राप्त कर सकते है| परन्तु ध्यान रखें कि अगर आप लोन का समय पर भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको ब्याज और पेनल्टी दोनों होगी|

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें| अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे|

Leave a Comment