Best Passive Income Ideas in Hindi 2024 | एक बार काम करके उम्र भर कमाई करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Passive Income Ideas in Hindi, Passive Income Ideas, Passive Income Ideas in India, Passive Income Meaning in Hindi, Best Passive Income Ideas, How to Earn Passive Income

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में | आज का ये आर्टिकल बड़ा रोचक और शानदार होने वाला है और हाँ, थोडा सा बड़ा भी होने वाला है | अगर आप वास्तव में कुछ ऐसा काम करना चाहते है जिस से आप सिर्फ एक बार काम करके अच्छी कमाई कर पायें तो आपको ये आर्टिकल पूरा और बड़े ध्यान से पढना है |

दोस्तों, आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा हो चुकी है हम अपनी रेगुलर आय से घर के खर्चे पूरे नहीं कर पाते है | और हमारे शौंक वो तो पूछो ही मत | अगर घर के खर्चे पूरे हो जाये तो वो ही बहुत है | एक मध्यमवर्गीय आदमी पूरी जिंदगी अपनी और अपनी परिवार की जरुरत पूरी करता ही रह जाता है | और शौंक उसके साथ साथ ही दफ़न हो जाते है |

अब आप ये सोच रहे होंगे कि आप हमको तो इतना ज्ञान दे रहे है पर क्या आप पैसिव इनकम कमा पाते है या नही ? तो दोस्तों मेरा जवाब है हाँ क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको जो भी Passive Income कमाने के तरीके बताने वाला हूँ जिस में से मैं भी कुछ तरीके अपनाकर पैसे कमा रहा हूँ | पहला तरीका तो यही है जिस पर आप आर्टिकल पढ़ रहे है यानि ब्लॉग | इसके बारे में भी आपको मैं बताऊंगा |

Best Passive Income Ideas in Hindi

तो चलिए आपको ज्यादा बोर ना करते हुए इस आर्टिकल को शुरू करते है और जानते है कि क्या है ये Best Passive Income Ideas in Hindi और किस तरह से एक बार काम करके उम्र भर पैसे कमा सकते है ?सबसे पहले तो हम यह जानते है कि आखिर पैसिव इनकम (Passive Income meaning in hindi) होता क्या है ?

पैसिव इनकम क्या है ? (What is Passive Income in Hindi)

पैसिव इनकम वह इनकम है जिसमे हमको रोज काम करने की बजाय एक बार ही काम करना होता है और आप जिंदगी भर उसकी कमाई प्राप्त करते है | इसमें यह मायने नहीं रखता है कि आप यह काम घर से कर रहे है या ऑफिस से |

पैसिव इनकम का अर्थ (Passive Income Meaning in Hindi) एक ऐसी आय से है जो आप अपनी रेगुलर आय के अलावा कमाते है | रेगुलर इनकम वह होती है जो आप नौकरी या बिज़नेस करके कमाते है और पैसिव इनकम वह इनकम है जो आप नौकरी या बिज़नेस के अलावा ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करके कमाते है | 

पैसिव इनकम को हिंदी में निष्क्रिय आय कहा जाता है यानि इसमें आपको सक्रिय रहके काम नही करना होता है | आप पार्ट टाइम में काम करके पैसिव इनकम कमा सकते है |

पैसिव इनकम कमाने के तरीके (Best Passive Income Ideas in Hindi)

अब हम आते है मुद्दे पर | अब हम जानेंगे कि ऐसे कौन से तरीके है जिस से आप पार्ट टाइम काम करके पैसिव इनकम कमा सकते है | अगर आप beginners यानि इस फील्ड में नए है और आपको पैसिव इनकम (Best Passive Income Ideas for Beginners) कमाने के बारे में कुछ भी पता नही है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके भी बतायेंगे जिस से आप पैसिव इनकम कमा पाएंगे |

अब इसमें कुछ तरीके ऐसे भी होंगे जिनमे आपको कुछ निवेश करना पड़ सकता है और कुछ तरीके ऐसे होंगे जिसमे आपको एक भी पैसा नही लगाना है | चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए जानते है पैसिव इनकम कमाने के तरीके

#1. ब्लॉग बनाकर पैसिव इनकम कमायें 

ये एक ऐसा तरीका है जिसको मैं खुद भी उपयोग कर रहा हूँ और अच्छी कमाई भी कर रहा हूँ | आप यकीन नहीं करोगे मैं इस ब्लॉग के माध्यम से महीने के 20 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा रहा हूँ | ये एक ऐसा तरीका है जिस में मैं अगर एक महीने काम ना भी करूँ तो भी मेरे खाते में रूपये आयेंगे |

अब आप ये सोच रहे होंगे कि आज का टाइम यूट्यूब और इन्स्टाग्राम विडियो का है तो हमारे लिखे इतने लम्बे ब्लॉग कौन पढ़ेगा? अगर आपके कंटेंट में दम है और अच्छा लिख सकते है तो आपको ब्लॉग को हर कोई जरुर पढ़ेगा जैसे आप अभी पढ़ रहे हो | अगर आपको यकीन ना हो तो मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ –

See also  Top 15 Online Work from Home Jobs Ideas in Hindi

आपने Quora के बारे में तो सुना होगा | अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बताता हूँ | कोरा एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप सवाल पूछ सकते है और जवाब पा सकते है | इसके अलावा आपको दुसरे सवालों के जवाब दे सकते है | इस वेबसाइट का महीने का ट्रैफिक 806 मिलियन के लगभग है और ये सच है | अब तो आप समझ गए होंगे कि दुनिया में पढने वालो की कमी नही है |

अभी हम जानते है ब्लॉग बनाने के लिए कितना खर्चा लगेगा ? ब्लॉग आप फ्री में भी तैयार कर सकते है और डोमेन और होस्टिंग खरीद के तैयार कर सकते है | आपके पास दोनों ही आप्शन है | अब आपको ये समझ नही आ रहा होगा कि ब्लॉग बनाना कहाँ से सीखें ? तो आप वहीँ से ब्लॉग बनाना सिख सकते है जहां से मैंने सिखा है | युट्यूब पर ब्लॉग्गिंग के दो बड़े मशहूर चैनल है – पहला है लर्न एंड अर्न विद पवन अग्रवाल और दूसरा है सतीश के वीडियोज | ये दोनों ब्लॉगिंग के गुरु है और बहुत ही बढ़िया तरह से सिखाते है जिस से आप ब्लॉग बनाना सिख जायेंगे | 

अब ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा ज्ञान यहाँ पर तो नही दे सकता हूँ वर्ना ये आर्टिकल बहुत ज्यादा लम्बा हो जायेगा| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है –

ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ?

#2. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसिव इनकम कमायें 

दोस्तों, यूट्यूब के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे | अरे हाँ भाई, वही यूट्यूब जिस पर आप कई घंटे टाइम पास करते रहते है | यूट्यूब से आप पैसे भी कमा सकते है और इतने पैसे कमा सकते है कि आपने सोचा भी नही होगा ? यूट्यूब से आप इतने पैसे कमा सकते है कि आप अपने शौंक तो क्या अपने परिवार के शौंक भी आराम से पूरे कर सकते है |

आपने सौरव जोशी के बारे में तो सुना ही होगा | सौरव जोशी एक फेमस व्लोगर है और यूट्यूब पर व्लोग बनाते है | इन्होने लॉकडाउन के समय अपना व्लोग्गिंग चैनल शुरू किया था और आज ये अकेले यूट्यूब के माध्यम से 8 से 10 लाख रूपये कमाते है | ये सिर्फ इनकी यूट्यूब से कमाई है इसके अलावा इनके और भी कमाई के सोर्स है जो इन्होने यूट्यूब के माध्यम से ही शुरू किये है और इस से अच्छी कमाई करते है | यूट्यूब चैनल आप फ्री में अपने स्मार्टफोन के माध्यम से शुरू कर सकते है |

अब अगर आपको यूट्यूब चैनल बनाना नही आता है तो आप इसे यूट्यूब चैनल के माध्यम से सिख सकते है | मैं आपको कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल बता रहा हूँ जिस से आप यूट्यूब से कमाई करने के तरीके सीख सकते है –

  1. महात्मा जी टेक्निकल
  2. वी मेक क्रिएटर
  3. सतीश के विडियोज
  4. लर्न एंड अर्न बाय पवन अग्रवाल

इसके अलावा आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी ले सकते है –

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

#3. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसिव इनकम कमायें

एफिलिएट मार्केटिंग पैसिव इनकम कमाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है | ये एक ऐसा तरीका है जिसमे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अच्छी और ताबड़तोड़ कमाई कर पाएंगे | इसमें आपको किसी के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रमोशन करना होता है और प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक देना होता है | अब जितने यूजर आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको उस हिसाब से कमीशन मिलेगा |

अब कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते है जो एक यूजर बार बार उपयोग करता है जैसे होस्टिंग या डोमेन | ये प्रोडक्ट हर साल रिन्यू होते है | अब कस्टमर जितनी बार भी इस प्रोडक्ट को रिन्यू करेगा आपको उतनी बार कमाई होगी | मतलब आपको सिर्फ एक बार प्रोडक्ट बेचना है और उसके बाद आप उस प्रोडक्ट से लाइफटाइम कमीशन प्राप्त कर सकते है | इस प्रकार के कमीशन की रिकरिंग कमीशन (Recurring Commission) कहते है |

आप एफिलिएट मार्केटिंग में बिना किसी प्रकार का इन्वेस्ट किये आसानी से पैसे कमा सकते है | 

अगर आप सीखना चाहते है कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ? तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी जान सकते है –

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें ?

#4. शेयर मार्केट से पैसिव इनकम कमायें 

शेयर मार्केट के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे | ये शेयर मार्केट शब्द आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है | शेयर मार्केट पैसे कमाने का एक ऐसा रास्ता है जिस से बहुत ही कम समय में अमीर बन सकते है | अब आप सोच रहे होंगे कि ये शेयर मार्केट क्या होता है ? 

शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार होता है जहां पर आप शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीद सकते है और बेच सकते है | जब भी आपको ऐसा लगे कि इस कंपनी के शेयर का भाव बढ़ गया है और मैं इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकता हूँ तो आप उस शेयर को बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है |

See also  Threads App क्या है और Threads App से पैसे कैसे कमाएं (सम्पूर्ण जानकारी)

पर शेयर मार्केट में बहुत ज्यादा रिस्क है | अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी नॉलेज नही है और आप शेयर मार्केट में पैसे लगा देते है तो आप अपना पैसा यहाँ पर गँवा सकते है |

शेयर मार्केट में अगर आपको पैसा कमाना है तो आपको इसमें निवेश करना होगा | शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में सीखना जरूरी है | ये एक ऐसा रास्ता है जिस पर अगर आप सही चलते है तो आप जिन्दगी भर बिना कुछ किये आराम से जिंदगी को एन्जॉय कर सकते है |

अब अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में सीखना है तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में पूरी जानकारी जान सकते है |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमायें ?

#5. रेफर एंड अर्न करके पैसिव इनकम कमायें 

आजकल बहुत से ऐसे एप आते है जिनको आप अपने दोस्तों को अपने लिंक से डाउनलोड करवाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है | अब इनमे से कुछ एप ऐसे है जिनको रेफर करके सिर्फ वन टाइम इनकम कमा सकते है | और कुछ एप ऐसे है जिनको अगर आप रेफर करते है तो जब तक आपका फ्रेंड उस एप को उपयोग करेगा आप तब तक कमाई कर पाएंगे |

मैंने बहुत से लोग ऐसे देखे है जो सिर्फ एक एप को रेफ़र करके 5 से 10 लाख रूपये महीने कमा रहे है | और ये 

सच है | अगर आपको विश्वास ना हो तो आप नीचे दी गयी विडियो को ध्यान से देखें |

अगर आपने विडियो देखी है तो आपको विश्वास हो गया होगा कि कैसे लोग सिर्फ एक एप को रेफर करके इतनी कमाई कर लेते है जितना हम सोच भी नही सकते है |

अब अगर आपको जानना है कि रेफर एंड अर्न से पैसे कैसे कमायें ? तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है –

रेफर एंड अर्न से पैसे कैसे कमायें ?

#6. रियल इस्टेट में इन्वेस्टमेंट करके पैसिव इनकम कमायें 

आज के समय में अपना घर या जमीन लेना कितना मुश्किल हो गया है ? आज के समय में जमीन लेना इतना मुश्किल हो गया है कि पूछो ही मत और किसी बड़े शहर में अपना घर लेना तो एक असंभव काम है | ऐसे में अगर आप की किस्मत अच्छी है कि आपके पास जमीन या घर है तो आप इस जमीन को किराये पर देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | अब इसमें आपको कुछ नही करना है और किरायेदार हर महीने आपको घर बैठे किराया देने आएगा | 

अगर आपके पास इतनी जमीन नहीं है तो आपको जमीन खरीद सकते है और उसे किराये पर दे सकते है | अब ये एक ऐसा तरीका जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा और इन्वेस्टमेंट भी छोटा नही बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा |

#7. खुद का एप बनाकर पैसिव इनकम कमायें 

अब अगर आपको एप बनाना आता है तो आप एप बनाकर भी पैसे कमा सकते है | आप कई एप यूज़ करते होंगे क्या आपको पता है कि वो एप आपसे कितनी कमाई कर रहे है ? अब आप ये सोच रहे होंगे कि मैं तो इन एप को कोई पैसे नहीं देता हूँ तो ये पैसे कैसे कमाते है ? तो भाई इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके है एप बनाकर पैसे कमाने के | 

अब अगर मैं आपको एप से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा तो ये आर्टिकल बहुत लम्बा हो जायेगा | वैसे भी मुझे लगता है कई लोग इस आर्टिकल को आधा अधुरा पढ़कर छोड़ गये होंगे | अगर आप यहाँ तक ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो मुझे लगता है कि आप वास्तव में पैसिव इनकम कमाने के लिए इंटरेस्टड है | 

अब  आपका ये सवाल होगा कि मुझे तो एप बनाना ही नही आता है तो मैं इस से पैसे कैसे कमा पाउँगा? अगर आपको एप बनाना नही आता है तो आप इसे यूट्यूब से फ्री में सीख सकते है और पैसे कमा सकते है | अगर आपको ये लगता है कि ये एप बनाना मेरे बस का काम नही है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से कांटेक्ट कर सकते है जिस को एप बनाने के बारे में पूरी जानकारी है | आपको बस उसे एप बनाने की फीस देनी होगी और वो आपके लिए एप बना देगा और आप उस से अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे |

#8. ई-बुक लिखकर पैसिव इनकम कमायें 

आज के समय में लोग टेक्नोलॉजी के इतने आदि हो चुके है कि उन्हें हर चीज अपने स्मार्टफोन पर चाहिए और वो भी एक क्लिक पर | पहले के समय में जब हम स्कूल जाते थे तो हमारी किताब कागज़ की होती थी और अब के समय में सारी पाठ्यपुस्तक स्मार्टफोन में आ गयी है |

आज के समय में लोग अपने स्मार्टफोन पर हर चीज पढना पसंद करते है | ऐसे में अगर आपको किसी विषय के बारे में अधिक ज्ञान है या आप किसी विषय पर अच्छा लिख सकते है तो आप उस विषय पर एक ई-बुक लिख सकते है और विभिन्न ई-बुक प्लेटफोर्म पर लिस्ट कर सकते है | 

See also  Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye 2024

अब अगर आपकी लिखी ई-बुक किसी को पसंद आती है और वो इसे खरीदता है तो आप इस से अच्छी कमाई कर पाएंगे | जितनी बार भी आपकी ई-बुक बिकेगी आप उतनी बार कमाई कर पाओगे |

आप ई-बुक को हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी में भी तैयार कर सकते है और बेच सकते है |

#9. ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसिव इनकम कमायें 

अगर आपको फोटो खींचने का शौंक है और आप एक अच्छे फोटोग्राफर है तो आप अपनी खिंची गयी फोटोज बेचकर महीने के लाखों कमा सकते है | इस काम को आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से भी शुरू कर सकते है | आज के समय में स्मार्टफोन के कैमरा इतने पावरफुल हो गये है कि इनसे आप एक हाई क्वालिटी वाली फोटो खिंच सकते है और पैसे कमा सकते है |

आजकल बहुत सी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद है जिस पर आप अपनी फोटो लिस्ट कर सकते है और जब भी आपकी फोटो कोई खरीदेगा आप को उतनी बार कमाई होगी |  अब अगर आपको यह नही पता है कि ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमायें ? तो आप यूट्यूब की मदद ले सकते है और फोटो बेचकर पैसे कमाना सीख सकते है |

#10. बैंक में एफडी करके पैसिव इनकम कमायें 

ये पैसिव इनकम कमाने का सबसे पारंपरिक तरीका है | इस तरीके का उपयोग करके हमारे माता पिता और बड़े बुजुर्ग पैसिव इनकम कमाते आये है | इसमें आपको किसी भी प्रकार का रिस्क नही होता है |

अगर आपके पास इतने पैसे है कि आप उसकी एफडी करवा सके तो आप आसानी से पैसिव इनकम कमा सकते है | आपकी एफडी जितनी बड़ी होगी आप उतनी अधिक पैसिव इनकम कमा पाएंगे |

एफडी एक ऐसा तरीका है जिसमे आप अपने पैसे को कुछ निश्चित समय के लिए जमा करते है और उस जमा रकम पर बैंक आपको ब्याज देता है |

इसके अलावा भी कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप आसानी से पैसिव इनकम कमा सकते है | अब अगर मैं उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो ये आर्टिकल बहुत ज्यादा लम्बा हो जायेगा | चलिए जानते है उन तरीकों के बारे में –

  • डोमेन खरीद कर पैसिव इनकम कमायें
  • म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके पैसिव इनकम कमायें 
  • यूआरएल को शोर्ट करके पैसिव इनकम कमायें 
  • एजुकेशन कोर्स बनाकर पैसिव इनकम कमायें
  • नेटवर्क मार्केटिंग करके पैसिव इनकम कमायें 
  • क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके पैसिव इनकम कमायें
  • एंजेल इन्वेस्टर बनकर पैसिव इनकम कमायें
  • ड्रॉप शिपिंग का बिज़नेस करके पैसिव इनकम कमायें

अगर आपको इन में से कोई तरीका पसंद आता है और आप उस तरीके के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम उस तरीके के बारे में विस्तार से आर्टिकल लिख देंगे |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

  1. घर बैठे पैसिव इनकम कैसे करें ?

    अगर आप घर बैठे पैसिव इनकम करना चाहते है तो आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है या यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है | इसके अलावा भी बहुत से ऐसे तरीके है जिनके बारे में हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है |

  2. सोते हुए पैसे कैसे कमायें ?

    अगर आप सोते हुए पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल में दिए गये किसी भी एक तरीके को चुने और उसपर मेहनत से काम करें | आप आसानी से सोते हुए पैसे कमा पाएंगे |

  3. क्या यूट्यूब पैसिव इनकम देता है ?

    जी हाँ, आप यूट्यूब के जरिये आसानी से पैसिव इनकम कमा सकते है |

  4. बिना किसी निवेश के पैसे कैसे कमाए ?

    अगर आप बिना किसी निवेश के पैसे कमाना चाहते है तो आप यूट्यूब चैनल, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है |

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थे कुछ ऐसे Best Passive Income Ideas in Hindi के तरीके जिस से आप आसानी से पैसिव इनकम कमा सकते है | अगर आप इनमे से किसी भी एक तरीके के ऊपर काम करते है और मेहनत करते है तो आप इतना पैसा कमा पाएंगे कि आपको जिंदगी भर काम करने की जरुरत नही होगी | इनमे से कुछ ऐसे तरीके भी है जिन पर मैं काम कर रहा हूँ और कमाई भी कर पा रहा हूँ |

दोस्तों अगर आप पैसे कमाना है तो आपको मेहनत तो करनी ही होगी | ये तो आपने सुना ही होगा कि होगा कि मेहनत करने वाले की कभी हार नही होती |

 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और इस पोस्ट में आपको कुछ भी सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें | 

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई शिकायत है या आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे |चलिए अब आपका ज्यादा समय ना लेते हुए इस आर्टिकल को यही विराम देते है और मिलते है किसी नए आर्टिकल के साथ | तब तक आप पैसे कमाते रहिये और अपने सपनो को पूरा करते रहिये |

Leave a Comment