कोरा से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money From Quora in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कोरा से पैसे कैसे कमाए, how to earn money from quora app, how to use quora app in hindi, how to earn on quora, how to earn money from quora in hindi, how to make money on quora partner program, quora app informationतो चलिए हम इसके बारे में विस्तार से जानते है.

आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के कई रास्ते बन गये है जिस से आप आसानी से पैसे कमा सकते है. यदि मैं आपसे यह कहूँ कि आप अपनी भाषा में सवालो के जवाब देकर या सवाल पूछकर आसानी से पैसे कमा सकते है तो क्या आपको यकीन होगा. यह सच है कि आप सवालो के जवाब देकर या सवाल पूछकर आसानी से पैसे कमा सकते है. इस लेख के माध्यम से हम आपके सामने एक ऐसी वेबसाइट लेकर आये है जो केवल सवाब जवाब देकर पैसे कमा सकते है | इस कंपनी का नाम QUORA है |

आपमें से बहुत से लोग इस वेबसाइट से परिचित होंगे या इसके बारे में कभी सुना होगा | लेकिन बहुत से लोगो को ये नही पता कि इस वेबसाइट से आप पैसे कमा सकते है | आज हम QUORA वेबसाइट के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे तथा यह भी बतायेंगे कि कोरा से पैसे कैसे कमाए |

 

Corporate 20Presentation 20

QUORA क्या है

QUORA एक प्रकार की सवाल जवाब वाली वेबसाइट है | इस वेबसाइट से दुनिया भर के लोग जुड़े हुए है जो अपनी भाषा में सवाल पूछते है और अनेक सवालों के जवाब देते है | और यदि कोई उनके सवाल के बारे में जानता है अथवा उसे उस सवाल का जवाब पता होता है तो वो उसका जवाब देता है |

QUORA की एक खासियत ये भी है कि यदि आप किसी व्यक्ति से अनुरोध करते है कि इसका जवाब वही दे तो आप उन्हें अनुरोध कर सकते है | इसका आपको एक नोटिफिकेशन मिलता है और उस नोटिफिकेशन में यह तय होता है कि उस प्रशन का उतर किसने दिया है |

यह दुनिया में 81 नंबर पर सबसे बड़ी वेबसाइट है जिसका उपयोग देश विदेश सभी जगहों पर किया जाता है | इसके लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा आर्गेनिक कीवर्ड गूगल पर rank करते है | इसमें 15 करोड़ से भी ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक आता है जो कि एक सामान्य ब्लॉगर की सोच से भी परे है |

See also  आईपीएल से पैसे कैसे कमाएं 2024 | IPL se paise kaise kamaye

 
QUORA PARTNER PROGRAM क्या है ?

 

QUORA ने हाल में ही Quora Partner Program की शुरुआत की है | इस प्रोग्राम के माध्यम से आप सवाल पूछकर पैसा कमा सकते है | मान लीजिये जब QUORA में कोई सवाल पूछता है तो QUORA उस सवाल पर अपना विज्ञापन देकर उस विज्ञापन का कुछ पैसा आपको देता है | यह पैसा आपको PAYPAL के माध्यम से प्राप्त होता है |

ध्यान रहे कि Quora Partner Program का Invitation तभी प्राप्त होता है जब आपके सवाल और जवाबों के लाख से अधिक Views प्राप्त हो जाएं तथा आपके द्वारा दिए गए जवाब पर User का Engagement अच्छा हो |

जब आपके सवाल जवाब पर अधिक से अधिक व्यूज और अपवोट आते है तो इस से Quora टीम को लगता है कि आपके सवाल और जवाब यूजर को अत्यधिक पसंद आ रहे है यानि कि आप एक अछे लेखक है | फिर Quora आपको ईमेल द्वारा Quora Partner Program का इनविटेशन प्राप्त होता है |

 

Quora से पैसे कैसे कमाए

हम यहां पर Quora से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं. इनमे से एक है Quora Partner Program है | इसके अलावा भी कोरा से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है.

1. अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाके

Quora में करोडो लोग प्रतिदिन सवाल पूछते है और जवाब देते है | यदि आपके अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है जिस से आप google adsense के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके | तो Quora आपके लिए एक बेस्ट विकल्प है | यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक को Quora पर शेयर करते है तो आपके वेबसाइट पर महीने के लाखो visiters आयेंगे |

यहाँ आप अपने दिए जवाब के बीच में यदि आप अपनी वेबसाइट के लिंक को add करते है तो जब आपके उस जवाब को users पढेंगे तो हो सकता है कि वे आपके दिए लिंक पर क्लिक करे और जब वे क्लिक करेंगे तो सीधा आपकी वेबसाइट पर जायेंगे |

2. Ebooks बेचकर

Quora का एक प्लेटफ़ॉर्म है जो ऐसे लोगों को इकट्ठा कर रहा है जो नई जानकारी और ज्ञान प्राप्त करने के इच्छुक हैं | इसलिए, Quora के माध्यम से ई-बुक्स बेचकर पैसा कमाना सबसे प्रभावी है |

अगर आप किताबें लिखने में अच्छे हैं तो ऑनलाइन Ebook बनाएं | यदि आप Quora पर पोस्ट किए गए Queries के समाधान के लिए Ebook बनाकर उन्हें कम से कम मूल्य पर बेचना एक बहुत ही अच्छा तरीका है |

इसके अतिरिक्तआप अपनी Ebooks को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयरों के माध्यम से लोकप्रियता प्राप्त कर सकते हैं और इससे आपके मुनाफे में वृद्धि होगी | उन लोगों के लिए यह एक सुनहरा तरीका है जिससे आप अपने Quora अकाउंट पर Ebook बेच सकते हैं |

 3. Affiliate Marketing करके

यदि आप कोरा को ओपन करते है तो आप देखेंगे की बहुत से product के review हिंदी, english तथा अन्य भाषाओँ में शेयर किये हुए मिलते है | इसी तरह आप प्रोडक्ट के बारे में जवाब देकर उसके बीच में अपना एफिलिएट लिंक डालकर शेयर कर सकते है | जिस से अगर आपके दिए लिंक पर क्लिक करके वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको अपना कमीशन प्राप्त होगा |

See also  (8 फ्री तरीके) Google Se Paise Kaise Kamaye | घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए 

 

 

4. Advertisement करके

यदि आपका कोई बिज़नेस है तो आप अपने बिज़नेस का प्रचार प्रसार भी कर सकते है | अगर आपका अपने बिज़नेस से सम्बंधित कोई instagram, फेसबुक पेज या youtube चैनल है तो आप उसको भी कोरा पर शेयर कर सकते है | और अपने बिज़नेस के लिए नए ग्राहक प्राप्त कर सकते है | अगर आप अपने बिज़नेस के बारे में कोरा पर शेयर करते है और अगर कोई ग्राहक आपके बिज़नेस के बारे में गूगल पर सर्च करते है तो उसका answer गूगल पर सबसे पहले कोरा पर ही दिखाई देता है | इस तरह से आप अपने बिज़नेस के लिए ग्राहक प्राप्त कर सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है |

5. Refer & Earn करके

कोरा पर ऐसे लाखो यूजर है जो किसी app के बारे में जानना चाहते है, ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है या स्टॉक मार्किट से सम्बंधित जानकारी चाहते है | ऐसे में आप उन users को उनके सवालो के जवाब देकर app के बारे में बता सकते है और उनको अपना लिंक refer कर सकते है | इस से वो जब आपके दिए लिंक से app डाउनलोड करेंगे और उसमे Registeration करेंगे तो आपके उनके जोइनिंग से कमीशन प्राप्त होगा | इस तरह से आप आसानी से पैसे कमा सकते है |

 

 
Quora Space क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए

Quora Space प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जो कि केवल Quora Space Admin को प्रदान किया जाता है जिस से कि वे Quora के Revenue का हिस्सा बन सके | जैसे कि आपको पता होगा कि Quora advertising के जरिये अपनी revenue generate करती है |

जहां पहले Quora केवल Quora Partner Program से जुड़े users को ही पैसे प्रदान करता था जिनका मुख्य कार्य सवाल पूछना और जवाब देना था | वही अब Quora Space Admin को भी पैसे देता है |

 

Quora Space के लिए आप Eligible हैं या नहीं कैसे check करें ?

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने space के main page पर जाना होगा. वहीँ menu tab मेंआपको दिखाई पड़ेगा Earnings Tab‘ वो भी Stats और Settings के बीच में.

यदि यहाँ पर आपको वो Earning Tab दिखाई पड़ा इसका मतलब है की आप Quora Space से पैसे कमाने के लिए eligible हो. फिर आपको केवल check करना होता है की Space Admin Eligible Country में रह रहा है या नहीं. चलिए जानते हैं ऐसा आप कैसे कर सकते हैं.

See also  गूगल बार्ड क्या है | Google Bard se Paise Kaise Kamaye

चलिये अब जानते हैं की क्या हैं वो 3 steps जिससे की आप ये check कर सकते हैं की आप Quora Space के लिए eligible हैं या नहीं.

• पहला Step यह है की आपको पहुंचना होगा एक minimum threshold जो की है $10 तक जिससे की आप eligible बन पायें इस program में payments पाने के लिए.

• दूसरा step यह है की आपको wait करना होगा eligibility review के लिएजो की Quora के हिसाब से कम से कम 3 business days लग जायेंगे.

• तीसरा step यह है की आपको आपके account को अपने bank के साथ जोड़ना होगा.

Quora Space का member कैसे बने ?

वैसे तो Quora ने खुद ही invite करता है Space Admins को अपने ही beta program से जुड़ने के लिए. वहीँ ऐसा कोई specified तरीका मेह्जुद नहीं है की जिससे की आप पूछ सकें Quora को खुदके space को इस program से जोड़ने के लिए.

वहीँ यदि आप बहुत ही ज्यादा इच्छा रखते हैं तब आप चाहें तो Quora से contact कर सकते हैं इस e-mail ID [email protected] पर. इस email Id को share किया गया होता है Quora Space Admins के साथ जिससे की वो चाहें तो अपने Spaces को इस program से हटा सकते हैं.

वहीँ Quora ने एक resource centre भी share किया हुआ है सबके साथ जिससे की वो अपने सभी सवालों के जवाब पा सकें Space Program के सम्बन्ध में।

 

निष्कर्ष

आशा करता हूँ कि आपका हमारा यह लेख कोरा से पैसे कैसे कमाए पसंद आया होगा | मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि मैं अपने पाठकों को जो भी जानकारी दूँ उसका अच्छी तरह से विश्लेषण करके, उसके बारे में पूरी तरह से खोज करके फिर ही आप तक पहुंचाऊँ |

अगर आप हमारी इस पोस्ट में दिए गये सभी बातो का ध्यान रखते है तो आप आसानी से कोरा से पैसे कमा पाएंगे | आपको लगातार मेहनत करनी होगी और आप अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकते है |

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करे ताकि आपके दोस्त भी इसके बारे में आसानी से जान सके | अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट जरुर करे |

FAQ 

Quora क्या है ?

Quora एक ऐसी वेबसाइट या प्लेटफार्म है जहां पर अपने सवाल पूछ सकते है और उनके जवाब दे सकते है. और अगर किसी सवाल का जवाब आपको पता है तो आप उसका जवाब दे सकते है.

QPP की फुल फॉर्म क्या है ?

QPP की फुल फॉर्म Quora Partner Program है.

Quora Partner Program क्या है ?

Quora Partner Program एक ऐसा प्रोग्राम है जहां पर आप सवाल पूछकर और अन्य सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते है.

4 thoughts on “कोरा से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money From Quora in hindi”

Leave a Comment