Tilak Ventures Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में| आज के इस आर्टिकल में हम आपको Tilak Ventures Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है| अगर आप भी Tilak Ventures के शेयर में निवेश करना चाहते है या निवेश करने की योजना है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना चाहिए|

Tilak Ventures Limited एक Small Market Cap वाली कम्पनी है और यही कारण है कि इस कम्पनी का शेयर प्राइस अभी कम है| ऐसे में बहुत से निवेशक यह जानना चाहते है इस कम्पनी का भविष्य कैसा होगा? इस शेयर में कितना रिस्क होगा और क्या हमें इस शेयर में निवेश करना चाहिए? 

आज के इस आर्टिकल में हम आपके इन सब सवालों का जवाब देने वाले है तो चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Tilak Ventures Share Price Target in Hindi के बारे में परन्तु उस से पहले हम Tilak Ventures Company Details के बारे में जानेंगे|

Tilak Ventures Limited Company Details in Hindi

Tilak Ventures Limited एक स्मालकैप कम्पनी है| इस कम्पनी की स्थापना 18 अगस्त 1980 को हुई थी| जिस समय इस कम्पनी की स्थापना हुई थी उस समय कम्पनी का नाम तिलक फाइनेंस लिमिटेड (Tilak Finance Limited) था| 

Tilak Ventures Share Price Target

यह कम्पनी पहले NBFC यानि वितीय सेवाएँ प्रदान करती थी लेकिन वर्तमान में इस कम्पनी ने वितीय सेवाएँ देना बंद कर दिया है| अब यह कम्पनी इन्वेस्टमेंट, कंसल्टेशन और बिजली प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है| 

इस कम्पनी के शेयर सिर्फ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ही लिस्टेड है और इस कम्पनी का टोटल मार्केट कैप 154.43 करोड़ रूपये है| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल्स को देख सकते है –

Company Name Tilak Ventures Limited
Share Listed InBSE
BSE Code 503663
ISININE026L01022
Company TypeFinancial Services & Misc.
Market Cap₹154.43 Cr
Face Value₹1
HeadquarterMumbai, Maharashtra
FounderGirraj Kishor Agrawal
Founded1980

Tilak Ventures Shareholding Pattern

Tilak Ventures Share Price Target के बारे में जानने से पहले आपको इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानना जरूरी है। यदि Tilak Ventures Shareholding Pattern के बारे में बताएं तो 2023 के अनुसार Promoters के पास इस कंपनी के 55.62% शेयर है, FII’s और DII’s के पास 0.0% और पब्लिक के पास 44.38% है। 

Promoters 55.62%
FII’s0.0%
DII’s0.0%
Public 44.38%

Tilak Ventures Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

यदि आप Tilak Ventures Share Price Target के बारे में जानना चाहते है, तो आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की हमने नीचे Tilak Ventures Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में बताया है, जिसके जरिए आप अनुमान कर सकते है की भविष्य में Tilak Ventures कंपनी का शेयर प्राइस कितना तक जा सकता है। 

See also  Vodafone Idea Share Price Target 2030 | 2030 में वोडाफ़ोन आईडिया शेयर प्राइस टारगेट
Tilak Ventures Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹7.5₹8.5
2025₹9₹10.50
2026₹11₹12.50
2027₹13₹14.50
2030₹29₹36

कृपया यहां ध्यान दे – ऊपर Table पर हमने Tilak Ventures Share Price Target के बारे में जो भी Data आप सभी के साथ शेयर किया है, वह हमने हमारे रिसर्च और अनुमान के अनुसार Add किया है। Tilak Ventures कंपनी का शेयर इससे ज्यादा या फिर कम भी हो सकता है क्यूंकि यह कंपनी के काम और Fundamentals पर निर्भर करता है। किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले खुद से जरूर रिसर्च करें। 

Tilak Ventures Share Price Target 2024

सबसे पहले हम बात करते है Tilak Ventures Share Price History की| कभी यह शेयर 36 रूपये के भाव पर था और आज यह शेयर लगभग 6.90 रूपये के भाव पर है| कहने को तो यह पैनी स्टॉक है परन्तु इस शेयर ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रिटर्न दिया है| 

पिछले एक माह में इस शेयर ने लगभग 30% का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 3 माह में यह शेयर 66% से ऊपर चढ़ा है| अगर हम इस शेयर के पिछले 6 माह के रिटर्न की बात करें तो पिछले 6 माह में इस शेयर ने 33.78% का रिटर्न दिया है|

पिछले एक साल में इस शेयर ने 106% से अधिक का रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है वहीं पिछले 3 साल में इस शेयर ने 178% से अधिक का रिटर्न दिया है| अगर हम इस शेयर के पिछले 5 साल के रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 साल में इस शेयर ने 458% से अधिक का रिटर्न दिया है| 

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 में इस शेयर का पहला शेयर प्राइस टारगेट 7.5 रूपये और दूसरा टारगेट 8.5 रूपये हो सकता है| 

YearMinimum Target Maximum Target
2024₹7.5₹8.5

Tilak Ventures Share Price Target 2025

अब हम बात करते है प्रमोटर्स होल्डिंग की| अगर हम इस कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग देखे तो प्रमोटर्स की इस कम्पनी में शेयरहोल्डिंग 55.62% है जो कि कम्पनी के लिए अच्छी बात है| आमतौर पर अगर किसी कम्पनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 50% से ऊपर हो तो वह कम्पनी निवेश की दृष्टि से अच्छी मानी जाती है| 

परन्तु नेगेटिव पॉइंट यह है कि इस कम्पनी में प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग कम की है| जून 2023 में इस कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग 62.63% थी जो अब 55.62% रह गयी है| हालाँकि कम्पनी ने अपना कर्ज काफी हद तक कम किया है जिस से यह कम्पनी लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी बन गयी है|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2025 in Hindi के बारे में बात करें तो इस कम्पनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 9 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 10.50 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2025₹9.0₹10.50

Tilak Ventures Share Price Target 2026

यह कम्पनी फाइनेंस, कमोडिटीज ट्रेडिंग और टेक्सटाइल्स के सेक्टर में काम करती है| कम्पनी को ज्यादातर रेवेन्यु फाइनेंस और कमोडिटीज ट्रेडिंग से आता है| हालाँकि कम्पनी टेक्सटाइल्स सेक्टर में भी काम कर रही है परन्तु अभी कम्पनी को टेक्सटाइल्स सेक्टर से इतना रेवेन्यु नहीं बन रहा है|

See also  Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

कम्पनी का मैनेजमेंट टेक्सटाइल्स सेक्टर में अपने बिज़नेस को मजबूत बनाने का प्रयास कर रहा है और इसके लिए वह नए नए प्रयास कर रहा है| अगर कम्पनी अपने इस प्रयास में सफल रहती है तो कम्पनी के शेयर में तेजी देखी जा सकती है| 

ऐसे में अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2026 in Hindi के बारे में बात करें तो इस कम्पनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 11 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 12.50 रूपये हो सकता है| 

YearMinimum Target Maximum Target
2026₹11.0₹12.50

Tilak Ventures Share Price Target 2027 

तिलक वेंचर्स लिमिटेड फाइनेंस, कमोडिटीज ट्रेडिंग और टेक्सटाइल्स के सेक्टर में तो काम करती ही है परन्तु अब यह कम्पनी बिजली सेक्टर में भी अपने बिज़नेस को शुरू करने जा रही है| इसके लिए यह कम्पनी 25 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स स्थापित करने का विचार बना रही है| 

इसके अलावा कम्पनी ने फाइनेंस सेक्टर में अपने काम को बंद कर दिया था जिसे अब यह कम्पनी फिर से वापिस शुरू करने जा रही है| अगर कम्पनी की ये योजनायें सफल रहती है तो आने वाले समय में कम्पनी के शेयर में तेजी देखी जा सकती है| 

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2027 in Hindi के बारे में बात करें तो तिलक वेंचर्स का पहला शेयर प्राइस टारगेट 13 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 14.50 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2027₹13.0₹14.50

Tilak Ventures Share Price Target 2030

अगर हम इस शेयर को लॉन्ग टर्म के हिसाब से देखें तो 2030 में यह शेयर कुछ कमाल दिखा सकता है| अगर कम्पनी अपने सेल और नेट प्रॉफिट को बढाने में कामयाब हो जाती है तो निश्चित ही इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है|

अगर इस शेयर के पिछले 5 सालों के रिटर्न को देखें तो इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है| ऐसे में शायद यह शेयर 2030 में भी कोई कमाल कर जाए और निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल जाए| 

परन्तु हमारी रिसर्च के अनुसार यह शेयर 2030 में रिटर्न तो देगा पर शायद इतना अच्छा रिटर्न न दे पाए| अगर आप अधिक रिटर्न चाहते है तो आप किसी दूसरी कम्पनी के शेयर को देख सकते है| हालाँकि कम्पनी का मैनेजमेंट कम्पनी को अपने बिज़नेस में मजबूत बनाने का प्रयास कर रहा है| अगर कम्पनी का ये प्रयास सफल रहता है तो शायद हमारी रिसर्च गलत साबित हो जाये| इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2030 in Hindi के बारे में बात करें तो तिलक वेंचर्स का पहला शेयर प्राइस टारगेट 29 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 36 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2030₹29₹36

Future of Tilak Ventures Share

अगर आप किसी कम्पनी के शेयर में अपना निवेश करने जा रहे है तो आपको पता होना चाहिए कि उस कम्पनी का आने वाला भविष्य कैसा हो सकता है? तिलक वेंचर्स के भविष्य में अभी तो कुछ भी पॉजिटिव नजर नहीं आ रहा है| 

See also  (पैनी स्टॉक) Shalimar Productions Share Price Target 2025 | जानिए 2025 में शालीमार प्रोडक्शन्स का शेयर प्राइस

परन्तु कम्पनी इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में प्रवेश करने के लिए 25 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स स्थापित करने का प्लान बना रही है| अगर कम्पनी का ये प्लान सफल रहता है तो कम्पनी के शेयर में कुछ मूवमेंट  देखने को मिल सकता है| 

Risk in Tilak Ventures Share

अगर हम इस कम्पनी में रिस्क की बात करें तो इसमें रिस्क ही रिस्क नजर आ रहा है| कम्पनी के सेल और नेट प्रॉफिट में भी काफी उतार चढाव है| कम्पनी का मैनेजमेंट भी उतना स्ट्रोंग नहीं है| 

इसके अलावा कम्पनी जिस सेक्टर के लिए जानी जाती है या जिस सेक्टर में कम्पनी ने बिज़नेस शुरू किया था उस सेक्टर में कम्पनी ने काम बंद कर दिया है| 

कम्पनी अपने बिज़नेस को बचाने के लिए फिर से फाइनेंस सेक्टर में उतरने का प्रयास कर रही है व और भी कई अन्य सेक्टर में बिज़नेस को ले जा रही है| विश्लेषकों की मानें तो इस शेयर में निवेश करना काफी रिस्की हो सकता है|

क्या हमें Tilak Ventures Share में निवेश करना चाहिए

तिलक वेंचर्स शेयर में निवेश करना काफी रिस्की है और जिस शेयर में रिस्क हो उस शेयर में निवेश करने की सलाह हम नहीं देंगे| हालाँकि अगर आप इस शेयर में निवेश करने की योजना बना रहे है तो शोर्ट टर्म के लिए निवेश बिलकुल भी ना करें| शोर्ट टर्म में इस शेयर ने नेगेटिव रिटर्न ही दिए है| 

हाँ, लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने अच्छे रिटर्न दिए है| अगर इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है| परन्तु मैं आपको यही सलाह दूंगा कि इस शेयर में आप अपने पोर्टफोलियो का 0.5% से 1% ही निवेश करें| 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शेयर में निवेश करने से पहले अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेवें| अधिक जानकारी के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

Tilak Ventures Share Price Target – FAQ’s

  1. क्या हम तिलक वेंचर्स के शेयर खरीद सकते है?

    जी हाँ, आप अपने डीमैट अकाउंट के माध्यम से तिलक वेंचर्स के शेयर को खरीद सकते है|

  2. क्या तिलक वेंचर्स कर्ज मुक्त है?

    जी हाँ, तिलक वेंचर्स लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी है|

  3. तिलक वेंचर्स कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?

    तिलक वेंचर्स की स्थापना वर्ष 1980 में हुई थी|

  4. 2030 में तिलक वेंचर्स का शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है?

    2030 में तिलक वेंचर्स का शेयर प्राइस टारगेट 29 से 36 रूपये के बीच रह सकता है|



निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Tilak Ventures Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है| उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें| 

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करे| हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे|

Leave a Comment