Indian Infotech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 [सम्पूर्ण जानकारी]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Infotech Share Price Target– नमस्कार दोस्तों, Indian Infotech एक पैनी स्टॉक है ऐसे में जिन निवेशकों ने इस शेयर में निवेश किया है या इस शेयर में निवेश करना चाहते है वो अवश्य रूप से Indian Infotech Share Price Target in Hindi के बारे में जानना चाहते है| 

आज के इस आर्टिकल में हम Indian Infotech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में तो बतायेंगे ही साथ में हम जानेंगे कि इंडियन इन्फोटेक कम्पनी क्या काम करती है? इस कम्पनी के शेयर में कितना रिस्क है? इस कम्पनी का भविष्य क्या होगा? इंडियन इन्फोटेक का मैनेजमेंट कैसा है? इंडियन इन्फोटेक का बिज़नेस आगे चलकर कैसे रहने वाला है? आदि| ये सब बाते आपको सिर्फ इसी कम्पनी के बारे में ही नहीं बल्कि हर उस कम्पनी के बारे में जाननी चाहिए जिसमे आपने निवेश किया है या निवेश करने की योजना बना रहे है|

अगर आप एक निवेशक के तौर पर इन सब बातों के बारे में जानकारी रखते है तो आप उस कम्पनी के शेयर से अच्छा रिटर्न कमा सकते है| अगर किसी कम्पनी के बारे में ये सब जानकारी नहीं लेते है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है| अगर आप Indian Infotech Share में निवेश करने की योजना बना रहे हो तो आपको हमारा यह आर्टिकल Indian Infotech Share Price Target in Hindi आपको जरुर पढना चाहिए|

इस लेख में हम आप सभी को बहुत ही रिसर्च के साथ बताना चाहते है कि Indian Infotech Share Price Target 2024 से 2030 तक कितना हो सकता है? लेकिन इन सब के बारे में जानने से पहले आपको Indian Infotech कम्पनी के बारे में जानना जरुरी है तो चलिए जानते है इस कम्पनी के बारे में –

Indian Infotech Share Price Target

Indian Infotech Company के बारे में जानकारी (Indian Infotech Company Details in Hindi)

Indian Infotech का पूरा नाम Indian Infotech and Software Limited (IISL) है| यह एक टेक कम्पनी है जो NBFC (Non Banking Finance Services) के सेक्टर में काम करती है| यह कम्पनी कंप्यूटर प्रौद्योगिकी और संबंधित गतिविधियों में फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट और ट्रेनिंग के कारोबार में लगी हुई है| 

इस कम्पनी की स्थापना 1982 में हुई थी और इस कम्पनी का मुख्यालय मुंबई, भारत में है| Indian Infotech के अध्यक्ष श्री अशोक जैन और प्रबंध निदेशक श्री राजीव जैन है| 

Company Name Indian Infotech and Software Limited
Share Listed InBSE 
BSE Code 509051
ISININE300B01022
Share Listing Date30 July 2010
Company TypeNBFC (Non Banking Financial Company)
Market Cap₹309 Cr
Face Value₹1
HeadquarterMumbai, Maharashtra 
FounderHemant Vadilal Modi 
Founded1982

Indian Infotech Shareholding Pattern

Indian Infotech Share Price Target के बारे में जानने से पहले आपको इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानना जरूरी है। यदि Indian Infotech Shareholding Pattern के बारे में बताएं तो 2023 के अनुसार Promoters के पास इस कंपनी के 7.04% शेयर है, Domestic Institutions के पास 0.0% और पब्लिक के पास 92.95% है। 

Promoters 7.04%
Domestic Institutions 0.0%
Public 92.95%

Indian Infotech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

यदि आप Indian Infotech Share Price Target के बारे में जानना चाहते है, तो आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की हमने नीचे Indian Infotech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में बताया है, जिसके जरिए आप अनुमान कर सकते है की भविष्य में Indian Infotech कंपनी का शेयर प्राइस कितना तक जा सकता है। 

See also  Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी
Indian Infotech Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹2.9₹3.2
2025₹3.5₹4.1
2026₹4.4₹5.0
2027₹5.3₹5.9
2030₹10.5₹12.5

कृपया यहां ध्यान दे – ऊपर Table पर हमने Indian Infotech Share Price Target के बारे में जो भी Data आप सभी के साथ शेयर किया है, वह हमने हमारे रिसर्च और अनुमान के अनुसार Add किया है। Indian Infotech कंपनी का शेयर इससे ज्यादा या फिर कम भी हो सकता है क्यूंकि यह कंपनी के काम और Fundamentals पर निर्भर करता है। किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले खुद से जरूर रिसर्च करें। 

Indian Infotech Share Price Target 2024

अगर हम Indian Infotech Share Price History को देखे तो इसके शेयर प्राइस में काफी गड़बड़ रही है| 2 अगस्त 2013 को यह शेयर 41 रूपये के भाव पर था और अब यह शेयर 1 रूपये से ऊपर के भाव पर है| ऐसे में 2013 के समय में जिन निवेशकों ने इस कम्पनी के शेयर में निवेश किया था उन निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था| 

परन्तु अब इस शेयर में थोड़ा थोड़ा सुधार हो रहा है| पिछले 6 माह में इस शेयर ने 46.11% का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में यह शेयर 78.10% चढ़ा है| अगर हम इस शेयर में पिछले 5 सालों के रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1,335.29% का रिटर्न दिया है|

विश्लेषकों की मानें तो इस शेयर में थोड़ी बहुत उम्मीद दिखाई दे रही है और यह शेयर कुछ अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकता है| ऐसे में यदि हम Indian Infotech Share Price Target 2024 के बारे में बात करें तो इस कम्पनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 2.9 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 3.2 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2024₹2.9₹3.2

Indian Infotech Share Price Target 2025

अगर हम Indian Infotech के पिछले कुछ सालों के कुछ सेल और नेट प्रॉफिट को देखें तो इसमें कुछ उतार चढाव नजर आ रहा है| लेकिन इस कम्पनी के बारे में एक सबसे अच्छी बात यह है कि इस कम्पनी ने अपना कर्ज काफी हद तक कम किया है जिस से यह कम्पनी लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी बन गयी है|

मार्च 2021 में कम्पनी की टोटल सेल 41.18 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2022 में बढ़कर 55.39 करोड़ रूपये हो गयी है| परन्तु मार्च 2023 में कम्पनी के टोटल सेल में गिरावट देखी गयी है| मार्च 2023 में इस कम्पनी की सेल कम होकर 47.06 करोड़ रह गयी थी|

वहीं कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी उतार चढाव देखने को मिल रहा है| मार्च 2021 में कम्पनी को 11.36 करोड़ रूपये का घाटा यानि लॉस उठाना पड़ा था| मार्च 2022 में कम्पनी को टोटल 0.32 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जो मार्च 2023 में बढ़कर 0.61 करोड़ रूपये हो गया था| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Indian Infotech Profit & Loss
Indian Infotech Profit & Loss

अगर कम्पनी का मैनेजमेंट कम्पनी के बिज़नेस में सुधार करता है और कम्पनी की नेट सेल और टोटल प्रॉफिट में बढ़ोतरी होती है तो कम्पनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है|

See also  Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

ऐसे में यदि हम Indian Infotech Share Price Target 2025 के बारे में बात करें तो Indian Infotech का पहला शेयर प्राइस टारगेट 3.5 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 4.1 रूपये रह सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2025₹3.5₹4.1

Indian Infotech Share Price Target 2026

इंडियन इन्फोटेक कम्पनी एक NBFC सेक्टर में काम कर रही है जो कि बहुत अच्छा सेक्टर है| यह कम्पनी अन्य कम्पनियों को लोन उपलब्ध करवाने की सेवा प्रदान करती है| और लोन एक ऐसी सर्विस है जिसकी मांग पहले से भी है और आने वाले समय तक बनी रहेगी| Indian Infotech Company इस कार्य को बखूबी ढंग से निभा रही है|

मार्केट में बहुत सारी ऐसी कम्पनियां है जिनको मार्केट में जमे रहने के लिए वित् यानी धन की आवश्यकता होती है| और धन के लिए लोन की जरुरत पड़ती है जिसको लेकर कम्पनी अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा पाती है| इंडियन इन्फोटेक इस कम्पनियों को लोन उपलब्ध करवा कर ही लाभ कमाती है|

ऐसे में अगर यह कम्पनी अपने बिज़नेस में सुधार करती है तो इसके शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है| इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Indian Infotech Share Price Target 2026 के बारे में बात करें तो इस कम्पनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 4.4 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 5.0 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2026₹4.4₹5.0

Indian Infotech Share Price Target 2027

हाल ही के समय में इस कम्पनी में थोड़ी बहुत ग्रोथ देखने को मिल रही है| यदि कम्पनी का मैनेजमेंट कम्पनी के हित में सही और कड़े निर्णय लेता है और कम्पनी का बिज़नेस अच्छे ढंग से चलाता है तो यह पैनी स्टॉक आगे चलकर एक मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है|

परन्तु इस कम्पनी के फंडामेंटल में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही है कि इस कम्पनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग काफी कम है| इस कम्पनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 7.04% है जो काफी कम है| वहीं पब्लिक के पास टोटल शेयरहोल्डिंग 92.95% है| अगर किसी कम्पनी में प्रमोटर्स होल्डिंग कम है और पब्लिक की होल्डिंग कम है तो यह स्थिति कम्पनी के लिए अच्छी नहीं होती है| एक अच्छी कम्पनी वहीं होती है जिसके पास प्रमोटर्स होल्डिंग सबसे ज्यादा हो|

ऐसे में अगर हम Indian Infotech Share Price Target 2027 के बारे में बात करें तो Indian Infotech का पहला शेयर प्राइस टारगेट 5.3 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 5.9 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2027₹5.3₹5.9

Indian Infotech Share Price Target 2030

अगर आप Indian Infotech Share में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते है तो आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है| अगर आप सोच रहे है कि इस शेयर में शॉर्ट टर्म में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा ले तो शॉर्ट टर्म में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है| NBFC सेक्टर से जुड़ी जितनी भी कम्पनियां जैसे बजाज फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस जैसी कम्पनियों ने लॉन्ग टर्म में ही तगड़ा रिटर्न दिया है| ऐसे में आप इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है| 

अभी कम्पनी के हालात कुछ अच्छे नजर होते आ रहे है परन्तु यदि कम्पनी का मैनेजमेंट कम्पनी के भविष्य और बिज़नेस को ध्यान में रखकर कड़े फैसले लेता है 2030 तक कम्पनी के शेयर में तगड़ी तेजी देखने को मिल सकती है| 

हालाँकि कम्पनी का फंडामेंटल अभी काफी कमजोर है और कम्पनी के ROE में काफी उतार चढाव देखने को मिल रहा है| परन्तु उम्मीद है कि 2030 तक कम्पनी अपने बिज़नेस और फंडामेंटल में काफी हद तक सुधार कर लेगी|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Indian Infotech Share Price Target 2030 के बारे में बात करें तो Indian Infotech का पहला शेयर प्राइस टारगेट 10.5 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 12.5 रूपये रह सकता है|

See also  [Penny Stock] Vakrangee Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी
YearMinimum Target Maximum Target
2030₹10.5₹12.5

Future of Indian Infotech Share

30 जुलाई 2010 को जब यह शेयर शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था तब इस शेयर का भाव 1.78 रूपये था और आज यह शेयर 2.44 रूपये के भाव पर है| बीच बीच में इस शेयर का भाव अच्छा बढ़ा था परन्तु लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने कुछ ख़ास रिटर्न नहीं दिया है| 

परन्तु यह कम्पनी जिस सेक्टर में काम कर रही है उस सेक्टर की डिमांड हमेशा बनी रहेगी| और अगर कम्पनी को कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल जाते है तो कम्पनी के शेयर में वृद्धि देखने को मिल सकती है और इसके भविष्य में सुधार हो सकता है| 

Risk in Indian Infotech Share

जो कम्पनियां NBFC सेक्टर में काम करती है उन कम्पनियों में हमेशा NPA की समस्या बनी रहती है| ऐसे में इस प्रकार की कम्पनियों में निवेश करते समय निवेशकों को इस बात का अवश्य रूप से ध्यान रखना चाहिए|

इसके अलावा सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट यह है कि कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग काफी कम है और DII’s व FII’s की होल्डिंग तो है ही नहीं| ऐसे में इस कम्पनी के बिज़नेस फंडामेंटल पर विश्वास करना मुश्किल होता है|

कम्पनी के रिटर्न के बारे में बात करें तो इस शेयर ने लगभग बहुत कम ही रिटर्न दिया है| ऐसे में आपको सबसे पहले इस शेयर का विश्लेषण करना होगा और फिर ही इस शेयर में निवेश करने का निर्णय लेना होगा|

क्या हमें Indian Infotech Share में निवेश करना चाहिए

अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने स्तर पर रिसर्च करनी होगी| अगर आप इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करते है तो आपको इसमें काफी रिस्क देखने को मिल सकता है|

परन्तु अगर आप इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते है तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप अपने पोर्टफोलियो का 0.5% से 1% ही इस शेयर में निवेश करें| अधिक जानकारी के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

Indian Infotech Share Price Target – FAQs

  1. क्या हमें इंडियन इन्फोटेक के शेयर खरीदने चाहिए?

    अगर हम इंडियन इन्फोटेक शेयर के प्राइस और फंडामेंटल को देखे और इस शेयर के पिछले समय की प्राइस हिस्ट्री को देखे तो इस शेयर को खरीदने में काफी ज्यादा जोखिम है|

  2. Indian Infotech and Software Limited Company क्या काम करती है?

    Indian Infotech and Software Limited Company NBFC सेक्टर में काम करती है यानि यह कम्पनी लोन देने का काम करती है|

  3. इंडियन इन्फोटेक कम्पनी के मालिक कौन है?

    इंडियन इन्फोटेक कम्पनी के मालिक हेमंत वाडीलाल मोदी जी है|

  4. क्या मैं इंडियन इन्फोटेक शेयर खरीद सकता हूं?

    जी हाँ, आप एक डीमैट अकाउंट के माध्यम से इंडियन इन्फोटेक के शेयर को खरीद सकते है|

  5. 2030 में indian Infotech Share Price Target क्या हो सकता है?

    2030 में इंडियन इन्फोटेक का शेयर प्राइस 10.5 रूपये से 12.5 रूपये के बीच रह सकता है|



Indian Infotech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 – निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Indian Infotech Share Price Target in Hindi के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है| इसके साथ ही हमने आपको बताया है कि यह कम्पनी क्या काम करती है और इस शेयर का क्या भविष्य हो सकता है? अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें| 

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे| ऐसी अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें|

Leave a Comment