ऑनलाइन बैंक खाता खोलकर पैसे कैसे कमायें || How To Earn Money By Opening Bank Account Online In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Earn Money By Opening Bank Account Online In Hindi, Open bank account and earn moneyHow To Earn Money By Opening Bank Account Online In HindiBanks that pay you to open an account 2024 आदि के बारे में पूरी जानकारी |

How To Earn Money By Opening Bank Account Online In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज का जमाना पूरा डिजिटल हो चूका है | आज के इस डिजिटल युग में आप सब काम घर बैठे कर सकते हो | जैसे – ऑनलाइन आर्डर करना, ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करवाना, घर का जरुरत का सामान ऑनलाइन मंगवाना, जरुरत की दवाइयां ऑनलाइन मंगवाना | आज के इस डिजिटल युग में पैसों का लेनदेन भी ऑनलाइन हो गया है | बैंक में भीड़ भी बहुत कम हो गयी है | आजकल ज्यादातर लेनदेन ऑनलाइन और कैशलेस हो गया है |

ऐसे में बैंक भी ग्राहकों को ऑनलाइन घर बैठे खाता खुलवाने की सुविधा दे रहे है | जिसमें ग्राहक को घर बैठे ही मोबाइल पर कुछ डिटेल्स भरनी होती है और विडियो केवाईसी करनी होती है | ग्राहक का हाथो हाथ खाता खुल जाता है और वो उसी समय अपने बैंक अकाउंट में लेनदेन कर सकता है |

ऐसे में कुछ ऐसे apps आ गये है जिस से आप अपने फ्रेंड्स और आस पास के लोगो का खाता खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हो |

bank 20account

तो आज हम इसी पोस्ट में जानेंगे की 

ऑनलाइन बैंक खाता खोलकर पैसे कैसे कमायें || How To Earn Money By Opening Bank Account Online In Hindi.

 

ऑनलाइन खाता खोलकर पैसे कमाने के कई apps है लेकिन हम आपको दो ऐसे apps बतायेंगे जो कि trusted है और उनका user interface बहुत बढ़िया है | इसमें आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है और लाइव मीटिंग भी ली जाती है | और इन से अगर आप खाता खोलते हो तो आपको कोई चार्ज भी नही देना होता है | इन apps को आप refer करके भी कमाई कर सकते हो | इन apps में और भी कई सुविधाये है जैसे –

See also  Instagram Reels Bonus क्या है? और 2024 में इस से पैसे कैसे कमाए?

1.      Demate account opening

2.      Recharge

3.      Credit card apply

4.      Loan service

5.      Bank account opening

तो आइये आपको उन apps के बारे में विस्तार से बताते है :-

#1. BANK SATHI:-

bank sathi app



यह Banksathi App कोई नई App नही है | इस App को 10 फरवरी 2011 को लांच किया गया था | लेकिन फिर बहुत कम लोग इस App के बारे में जानते है क्योकि इस App की ज्यादा मार्केटिंग नही हुई और वैसे भी Banking जैसी App को Use करने से हम India वाले थोड़ा डरते भी है।

इस Bank Saathi App की सबसे खास बात है कि इस App से आप कई बैंको के 0 बैंलेस सेविंग एकाउंट खोल सकते है, Demat Account खोल सकते है, Credit Card बनवा सकते है, Insurance करवा सकते है, इसके अलावा भी बहुत से काम आप इस Banksathi App से कर सकते है और इन्ही चीजो से पैसे भी कमा सकते है।

जैसा कि मैने आपको बताया कि Banksathi App एक Financial Products Reselling App है जो आपको ऑफर करती है कि उनके Financial Products को आप Sell कर सकते है जिसके बदले आपको एक Fix कमीशन मिलेगा।

जैसे इस BankSathi App के जरिए आप लोगो के किसी बैंक में बैलेंस एकाउंट खोल सकते है वो भी कुछ ही मिनटो में जिसके बदले हर एक एक एकाउंट के 200-200 रूपये आपको मिलेगा इससे बहुत सारी बैंक जैसे Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, ICCI Bank इसके अलावा भी बहुत बैंक है।

See also  Angel One App क्या है Demat Account कैसे खोलें और पैसे कैसे कमायें (Angel One App Review in Hindi 2024)

इसके अलावा आप इसमें Demate Account खोल सकते है जिसमें आपको एक Demate Account के 450 रूपये मिलते है | ऐसे ही किसी को Loan लेना हो तो उसपर एक अलग Commission मिलता है और इसमें EMI Card बना सकते है जिसमें 110 रूपये तक मिलते है| ऐसी ही इस App में  तमाम सर्विस है जिनका आप उपयोग करके इसमें कमीशन कमा सकते है।

कुछ लोग सोचते है कि यह एक Fake App है लेकिन इस Banksathi App को बहुत सारे न्यूज़ पेपर में भी Feature किया गया है जैसे कि Yourstory, Mint, BusinessLine, Business Standard, Dailyhunt आदि इससे ये पता चलता है कि यह कोई Fake App नही है।

अगर आप भी बैंक साथी app का यूज़ करके पैसे कमाना चाहते हो तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हो |

CLICK HERE

 Refer code : 33580131

#2. ONE CODE:-

onecode app

 

Onecode एक ऐसा Work From Home App और Refer And Earn Mobile App है जिसकी मदद से आप अपने Mobile Phone से काम कर अपने घर बैठे भी पैसे कमा सकते है। देखिए आपके आस पास में रहने वाले लोग Bank में Account तो खुलवाते होंगे, Credit Card के लिए भी Apply करते होंगे, Bank loan के लिए भी Apply करते होंगे और Demat Account एवं Recharge तो करते होंगे। 

Onecode आपको id card और ऑफर लैटर भी देता है |

 

तो आप ऐसे में क्या कर सकते है। आपके आस पास में रहने वाले लोगो को अपने Friends, Family Members, Relation को सोशल मीडिया पर यह सारे प्रोडक्ट Refer करके पैसे कमा सकते है। मै आपको बताना चाहूँगा। एक अकाउंट खुलवाने पर आपको 1300 रुपया तक मिल सकते है।  

See also  Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye 2024

One Code App एक ऐसे Platform की तरह Work करता है। जिसमे बहुत सारे Bank एवं बहुत सारे संस्थानों के Product, Services शामिल है। जिन्हें आप एक ही जगह से Access कर सकते है। और इस Application में आपको किसी भी तरह का कोई Investment नहीं करना है। आपको केवल link को शेयर करना होता है। और जो भी आपके Share link से Signup करता है। तो उसका कमीशन आपके बैंक में रिसीव हो जाता है।

 

अगर Commission की बात की जाए, तो आपको 200 से 300 तक के बीच में कमीशन प्राप्त होता है। और यहां पर जो भी Services दी गई होती है। आपको उन्हें लोगों को बताना होता है। और आपको अपने link से Signup करवाना है। और उसका जो भी Commission होगा, वह आपके बैंक तक रिसीव हो जाता है। यदि आप इस Application के माद्यम से किसी भी बैंक में किसी भी व्यक्ति का Zero Balance Account Open करते है। तो आपको 500 से 600 तक Commission प्राप्त होता है।

 

इसमें बहुत सारे ऐसे कई Bank listed है। जो समय समय पर Update होते रहते है। इसके आलावा आप किसी का भी Credit Card Apply कर, Demat Account Open कर अच्छा खासा Commission प्राप्त कर पैसे Earn कर सकते है।

अगर आप इस app को डाउनलोड करके पैसे कमाना चाहते हो तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो |

CLICKHERE

 निष्कर्ष

आप दोनों app की तुलना कर सकते हो कि किस app में आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा और किस app में आपको कम मिलेगा | उस हिसाब से आप अपने कस्टमर का खता खोल सकते हो |
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी | अगर आपके मन में कोई सुझाव या शिकायत हो तो कृपया कमेंट जरुर करे |

Leave a Comment