Blog kaise Banaye | ब्लॉग कैसे बनायें स्टेप बाय स्टेप 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

how to start a blog for free, how to make a blog in 2024, how to start a money-making blog in 2024, how to start earning money from your blog, start a blog in 2024, how to start a passive income blog in 2024

Blog kaise Banaye: आप अगर साल 2023 में Blogging करने का सोच रहे है तो यह आपके लिए लाइफ चेंजिंग डिसीजन भी हो सकता है। अगर आप ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास अपना खुद का ब्लॉग साइट होना सबसे जरूरी है। 

अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है लेकिन आपको अधिक जानकारी नहीं है कि आप Blog kaise Banaye तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Blog kaise Banaye के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। अगर आप blog से संबंधित हर संभव जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के हर एक सेक्शन को पढ़ना चाहिए।

Blog kaise Banaye

Blog क्या होता है?

ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है जिसके माध्यम से आप लोगो को अपने द्वारा किसी भी एक विषय या काफी सारे विषय से संबंधित जानकारी प्रदान कर सकते है। आप ब्लॉग के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है। 

अगर आप कोई कंपनी चलाते है तो आप आप अपने बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए भी ब्लॉग का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप भी अपना Blog शुरू करना चाहते है तो आपको पहले यह जानना चाहिए कि आप ब्लॉगिंग किन प्लेटफार्म के माध्यम से शुरू कर सकते है? तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए।

Blog किन प्लेटफार्म पर शुरू कर सकते है?

आप आज के समय में अपने ब्लॉग को तीन अलग अलग प्लेटफार्म पर शुरू कर सकते है। जैसे,

See also  YouTube Channel Kaise Banaye | 2024 में खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

1) Blogger

अगर आप ब्लॉगिंग को ट्राई करने के लिए शुरू करने का सोच रहे है और कोई फ्री प्लेटफार्म को प्राप्त करने का सोच रहे है तो ऐसी स्थिति में Blogger आपके लिए ही है। इस ब्लॉगर प्लेटफार्म पर ब्लॉग साइट बनाने के लिए न आपको domain name और न ही किसी होस्टिंग प्लेटफार्म की जरूरत होती है।

2) WordPress

आज के समय में अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए ब्लॉगिंग करने का सोच रहे है तो आप WordPress platform का उपयोग कर सकते है।

आज इंटरनेट पर मौजूद 20 प्रतिशत से अधिक वेबसाइट wordpress के द्वारा ही बनी है। किसी भी ब्लॉग वेबसाइट को शुरू करने के लिए WordPress आपको सबसे बेस्ट प्लेटफार्म प्रदान करता है।

3) Tumblr

यह Tumblr आज के young generation के लोगो के बीच में काफी हद तक पॉपुलर है। अगर आपने आज तक Tumblr के बारे में जानकारी प्राप्त नही की है तो आपके लिए इसके माध्यम से Blogging करना काफी मुश्किल हो सकता है। इसी कारण से आपको इस प्लेटफार्म पर ब्लॉगिंग करने के बारे में अधिक नही सोचना चाहिए।

Blog kaise banaye | ब्लॉग कैसे बनाएं

आप अगर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपने ब्लॉग साइट को बना सकते है।

1) Blogging Platform चुने

आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग साइट को बनाने के लिए ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को चुनना होगा। आप अगर लॉन्ग टर्म के लिए ब्लॉगिंग करने का सोच रहे है तो आप wordpress का इस्तेमाल कर सकते है। वही अगर आप ट्राई करने के लिए Blogging का उपयोग करना चाह रहे है तो आप Blogger platform का उपयोग कर सकते है।

2) Domain name ले

जब आप ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के रूप में ब्लॉगर को चुनते है तो आपको domain name लेने के कोई भी पैसा खर्च नही करना होता है। वही अगर आप ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के रूप में वर्डप्रेस को चुनते है तो आपको डोमेन प्रदान करने वाले प्लेटफार्म जैसे Godaddy से अपने ब्लॉग साइट के लिए Domain Name लेना होगा। इसके लिए आपको 200 से 500 रुपए के बीच में खर्च करना पड़ सकता है।

3) Hosting Platform का subscription ले

आप जब Domain Name ले लेते है तो उसके बाद आपको Hosting Platform चाहिए होता है। hosting Platform आपको तब चाहिए होता है जब आप अपनी वेबसाइट wordpress पर बनाते है। आप hostinger प्लेटफार्म का उपयोग करके अपने वेबसाइट को host कर सकते है।

See also  Play Store Ki ID Kaise Banaye 2024 | प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं

4) अपने Blog को सेट करे

जब आप Domain Name और hosting Platform का subscription ले लेते है तो उसके बाद WordPress पर अपने ब्लॉग साइट से संबंधित सेटिंग को पूरा कर सकते है। इस तरीके से आप अपने ब्लॉग को सेट कर पाने में सफल हो सकते है।

5) अपनी पहली Blog Post बनाए

इसके बाद आप कीवर्ड रिसर्च करके अपने Blog site पर पहली ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है। इसके बाद उसमे इमेज और हेडिंग के अनुरूप अपने पोस्ट को अच्छे से customize कर सकते है। अंत में आप अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश कर सकते है।

इस तरीके से आप अपना ब्लॉग बना सकते है।

गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये | Google Par Blog Kaise Banaye

आप अगर मुफ्त में ब्लॉगिंग करने का सोच रहे है तो आप गूगल के माध्यम से भी ब्लॉग शुरू कर सकते है।

ब्लॉगर के माध्यम से ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास केवल gmail account का होना जरूरी है। आप अगर Google पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए स्टेपs को फॉलो करना होगा:- 

स्टेप 1:  आपको सबसे पहले www.blogger.com के वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपने gmail account के साथ Log in करना होगा।

Blog kaise Banaye

स्टेप 2: इसके बाद आपको Create a new blog के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अगले पेज पर New Blog के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: आपको उसके बाद आपको Blog के नाम के Title को add करना होगा।

स्टेप 4: अगले स्टेप में आपको blog में URL के नाम को जोड़ना होगा। अंत में आपको Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: आपको उसके बाद Display name को add करना होगा। अंत में आपको finish के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप Google के माध्यम से अपना Blog site शुरू कर सकते है।

WordPress पर Blog कैसे बनाए | WordPress Par Blog Kaise Banaye

आप अगर WordPress के माध्यम से Blog बनाना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले WordPress के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद आपको दो तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे। एक ब्लॉग साइट का, दूसरा वेबसाइट का। आपको सेलेक्ट करने के बाद अपने Theme को सेलेक्ट करना होगा।

See also  2024 का बेस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढाने वाला ऐप | Best Followers Badhane Wala App 

स्टेप 3: उसके बाद आपको अपने Blog का category को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4: Blog के category को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने Blog का सब कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5: इसके बाद आपको अपने ब्लॉग साइट के theme को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 6: आपको उसके बाद अपने Domain Name को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7: इसके बाद आपको wordpress के plan को चुनना होगा। अगर आप ब्लॉग साइट बना रहे है तो आप free Plan को भी चुन सकते है।

स्टेप 8: उसके बाद आपको अपने अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा। आपको Create my account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

 इस तरह से आप सभी परमिशन को allow करने के बाद wordpress पर Blog बना सकते है। 

Blog Kaise Banaye – F.A.Q.

  1. क्या फ्री में ब्लॉग बनाया जा सकता है?

    जी हाँ, आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है। आप blogger पर बिना कोई domain name और hosting Platform का इस्तेमाल करके ब्लॉग बना सकते है।

  2. क्या ब्लॉग बनाने के लिए domain खरीदना जरूरी है?

    जी नही, आप अगर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप blogger platform पर फ्री में sub domain प्राप्त कर सकते है। वही अगर आप wordpress पर ब्लॉग साइट बनाते है तो आप domain खरीद सकते है।

  3. ब्लॉग की शुरुआत कब हुई?

    ब्लॉग की हिस्ट्री की बात करे तो ब्लॉग साल 1999 में शुरू हुई थी।



निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Blog kaise Banaye के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है।

आपके मन में अगर Blog kaise Banaye से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट में संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment