नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में । आज के इस आर्टिकल में हम आपको Indian Oil Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है । अगर आप भी Indian Oil Share Price Target in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एक सरकारी कम्पनी है जिसका स्वामित्व भारतीय सरकार के पास है । ऐसे में जो निवेशक इस कम्पनी के शेयर में निवेश करना चाहते है या निवेश करने की सोच रहे है वो जानना चाहते है कि इस कम्पनी का भविष्य कैसा होगा और इस शेयर में कितना रिस्क हो सकता है?
तो चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Indian Oil Share Price Target के बारे में परन्तु उस से पहले हम जानते है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कम्पनी क्या करती है –
Indian Oil Corporation Company Details in Hindi
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation – IOCL) भारत सरकार की एक प्रमुख तेल और गैस कंपनी है। यह भारत में पेट्रोलियम उत्पादों के शोध, परिवहन और विपणन में सबसे बड़ी वाणिज्यिक संस्था है। इसे फॉर्च्यून 500 कंपनियों में शामिल किया गया है और यह भारत का सबसे लाभदायक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (Public Sector Undertaking – PSU) है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना 30 जून 1959 को हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है । इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पास पूरे भारत में 6 प्रमुख रिफाइनरियां शामिल है जिनमें पानीपत रिफाइनरी (हरियाणा), गुवाहाटी रिफाइनरी (असम), बरौनी रिफाइनरी (बिहार), हल्दिया रिफाइनरी (पश्चिम बंगाल), मथुरा रिफाइनरी (उत्तर प्रदेश) और डिगबोई रिफाइनरी (असम) जो भारत की सबसे पुरानी रिफाइनरी है शामिल है ।
इसके अलावा इस कम्पनी की श्रीलंका, मॉरीशस और मध्य पूर्व में सहायक कंपनियां हैं जिस से यह कम्पनी अपने बिज़नेस को ग्लोबल लेवल पर ले जाने का प्रयास कर रही है । यह कम्पनी NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्टेड है ।
Company Name | Indian Oil Corporation Limited |
Share Listed In | BSE & NSE (Both) |
BSE Code | 530965 |
NSE Code | IOC |
ISIN | INE242A01010 |
Company Type | Oil Gas & Consumable Fuels |
Market Cap | ₹2,33,777 Cr |
Face Value | ₹10.0 |
Headquarter | New Delhi, India |
Founder | Mr Shrikant Madhav Vaidya |
Founded | 30 June 1959 |
Indian Oil Share Price Target के बारे में जानने से पहले आपको इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानना जरूरी है। यदि Indian Oil Shareholding Pattern के बारे में बताएं तो 2023 के अनुसार Promoters के पास इस कंपनी के 51.50% शेयर है, FII’s के पास 8.84% और DII’s के पास 9.90%, Government के पास 19.60% और पब्लिक के पास 10.13% है।
Promoters | 51.50% |
FII’s | 8.84% |
DII’s | 9.90% |
Government | 19.60% |
Public | 10.13% |
यदि आप Indian Oil Share Price Target के बारे में जानना चाहते है, तो आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की हमने नीचे Indian Oil Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में बताया है, जिसके जरिए आप अनुमान कर सकते है की भविष्य में Indian Oil कंपनी का शेयर प्राइस कितना तक जा सकता है।
Indian Oil Share Price Target In Hindi | ||
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2024 | ₹185 | ₹205 |
2025 | ₹207 | ₹227 |
2026 | ₹229 | ₹249 |
2027 | ₹251 | ₹271 |
2030 | ₹510 | ₹620 |
कृपया यहां ध्यान दे – ऊपर Table पर हमने Indian Oil Share Price Target के बारे में जो भी Data आप सभी के साथ शेयर किया है, वह हमने हमारे रिसर्च और अनुमान के अनुसार Add किया है। Indian Oil कंपनी का शेयर इससे ज्यादा या फिर कम भी हो सकता है क्यूंकि यह कंपनी के काम और Fundamentals पर निर्भर करता है। किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले खुद से जरूर रिसर्च करें।
अगर हम Indian Oil Share Price History को देखे तो इस शेयर ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रिटर्न दिया है । पिछले 6 माह में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 91.39% का शानदार रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 1 साल में इस शेयर ने 120.40% का रिटर्न दिया है । अगर हम इस शेयर के पिछले 5 सालों के रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 साल में इस शेयर ने 73.86% का रिटर्न दिया है ।
1 जनवरी 1999 को यह शेयर 11.86 रूपये के भाव पर था और आज यह शेयर 172 रूपये से ऊपर के भाव पर है । इस अवधि में इस शेयर ने टोटल 1,353.20% का रिटर्न दिया है ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Indian Oil Share Price Target 2024 in Hindi के बारे में बात करें तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 185 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 205 रूपये हो सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2024 | ₹185 | ₹205 |
इंडियन ऑयल अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कुछ आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है । अगर कम्पनी के ये प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हो जाते है तो कम्पनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है ।
इंडियन ऑयल 2 लाख करोड़ रुपये की ग्रीन ट्रांजिशन योजना लागू कर रही है जिसका लक्ष्य 2046 तक नेट-जीरो उत्सर्जन प्राप्त करना है। इस योजना के तहत कंपनी अपनी सभी रिफाइनरियों में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट्स स्थापित करेगी। पहला प्लांट्स पानीपत रिफाइनरी में 2,000 करोड़ रुपये की लागत से लगाया जाएगा जिसकी उत्पादन क्षमता 7,000 टन प्रति वर्ष होगी।
इसके अलावा कम्पनी का दूसरा प्रोजेक्ट पूर्वोत्तर का हाइड्रोकार्बन विजन 2030 है । इस प्रोजेक्ट्स के तहत कम्पनी असम की बोंगाईगांव रिफाइनरी के विस्तार की योजना बना रही है। इस विस्तार से पूर्वोत्तर क्षेत्र में रिफाइंड उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Indian Oil Share Price Target 2025 in Hindi के बारे में बात करें तो इंडियन ऑयल का पहला शेयर प्राइस टारगेट 207 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 227 रूपये हो सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2025 | ₹207 | ₹227 |
इंडियन ऑयल भारत सरकार को सब से अधिक लाभ और रेवेन्यु प्रदान करती है जिस कारण इस कम्पनी को महारत्न कम्पनी का दर्जा दिया गया है । यह कम्पनी भारत के साथ साथ श्रीलंका और मॉरिशस जैसे विदेशो में भी अपने बिज़नेस को ले जा रही है । कम्पनी का प्लान है कि वह अपने बिज़नेस को ग्लोबल लेवल पर लेकर जाये ।
इंडियन ऑयल भारत की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कम्पनियों में से एक है । यह कम्पनी न केवल रिफाइनिंग सेक्टर में काम करती है बल्कि ट्रांसपोर्ट पाइपलाइन, पेट्रोलियम केमिकल्स और गैस मार्केटिंग से जुड़े सेक्टर में काम करती है । कम्पनी अगले कुछ वर्षो में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों को शुरू करने की योजना बना रही है । गौरतलब है कि कम्पनी इलेक्ट्रिक वाहनों की बढती मांग से अच्छी तरह फायदा उठाना चाहती है ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Indian Oil Share Price Target 2026 in Hindi के बारे में बात करें तो इंडियन ऑयल का पहला शेयर प्राइस टारगेट 229 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 249 रूपये हो सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2026 | ₹229 | ₹249 |
इंडियन ऑयल शेयर में निवेशकों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी निवेशकों को डिविडेंड दे रही है । अगर हम इंडियन ऑयल के डिविडेंड यील्ड की बात करें तो इस कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 2.90 % है । यानि निवेशकों को शेयर रिटर्न से तो इनकम होती ही है उसके अलावा डिविडेंड से भी होती है ।
अगर हम इस कम्पनी के प्रमोटर्स होल्डिंग की बात करें तो इस कम्पनी की टोटल प्रमोटर्स होल्डिंग 51.50% है जो कि इस कम्पनी के लिए एक पॉजिटिव पॉइंट है । वहीं इस कम्पनी की 19.60% हिस्सेदारी भारतीय सरकार के पास है ।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन इंडिया की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी है जो पेट्रोल, डीजल, गैस, जेट फ्यूल का उत्पादन करने का काम करती है । यह कम्पनी अपने सेक्टर का 51% मार्केट शेयर घेरे हुए बैठी है । अपने सेक्टर में यह कम्पनी दुसरे नंबर पर आती है ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Indian Oil Share Price Target 2027 in Hindi की बात करें तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट २५१ रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 271 रूपये हो सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2027 | ₹251 | ₹271 |
एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में IOC ने 2030 तक अपनी हाइड्रोजन जरूरतों का 10% हरित हाइड्रोजन से पूरा करने का टारगेट रखा है। अगर IOC अपने रिफाइनरी कारोबार का विस्तार करती है और साथ ही साथ हरित हाइड्रोजन जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश करती है, तो इससे कंपनी के मुनाफे में वृद्धि हो सकती है, जिससे शेयर की कीमत बढ़ सकती है।
इसके अलावा भारत में ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है जिसका फायदा इंडियन ऑयल आसानी से उठा सकती है । वैसे भी इंडियन ऑयल एक सरकारी कम्पनी है ऐसे में जो भी प्रोजेक्ट्स होंगे वो इस कम्पनी को सबसे पहले मिलेंगे ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Indian Oil Share Price 2030 in Hindi के बारे में बात करें तो इस कम्पनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 510 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 620 रूपये हो सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2030 | ₹510 | ₹620 |
भारत एक विकासशील देश है और आने वाले सालों में देश की ऊर्जा जरूरतों में लगातार वृद्धि का अनुमान है. इससे इंडियन ऑयल को फायदा होगा क्योंकि यह देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी है।
इंडियन ऑयल न सिर्फ अपने पारंपरिक कारोबार को मजबूत कर रही है बल्कि भविष्य के लिए भी तैयार हो रही है. कंपनी पेट्रोलियम पदार्थों के अलावा हरित हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में भी निवेश कर रही है. यह दूरदर्शिता कंपनी के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है।
सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक होने के नाते, इंडियन ऑयल को सरकार का मजबूत समर्थन प्राप्त है. इससे कंपनी को दीर्घकालिक स्थिरता मिलती है और भविष्य की योजनाओं को लागू करने में मदद मिलती है।
कई वित्तीय विशेषज्ञों और ब्रोकरेज फर्मों ने इंडियन ऑयल के शेयरों पर सकारात्मक राय दी है और भविष्य में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है।
वैसे तो इंडियन ऑयल शेयर में सब कुछ पॉजिटिव दिखाई दे रहा है परन्तु कम्पनी के नेट प्रॉफिट में उतार चढ़ाव रहा है । कम्पनी को अपने बिज़नेस को मजबूत बनाने के लिए नेट प्रॉफिट में सुधार करना होगा ।
इसके अलावा कम्पनी ने पिछले कुछ समय में नेगेटिव रिटर्न दिया है । अगर कम्पनी अपने इन छोटे छोटे पॉइंट में सुधार कर लेती है कम्पनी के बिज़नेस में अच्छा रेस्पोंस देखने को मिल सकता है ।
इंडियन ऑयल शेयर निवेश की दृष्टि से एक बहुत अच्छा शेयर है । यह कम्पनी अपने निवेशकों को डिविडेंड का लाभ भी देती है । ऐसे में अगर आप रिटर्न के साथ साथ डिविडेंड भी कमाना चाहते है तो आप इस शेयर में निवेश कर सकते है ।
इस शेयर में आप शोर्ट टर्म के लिए निवेश न करके लॉन्ग टर्म के लिए ही निवेश करें तभी आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है । शोर्ट टर्म में इस शेयर में आपको रिस्क देखने को मिल सकता है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शेयर में निवेश करने से पहले अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लें । अधिक जानकारी के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है ।
-
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कम्पनी सरकारी है या प्राइवेट?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक सरकारी कम्पनी है ।
-
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कम्पनी की स्थापना कब हुई?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना 30 जून 1959 को हुई थी ।
-
2030 में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शेयर प्राइस टारगेट क्या होगा?
२०३० में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शेयर प्राइस टारगेट 510 से ६20 रूपये के बीच रह सकता है ।
- Alok Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 [सम्पूर्ण जानकारी]
- Tilak Ventures Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 सम्पूर्ण जानकारी
- Urja Global Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 [सम्पूर्ण जानकारी]
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Indian Oil Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है । उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य रूप से पसंद आया होगा । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करने का कष्ट करें ।
अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें कमेंट करें । हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने का जल्द से जल्द कोशिश करेंगे । ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें ।