IREDA Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम IREDA Share Price Target के बारे में जानेंगे| इरेडा का आईपीओ 20 नवम्बर 2023 को निवेश के लिए खुला था और 23 नवम्बर 2023 को यह आईपीओ बंद हो गया था| इस आईपीओ का इश्यु प्राइस 30 से 32 रूपये था और इस आईपीओ की लिस्टिंग 29 नवम्बर 2023 को हुई थी| 

यह आईपीओ 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था और लिस्टिंग के इस समय प्रति शेयर का मूल्य 50 रूपये था| ऐसे में इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को प्रति शेयर 28 रूपये का फायदा हुआ था|

ऐसे में अगर आपने भी इस शेयर में निवेश किया था और आप भी जानना चाहते है कि इस शेयर का आने वाला भविष्य क्या होने वाला है, भविष्य में यह शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा और इस शेयर में कितना रिस्क है आदि| आज के इस आर्टिकल में हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले है तो चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है IREDA Share Price Target के बारे में –

इरेडा कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी (IREDA Company Overview)

इरेडा (IREDA) कम्पनी का पूरा नाम भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (Indian Renewable Energy Development Agency Limited) है| यह कम्पनी एक मिनी रत्न कम्पनी है जो भारत सरकार के उर्जा मंत्रालय के अधीन आती है| यह कम्पनी रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काम करती है और इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी| इस कम्पनी के चेयरमैन प्रदीप कुमार दास है|

IREDA Share Price Target

अब हम इस कम्पनी के वितीय आंकड़ों पर एक नजर डालते है –

मुख्य बिंदुविवरण
मार्केट कैप₹ 34,229 करोड़
15 मार्च 2024 के अनुसार शेयर प्राइस₹127
52 वीक हाई लेवल प्राइस₹215
52 वीक लो लेवल प्राइस₹50.0
स्टॉक P/E रेश्यो31.7
डिविडेंड यील्ड0.00%
ROCE (Return on Capital Employed)8.17%
ROE (Return on Equity)15.4%

इस कम्पनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न निम्न प्रकार से है –

See also  Campus Activewear Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी
शेयर होल्डर्सकुल शेयर (%में)
प्रमोटर्स75.00%
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII’s) 3.95%
घरेलु संस्थागत निवेशक (DII’s) 8.21%
पब्लिक12.85%

चलिए अब हम IREDA Share Price Target in Hindi के बारे में विस्तार से जानते है –

2024 में इरेडा का शेयर प्राइस टारगेट | IREDA Share Price Target 2024 

इरेडा ने जिस तरह से लिस्टिंग के बाद अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है उस हिसाब से यह प्रतीत हो रहा है कि 2024 में भी यह शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है| बहुत से एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने को कहा है| 

एक्सपर्ट की मानें तो यह मिनीरत्न शेयर आने वाले समय में नवरत्न शेयर बन सकता है| यह शेयर रिटेलर्स का भी फेवरेट स्टॉक बन चूका है| यह अभी एक फ्रेश स्टॉक है और इस स्टॉक में जमकर खरीदी हो रही है| इसके अलावा कम्पनी अपने दिसम्बर 2023 की तिमाही का रिजल्ट भी जारी करने वाली है| ऐसे में इस शेयर में तेजी देखने को मिल चुकी है|

इसके अलावा कम्पनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का निर्णय भी ले सकती है| इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम IREDA Share Price Target 2024 के बारे में बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट १5० रूपये और दूसरा टारगेट 170 रूपये हो सकता है|

2025 में इरेडा का शेयर प्राइस टारगेट | IREDA Share Price Target 2025

सरकार अभी रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर पर काफी ध्यान दे रही है| और आने वाले वर्षों में सरकार इसके लिए और भी महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है| इसके अलावा एक रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर से जुड़ी कम्पनियों के शेयर में 150% से अधिक के तेजी देखी जा सकती है|  इस तेजी का फायदा इरेडा को भी मिल सकता है| 

इस हिसाब से अगर हम IREDA Share Price Target 2025 के बारे में बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 185 रूपये और दूसरा टारगेट 250 रूपये हो सकता है|

2026 में इरेडा का शेयर प्राइस टारगेट | IREDA Share Price Target 2026

IREDA विभिन्न सरकारी रिन्यूएबल ऊर्जा योजनाओं, जैसे प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा योजना (पीएम-कुसुम), कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (AMRUT), और राष्ट्रीय सौर मिशन को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसमें इन योजनाओं के तहत प्रोजेक्ट्स डेवलपर्स को रियायती ऋण, तकनीकी सहायता और अन्य सहायता प्रदान करना शामिल हो सकता है।

See also  Hindustan Zinc Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

सरकार की पी एम कुसुम योजना अब पूरे देश में भली भांति से चल रही है और इसके पीछे इरेडा का ही हाथ है|  इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम IREDA Share Price Target 2026 के बारे में बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट २७५ रूपये और दूसरा टारगेट 315 रूपये हो सकता है|

2030 में इरेडा का शेयर प्राइस टारगेट | IREDA Share Price Target 2030

IREDA ने हाल ही में B2C सेगमेंट में रूफटॉप सोलर और अन्य रिन्यूएबल ऊर्जा सलूशन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक रिटेल डिवीजन लॉन्च किया है। इसमें व्यक्तिगत घरों और छोटे व्यवसायों को सौर पैनल, ऊर्जा-कुशल उपकरण आदि स्थापित करने के लिए ऋण और अन्य वित्तीय उत्पाद प्रदान करना शामिल है।

इरेडा का एक ही उद्देश्य है कि आने वाले कुछ वर्षों में लोग ज्यादा से ज्यादा रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करे जिस से अनवीकरणीय संसाधनों का कम से कम दोहन किया जा सके| ऐसे में 2030 में इस शेयर का पहला टारगेट 375 रूपये और दूसरा टारगेट 525 रूपये हो सकता है|

2040 में इरेडा का शेयर प्राइस टारगेट | IREDA Share Price Target 2040

इरेडा ने बताया है कि वह आईपीओ से इकठ्ठा हुए पैसों का उपयोग ग्रीन हाइड्रोजन, बैटरी स्टोरेज, पवन ऊर्जा  से सम्बंधित बिज़नेस को फंड करने में उपयोग करेगी जिस से रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक नयी क्रांति ला सके| इसके अलावा वह इन पैसों का उपयोग अपने बिज़नेस को बढ़ाने में उपयोग करेगी| 

इसके अलावा इरेडा विदेशी कम्पनियों के साथ मिलकर रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में एक नया आयाम स्थापित करने की कोशिश करेगी| इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम IREDA Share Price Target 2040 के बारे में बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 1050 रूपये और दूसरा टारगेट 1125 रूपये हो सकता है|

IREDA Share Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 in Table

वर्षपहला शेयर प्राइस टारगेटदूसरा शेयर प्राइस टारगेट
2024150170
2025185250
2026275315
2030375525
204010501125

इरेडा शेयर का भविष्य (Future of IREDA Share)

IREDA एक सरकार द्वारा समर्थित सार्वजनिक उपक्रम है जिसका रिन्यूएबल ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के फाइनेंस में एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। इसमें उधार लेने की लागत कम है और भारत में सबसे बड़ी हरित वित्तपोषण एनबीएफसी के रूप में इसका स्पष्ट लाभ है।

See also  Paytm (One 97 Communications) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

इसके अलावा यह कम्पनी रिन्यूएबल सेक्टर में काम करती है और इस समय सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर को फोकस में रखा जा रहा है जिसका फायदा इरेडा को सीधा सीधा मिल सकता है| इसके अलावा जिस तरह से इसके आईपीओ को रिस्पोंस मिला है और इसके शेयर में अभी भी जमकर खरीदी चल रही है ऐसे में इस शेयर का आने वाला भविष्य भी अच्छा हो सकता है|

इरेडा शेयर में जोखिम (Risk in IREDA Share)

इरेडा एक ऐसी कम्पनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को फाइनेंस करने का काम करती है| इस कम्पनी का डेब्ट टू इक्विटी रेश्यो काफी हाई है जो इसके बिज़नेस फंडामेंटल पर प्रभाव डाल सकता है| इसके अलावा इरेडा के बुक्स में अभी एनपीए है जो इसके वितीय स्थिति पर प्रभाव डाल सकता है| 

इसके अलावा इरेडा पूरी तरह से सरकार के सपोर्ट पर टिका हुआ है| अगर कल को सरकार इरेडा को सपोर्ट देना बंद कर दे तो इरेडा के सामने कुछ मुश्किलें खड़ी हो सकती है| इरेडा कम्पनी जिस सेक्टर में काम कर रही है उस सेक्टर में कम्पीटीशन बढ़ता जा रहा है| अगर इरेडा को इन कम्पीटीशन से लड़ना है तो अपने बिज़नेस फंडामेंटल में लगातार सुधार करना होगा और इसे मजबूत बनाना होगा|

IREDA Share Price Target – FAQ’s

  1. इरेडा कम्पनी किस सेक्टर में काम करती है?

    इरेडा कम्पनी रिन्यूएबल एनर्जी फाइनेंस के सेक्टर में काम करती है|

  2. IREDA की फुल फॉर्म क्या है?

    IREDA की फुल फॉर्म भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (Indian Renewable Energy Development Agency Limited) है|

  3. इरेडा कम्पनी के चेयरमैन कौन है?

    इरेडा कम्पनी के चेयरमैन प्रदीप कुमार दास है|

  4. 2030 में इरेडा का शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है?

    2030 में इरेडा का पहला शेयर प्राइस टारगेट 375 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 525 रूपये हो सकता है|

  5. इरेडा कम्पनी का आने वाला भविष्य कैसा हो सकता है?

    जिस तरह से आने वाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ रही है और सरकार रिन्यूएबल एनर्जी को सपोर्ट कर रही है| ऐसे में इरेडा का आने वाला भविष्य शानदार हो सकता है|



निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल IREDA Share Price Target अच्छा लगा होगा| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें| 

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे|

Leave a Comment