JP Power Share Price Target 2025 | 2025 में JP Power का शेयर प्राइस टारगेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में| आज के इस आर्टिकल में हम आपको JP Power Share Price Target 2025 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है| अगर आपने भी JP Power के शेयर में निवेश किया है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढना चाहिए|

JP Power एक पैनी स्टॉक है| यही कारण है कि बहुत से निवेशकों ने इस शेयर में निवेश किया है| इसी वजह से वे जानना चाहते है कि इस शेयर का भविष्य क्या होगा, 2025 में इस शेयर का क्या प्राइस हो सकता है और इस शेयर में कितना रिस्क है? 

अगर आप भी इन सब के बारे में जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है| चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है JP Power Share Price Target 2025 in Hindi के बारे में –

JP Power के बारे में जानकारी

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP POWER) एक भारतीय बिजली कंपनी है जो जेपी समूह का हिस्सा है। कम्पनी ने अपना बिज़नेस 1994 में शुरू किया था और इसका मुख्यालय सिंगरौली, मध्य प्रदेश में है। जेपीपावर थर्मल और हाइड्रो पावर जेनेरेट करता है, और सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट भी संचालित करता है।

JP Power Share Price Target 2025

कंपनी के थर्मल पावर प्लांट निगरी, मध्य प्रदेश और बीना, मध्य प्रदेश में स्थित हैं। इसका हाइड्रो पॉवर प्लांट उत्तराखंड के विष्णुप्रयाग में स्थित है। जेपीपावर के बिजली संयंत्रों की कुल स्थापित क्षमता 2,200 मेगावाट से अधिक है।

जेपीपावर के ग्राहकों में राज्य बिजली बोर्ड, स्वतंत्र बिजली उत्पादक और औद्योगिक उपभोक्ता शामिल हैं। कंपनी की बिजली मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित भारत के विभिन्न बाजारों में सप्लाई की जाती है।

See also  Jio Financial Services Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 [पूरी जानकारी] 

जेपीपावर की कई सहायक कंपनियां हैं, जिनमें जेपी पावरग्रिड लिमिटेड, जेपी अरुणाचल पावर लिमिटेड, संगम पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड, जेपी मेघालय पावर लिमिटेड और बीना पावर सप्लाई लिमिटेड शामिल हैं।

इस कम्पनी के वितीय आंकड़े निम्नानुसार है –

मुख्य बिंदुविवरण
मार्केट कैप₹11,103 करोड़
15 मार्च 2024 के अनुसार शेयर प्राइस₹16.2
52 वीक हाई लेवल प्राइस₹24.0
52 वीक लो लेवल प्राइस₹5.15
स्टॉक P/E रेश्यो141
डिविडेंड यील्ड0.00 %
ROCE (Return on Capital Employed)5.16 %
ROE (Return on Equity)0.57 %

इस कम्पनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न निम्न प्रकार से है –

शेयर होल्डर्सकुल शेयर (%में)
प्रमोटर्स24.00%
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII’s) 4.65%
घरेलु संस्थागत निवेशक (DII’s) 21.62%
पब्लिक49.74%

अब हम JP Power Share Price Target 2025 के बारे में विस्तार से जानते है –

JP Power Share Price Target 2025 in Hindi 

2025 में JP Power का शेयर प्राइस जानने से पहले हम JP Power Share Price History के बारे में जानते है| 25 अक्टूबर 2022 के दिन यह शेयर 7.55 रूपये के भाव पर था और आज यह शेयर 23 रूपये से ऊपर के भाव पर है| इस एक साल में इस शेयर ने 232.62% से अधिक का रिटर्न दिया है|

वहीं अगर हम इस शेयर के पिछले 5 सालों के रिटर्न की बात करें तो इस 5 सालों में इस शेयर ने 402% से अधिक का रिटर्न दिया है| 26 अक्टूबर 2018 को यह शेयर 1.75 रूपये के भाव पर था और आज यह शेयर 23 रूपये से ऊपर के भाव पर है| पिछले ट्रेंड को देखकर यह लगता है कि यह शेयर 2025 में अच्छा रिटर्न दे सकता है|

See also  Railtel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

इसके अलावा यह कम्पनी अपने कुछ प्रोजेक्ट्स भी काम कर रही है| अगर कम्पनी के ये प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हो जाते है तो कम्पनी के इस से अच्छा प्रॉफिट हो सकता है और कम्पनी के शेयर में  तेजी आ सकती है| कम्पनी के ये प्रोजेक्ट्स निम्नलिखित है –

  1. लोअर सियांग हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट (2700 मेगावाट): यह प्रोजेक्ट अरुणाचल प्रदेश में स्थित है और 2026 में शुरू होने की उम्मीद है।
  2. हिरोंग हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट (500 मेगावाट): यह प्रोजेक्ट भी अरुणाचल प्रदेश में स्थित है और इसके 2028 में चालू होने की उम्मीद है।
  3. उमंगोट हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट (270 मेगावाट): यह प्रोजेक्ट मेघालय में स्थित है और 2027 में चालू होने की उम्मीद है।
  4. किंशी स्टेज II हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट (450 मेगावाट): यह प्रोजेक्ट भी मेघालय में स्थित है और 2029 में चालू होने की उम्मीद है।

इसके अलावा कम्पनी के फंडामेंटल काफी स्ट्रोंग दिखाई दे रहे है| जेपीपावर के पास एसेट्स का एक विविध पोर्टफोलियो है, जिसमें थर्मल पावर प्लांट, हाइड्रो पावर प्लांट और एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट शामिल है। ये एसेट्स कम्पनी के रिस्क को कम करने का काम करते है|

भारत सरकार पॉवर सेक्टर को सपोर्ट कर रही है। सरकार ने इस सेक्टर में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां पेश की हैं। इससे लॉन्ग टर्म में जेपी पावर को फायदा होने की उम्मीद है।

हालाँकि इस कम्पनी के शेयर में कुछ कमियाँ भी है| कम्पनी के ऊपर काफी मात्रा में कर्ज है| 31 दिसम्बर 2022 के अनुसार इस कम्पनी पर टोटल डेब्ट 4,870 करोड़ रूपये का है| इसके अलावा कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग काफी कम है जो यह दर्शाता है कि प्रमोटर्स को इस कम्पनी के बिज़नेस पर कम विश्वास है| 

See also  Hindustan Zinc Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

अगर हम कम्पनी के कम्पीटीटर को देखें तो इसमें NTPC, Power Grid, Adani Green, Adani Power और Tata Power जैसी बड़ी कम्पनियों का नाम आता है| ये कम्पनियां JP Power को इस सेक्टर में कम्पीटीशन दे सकती है जिस से कम्पनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल सकती है|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम JP Power Share Price Target 2025 के बारे में बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 35 रूपये और दूसरा टारगेट 40 रूपये हो सकता है|

JP Power Share Price Target 2025 से जुड़े सवाल

भविष्य के नजर से JP Power Share कैसा रहेगा?

हाल के समय में JP Power की स्थिति नाजुक चल रही है| कम्पनी के ऊपर काफी मात्रा में कर्ज है| परन्तु कम्पनी की ऑर्डरबुक और आने वाले प्रोजेक्ट्स को देखकर यह लग रहा है कि कम्पनी भविष्य में अपने सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है|

2025 में जेपी पॉवर का शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है?

२०२५ में जेपी पॉवर शेयर का पहला टारगेट 35 रूपये और दूसरा टारगेट 40 रूपये हो सकता है|



मेरी राय –

अगर आप JP Power में निवेश करना चाहते है तो आप अपने पोर्टफोलियो का 1 से 2% निवेश कर सकते है| अगर आप शोर्ट टर्म के लिए इस शेयर में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको इस शेयर से दूर रहने में ही भलाई है| यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिहाज से अच्छा हो सकता है|

पॉवर सेक्टर की डिमांड आने वाले समय में बढ़ने वाली है जिसका फायदा JP Power को हो सकता है| इसके अलावा भारत सरकार भी पॉवर सेक्टर को प्रमोट कर रही है| कम्पनी अपने कर्ज को लगातार कम करने का प्रयास कर रही है| आप से यही सलाह है कि इस शेयर में निवेश करने से पहले अपने स्तर पर अवश्य रिसर्च करें|

Leave a Comment