Best Horror Movies on Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हॉरर मूवीस का ताता लगा रहता है, नेटफ्लिक्स पर आपको बेस्ट हॉरर मूवीज देखने को मिलेगी। नेटफ्लिक्स पर आई इन हॉरर मूवीज में थ्रिलर और सस्पेंशन कंटेंट काफी अट्रैक्टिव है फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। इसकी हॉरर मूवी काफी डरावनी है जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है।
आज के इस आर्टिकल में आपको हम Best Horror Movies on Netflix के बारे में बताने वाले है| ये मूवीज नेटफ्लिक्स की बेस्ट मूवीज है| तो चलिए जानते है इन मूवीज के बारे में –
Best Horror Movies on Netflix
अगर आप नेटफ्लिक्स पर हॉरर मूवीज देखना चाहते है तो हमने आपको नीचे कुछ हॉरर मूवीज के बारे में बताया है जिस को देख कर आप अपने रोमांच को और बढ़ा सकते है –
1. The Haunting of Hill House द हांटिंग ऑफ हिल हाउस
The haunting of hill House movie को नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। यह मूवी साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई थी। इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे परिवार की कहानी है जो अपने अतीत से जूझ रहा होता है। IMDb पर इस मूवी को शानदार रेटिंग मिली है।
2. द मिडनाइट क्लब (The Midnight Club)
द मिडनाइट क्लब की स्टोरी नोवल द मिडनाइट क्लब की कहानी पर आधारित है। इस वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता रही है। इसे दर्शकों ने काफी अच्छी रेटिंग दी है। यह वेब सीरीज अमेरिकी हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
3. कैबिनेट ऑफ क्यूरियोसिटीज (The Cabinet of Curiosities):
यह वेब सीरीज एक अमेरिकी हॉरर एंथॉलजी है इसमें आठ डरावनी कहानियां को दिखाया गया है। यह क्लासिकल हॉरर फिल्म है इसे नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर काफी देखा गया है। इस वेब सीरीज में काफी सीन्स काफी डरावने सींस दिए गए हैं।
4. द फॉल ऑफ द हाउस ऑफ अशर (The Fall of the House of Usher)
यह एक बेहतरीन हॉरर मूवी है इसे फ्लैनगन निर्देशित किया है। इस फिल्म में ग्रीनवुड, मैरी मैकडॉनेल जैसे कलाकार दिखाई देंगे। यह मूवी हॉरर फिल्मों की बेस्ट फिल्मों में से एक है इसे नेटफ्लिक्स पर काफी शानदार रेटिंग प्राप्त हुई है।
5. The Unholy
इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म में एक पत्रकार की कहानी होती है जो अपनी खोई हुई पहचान को वापस पाना चाहता है। यह फिल्म हॉरर जॉनर मूवी की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
6. House of Secrets : The Burari Deaths
इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है यह कहानी दिल्ली के बुरारी कांड पर बेस्ड है। यह फिल्म हॉरर की टॉप 10 मूवीज में आती है। इस फिल्म में रियल स्टोरी के साथ-साथ कुछ डार्क थ्योरी भी प्रदर्शित की गई है।
7. Blood Red Sky
इस मूवी में शुरू से लेकर अंत तक सस्पेंस बना रहता है। यह मूवी हॉरर थ्रिलर बेस्ड मूवी है। इस फिल्म में एक मां अपने बच्चों को लेकर प्लेन में सफर कर रही होती है और प्लेन को हाईजैक कर लिया जाता है। इस फिल्म की कहानी बाकी कहानियों से थोड़ी अलग है। फिल्म में काफी रोचक सीन हैं जो दर्शकों को काफी अट्रैक्ट करते हैं।
8. अंडर द शैडो (Under The Shadow)
यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई है इस फिल्म में दो देशों के बीच युद्ध दिखाया गया है। इस फिल्म में शिदेह नाम की एक महिला होती है जो अपनी बेटी को भूत प्रेतों से बचाने के लिए लड़ाई करती है। इस फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। हॉरर जॉनर की ये बेहतरीन फिल्म है। इसमें भूत प्रेत के सीन्स को लेकर टक्कर दी गई है।
9. जैसाबेल(Jessabelle)
जैसाबेल नेटफ्लिक्स की बेस्ट मूवी में से एक है। इस फिल्म में काफी डरावने सींस भरे हुए हैं। इस मूवी में भूत प्रेत का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यह फिल्म आत्माओं की कहानी पर आधारित है।
10. द नन (The Nun)
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग मिली है। यह फिल्म भूत प्रेतों से भरी हुई है। यह फिल्म हॉरर की बेस्ट फिल्मों में से एक है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की गई है।
11.द रुइन्स (The Ruins)
इस मूवी में एक से बढ़कर एक भूतिया सींस दिए गए हैं। यह फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई है इसमें डरावने दृश्य का जबरदस्त तड़का लगाया गया है।
12. द पजेशन (The Possession)
यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी शानदार रेटिंग मिली थी। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार शामिल है। इस फिल्म में अलौकिक शक्तियों को दिखाया गया है।
13. काली खुही (Kaali Khuhi)
यह फिल्म मौत का कुआं पर आधारित है। इस फिल्म में शबाना आज़मी मुख्य भूमिका में है इस फिल्म को टैरी समंद्रा ने निर्देशित किया है।
- थोप टीवी एप्प क्या है डाउनलोड कैसे करें | Thop TV Apk Download | ThopTV APK Download Latest Version v50.8.4 [July 2023 Updated]
- 2023 में Airtel Ka Number Kaise Nikale (5+ बेस्ट तरीके)
- Blog क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए | 2023 me Blogging se Paise Kaise Kamaye
- Photo se PDF Banane Wala App | 5 मिनट में फोटो से पीडीएफ बनाने वाला एप
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Best Horror Movies on Netflix अच्छा लगा होगा| अगर आपको हॉरर मूवीज का यह कलेक्शन अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें|
अगर आपको किसी और मूवीज के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है| हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की कोशिश करेंगे|