Zestmoney app se loan kaise le 2023 | Apply Process, Eligibility & Interest Process

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की हमारी इस पोस्ट में जिसका नाम है – Zestmoney app se loan kaise le. zestmoney एक लोकप्रिय app है जिस का उपयोग आप instant लोन, शौपिंग लोन, पर्सनल लोन लेने में कर सकते है. अगर आपको कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदना है और आपके पास पैसे कम पड़ रहे है तो आप zestmoney app के शॉपिंग लोन सुविधा का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीद सकते है. इस app से आप बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के शॉपिंग कर सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस से जुडी स्टेप बाई स्टेप जानकारी देने वाले है जिस से आप अपना पसंदीदा प्रोडक्ट emi पर खरीद सकते है.

अगर आप इस app से जुडी पुरी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Zestmoney app क्या है?

zestmoney भारत की एक प्रसिद्द फिनटेक कंपनी है जिसकी शुरुआत 2015 में की गयी थी. इस कंपनी के फाउंडर लिज्जी चेपमेन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंथारमण ( Lizzie Chapman, Priya Sharma and Ashish Anantharaman ) है.

आज के समय में यह कंपनी अपने फाइनेंसियल प्रोडक्ट को लेके बहुत प्रसिद्द है. zestmoney से आप टॉप ब्रांड के प्रोडक्ट बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के आसानी से emi पर खरीद सकते है. इस app की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इस app से कोई भी प्रोडक्ट नो कोस्ट emi पर खरीद सकते है. इस app से स्मार्टफोन के अलावा आप हेल्थ, फैशन, ट्रेवल और एजुकेशन से जुड़े प्रोडक्ट भी खरीद सकते है. यह app सबसे विश्वशनीय app है और इस की प्ले स्टोर पर 4.5 से ज्यादा रेटिंग है.

Zestmoney app se loan kaise le

Zestmoney app se loan kaise le

zestmoney app लोन के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है. इस app में कई ऐसे फीचर्स है जो इस app को खास बनाते है. ये एक डिजिटल फाइनेंस प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप कोई भी प्रोडक्ट 0% इंटरेस्ट रेट पर ले सकते है. इस app से आप लोन तभी ले पाएंगे जब आप इसकी सारी योग्यताओं को पूरा करते है और आपका सिबिल स्कोर सही होता है. ये app भारत का ही है और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए आप इस पर विश्वास कर सकते है. अब हम आगे ये जानेंगे कि इस app से लोन कैसे ले, इसकी योग्यता क्या है और इसके लिए क्या दस्तावेज लगेंगे.

zestmoney app की विशेषतायें

  • zestmoney app के शॉपिंग फीचर्स से आप कोई भी प्रोडक्ट emi पर खरीद सकते है.
  • अपने मोबाइल app से लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
  • अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
  • zestmoney app से लोन पर आपको 0% ब्याज दर लगती है.
  • अगर आप zestmoney app से लोन लेते है तो इसकी प्रोसेसिंग फीस 0 है.
  • 6 महीने तक जीरो प्रोसेसिंग फीस की सुविधा मिलती है.
  • प्रोडक्ट खरीदने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नही होती.
  • अगर आप बीच में लोन बंद करते है तो आपको कोई चार्ज नही देना होता.
  • अगर आप लोन लेते है तो आपका कोई फिजिकल वेरिफिकेशन नही होता है.
  • लोन अप्रूवल की प्रक्रिया बहुत ही तेज होती है.
  • अपने मनचाहे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से प्रोडक्ट ले सकते है.
  • कम दस्तावेज में आसानी से लोन मिल जाता है.

zestmoney app से लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आप zestmoney app से लोन लेना चाहते है तो आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि निम्नलिखित है –

  • अगर आप zestmoney से लोन लेना चाहते है तो आपको इसके app पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
  • आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • आपके पास एक वैध बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आपका नेट बैंकिंग से जुड़ा हो.

zestmoney app से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • नेट बैंकिंग
  • सेल्फी
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी

zestmoney app से कितना लोन मिल सकता है?

zestmoney app एक ऐसा app है जिस से आप अपनी योग्यता और सिबिल स्कोर के आधार पर 20 लाख तक का लोन ले सकते है. और इस लोन को लेने के लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नही देनी होती है. इसके अलावा अगर आप कम समय के लिए लोन लेते है तो 0% ब्याज लगता है. अगर आप zestmoney से पर्सनल लोन लेते है तो आपको 20% से 36% तक ब्याज देना होता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप zestmoney के emi calculator का उपयोग कर सकते है.

zestmoney app से लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

zestmoney app से लोन के आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या app पर जा सकते है. अगर आप लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए. इस में हम दोनों माध्यम से लोन के आवेदन करने के तरीके के बारे में बतायेंगे.

ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से –

  • सबसे पहले आपको zestmoney की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद आपको इस पर रजिस्ट्रेशन करना है और आपको अपना अकाउंट बनाना है.
  • अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल डालना है और उसको वेरीफाई करना है.
  • इसके बाद आपको अपने लोन का आप्शन सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आपको सारी जानकारी डालकर continue पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको अपनी एड्रेस डिटेल्स डालनी होगी.
  • उसके बाद आपको अपनी एम्प्लॉयमेंट स्टेट्स और इनकम प्रूफ से जुडी जानकारी डालकर सबमिट कर देना है.
  • उसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी.
  • उसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जायेगा और आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से आपको लोन राशी ऑफर की जाएगी
  • उसके बाद आपको अपने अकाउंट की kyc करनी होगी जहां पर आपको अपना आधार और पैन कार्ड नंबर डालकर otp से वेरीफाई करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स से जुडी जानकारी डालनी होगी
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होता है.
  • लोन अप्रूवल हो जाने के बाद आपकी लोन राशी आपके zestmoney वॉलेट में डाल दी जाती है जिसका उपयोग आप अपने मनपसंद ई-कॉमर्स प्लेटफोर्म से प्रोडक्ट खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हो.
  • अगर आप zestmoney app वॉलेट के पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर करते है तो इसमें दो दिन का समय लग सकता है.

zestmoney app के माध्यम से –

  • zestmoney app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से zestmoney app डाउनलोड करना होगा.
  • app डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करना है और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर otp से वेरीफाई करना है.
  • इसके बाद आपको अपना ई-मेल आईडी डालना है.
  • इसके बाद ये app आपसे आपके फ़ोन की कुछ परमिशन मांगेंगा आपको वो परमिशन को ALLOW कर देना है.
  • उसके बाद आपका जो नाम पैन कार्ड में है वही नाम आपको डालना है.
  • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड वेरीफाई करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी सारी पर्सनल जानकारी को इसमें फिल करना है.
  • इसके बाद आपको इसमें एड्रेस डिटेल्स और अन्य जानकारी डालकर सबमिट कर देना है.
  • इसके बाद आपको अपनी सेल्फी अपलोड करने का आप्शन दिखायेगा वहां पर आपको अपनी सेल्फी सबमिट करनी होगी.
  • इसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जायेगा और आपको आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आ जाना है और वहां पर क्विक kyc का आप्शन होगा उस पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से kyc करनी होगी.
  • उसके बाद आपको अपने बैंक खाते से जुडी जानकारी इसमें फिल करनी होती है और बाद में आपको सबमिट कर देना है.
  • कुछ समय बाद आपको लोन राशी आपके वॉलेट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • यह लोन राशी आपके वालेट में आपको तुरंत मिल जाती है परन्तु अगर आप इसे अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर करना चाहते है तो यह बैंक ट्रान्सफर करने में 3 दिन का समय लेगा.

zestmoney app से लोन लेते वक़्त ध्यान रखने योग्य बातें

  • अगर आप zestmoney से लोन ले रहे है तो आपको लोन लेते वक़्त इसकी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढना चाहिए.
  • कई बार लोग zestmoney में जल्दबाजी में ऐसे प्रोडक्ट खरीद लेते है जो उनके बजट से बाहर होते है और वो बाद में उसकी emi नहीं भर पाते है.
  • अगर आप zestmoney से ज्यादा लोन लेते है तो आपको इंटरेस्ट रेट के साथ कई अन्य चार्ज भी देने पड़ सकते है.
  • अगर आप zestmoney से लोन लेने के बाद इसका समय पर भुगतान नही कर पाते है तो इस से आपका क्रेडिट और सिबिल स्कोर खराब हो जाता है जिस से आपको आगे लोन मिलने में काफी मुश्किल आती है.
  • अगर आप zestmoney में समय पर भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको लेट फीस के अलावा अन्य पेनल्टी चार्ज भी देने पड़ सकते है.

Zestmoney app से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ)

ZESTMONEY app क्या है?

zestmoney app एक ऐसा app है जहां से आप 0% ब्याज दर में emi पर प्रोडक्ट खरीद सकते है.

क्या zestmoney app में डेबिट या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती है?

जी नहीं, zestmoney app में आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नही होती है.

zestmoney app से पर्सनल लोन लेने पर कितनी ब्याज दर लगती है?

अगर आप zestmoney से पर्सनल लोन लेते है तो आपको 20% से 36% वार्षिक ब्याज दर लगती है.

zestmoney app का कस्टमर केयर नंबर और ई-मेल आईडी क्या है?

कस्टमर केयर नंबर – 6269000097/9513650707.
ई-मेल आईडी – [email protected]

यह भी देखे –

2022 Me Bajaj Finance se Personal Loan kaise le

2022 me instant loan dene vale app

2022 me TrueBalance app se loan kaise le

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने यह जाना कि Zestmoney app se loan kaise le. इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो हमने अपने अनुभव और रिसर्च के आधार पर दी है. अगर आप कोई प्रोडक्ट जैसे मोबाइल या लैपटॉप खरीदना चाहते है तो इस app की मदद से आसानी से खरीद सकते है. यह app डिजिटल फाइनेंस सिस्टम पर आधारित है.

अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत हो तो हमें कमेंट जरुर करे. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रोत्साहित करता है. अगर आपको इस app से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप कमेंट करे. हम आपकी समस्या का समाधान करने की हर संभव कोशिश करेंगे.

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!