What is Bank in Hindi: बैंक में आज लगभग हर कोई पैसे जमा करता है और निकालता है. क्योंकि बैंक हमारे पैसों का प्रबंधन करने में हमारी मदद करते हैं और हमें कई अलग-अलग सेवाएं भी प्रदान करते हैं. ऐसे तो कई लोगों द्वारा कहा जाता है कि बैंकिंग सिस्टम को आजादी के बाद से सफलता मिली है, लेकिन बैंकिंग का इतिहास आजादी से भी काफी पहले का है.
हमारे देश में कई लोग बैंक का इतिहास नहीं जानते हैं इसलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम अपने पाठकों को बैंक क्या है? इसके प्रकार, कार्य और महत्व के बारे में जानकारी देंगे.
अगर आप भी बैंकिंग का इतिहास जानना चाहते हैं, तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें. तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं और बैंक क्या है? इसके प्रकार, कार्य और महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं.
बैंक का फुल फॉर्म (Full Form of Bank)
बैंक क्या है? बैंक के प्रकार जानने से पहले इसके फुल फॉर्म को भी जान लेते हैं. तो बैंक का फुल फॉर्म Borrowing, Accepting, Negotiating एंड Keeping होता है. जहां पर
- Borrowing का मतलब उधार लेना
- Accepting का मतलब स्वीकार करना
- Negotiating का मतलब बातचीत करना
- Keeping का मतलब अपने पास रखना है.
बैंक क्या है? (What is Bank in Hindi)
बैंक एक वित्तीय संस्थान होता है जो जनता की जमा स्वीकार करता है और उन्हें साख के बदले लोन भी प्रदान करता है. ऐसा वित्तीय संस्था जिसका कार्य जमा लेना और ऋण देना है बैंक कहलाता है. इसके साथ ही बैंक वह होते हैं जो लोगों के वित्तीय प्रबंधन करने में उन्हें सहायता प्रदान करते हैं.
बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती हैं जिनमें क्रेडिट कार्ड, चेक, कैशिंग सेवा, धन प्रबंधन सेवा, बीमा सेवा, व्यापार बैंकिंग सेवा, जमा खाते और सभी प्रकार के ऋण शामिल है.
सामान्य भाषा में. बैंक एक ऐसी जगह है जहा पर हम एक बैंक में खाता खुलवाकर अपनी सुविधा के अनुसार बैंक में पैसे जमा करवा सकते है और जरूरत पड़ने पर कभी भी पैसे निकलवा सकते है.
बैंक की परिभाषा (Definition of Bank)
बैंक के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए कुछ विद्वानों द्वारा बताई गई उनकी परिभाषा ओं को भी देख लेते हैं.
बैंकिंग नियमन अधिनियम द्वारा – “बैंकिंग से तात्पर्य जनसाधारण से ऋण उपलब्ध करवाने अथवा निवेश के लिए जमा के रूप में धन स्वीकार करना जिसका पुनः भुगतान मांग पर अथवा चेक यार्ड राष्ट्रवादी द्वारा किया जाता है”.
कैंट के अनुसार – “बैंक एक संगठन है जिसका प्रमुख संचालन आम जनता के अस्थाई रूप से निष्क्रिय धन केसंचे से संबंधित है और जो व्यय के लिए दूसरों को आगे बढ़ने के उद्देश्य से कार्य करते हैं”.
बैंकिंग प्रणाली का इतिहास
बैंक की जानकारी हिंदी में जान लेने के बाद इसका इतिहास जानना भी बहुत ही जरूरी है. तो हम आपको बता दें कि बैंकिंग का इतिहास आजादी से पहले का है.
भारत में सबसे पहला बैंक 1770 में बैंक ऑफ़ हिंदुस्तानी के नाम से कोलकाता में खोला गया था. परंतु यह बैंक अपना कार्य करने में सफल नहीं रहा और 1832 में इस बैंक को बंद कर दिया गया. बाद में ब्रिटिश द्वारा तीन बैंकों बैंक ऑफ़ बंगाल, बैंक ऑफ़ मुंबई और बैंक ऑफ़ मद्रास की स्थापना की गई.
इन बैंकों को प्रेसीडेंशियल बैंक भी कहा जाता है. सन 1921 में इन तीनों ही बैंकों को एक कर दिया गया और एक नए बैंक इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई.
इस तरह से भारत में धीरे-धीरे बैंकों की स्थापना होती गई परंतु सभी बैंकों को सफलता आजादी के बाद से ही मिली इसीलिए आजादी के बाद स्थापित किए गए बैंकों का ज्यादा महत्व है.
बैंक के प्रकार क्या है? (Types of Bank in Hindi)
ग्राहकों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के बैंक स्थापित किए गए हैं. चलिए बैंकों के प्रकार को विस्तार पूर्वक समझते हैं.
1. वाणिज्यिक बैंक
वाणिज्यिक बैंक खासकर व्यवसाय या कॉरपोरेशन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं. हालांकि यह बैंक व्यक्तिगत बैंक के ग्राहकों की जरूरतों को भी पूरा करते हैं. वर्जित बैंक अपने ग्राहकों को अल्प अवधि के लिए ऋण देते हैं और उनके जमा खातों और अन्य बैंकिंग सेवाओं जैसे अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग या भुगतान करने की प्रसंस्करण को स्वीकार करते हैं.
वाणिज्यिक बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इत्यादि शामिल है. वाणिज्यिक बैंकों के भी विभिन्न प्रकार होते हैं जैसे – विदेशी बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक.
2. सहकारी बैंक
जब कोई कोऑपरेटिव कमेटी बैंकिंग से संबंधित व्यवसाय करने लगती है तो यही सहकारी बैंक कहलाता है. सहकारी बैंक का प्रमुख कार्य ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर ऋण देना होता है. इस बैंक का संचालन और नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है.
भारत में तीन विभिन्न प्रकार के सहवास सहकारी बैंक हैं. जैसे- प्राथमिक साख समिति, राज्य सहकारी बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंक.
भारत में सहकारी बैंकों में चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अंडमान एंड निकोबार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, आसाम कोऑपरेटिव अपेक्स बैंक लिमिटेड, इत्यादि शामिल है.
3. डेवलपमेंट बैंक
डेवलपमेंट बैंक, जिन्हें हम विकास बैंक के नाम से भी जानते हैं, का प्रमुख कार्य भारत में औद्योगिक विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करना है. यह बैंक देश में निजी और प्राइवेट दोनों ही उद्योगों के विकास के लिए ग्राहकों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
डेवलपमेंट बैंक में नाबार्ड बैंक, IFCI बैंक, IDBI बैंक, एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया, इत्यादि शामिल है.
4. स्पेशलाइज्ड बैंक
इन बैंक को हम हिंदी में विशेषकृत बैंक या विशेष उद्देश्य बैंक कहते हैं. या बैंक किसी विशेष क्षेत्र या किसी विशिष्ट गतिविधि में शामिल होते हैं, इसीलिए इन्हें स्पेशलाइज्ड बैंक कहा जाता है.
स्पेशलाइज्ड बैंकों में SIDBI बैंक, नाबार्ड बैंक और एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया शामिल है.
5. केंद्रीय बैंक
केंद्रीय बैंक जिसे हम सेंट्रल बैंक कहते हैं. यह देश की सरकार के लिए और कमर्शियल बैंकिंग सिस्टम के लिए सेवाएं प्रदान करता है.
केंद्रीय बैंक देश के लिए मुद्रा जारी करता है और मौद्रिक नीतियों को भी लागू करता है. लगभग सभी देशों में केवल एक सेंट्रल बैंक होते हैं और भारत में भारतीय रिजर्व बैंक केंद्रीय बैंक है.
बैंक के कार्य का वर्णन कीजिए (Work of Bank in Hindi)
बैंक का कार्य ग्राहकों से जमा स्वीकार करना और उन्हें ऋण प्रदान करना ही नहीं है बल्कि इसके कुछ अन्य कार्य भी होते हैं. केंद्रीय बैंक द्वारा सभी बैंकों के कार्यों को दो भागों में बांट दिया गया है जो कि इस प्रकार हैं –
- प्राथमिक कार्य (Primary Functions)
- द्वितीयक कार्य (Secondary functions)
बैंक का प्राथमिक कार्य
बैंकों के प्राथमिक कार्य में जमा स्वीकार करना और ऋण प्रदान करना से संबंधित कार्य शामिल होते हैं. जमा स्वीकार करने के कार्य के अंतर्गत बैंक ग्राहकों को बैंक में पैसे जमा करने और निकालने की सुविधाएं प्रदान करती है.
इसके साथ ही बैंक ग्राहकों के निवेश संबंधित कार्यों में भी मदद करती है. इसके अलावा बैंक ग्राहकों को उनकी सुविधा अनुसार चालू खाता, बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, चेक डिपाजिट खाता, इत्यादि भी खोलने में मदद करती है.
ऋण प्रदान करने संबंधित कार्यों में बैंक ग्राहकों को उनकी साख के आधार पर विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करती है जिसमें ओवरड्राफ्ट क्रेडिट कार्ड, लोन, कैश लोन, इत्यादि भी शामिल है.
बैंक का द्वितीयक कार्य
बैंक के द्वितीयक कार्यों में एजेंसी कार्य और यूटिलिटी फंक्शन के कार्य शामिल है. इन कार्यों के अंतर्गत बैंक एजेंसी संबंधित ग्राहकों को धन हस्तांतरण करने, चेकअप एकत्रित करने, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट करने, अधिक भुगतान करने, इत्यादि.
बैंक का क्या महत्व है? (Importance of Bank in Hindi)
बैंकों का भारत में काफी ज्यादा महत्व है. देश की वित्तीय प्रणाली को सुचारू और प्रभावी ढंग से चलाने के लिए बैंकिंग सिस्टम सबसे बड़ी भूमिका निभाता है. देश की आर्थिक व्यवस्था को बढ़ाने में बैंक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए बैंकिंग के महत्व को जानना बहुत ही आवश्यक है जो कि इस प्रकार हैं -:
- बैंक लोगों को उनके द्वारा जमा की गई राशि पर ब्याज प्रदान करता है जिसके कारण लोगों के अंदर बचत की भावना का उजागर होता है.
- बैंकों के महत्व में रणनीति का विकास भी शामिल है क्योंकि देश का केंद्रीय बैंक देश को और बैंकों को ऋण प्रदान करता है जो कि देश के आर्थिक विकास में काफी सहायक होता है. इसके अलावा अन्य बैंक ऋण नीति अपनाकर अपने ग्राहकों को उनके वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण प्रदान करते हैं जो कि देश की अर्थव्यवस्था के विकास की गति को बढ़ाने में भी काफी मदद करता है.
- जैसा कि आप जानते हैं देश में नए नए व्यवसाय का उजागर होना देश की आर्थिक स्थिति को बढ़ाता है. और बैंक ऐसे व्यवसायों की सेवा करता है और उन्हें पूंजी जुटाने में मदद करता है वित्त प्रदान करता है चेक वह बिल आदि का पैसा एकत्रित करता है.
- या बैंकिंग प्रणाली ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी लाभ देती है. जैसे कुछ ग्रामीण शाखाओं के बैंक किसानों को उनकी रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराते हैं जिससे कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी लाभ पहुंचता है.
- बैंकिंग सेवा मुद्रा के उपयोग को कम करने में भी सहायता प्रदान करती है. बैंक अपने ग्राहकों को चेक की सुविधा और ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है जिससे की मुद्रा का कम युक्त उपयोग होता है और सरकार को बार-बार मुद्रा छापने की जरूरत नहीं पड़ती.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
-
बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
बैंक को हिंदी में वित्तीय संस्था कहते हैं.
-
बैंक के कार्य कितने प्रकार के होते हैं?
यह कार्य दो प्रकार के होते हैं प्राथमिक कार्य और द्वितीयक कार्य जिसकी व्याख्या इस लेख में विस्तारपूर्वक की गई है.
-
भारत में कितने बैंक हैं?
भारत में 34 राष्ट्रीय कृत बैंक हैं जिनमें से 22 निजी बैंक है और 12 भारत सरकार द्वारा स्थापित किए बैंक है.
-
बैंक का पूरा नाम क्या है?
बैंक का पूरा नाम Borrowing, Accepting, Negotiating और Keeping है। यह नाम बैंक के अंग्रेजी फुल फॉर्म के अनुसार है.
यह भी देखे:-
- विद्यार्थियों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड
- अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
- ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- Bank of Baroda Credit Card in Hindi
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- बजाज फाइनेंस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- Axis Bank Credit Card in Hindi
- Credit Card in Hindi
- AU Bank Credit Card in Hindi
- HDFC Credit Card
निष्कर्ष (Bank Kya hai in Hindi)
आज के इस लेख में हमने जाना कि बैंक क्या है? साथ ही इसके प्रकार, कार्य और महत्व (What is Bank in Hindi) के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. उम्मीद है की माध्यम से आपको बैंक के बारे में काफी नई जानकारियां मिल पाई होंगी. यदि आप बैंक से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.