दूसरा बिज़नेस है - कोचिंग सेण्टर. कोचिंग सेण्टर वाले आज के समय में कितना पैसा छापते है ये तो आपको पता होगा| इसको शुरू करके आप अच्छी कमाई कर पाएंगे|
तीसरा बिज़नेस है - कुल्हड़ चाय| ये बिज़नेस आज के समय में फेमस है| अगर आपको ना यकीन है तो चाय सुट्टा बार को देखिये और उनकी कमाई देखिये|
चौथा बिज़नेस है -ऑटोमोबाइल बिज़नेस| आज के समय में सभी के पास वाहन है| ऐसे में अगर उनका वाहन ख़राब हो जाता है तो उन्हें ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग वाले के पास जाना पड़ता है और इसमें बहुत कमाई है|
पांचवा बिज़नेस है - स्पेशल फ़ूड कार्नर| इसमें आप किसी एक स्पेशल फ़ूड का बिज़नेस कर सकते है जैसे - बर्गर, मोमोज, पिज्जा और समोसे आदि|
ऐसे अधिक अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें -
छठा बिज़नेस है - वेडिंग प्लानर| इस बिज़नेस को शुरू करके आज के समय में कुछ लोग लाखों रूपये छाप रहे है|
सातवाँ बिज़नेस टेंट हाउस बिज़नेस है| चाहे ख़ुशी का प्रोग्राम हो या दुःख का प्रोग्राम| टेंट हाउस बिज़नेस की हमेशा जरुरत रहती है | ऐसे में इस बिज़नेस को शुरू करकेअच्छा पैसा कमा सकते है|
आठवाँ बिज़नेस है - ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस| अगर आपको घुमने का शौंक है तो आप इस शौंक को बिज़नेस में बदल कर मोटा पैसा कमा सकते है|
नौवां बिज़नेस है - गाडी पार्किंग का बिज़नेस| इस बिज़नेस की बहुत अधिक डिमांड है| इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है|
दसवां बिज़नेस है - अगरबती का बिज़नेस| इस बिज़नेस के प्रोडक्ट की हर घर में हर रोज डिमांड रहती है| ऐसे में इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है|