स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के रियल तरीके

एक स्टूडेंट को अपनी स्टूडेंट लाइफ में पैसे की जरुरत पड़ती रहती है जिस कारण वह ऑफलाइन और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजता रहता है.

स्टूडेंट की इसी समस्या को देखते हुए हम आपके लिए ये खास वेबस्टोरी लेकर आये है जिसमे हम आपको पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है.

पहला तरीका है - ट्यूशन. इसमें आप अपने आस पास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते है और पैसे कमा सकते है.

दूसरा तरीका है- शर्ट और टीशर्ट प्रिंटिंग. ये काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है.

तीसरा तरीका है - इन्स्टाग्राम पेज खरीदना व बेचना. आप खुद के इन्स्टाग्राम पेज तैयार कर सकते है और उन्हें बेच सकते है.

चौथा तरीका है - एफिलिएट मार्केटिंग. इसको अगर आप एक बार पूरी तरह से सीख जाते है तो अनाप शनाप पैसे कमा सकते है.

पाँचवा तरीका है - ऑनलाइन कोर्स बेचना. जिस विषय या स्किल में आप अच्छे  है, उस पर एक ऑनलाइन कोर्स तैयार करके उसे बेच सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

छठा तरीका है - एप्प बनाकर. आप अपना खुद का एप्प बना सकते है और उस से अच्छी कमाई कर सकते है या आप एक प्रॉफिटेबल एप्प खरीद सकते है.

सातवाँ तरीका है - वर्चुअल असिस्टेंट बनकर. इस से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

बस-बस, सारे तरीके यहाँ ही जानोगे क्या? अगले पेज में हमारी पोस्ट का लिंक दिया गया है जिसमे हमने 30 तरीको के बारे में बताया है. उस लिंक पर क्लिक करे और हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़े. क्या पता कोई तरीका आपके काम आ जाये.

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के 30 तरीको के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -