अगर आप इस क्षेत्र में बिज़नेस करने का प्लान बना रहे है तो आप मेडिकेटेड ऑयल (Medicated Oil) बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं|
मेडिकेटेड ऑयल युनिट लगाने के लिए आप सरकारी प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) के तहत 90% तक लोन और 25% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते है|
खादी और ग्रामोद्योग आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इस बिज़नेस को शुरू करने में 505000 रुपये की लागत आएगी|
अगर आप प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जनेरशन प्रोग्राम के तहत अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो अपनी जेब से सिर्फ 50500 रुपये लगाने होंगे, बाकी 90% आपको लोन मिल जाएगा.
ऐसे अधिक अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें -
बिज़नेस लागत में 1000 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड, मशीनरी-इक्विपमेंट, वर्किंग कैपिटल शामिल है. इस कॉस्ट में आप साल भर में लगभग 95500 बोतल मेडिकेटेड ऑयल तैयार कर पाएंग, जिसकी कुल कीमत 1261000 रुपये होगी.
अगर आप एक साल में 95500 बोतल बेचते है तो आपको इसके निर्माण में 12.61 लाख रूपये की लागत आएगी और इसकि सेल 15 लाख रूपये होगी|
यानि एक साल में आपको इस बिज़नेस से 2.39 लाख रूपये का प्रॉफिट होगा यानि हर महीने 20 हजार रूपये की कमायी होगी|