Small Business: सिर्फ 20 हजार से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 3 लाख की कमाई

आज की इस वेबस्टोरी में हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिस से आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते है -

हम जिस बिज़नेस के बारे में बात कर रहे है उस बिज़नेस का नाम है - लेमनग्रास खेती का बिज़नेस|

ऐसे अधिक अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें -

लेमनग्रास की खेती आप फरवरी से जुलाई के समय में कर सकते है| इसका पौधा 6 महीने में तैयार हो जाता है| 

उसके बाद 70 से 80 दिनों में इस पौधे की कटाई होती है| इस पौधे की साल में 3 से 4 बार कटाई कर सकते है और 1 एकड़ जमीन से 5 टन तक पतियाँ निकाली जा सकती है|

राज्य सरकार भी इस खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रति एकड़ पर 2000 रूपये की सब्सिडी दे रही है|

आपको बता दें के लेमनग्रास का पौधा एक रूपये से कम में मिलता है और ये एक ऐसा पौधा है जिसे ना तो पशु खाते है और ना ही इसमें कीड़ा लगता है| 

ऐसे अधिक अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें -

लेमनग्रास के पौधे से तेल निकलता है जिसकी बाजार में काफी डिमांड है| इस तेल से कॉस्मेटिक, साबुन और दवा भी बनती है| इस कारण ये अच्छी कीमत में बिकता है|

1 क्विंटल लेमनग्रास से एक किलो तेल निकलता है जिसकी बाजार में कीमत 1000 से 1500 रूपये है|

अगर आप 5 टन लेमनग्रास उगाकर उसका तेल निकालते है तो आपको 3 लाख रूपये तक की कमाई हो सकती है| इसके अलावा आप इसकी पतियाँ भी बेच सकते है|

टाटा ग्रुप के साथ पार्टनर बनके कमायें हर महीने हजारों रूपये