फ्री स्मार्टवाच पाये एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड में
Image Credit - SBI Bank/Google
एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड में आपको एक नॉइज़ कलर फिट पल्स स्मार्टवाच फ्री मिलती है.
Image Credit - Amazon/Google
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस का भुगतान करते है तो आपको 4999 रूपये के मूल्य की नॉइज़ कलर फिट पल्स स्मार्टवाच मिलती है.
क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण पर आपको हर वर्ष फिट पास प्रो की कॉम्प्लीमेंट्री सदस्यता मिलती है.
इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर आप केमिस्ट, फार्मेसी, डाइनिंग और फिल्म के बिल का भुगतान करते है तो आपको प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड point प्राप्त होते है.
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 2 लाख रूपये तक का खर्च करते है तो आपको नवीनीकरण शुल्क की छुट मिलती है.
इस क्रेडिट कार्ड में आपको 8 डोमेस्टिक लाउंज प्रोग्राम का एक्सेस मिल जाता है.
इसमें आपको वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क भी देना होता है जो कि 1499 रूपये प्लस टैक्स है.
एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -