54₹ का Penny Stock, 7 दिन पहले आया था आईपीओ, हो चुका है डबल, जा सकता है 150₹ के पार
आज की इस वेबस्टोरी में हम एक ऐसे शेयर के बारे में बात करने वाले है जिसका आईपीओ 7 दिन पहले आया था और इस आईपीओ ने 7 दिन में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है -
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रूपये के बीच था और अब यह शेयर 107 रूपये के पार चला गया है| ऐसे में निवेशकों को इस आईपीओ से 50% का मुनाफा मिला है|
यह कम्पनी इलेक्ट्रिक वायर के मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस करती है और यह अपने बिज़नेस को वर्ष 2006 से चला रही है|
स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित ऐसे ही ख़बरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें -
इसके अलावा यह कम्पनी अल्युमिनियम केबल्स फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है| इस कम्पनी का मार्केट कैप 470 करोड रुपए के लगभग है|
इस कम्पनी के ऊपर लगभग 39 करोड रुपए का कर्ज बना हुआ है जिसे कम्पनी लगातार कम करने का प्रयास कर रही है|
इस कम्पनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 69.83%, FII's की शेयर होल्डिंग 8.30%, DII's की शेयर होल्डिंग 8.93%, सरकार की शेयर होल्डिंग 1.13% और पब्लिक की शेयर होल्डिंग 11.82% है|
इस कंपनी का नाम है - Plaza Wires Ltd.कम्पनी के सेल्स और प्रॉफिट में साल दर साल ग्रोथ हो रही है|
डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट में निवेश करना या ना करना आपके ऊपर निर्भर है| किसी भी सलाह के लिए सेबी अधिकृत सलाहकार से संपर्क करे|
स्टॉक मार्केट से जुड़ी ऐसी ख़बरें जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें -